राष्ट्रीय जनता दल के नेता बालू कारोबारी सुभाष यादव के छापेमारी से लेकर अभी तक का गिरफ्तारी तक का महत्वपूर्ण अपडेट
शनिवार सुबह बालू माफिया सुभाष यादव के 6 ठिकानों पर ED ने रेड शुरू की थी, जिनमे दानपुर तकियापर स्थित घर, माँ मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानपुर स्थित वाटर प्लांट, दानापुर के शाहपुर स्थित कार्यालय और दियारा स्थित आवास कार्यालय में ED ने एक साथ रेड शुरू की ये रेड 8 घंटे तक चली जिसमे 2 करोड़ से अधिक कैश और कई काग़ज़ात ED ने जप्त किए।
सुभाष यादव लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं 2019 में उन्होंने झारखंड के चतरा लोकसभा सीट से आरजेडी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था,
सुभाष यादव अवैध बालू खनन के लिए राज्य में कुख्यात कंपनी ब्रॉडसॉन्स लिमिटेड के प्रमुख निदेशक हैं इस कंपनी के सभी निदेशकों पर पहले ही ED का शिकंजा कसा जा चुका है सुभाष यादव और उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों से जुड़े सभी ठिकानों पर शनिवार सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही
छापेमारी के दौरान सुभाष यादव और उसके एक करीबी रिश्तेदार अशोक यादव से जांच अधिकारियों ने कई पहलुओं पर घंटों पूछताछ की है जांच में यह बात सामने आई कि उनकी मालिकाना हक वाली कंपनी ब्रॉडसंस ने राज्य के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन और बिना चालान या गलत चालान की बिनाह पर 250 करोड़ से अधिक का राजस्व चोरी कर ली थी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और काली कमाई के निवेश से जुड़े कई तथ्य सामने आने पर ईडी ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की
इससे पहले 2022 में आयकर विभाग ने आयकर चोरी के आरोप में उनके कई ठिकानों पे एक साथ छापेमारी कर चुकी है इसमें करोड़ों की आयकर चोरी सामने आ चुकी थी ED ब्रॉडसॉन कंपनी के अन्य निदेशकों पर पहले ही कार्रवाई कर चुकी है उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी इसी मामले में JDU MLC राधाचरण सेठ उनके बेटे कन्हैया कुमार जेल जा चुके हैं जबकि कंपनी के MD अशोक गुप्ता के अलावा कई दूसरे साथियों के ठिकाने पर रेड की यह कारवाई पहले हो चुकी है इस कंपनी के झारखंड के कुछ निदेशक भी जेल में बंद हैं जो झारखंड में भी कई बालू घाटों पर अवैध खनन के मामले में शामिल हैं सुभाष यादव इस कंपनी के निदेशक हैं।.
Mar 10 2024, 13:54