291 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में बृहस्पतिवार को 291 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
विकासखंड क्षेत्र के गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल परसेंडी के मैदान में एक विशाल पंडाल लगाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 291 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। सामूहिक विवाह में ऐलिया, 47, परसेंडी46, कसमंडा 48, गोंदलामऊ 31, मछरेहटा 35, मिश्रिख 41, पिसावा दो, रामपुर मथुरा एक, पहला चार, सिधौली 30, नगर निकाय सीतापुर दो, नगर निकाय खैराबाद दो, नगर निकाय मिश्रिख- नीमसार दो, कुल 291 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
ज्ञातव्य है कि 315 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसमें मात्र 291 जोड़े ही उपस्थित हुए, 24 जोड़े पंजीकरण के बाद भी अनुपस्थित रहे, जिसमें परसेंडी के 8 जोड़े अनुपस्थित रहे। चार मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलाना रफीउद्दीन ने कराया वहीं हिंदू धर्मावलंबियों का शुभ विवाह गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज हरिद्वार के मिश्रीलाल मौर्य के द्वारा कराया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख परसेंड राजेंद्र राजवंशी, जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी, प्रहलाद कनौजिया एडवोकेट, राजेश कुमार प्रधानाचार्य गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल, खंड विकास अधिकारी परसेंडी धनंजय सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, एडीओ समाज कल्याण, सहायक विकास अधिकारी कृषि जावेद अख्तर सहित भारी संख्या में लाभार्थी व परिजन उपस्थित थे।
Mar 07 2024, 18:12