सीतामढ़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा-कोई माई का लाल नहीं कह सकता कि हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई दाग है
डेस्क : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले मां जानकी जन्मस्थली पुनौरा धाम दर्शन जाकर पूजा अर्चना की। उसके बाद उसके बाद सीतामढ़ी शहर के द्वारिका पैलेस में 600 बुद्धिजीवियों को संबोधित किया।
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और केन्द्र सरकार के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा की।
राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार के 10 साल गुजर गए हैं। इससे पहले की सरकारों को भी केंद्र में काम करते हुए लोगों ने देखा है। पिछली जो भी सरकारें कांग्रेस की रही हैं उनके ऊपर कभी न कभी कोई भ्रष्टाचार का आरोप लगा है लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सरकार केंद्र में काम कर रही है 10 वर्ष गुजर जाने के बावजूद कोई भी माई का लाल चाहे वह इस देश का हो या विदेश का हो या कोई एजेंसी हो ऊंगली उठाकर नहीं कह सकता है कि हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई दाग लगा हुआ है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि आजाद भारत में नेता कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। चुनाव के दौरान राजनीतिक दल भी तरह तरह की आश्वासन देंगी और घोषणा पत्र जारी करेंगी कि हमारी सरकार बन जाएगी तो हम यह कर देंगे, वह कर देंगे। बहुत सारे आश्वासन पार्टियां देती हैं, हमलोग भी आश्वासन देते हैं लेकिन हमारी कोशिश रहती है कि घोषणा पत्र में कोई ऐसी चीज न आ जाए जिसे हम पूरा नहीं कर सकें। हमारे दोनों घोषणा पत्रों को उठाकर देख लीजिए कि जो कहा था उसे किया या नहीं। यही कारण है कि हम कहते है कि बीजेपी को समर्थन देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसा कोई दावा नहीं करना चाहता हूं कि हमारी पार्टी में बिल्कुल कोई गंगा स्नान करने के बाद बड़े धूले हुए लोग आते हैं, यह मैं दावा नहीं कर रहा हूं लेकिन जब हम सरकार चलाते हैं तो इसको लेकर पूरी सावधानी बरतते हैं। देश की जनता ने जिस विश्वास और भरोसे से देश की जिम्मेवारी सौंपी है उस विश्वास और भरोसे को कभी टूटने नहीं दें, ये हमारी कोशिश रहती है।
Feb 29 2024, 09:52