सांसद और विधायक ऐसे,जनता ने वोट का किया बहिष्कार
![]()
अमेठी। जिले की जनता अब तक मतदान मे भागेदारी बढ चढ कर रही। मतदान भी लगभग 100% करते थे। वर्ष 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री राजीव गाँधी अमेठी का प्रतिनिधित्व किया ।
लोगो को सुविधाओ के लिए सरकार ढूंढती थी। अब वक्त ऐसा है कि महिलाओ को मतदाताओ ने सांसद और विधायक बना दिए। अब आने जाने के लिए मतदाताओ ने " सडक नही तो वोट नही " का जनता ने वोर्ड लगा दिए। ऐसे सांसद और विधायको से क्या लेना देना है।
मतदाताओ के बीच जाना पसंद नही करते है। तो मतदाताओ ने भी " सडक नही तो वोट " का बोर्ड लगाकर सांसद और विधायक को बेनकाब कर दिए। क्रास वोटिंग नही अब मतदाताओ ने धडाम वोटिंग का खेल शुरु कर दी। अब सरकार को साध लिया। तो मतदाताओ को साधने मे लोहे के चने चबाने पड रहे है। लोकतंत्र मजबूत है। नेताओ के परखने की नजरिया क्या है। धर्म और जाति की राजनीति के नुमाइदो को जनता चुनाव मे कसकर तमाचा जड रही है ।
सरकार की छबि खराब होने से रोक नही सकते है। लोकतंत्र को किसी का सहारा काम नही आता है। जनमत का लोगो को सम्मान करना चाहिए। तभी लोकतंत्र जिन्दा रहेगा। राजनीति नही अब तो कूटनीति पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत संग्रामपुर के ग्राम भवानीपुर के अनुसूचित जाति और पिछडे वर्ग के मतदाताओ ने मतदान का बहिष्कार करके लोकतंत्र को शर्मशार कर दिया। पिछडे और दलितो की सुनवाई नही हो रही है। पंचायत का हाल बेहाल है। शिकायत ग्रामीणो की प्रशासन और शासन गम्भीर नही लगता है। जनता की सहूलियत अब इलाके मे नूर नजर आती है।









अमेठी। कौशल विकास मिशन के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजना के तहत जनपद के संग्रामपुर ब्लॉक में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

अमेठी। आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस परिसर जगदीशपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 45 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।
Mar 04 2024, 14:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k