*सरकार की योजनाओं में अधिकारियों ने लगाया पलीता, आवास विहिन महिला ने सीएम योगी से परिवार समेत की इच्छा मृत्यु की मांग*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के आवास विहीन परिवार जिनके पास ख़ुद का पक्का मकान या रहने को स्थाई घर नहीं है, उन्हें आवास उपलब्ध करवाना था ताकि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को आवास योजना के अंतर्गत खुद का घर बनाने का सपना साकार हो सके। वहीं जनपद चंदौली के नियमताबाद ब्लॉक अंतर्गत कठौरी गांव पोस्ट लौंदा निवासनी पूजा गोंड अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर वर्षों से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटती रही। विधायक और विकास पुरुष सांसद की उदासीनता से प्रार्थीनी को नव वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका।
ग्राम कठौरी, पोस्ट लौंदा, ब्लाक नियामताबाद जनपद चंदौली की रहने वाली पूजा का कहना है की उनके पास रहने को घर नहीं है, सिर पर छत नहीं है, तिरपाल लगाकर सम्पूर्ण परिवार दो छोटे-छोटे के साथ जीवन का गुजर बसर कर रहा है। मेरे पास आय का कोई श्रोत नहीं है ना ही आज तक मनरेगा जॉब कार्ड ही बना है। जिससे पति-पत्नि श्रम करके बच्चों के भरण-पोषण, पढाई लिखाई सुचारू रूप से करा सकें।
पूजा देवी ने पूर्व में इससे सम्बन्धित अपनी गुहार जिले के परियोजना डायरेक्टर पंचायती राज्य एवं ग्राम विकास जनपद-चन्दौली, जिलाधिकारी चंदौली, मुख्य विकास अधिकारी, मुगलसराय उपजिलाधिकारी, नियामताबाद खण्ड विकास अधिकारी सहित माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रमुख सचिव पंचायती राज्य एवम ग्राम विकास उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ तक से लगाई थी। जिस पर मुगलसराय उपजिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र पर ब्लॉक अधिकारी द्वारा पात्रता की रिपोर्ट भी पेश की जा चुकी। इसके बावजूद अभी तक आवास आवंटन और जॉब कार्ड नहीं बन पाया।प्रार्थीनी का कहना है की आवास व जॉब कार्ड के अभाव में जलालत भरी जिन्दगी जीनी पड़ रही है।
प्रार्थीनी ने कहा हमारा परिवार अनुसुचित जन जाती का है लेकिन सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है इस लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्पूर्ण परिवारिक सदस्यों सहित इच्छा मृत्यु जाहिर करना चाहती हूं, ताकि सारी परेशानीयों का अन्त हो जाय और हमारे परिवार के साथ इस जलालत भरी जीवन जीने से निजात मिल सके।
Mar 09 2024, 18:26