*संदेशखाली पीड़ितों को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दिया आश्वासन
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ नेताओं द्वारा यौन उत्पीड़न और भूमि हड़पने के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जिसको लेकर पूरे बंगाल में सियासत गर्म है। इस बीच भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी आज संदेशखाली पहुंचे।
शुभेंदु अधिकारी ने संदेशखाली के पीड़ितों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को अपने डर का कारण बताया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे रात में गांव में घुसकर उन्हें डराया जा रहा है। जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने सभी को एकजुट होकर लड़ने की सलाह दी। शुभेंदु अधिकारी ने संदेशखाली नंबर 8 के बीनापानी समाज कल्याण मैदान में बैठकर ग्रामीणों से बात की। उन्होंने नंदीग्राम का विषय उठाया। विपक्षी दल के नेता ने कहा, ”शाम के वक्त अगर बाहरी लोग दिखें तो शंख बजाना। उस समय सभी लोग सतर्क रहेंगे। एकजुट होकर लड़ो।”
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने शुभेंदु अधिकारी से कहा कि वह अपनी यात्रा के मार्ग की जानकारी प्रशासन को दें। साथ ही उन्हें भड़काऊ भाषण न देने की हिदायत भी दी गई।
Feb 20 2024, 19:56