/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मेघालय के राज्यपाल ने विंध्याचल देवी धाम में टेका मत्था mirzapur
मेघालय के राज्यपाल ने विंध्याचल देवी धाम में टेका मत्था


मीरजापुर। मेघालय के राज्यपाल फागु चौहान ने सोमवार को विख्यात देवी धाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान सुरक्षा के मध्ये नजर क्षेत्राधिकारी लालगंज एवं अन्य अधिकारी दलबल के साथ मौजूद रहे।

मेघालय के राज्यपाल के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम के साथ-साथ धाम क्षेत्र में पहले से ही पुलिस बल्कि तैनाती कर दी गई थी। दर्शन-पूजन के पश्चात मेघालय के राज्यपाल फागुन चौहान ने कहा कि मां विंध्यवासिनी का धाम दिव्य और अलौकिक शक्तियों का केंद्र है जहां आने के बाद स्वत: भक्ति भाव में राम जाता है।

इस दौरान उन्होंने विंध्य कॉरिडोर परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विंध्य देवी धाम विश्व के मानक पटल पर छा जाने के साथ-साथ करोड़ों भक्तों के श्रद्धा का केंद्र भी होगा। इस मौके पर एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ल नगर मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मीरजापुर जनपद के दो रेलवे स्टेशन और तीन आरओबी, आरयूबी सहित 554 रेलवे स्टेशन एवं 1500 आरओबी, आरयूबी का किया उद्घाटन

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर के 554 रेलवे स्टेशन एवं 1500 रेलवे ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास किया। इसी क्रम में मीरजापुर जनपद में, 124.11 करोड़ की लागत से निर्मित मीरजापुर रेलवे स्टेशन और चुनार स्टेशन के अलावा तीन रेलवे ओवर ब्रिज एवं रेलवे अंडर पास का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। इन परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज पूरे देश के लिए एक यादगार अवसर है और हमारे मिर्जापुर जनपद के लिए भी बहुत ही खास अवसर है। प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा 41000 करोड़ की लागत से निर्मित 554 और 1500 रेलवे आरओबी और अंडरपास का शिलान्यास किया है और इस सूची में हमारे अपने जनपद मिर्जापुर के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तीन रेलवे स्टेशन सम्मिलित हुए है, इनमें विंध्याचल, मिर्जापुर और चुनार सम्मिलित हुए हैं।

पूरे देश के अंदर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1318 स्टेशन चिन्हित हुए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशन हैं और हमारे अपने जनपद के तीन प्रमुख स्टेशन हैं। पिछले वर्ष अगस्त महीने में प्रधानमंत्री ने पहले चरण में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशन का देश भर में शिलान्यास किया था, जिसमें हमारा विंध्याचल स्टेशन शामिल था, दो स्टेशन हमारे बाकी थे मिर्जापुर और चुनार। आज 554 स्टेशनों में जनपद के दो स्टेशन मिर्जापुर और चुनार एवं तीन रेलवे ओवर ब्रिज व अंडर पास का उद्घाटन किया गया।

उन्होंने कहा कि लगभग 34.25 करोड़ की लागत से और चुनार स्टेशन को 19.9 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण किया जायेगा और इसके साथ ही 70.77 करोड़ की लागत से निर्मित तीन रेलवे ओवरब्रिज एवं अंडरपास का लोकार्पण किया गया है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इतने बड़े विकास की सौगात आज हमारे जनपद को मिल रही है। ये अंडरपास व ओवर ब्रिज ग्राम करहट तहसील चुनार, ग्राम देवही तहसील सदर एवं तीसरा ग्राम बिरोही तहसील सदर में निर्मित किए गए हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड क्लास के स्तर पर विकसित हो रहे इन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की दृष्टि से और रेल संचालन की दृष्टि से सभी कार्य किए जाएंगे, इसके साथ ही उच्च स्तरीय प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे, दिव्यांग जनों के आवागमन की सुगमता हेतु प्रबंध किए जाएंगे और रूएफ प्लाजा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हमारे जनपद में रेल कोच रेस्ट्रो भी बनने जा रहा है इसके साथ ही इंटरनेट वाई-फाई की सुविधा होगी, वेटिंग रूम बनेंगे तथा इसके साथ ही स्टेशनों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग स्टैंड भी बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को कोई भी असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह सभी सुविधाएं स्टेशनों के बन जाने पर आप सभी को उपलब्ध होगी। बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत मिर्जापुर -चुनार रेलवे स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन की भव्य इमारत, यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विकास, फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस अवसर पर गरिमामय उपस्थिति जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, ZRUCC सदस्य राजन पाठक, ZRUCC सदस्य अजय कुमार उपाध्याय, ZRUCC सदस्य डॉ शिवपूजन पटेल, DRM प्रयागराज हिमांशु बडोनी, भाजपा जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा, जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लाल बहादुर सिंह, जिला महामंत्री भाजपा रवि शंकर पांडे, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, नगर विधान सभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल,नितिन विश्वकर्मा आदि अनेक भाजपा, अपना दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

*सरकार द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के फैसले का युवा राष्ट्रीय लोक दल ने किया स्वागत*

मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आरक्षी पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2023 के परीक्षा कों निरस्त करने के निर्णय का युवा राष्ट्रीय लोक दल स्वागत करता है।आज प्रेस को जारी बयान में युवा राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 2023 में पेपर लिक और धांधली के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्पूर्ण परीक्षा कों निरस्त कर अगले 6 माह में पुनः परीक्षा कराने के निर्देश का स्वागत किया है। 

पिछले 17 व 18 फ़रवरी कों हुए पुलिस आरक्षी भर्ती में पेपर लिक और धांधली की शिकायते व्यापक पैमाने पर प्राप्त हुई तथा प्रतिभागी छात्रों ने भी आंदोलन छेड़ दिया था। आज मुख्यमंत्री जी के इस साहसिक निर्णय का छात्रों व युवाओ के साथ ही साथ उनके परिवार जनों पर भी सीधा असर पड़ा है, परीक्षा निरस्त होने से प्रतिभागी युवाओ ने राहत पायी है। इस जनहित एवं युवाओं के हित के निर्णय का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए श्री पटेल ने कहा कि यह परिश्रमी एवं ईमानदार युवाओं के स्वर्णिम भविष्य का मार्ग प्रसस्त करेगा। पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

*मिर्जापुर: ईंट भट्ठे पर काम करते दो बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त, श्रम विभाग की टीम के पहुंचने पर भट्ठे पर मची अफरातफरी*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर- शासन के निर्देशन पर ईंट भट्ठों पर बालश्रम रोकथाम के लिए श्रम विभाग द्वारा गठित टीम ने सिकरा विंध्याचल में चल रहे ईट भट्ठा पर कार्य करने वाले दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवा कर बाल कल्याण समिति के समकक्ष पेश किया गया। जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना अन्तर्गत सिकरा गांव में संचालित ए एन पी मार्का ईट उद्योग टीम पहुंची तो वहां बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा था। ईट भट्ठा मालिक शिवतोष कुमार पाठक के द्वारा दो बाल श्रमिक बच्चों से कार्य कराया जा रहा था। जिनकी उम्र 12 वर्ष व 13 वर्ष के बीच है तथा सभी रीवा (मध्य प्रदेश) के निवासी बताएं जा रहें थे। 

नाबालिकों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया बाद में स्वास्थ एवं आयु सम्बंधित परीक्षण के बाद नाबालिग बालश्रमिकों को पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति मिर्जापुर के समकक्ष पेश किया गया और बाल श्रम करवाने वाले भट्ठा मालिक के विरूद्ध बाल संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया। श्रम विभाग के द्वारा गठित टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह आलोक रंजन, कौशलेंद्र सिंह व मानव तस्करी गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ प्रभारी शिवशंकर सिंह, सब इंस्पेक्टर रामपाल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विंध्याचल दर्शन करने आए दर्शनार्थियो की लाठी डंडे से पिटाई

मीरजापुर। आस्था की नगरी विंध्याचल देवी धाम में अराजकता का माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को तेजी के साथ वायरल हो रहे एक वीडियो ने विंध्याचल देवी धाम आने वाले दूर-दूर के दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ से मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने के लिए कुछ श्रद्धालु सपरिवार आए हुए थे।

जहां प्रसाद इत्यादि को लेने को लेकर विंध्याचल स्थित ग्रामीण बैंक के पास उनकी पिटाई की गई। पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिटाई भी जमकर लाठी डंडे से की जा रही है वह भी दर्शनार्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर इको लेकर लोग दबी जुबान जहां इसकी निंदा भी कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। बताते चले कि यह कोई पहला वाक्या नहीं है।

विंध्याचल देवी धाम में आने वाले दर्शनार्थियों की पहले भी पिटाई और उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घटित हो चुकी है, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई के न होने से यहां अराजकता का माहौल समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दर्शनार्थियों की लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करने वाले लोग एक स्थानीय नेता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं

। दूसरी ओर पीड़ित दर्शनार्थी बुझे मन से यहां की व्यवस्था को कोंसते हुए आजमगढ़ लौट के लिए विवश हुए हैं। गौरतलब हो कि विंध्याचल देवी धाम मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। दूर-दूर से आने वाले दर्शनार्थियों के साथ यहां दुर्व्यवहार की घटनाएं शासन सत्ता सहित यहां की आस्था को भी ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।

कस्तूरबा गांधी की पुण्य तिथि पर दी गई श्रृद्धांजलि

मीरजापुर। विंध्याचल सगरा स्थित प्रबोधिनी शक्ति धाम में महान स्वतंत्रता सेनानी और महात्मा गांधी जी की धर्म पत्नि स्व. कस्तूरबा गांधी "बा" को उनकी 79वीं पुण्य तिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति कुमार मिश्र ने सर्वप्रथम बा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा स्वतंत्रता आंदोलन में बा की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा ने कहा कि बा हम हर मातृशक्तियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं,। उन्होंने मोहन दास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी से राष्ट्रपिता बनने में अग्रणी भूमिका निभाई। स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान अंग्रेजी शासन के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन में बा का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में राम धुन एवम् सर्वधर्म प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर, राजेंद्र प्रसाद दुवे, मंजुलता विश्वकर्मा, नसरीन आरा, सायरा सिद्दीकी, विनायक मिश्र आदि उपस्थित रहे।

विशिष्ठों के आगमन की संभावनाओं पर जिलाप्रशासन में खलबली

विन्ध्याचल , मीरजापुर । विन्ध्यधाम में विशिष्ठो के आगमन की संभावनाओं को लेकर जिलाप्रशासन में काफी बेचैनी देखी गई । गुरुवार की दोपहर विन्ध्य कोरिडोर प्रतीककार्य का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संयुक्त रूप से चल रहे कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया ।

जहां जिलाधिकारी ने बार बार चेतावनी के पश्चात भी दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनपर दंडात्मक करवाई का निर्देश दिया तो वही मंडलायुक्त ने कार्यदाई संस्था को कार्य में बिलंब के लिए जमकर फटकार लगाई ।

कोतवाली मार्ग से पैदल निरीक्षण के दौरान डीएम मानकीबाई ट्रस्ट की भूमि जिसपर आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण होना है उस भूमि पर एकत्रित कूड़ा तत्काल हटाने के लिए ईओ नगरपालिका जी लाल को निर्देशित किया । उन्होंने कहा इसके लिए दस लाख रुपए भी आवंटित किया जा चुका है ।

नालियों और सड़को पर पत्थर बिछाने का काम पूरा नहीं किए जाने पर कार्यदाई संस्था के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने की बात कही । विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की अपने कार्य को शीघ्र पूरा करें , जिससे पत्थर बिछाने के काम में बाधा न उत्पन्न हो ।

परिपथ निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने परियोजना प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने परिपथ में बन रहे छोटे छोटे मंदिरों की तैयारियों में बिलंब , मंदिरों में लग रहे दरवाजों में लगने वाले लकड़ी की चौखटों तथा लिफ्ट संचालित न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की ।

परिपथ में जगह जगह पान, गुटखा खाने वालों द्वारा फैलाई गई गंदगी पर खिन्न मंडलायुक्त ने कोतवाल दयाशंकर ओझा को निर्देश देते हुए कहा की ऐसा करने वालों को थाने में बंद करे तथा यह सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति पान , गुटखा इत्यादि खाकर मंदिर व परिपथ में प्रवेश न कर सके ।

पक्काघाट मुख्य द्वार के पास कुछ आगे तक पत्थर लगाने का भी निर्देश उन्होंने कार्यदाई संस्था को दिया । मौजूद पत्रकारों द्वारा कार्यपूर्णता पर पूछे गए सवाल पर मंडलायुक्त ने कहा की पंचानवें फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है । पांच फीसदी कार्य शेष है ।

अंतिम के कार्यों में बारीकियां अधिक होती है जिसके चलते कार्य में थोड़ा बिलंब स्वाभाविक है । अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा । पान गुटखा खाकर जगह जगह थूकने वालों पर करवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किया गया है । मंदिर पवित्र स्थान है । मैं लोगों से अपील करता हूं की मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करे । गंदगी बिल्कुल न फैलाएं ।

निरीक्षण के पश्चात मोटरबोट पर सवार होकर आयुक्त , डीएम व पालिकाध्यक्ष अपने लाव लश्गर के साथ पककाघाट से कचहरी घाट तक गंगा किनारों की स्थिति जानने तथा उस पर नवीन योजनाओं के लिए प्रस्थान कर गए ।

उक्त अवसर पर नगरमजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह , पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी , परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार , मंदिरसुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्र , सूचनाधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय , एक्सियन विद्युत विभाग राजेश कुमार के अलावा अन्य विभागों के भी अधिकारी गण मौजूद रहे ।

मीरजापुर: एमडीएम भोजन करने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ी

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के उमरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार की मध्यान में विद्यालय में बने एमडीएम भोजन करने के बाद विद्यालय के तेरह बच्चों की हालत बिगड़ने पर अध्यापक व बच्चों के परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने बच्चों कि हालत सामान्य बताई है।

 प्राथमिक विद्यालय के( 1) 11 वर्षीय रंजना,(2)8 वर्षीय बंदना,(3) 4 वर्षीय दिव्या( 4),5 वर्षीय शिवम,(5),7 वर्षीय शिवपूजन (6),10 वर्षीय प्राची ( 7),10 वर्षीय प्रिंस (8)11 वर्षीय शिवम,(9)7 वर्षीय रुचि (10) 8 वर्षीय मुकेश (11),9 वर्षीय बुधिराम(12)5 वर्षीय प्राशू (13) 10 वर्षीय सुनीता की एमडीएम भोजन करने से हालत बिगड़ी गई जिस पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ज्ञानेश्वर सिंह ने रसोईया रमना के साथ निजी साधन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये।

ज़हां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बच्चों का उपचार किया है।

 बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना है।

 इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की आशंका होने पर बीमार बच्चों को शिक्षक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर बच्चों को डायजिन व ओआरएस का खोल की खुराक दी गई है बच्चों की हालत सामान्य है।

एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज प्राथमिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर रसोईया रमना देवी का बयान लिया जिसमें उसने बताया कि रोटी सब्जी बनी थी जो बच्चे सब्जी खाए थे उनकी ही तवियत बिगड़ी है।एम डीएम खाने के बाद कुछ बच्चों की हालत बिगड़ने की बात बताया। 

 एसडीएम ने कहा कि सभी बच्चों ही हालत सामान्य है।

विशिष्ठों के आगमन की संभावनाओं पर जिलाप्रशासन में खलबली

विन्ध्याचल , मीरजापुर । विन्ध्यधाम में विशिष्ठो के आगमन की संभावनाओं को लेकर जिलाप्रशासन में काफी बेचैनी देखी गई । गुरुवार की दोपहर विन्ध्य कोरिडोर प्रतीककार्य का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संयुक्त रूप से चल रहे कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया । जहां जिलाधिकारी ने बार बार चेतावनी के पश्चात भी दुकानदारों द्वारा नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनपर दंडात्मक करवाई का निर्देश दिया तो वही मंडलायुक्त ने कार्यदाई संस्था को कार्य में बिलंब के लिए जमकर फटकार लगाई ।

कोतवाली मार्ग से पैदल निरीक्षण के दौरान डीएम मानकीबाई ट्रस्ट की भूमि जिसपर आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण होना है उस भूमि पर एकत्रित कूड़ा तत्काल हटाने के लिए ईओ नगरपालिका जी लाल को निर्देशित किया । उन्होंने कहा इसके लिए दस लाख रुपए भी आवंटित किया जा चुका है । नालियों और सड़को पर पत्थर बिछाने का काम पूरा नहीं किए जाने पर कार्यदाई संस्था के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने की बात कही । विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की अपने कार्य को शीघ्र पूरा करें , जिससे पत्थर बिछाने के काम में बाधा न उत्पन्न हो । परिपथ निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने परियोजना प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई । उन्होंने परिपथ में बन रहे छोटे छोटे मंदिरों की तैयारियों में बिलंब , मंदिरों में लग रहे दरवाजों में लगने वाले लकड़ी की चौखटों तथा लिफ्ट संचालित न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की । परिपथ में जगह जगह पान, गुटखा खाने वालों द्वारा फैलाई गई गंदगी पर खिन्न मंडलायुक्त ने कोतवाल दयाशंकर ओझा को निर्देश देते हुए कहा की ऐसा करने वालों को थाने में बंद करे तथा यह सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति पान , गुटखा इत्यादि खाकर मंदिर व परिपथ में प्रवेश न कर सके । पक्काघाट मुख्य द्वार के पास कुछ आगे तक पत्थर लगाने का भी निर्देश उन्होंने कार्यदाई संस्था को दिया ।

मौजूद पत्रकारों द्वारा कार्यपूर्णता पर पूछे गए सवाल पर मंडलायुक्त ने कहा की पंचानवें फीसदी कार्य पूरा किया जा चुका है । पांच फीसदी कार्य शेष है । अंतिम के कार्यों में बारीकियां अधिक होती है जिसके चलते कार्य में थोड़ा बिलंब स्वाभाविक है । अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा । पान गुटखा खाकर जगह जगह थूकने वालों पर करवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किया गया है । मंदिर पवित्र स्थान है । मैं लोगों से अपील करता हूं की मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करे । गंदगी बिल्कुल न फैलाएं । निरीक्षण के पश्चात मोटरबोट पर सवार होकर आयुक्त , डीएम व पालिकाध्यक्ष अपने लाव लश्गर के साथ पककाघाट से कचहरी घाट तक गंगा किनारों की स्थिति जानने तथा उस पर नवीन योजनाओं के लिए प्रस्थान कर गए ।उक्त अवसर पर नगरमजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह , पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी , परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार , मंदिरसुरक्षा प्रभारी राजेश मिश्र , सूचनाधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय , एक्सियन विद्युत विभाग राजेश कुमार के अलावा अन्य विभागों के भी अधिकारी गण मौजूद रहे ।

समाज की उन्नति में जायसवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान : जया जायसवाल

मीरजापुर। समाज की उन्नति और देश के विकास में जायसवाल समाज का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह समाज सदैव समाज को देने का कार्य किया है। उक्त बातें जायसवाल समाज मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष जया जायसवाल ने कही है।

जायसवाल क्लब महिला मध्यप्रदेश की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती जया जायसवाल का सपरिवार जनपद आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन के उपरांत मीरजापुर जायसवाल क्लब के अध्यक्ष के आवास पर पधारीं और जायसवाल क्लब के प्रमुख पदाधिकारीगणों के साथ समाज की मजबूती और उन्नति के संदर्भ में विस्तार से चर्चा परिचर्चा की है।

इस मौके पर जिला अध्यक्षा मधु जायसवाल, नगर अध्यक्ष एडवोकेट हर्षित जायसवाल, संरक्षक डॉ जेके जायसवाल, उपाध्यक्ष सभासद सत्यनारायण जायसवाल आदि मौजूद रहे। इस दौरान जायसवाल क्लब के आगामी समाजोत्थान हेतु कदमों की भी चर्चा की गई।