कैप्टन मनोज पांडेय के नाम से मार्ग का नाम रखा जाना उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिले के बिसवां-सिधौली-मिश्रिख मार्ग को अब परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के नाम से मंजूरी दिए जाने के बाद कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व का विषय है कि कारगिल युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय ने सीतापुर की माटी में जन्म लिया है।
अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के नाम से मार्ग का नाम रखा जाना उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
राज्यमंत्री ने बताया कि 66 किलोमीटर लंबा यह मार्ग लोक निमार्ण विभाग के अधीन आता है। उन्होंने बताया कि कसमंडा ब्लॉक के रूढ़ा गांव में 25 जून 1975 को जन्मे कैप्टन मनोज पांडेय ने कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकवादियों को मार गिराया था।
पाकिस्तान के कब्जे में चोटी को मुक्त कराकर शान से तिरंगा लहराया था। इस दौरान वह शहीद हो गए थे। केंद्र सरकार ने उनके इस अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया था।
Mar 04 2024, 20:50