अयोध्या धाम से आए कलाकारों के द्वारा किया गया धनुष भंग
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे धनुष यज्ञ में धनुष भंग लीला का अयोध्या धाम से आए कलाकारों के द्वारा किया गया धनुष भंग में राजा जनक के द्वारा पुत्री सीता का विवाह के लिए स्वयंवर,व विभिन्न देशों से आए राजाओं के धनुष न उठा पाने पर, दुखी होकर राजाओं से कहा, तजहुं आस निज निज गृह जाऊं, लिखा न बिधि बैदेही विवाहू का सुंदर मंचन किया गया ।
राजा जनक के शब्दों पर लक्ष्मण जी के उत्तेजित होने और ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा पर प्रभु श्री राम के धनुष तोड़ने का मंचन कर, महर्षि परशुराम व लक्ष्मण के बीच हुए संवादों का सुंदर मंचन किया गया, लक्ष्मण जी के बहु धनुहीं तौरीं लरिकाई कबहु न अस रिस कीन्ह गोसाई। ऐहि धनु पर ममता केहि हेतू को सुनकर भगवान परशुराम के क्रोध और भगवान विष्णु के द्वारा दिए गये सारंग धनुष पर प्रभु श्री राम के द्वारा प्रत्यंचा चढ़ाने का सुंदर मंचन देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। इसी के साथ धनुष यज्ञ कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा आयोजक विनोद वर्मा के द्वारा की गई। इस मौके पर विनोद वर्मा रिंकू वर्मा मुन्नालाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Mar 07 2024, 17:20