सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन कर अधीक्षक को संबोधित बीसीपीएम को दिया ज्ञापन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर आशा एवं आशा संगिनी ने अपनी मांगों के समर्थन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन कर अधीक्षक को संबोधित बीसीपीएम को दिया ज्ञापन।
ज्ञातव्य है कि विगत सोमवार से आगामी 13 मार्च तक आशा व आशा संगिनी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि, प्रोत्साहन राशि हटाकर मानदेय दिया जाए, आशा बहू को 18000 रुपए व संगिनी को 24 000 रुपए मानदेय दिया जाए, मृतक आश्रित आशा व आशा संगिनी के परिवार का योग्यता के आधार पर चयन किया जाए, 24 घंटे की सेवा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से 50 लाख का बीमा किया जाए एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उमा देवी, मोहिनी, आशा रानी, रेनू, सुशीला देवी, मीना तिवारी, निगार, दीपा देवी, लीलावती, रूपरानी, पुष्पा, रेशमा बानो सहित भारी संख्या में आशा व आशा संगिनी मौजूद थीं।
Mar 05 2024, 17:29