कार्यक्रम में 43 जूनियर हाईस्कूलों के 150 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। बच्चों में मनोविज्ञानक मनोवृत्ति के विकास एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोक प्रिय बनाने के उद्देश्य से, स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने की और विजयी पांच बच्चों शिवानी देवी, अलकमा,सुबुही, अर्पित वर्मा, रंगीता को प्रमाण पत्र, शील्ड तथा माडल बनाने के लिए नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया ।
खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का बहुत महत्व है, जमाने की रफ्तार से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने के लिए बच्चों में शुरू से ही गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रूचि उत्पन्न करने के किए ही विभाग द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान चलाया जा रहा है, सभी शिक्षको और अभिभावकों को चाहिए कि वह इस क्षेत्र में बच्चों को प्रेरित और सहयोग करें। कार्यक्रम में 43 जूनियर हाईस्कूलों के 150 छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर ए आर पी सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र मौर्य संकुल शिक्षक अनवर अली, रामचन्द्र वर्मा , अर्पित त्रिवेदी , शिक्षक संजय कुमार वर्मा कृष्ण मोहन, अनुपम राही पवन कुमार मित्तल,मुशीर अहमद, मोहम्मद असद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
Mar 05 2024, 18:23