हर-हर महादेव--भोले बाबा की जयघोष के साथ शिव भक्तो ने जलाभिषेक किया
![]()
मनकापुर(गोंडा)। महा शिव रात्रि के पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरो में कपाट खुलते ही हर-हर महादेव--भोले बाबा की जयघोष के साथ शिव भक्तो ने जलाभिषेक किया।
शिवमंदिरों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।मनकापुर के करोहामान गांव में स्थित करोहानाथ शिव मंदिर में शुक्रवार को तड़के मंदिर का कपाट खुलते ही शिव भक्तो ने हर-हर महादेव-भोले बाबा की जय के उद्घोष के साथ जलाभिषेक करते हुए पूजन-अर्चन किया।क्षेत्र के बंदरहा गांव में स्थित मोटे नाथ शिव मंदिर,कस्बे के श्रीबानगढ देवी मंदिर परिसर में स्थित मनोकामना पूर्ण शिव मंदिर,मोहल्ला शास्त्री नगर में स्थित सिदेश्वर नाथ शिव मंदिर,धुसवाचांद में स्थित नये नाथ शिव मंदिर,झिलाही बाजार के पास स्थित कटेश्वरनाथ महादेव मंदिर,जिगना बाजार के पंचमुखी मंदिर व दिनकरपुर में स्थित माई राम कुट्टी परिसर में स्थित शिव मंदिरो में जलाभिषेक,रुद्वाभिषेक व शिव भक्तो द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-अर्चन किया गया।
करोहामान शिव मंदिर में शिव भक्तो द्वारा जगह-जगह भण्डारे आयोजन किया गया।मेले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा,मछली बाजार चौकी प्रभारी अरबिद कुमार,जिगना बाजार शिव कुमार यादव,कस्वा चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिह,एसएसआई प्रबोध कुमार व महिला आरक्षी के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे औरपुलिस क्षेत्राधिकारी आर के सिह भम्रणशील रह कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।देर शाम मेला सम्पन्न हो गया ।




गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टीगत दुखःहरण नाथ मन्दिर थाना कोतवाली नगर व पृथ्वीनाथ मन्दिर थाना खरगूपुर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने तथा मन्दिरों व जूलूसो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

नवाबगंज (गोंडा) ।भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पार के मोदी के सपनो को साकार करने के लिए कमर कस चुकी है आप महिलाओं का योगदान भरपूर चाहिए प बंगाल मे महिलाओ का जो उत्पीड़न हुआ है ऐसी कोई भी घटना ना हो इसके लिए पार्टी हाथो का मजबूत करे प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल से वर्चुअल महिलाओं को संबोधन प्रसारण बाद भाजपा महिला मोर्चा मंत्री ममता पांडेय ने बुधवार को ब्लाक सभागार मे महिलाओ को संबोधित कर कहा।

Mar 08 2024, 18:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k