/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz रूदौली तहसील के घूसखोर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा, टीम ने पकड़ कर शुरू की पूछताछ Ayodhya
रूदौली तहसील के घूसखोर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा, टीम ने पकड़ कर शुरू की पूछताछ


रूदौली अयोध्या।रुदौली तहसील छेत्र के एक लेखपाल को शिकायतकर्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछा करके रंगे हाथ पकड़ा । बताया जाता है कि रुदौली तहसील के बाहर स्थित एक जलपान गृह पर लेखपाल शिवकुमार पांडेय ने रिश्वत ली थी । इस दौरान रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम के हत्थे लग गए ।

एंटी करप्शन की इस कार्यवाही के बाद तहसील रूदौली के लेखपालों में अफरा तफरी मच गई और पूरी तहसील के लेखपालों में हाहाकार मच गया । घटना के बारे में बताया जाता है कि तहसील रुदौली के लेखपाल शिव कुमार पांडे ने एक व्यक्ति से जमीन की पैमाइश को लेकर रुपयों की मांग की थी ।

पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत विजिलेंस से हुई थी । उसके बाद विजिलेंस टीम हरकत में आई और घूसखोर लेखपाल को गिरफ्तार किया।

अवध विवि की परीक्षा में दो छात्र नकल करते धरे गए

अयोध्या,डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एव एमबीबीएस भाग-दो की परीक्षा में 11 हजार 355 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें 173 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सोमवार को प्रथम पाली की परीक्षा में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज, अम्बेडकर नगर में एमबीबीएस प्रोफेशनल भाग-दो की चल रही परीक्षा में दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गए। इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रोफेशनल भाग-दो के जनरल सर्जरी के प्रश्न-पत्र में सचलदल ने दो छात्रों को अनुचित साधन का प्रयोग करते धरा। विश्वविद्यालय की प्रथम पाली की परीक्षा में 955 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 10400 परीक्षार्थी शामिल रहे।

इनके सापेक्ष क्रमशः 15 व 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 4587 छात्र व 6768 छात्राएं शामिल रही।

शिक्षकों ने सौंपा जिला विद्यालय निरीक्षक को मांग पत्र

अयोध्या,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष राकेश पांडे के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्या निरीक्षक कार्यालय में कार्य भ्रष्टाचारी लिपिक प्रदीप कुमार एवं सुरेश कुमार यादव द्वारा शिक्षकों का शोषण करने के विरुद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य का घेराव किया और चेतावनी दिया कि यदि दोनों लिपिक ने शिक्षकों का शोषण बंद नहीं किया तो जिला संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा सूची हो कि चैन वेतनमान प्रोन्नत वेतनमान मृतक आश्रित जीएफ अरविंद भुगतान बोर्ड कॉपी मूल्यांकन भुगतान वेतन बिल पास हेतु तथा शिक्षकों को वह केंद्र व्यवस्थापक बनाने हेतु पैसा लिया जाता है और न देने पर विभिन्न तरह की आर्थिक सामाजिक शोषण किया जाता है।

संगठन के संज्ञान में यह भी आया है कि परीक्षा केंद्र बनाने हेतु प्रदीप बाबू द्वारा लाखों लाख रुपया लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं एवं बोर्ड परीक्षाओं में केंद्र बनाया गया है आज संगठन के पदाधिकारी जिला मंत्री आलोक तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे वार्ता में प्रतिभा किया मंडल अध्यक्ष राम अनुज तिवारी ने चेतावनी जी की यदि तत्काल प्रदीप बाबू का पटेल नहीं बदल गया तो भ्रष्टाचारी बाबू पर कार्यवाही नहीं की गई तो मेरे नेतृत्व में संगठन धरना प्रदर्शन प्रारंभ करेगी।

जिसका समस्त उत्तरदायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों का होगा उपरोक्त समस्या हेतु जिला संगठन द्वारा जिला अधिकारी एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल अयोध्या को शिकायती पत्र दिया गया है ।

अयोध्या में बसंत पंचमी मेला की सभी तैयारियां पूरी

अयोध्या,जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि प्रान्तीयकृत बसंत पंचमी मेला प्रारम्भ हो गया है, बसंत पंचमी दिनांक 13 फरवरी 2024 को सायं लगभग 7ः30 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 14 फरवरी 2024 को 7ः30 बजे तक (बसंत पंचमी पर्व) होगा, इस अवधि में श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करने की ज्यादा संभावना है इसलिए सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने स्थान पर भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था देख ले और सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा भी सम्बंधित क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है तथा मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गये है। प्रान्तीयकृत मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला क्षेत्र को 05 जोन में बांटा गया है, जिसे विभिन्न सेक्टरों में बांटकर सुपर जोनल मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है।

जोन प्रथम घाट में सुपर जोनल मजिस्टेªट ओपी गुप्ता उपसंचालक चकबंदी तथा जोनल मजिस्टेªट अंशुमान सिंह डिप्टी कलेक्टर अयोध्या, द्वितीय जोन नागेश्वरनाथ में सुपर जोनल मजिस्टेªट आरपी सिंह पीडी डीआरडीए, जोनल मजिस्टेªट राम प्रसाद त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर, इसी प्रकार जोन तृतीय हनुमानगढ़ी में सुपर जोनल मजिस्टेªट सुरजीत सिंह अपर जिला मजिस्टेªट (एल0ए0), जोनल मजिस्टेªट डा0 जगदीश सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, चतुर्थ जोन कनक भवन में सुपर जोन मजिस्टेªट उपेन्द्र कुमार पाल जिला विकास अधिकारी, जोनल मजिस्टेªट आरपी यादव उपनिदेशक पर्यटन तथा पंचम जोन यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन में सुपर जोनल मजिस्टेªट सतीश चन्द्र त्रिपाठी मुख्य राजस्व अधिकारी व जोनल मजिस्टेªट राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक को तैनात किया गया है।

इसी प्रकार अन्य जोनों में जोनल मजिस्टेªट तैनात किये गये है। इन जोनों को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर तीन दर्जन से अधिक सेक्टर मजिस्टेªट भी तैनात किये गये है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है इसके दूरभाष नम्बर 05278-232043, 232044, 232044, 232046, 232047, 9120989195 है, जिस पर मेला में आने वाले श्रद्धालु सम्पर्क कर जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव 9454402642 को मेला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि तैनात किये गये सभी मजिस्टेªट को निर्देशित किया है कि श्रद्वालुओं की भीड़ आने पर स्टेटिक मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से प्रयास कर श्रद्वालुओं को कतारबद्व तरीके से व्यवस्थित करायेंगे।

सभी अधिकारी/मजिस्टेªट द्वारा अपने-अपने ड्युटी स्थलों/क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी श्रद्वालु को कोई भी असुविधा न हो। सभी मजिस्टेªट मूलभूत सुविधाये यथा-शौचालय आदि कहां कहां स्थित है, स्थल की साफ सफाई की जानकारी रखेंगे और तदनुसार श्रद्धालुओं को भी अवगत कराते रहेंगे। सभी तैनाती के स्थान पर आसपास बैरिकेडिंग आदि आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करा लेंगे।

अयोध्या में रोजगार मेला का आयोजन 14 फरवरी को

अयोध्या,क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियाॅं, एल0आई0सी0 अयोध्या, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस, बुसा मैनेजमेंट, स्पेक्ट्रम टैलेंट एवं ब्राइट फ्यूचर आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी । ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है वे प्रतिभाग कर सकते है।

अभ्यर्थियोे का सेवायोजन पोर्टल ेsewayojan.up.nic.in  एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 9845 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।

विज्ञान संचार से रसायनिक उर्वरकों के प्रभाव को कम किया जा सकता हैः प्रो0 मनोज मिश्र

अयोध्या,डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में सोमवार को अपराह्न ‘विज्ञान संचार से फसलों में कीटनाशकों एवं रासायनिक उर्वरकों के रोकथाम’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता वीर बहादुर सिंह पूर्वांच्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 मनोज मिश्र रहे।

उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को विज्ञान संचार से जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में किसानों द्वारा उपज को बढ़ाने के लिए रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग तेजी के साथ बढ़ा है। इसका हम सभी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। हाल ही में पूरी दुनियां कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों की समस्याओं से सामना कर रही है, क्योंकि ज्यादातर ये रसायन प्रकृति प्रदत्त और उसके साथ सहज नहीे है।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में इनका प्रयोग उच्च मात्रा में होने से विकासशील देशों में समस्या का कारण बन गई है। ये रसायन पारिस्थितिक तंत्र के माध्यम से मानव में प्रवेश करते है और विभिन्न प्रकार के रोगों का कारण बन रहे है। कार्यक्रम में प्रो0 मिश्र ने कहा कि आज भी ग्रामीण किसान वैज्ञानिक जानकारी के अभाव में इन रसायनों के शिकार हो रहे है। इससे उत्पन्न हुई उपज से मानव भी कई बीमारियों से पीड़ित हो रहे है।

उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थी से कहा कि विज्ञान संचार से ही इन समस्याओं से लोगों को जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में परम्परागत मीडिया अपना धर्म निभा रही है। विज्ञान पत्रकारिता के लिए युवा पत्रकारों को आगे आना होगा। जिससे फसलों में कीटनाशकों एवं रासायनिक उर्वरकों के प्रभाव को कम किया जा सके ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमसीजे समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि फसलों में कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने के लिए विज्ञान संचारक के रूप महती भूमिका निभा सकते है। देश में आये दिन अनुसंधान हो रहे है। अन्तर्वस्तु की समझ न होने के कारण अधिकतर लोगों को जागरूक नहीे कर पा रहे है।

ऐसे में विज्ञान पत्रकारिता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सकते है। कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत विभाग के शिक्षक डाॅ0 आरएन पाण्डेय व डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा द्वारा अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर गीताजंलि मिश्रा, आशु शुक्ला, पारूल, आदित्य शुक्ला, अविनाश त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह, श्रुति यादव, मोहित मौर्य, विजय सिंह, दिवाकर पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, अतुल यादव, श्रवण यादव, उपदेश यादव, आदित्य शुक्ला, अविनाश त्रिपाठी, काजल तिवारी, एकता वर्मा, कल्पना पाण्डेय, गार्गी पाण्डेय, ग्रेसी यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

अयोध्या में समाजवादी पार्टी नेताओ ने पूर्व मंत्री तेजनारायन पांडेय पवन के नेतृत्व में किया कम्बल का वितरण

अयोध्या,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर चल रहे PDA पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्या विधानसभा के ग्रामसभा खजुरावन में आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता त्रस्त है महंगाई चरम सीमा पर है उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से निजात चाहती है लोकसभा के चुनाव में अयोध्या जनपद से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी विजई होगा ।

उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही लोकसभा चुनाव के तैयारी में लग जाना चाहिए और सपा सरकार की जन कल्याण नीतियों को आम जनता तक पहुंचना है पूर्व मंत्री द्वारा अयोध्या विधानसभा के नव नियुक्त पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र वितरित किया गया तथा बड़ी संख्या में महिलाओं को कम्बल वितरित कर ठण्ड से बचाव हेतु राहत पहुँचाया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव , ने कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है प्रदेश में सर्वाधिक विकास हुआ है जनता आज भी समाजवादी पार्टी को आशा भरी निगाहों से देख रही है आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सर्वाधिक सीट जीतकर केंद्र की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभायेगी ।

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज के कार्यक्रम में आए हुए सभी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव जीतने का संकल्प लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर वर्मा ने और संचालन प्रधान राजेश कोरी ने किया । इस अवसर पर आशीष वर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेश वर्मा चौधरी बलराम यादव विधानसभा अध्यक्ष रक्षाराम यादव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिवबरन यादव विधानसभा उपाध्यक्ष जगदीश यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ विधानसभा उपाध्यक्ष लाल बहादुर शुक्ला , विधानसभा महासचिव गोपीनाथ वर्मा रामभवन यादव पार्षद,राम अजोर यादव पूर्व पार्षद बाबूराम कनौजिया रामयज्ञ शर्मा कन्हैयालाल वर्मा सूबेदार यादव त्रिभुवन यादव शिव पूजन वर्मा राजेश यादव शमशेर यादव शैलेंद्र तिवारी संग्राम पटेल उदल यादव प्रधान बंसराज चौरसिया सुरेंद्र वर्मा लल्लन कोरी प्रधान सुरेंद्र यादव,पूर्व प्रधान राजेश यादव एडवोकेट राम आसरे कोरी सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो की मौजूदगी रही ।

अयोध्या रामकथा पार्क में गूंजे रामभजन

अयोध्या,अयोध्या में सरयू किनारे स्थित "राम कथा पार्क" में आयोजित "रामोत्सव" अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रद्धालु राम भजन की धुन पर आह्लादित है। अंतरराष्ट्रीय रामायण और वैदिक शोध संस्थान अयोध्या और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अपराह्न सत्र में मानस मर्मज्ञ पंडित ऋषिराज त्रिपाठी ने अरण्यकाण्ड की कथा सरस अंदाज में सुनाई।जामवंत जी द्वारा हनुमानजी को अपने बल का भान करते हुए कथा को विराम दिया।

इसके बाद सायंकालीन सत्र के सांस्कृतिक संध्या में बिहार से आए दल ने राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में "बधाई गीत" गाया । जिस पर महिला कलाकारो ने पीले और हरे रंग के परिधान में भावपूर्ण नृत्य करके सभी को रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ दिया।

रामलला के बाद अपने अगली प्रस्तुति में इन कलाकारों ने माता सीता के प्राकट्य को समर्पित "झिंझिया" लोक नृत्य प्रस्तुत किया। बरसात ना होने पर सर पर मटके रख कर महिलाएं इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए ये नृत्य करती है।नृत्य करते कलाकारो का अंग संचालन और भाव भंगिमा सभी को मुग्ध कर रही थी। मंच पर उमड़ा उल्लास श्रोताओं को उत्साहित कर रहा था ।

तभी लखनऊ की लोक गायिका नूतन पांडे ने अपने दल के साथ गणेश वंदना "गौरी मईया के अंगना मां नाचे गणेश" से अपनी प्रस्तुति का आरंभ किया। इसके बाद रामलला के नव्य मंदिर में विराजमान होने की भक्तो की प्रतीक्षा को, शबरी प्रतीक्षा से जोड़ते हुए अगला भजन "अंचरा से बहारे शबरी, आपन कुटिया हो राम" गाकर सभी को भावुक कर दिया। "राम सिया के भय मिलन,सब हर्षे हो" गाकर सभी को हर्षोल्लासित कर दिया।

मौनी अमावस्या की भीड़ से गुलजार अयोध्या के वातावरण को "लागल अवधपुर मा मेला" गाकर कलाकारो ने चरितार्थ कर दिया। मंच से बह रही सुरो की सरिता में श्रद्धालु डुबकियां लगा रहे थे और कलाकार एक के बाद एक राम भजन सुना रही थी। सुरो की ताल पर गहराती रात में मंच पर आए वाराणसी के पंडित गणेश प्रसाद मिश्र, आते ही उन्होंने जैसे ही आलाप लिया पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा।

"निलांबुज श्यामल कोमलांगम" की स्तुति के बाद अपने सधे हुए स्वर में गणेश प्रसाद मिश्र ने भजन "भजमन राम चरण सुखदाई" सुनाया तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो आत्मा से परमात्मा का मिलन हो गया हो। स्वर साधना, समर्पण और गायकी मिठास एक जादू सा असर कर रही थी। राम नाम की गूंज के साथ कार्यक्रम में कलाकारो का सम्मान निदेशक अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के निदेशक डा.लव कुश द्विवेदी के निर्देशन में कार्यक्रम समन्वयक अतुल कुमार सिंह ने किया।

कार्यक्रम का संचालन अपने विशिष्ट अंदाज में आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने किया।इस अवसर पर पंडित रामजी प्रसाद,पंडित सिया राम शरण, दीपशिखा,रितिका,सुरेश कुमार समेत अनेक संत और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की जयंती पर हुआ कार्यक्रम

अयोध्या,राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के 85वीं जयंती राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने अयोध्या विधानसभा के महेशपुर गांव में पार्टी के अवध जोन के सचिव नेतराम वर्मा के यहां समारोह पूर्वक मनाई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी रामसिंह पटेल अध्यक्ष अवध जोन ने साथियों सहित चौधरी अजित सिंह के चित्र पर पुष्प व दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर रालोद जिला अध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव (संगठन) रामशंकर वर्मा संचालन में आयोजित गोष्ठी में चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि चौधरी अजित सिंह एक साफ़ सुथरी छवि वाले नेता थे जो किसानों के वास्तव में सच्चे हितैषी थे उन्हें जब भी मौका मिला किसान हितों में अनेकों काम किया ।

उन्होने कहा कि अयोध्या जनपद के मसौधा बीज विधायनी केन्द्र उन्ही की देन है । किसान हितों के लिए चीनी मिलों की 25 किलोमीटर से दूरी घटकर 15 किलोमीटर किया चौधरी साहब बीमारी के अन्तिम समय उन्होंने जयंत चौधरी से कहा कि मेरे बाद किसानों और गांवों की तरफ ध्यान रखना वहां उन गरीब किसानों मजलूमों के पास ना दवाई है ना सुनवाई चौधरी साहब के आखिरी शब्द थे ।

राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष बलराम यादव के कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की नीति और चौधरी जयंत सिंह की विचारधारा किसान और गांव से जुड़ी है चाहे जहां रहेगे किसान हित सर्वोपरि रहेगा । इस लिए हम सभी को रालोद को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा यही चौधरी साहब को उनके जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

कार्यक्रम को एससी एसटी प्रकोष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष बेचू लाल को महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंथ, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी राम जनम वर्मा अनिल पांडेय अध्यक्ष विधानसभा बीकापुर ने सम्बोधित किया

इस मौके पर हरीश चन्द्र यादव महासचिव अवध, राम मनोहर वर्मा, खुशी राम, सन्तोष दूबे, रविशंकर,उदय भान, करिया राम, विजय बहादुर, राम मूर्ति, राम नयन, सुरेश कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने किया आल इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

अयोध्या ,आल इंडिया ओपन शूटिंग का चैंपियन सिप का उद्घाटन किया गया । निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन कैप्टन दिनेश सिंह के द्वारा हनुमत नगर पहरगंज काली माता मंदिर के बगल किया जा रहा है जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर कपिल राणा खेल विभाग ने कबीर नगर वार्ड के पार्षद चंदन सिंह के साथ किया ।

यह प्रतियोगिता 11 , 12,फरवरी खेला जाएगा और 13 फरवरी को मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक से सम्मानित किया जाएगा और खेल का समापन किया जाएगा ।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, और अन्य प्रान्तों से लगभग 300 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।