अब नई तकनीक के जरिये लोग देखेंगे सौर मंडल की गतिविधियां, सीएम नीतीश कुमार ने नई तकनीक से सुसज्जित तारामंडल का किया उद्घाटन
डेस्क : राजधानी पटना स्थित तारामंडल में आने वाले लोग अब नई तकनीक के जरिये सौर मंडल की गतिविधियों को देख सकेंगे। बीते बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई तकनीक से सुसज्जित तारामंडल का उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार के दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सीएम समेत सभी ने तारामंडल में ब्रह्मांड निर्माण पर थ्रीडी फिल्म देखी।
इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारामंडल के आधुनिक प्रोजेक्शन सिस्टम के साथ-साथ तारामंडल भवन के उन्नयन कार्य और तारामंडल अतिथिगृह का उद्घाटन किया। साथ ही सीएम ने तारामंडल भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि अब तारामंडल में नई तकनीक के माध्यम से यहां आने वाले लोग सौर मंडल की गतिविधियों को देख सकेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री ने तारामंडल में लगाये गये आधुनिक उपकरणों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने तारामंडल में कराये गये रेट्रोफिटिंग कार्य की जानकारी ली। साथ ही सौर मंडल की गतिविधियों के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी को देखा।
तारामंडल का यह विकासकार्य 200 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। तारामंडल आने वाले लोग अब नई तकनीक के जरिये सौर मंडल की गतिविधियों को देख सकेंगे। दर्शक मार्च के अंतिम सप्ताह से प्रमुख खगोलीय घटनाओं से रूबरू होने के साथ ही पौराणिक यंत्रों के बारे में जान सकेंगे। इसके लिए 36 करोड़ रुपये की लागत से 2डी और 3डी युक्त अत्याधुनिक प्रक्षेपण प्रणाली का स्काई थिएटर दीर्घा बनाया गया है।
स्पेस एंड एस्टॉनोमी गैलरी का भी निर्माण किया गया है। स्काई थिएटर दीर्घा में एक साथ 200 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। थिएटर में 5.1 डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम लगाया गया है। गैलरी में हर्षल टेलिस्कोप का मॉडल लगा है। वहीं जंतर यंत्र, राम यंत्र व मिश्र यंत्र के बारे में भी दर्शकों को जानकारी मिलेगी। पुराने जमाने के लोग समय व दिशा कैसे देखते थे और नक्षत्र व राशि का चक्र कैसे काम करता है, इसके बारे में भी बताया जाएगा।
Feb 29 2024, 09:55