हमारा आंगन - हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत, हमारा आंगन - हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पुलिस सुशील कुमार यादव थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा ने की।
खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की आवश्यकता और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्राथमिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधालयों को निपुण बनाने हेतु पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करने की अपील की।इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने कहा कि, प्राथमिक शिक्षा बहुत महत्व पूर्ण है, क्यों कि यह नींव होती है बचपन में जो भी आदत पड़ जाती है वह पूरे जीवन भर बनी रहती है,इस लिए सभी शिक्षक और अभिभावक बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार और नागरिक गुणों के विकास पर भी ज़ोर देते रहे जिसमें यह बच्चे आगे चलकर देश और समाज की बेहतर सेवा कर सकें।
कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि, प्राथमिक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है इसको बेहतर बनाने केलिए बहुत सी योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं शिक्षक और समुदाय दोनों मिलकर शिक्षा के मंदिर को सुंदर और बेहतर बनाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में चार दर्जन मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता रस्तोगी,ए आर पी सुरेश कुमार ,संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, आदित्य कुमार राठौर, रामचन्द्र वर्मा, नूर सबा, अल्पना वर्मा तथा जुबेर वारिस ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।
Mar 06 2024, 20:09