/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png StreetBuzz आगजनी मे घर, नगदी समेत हजारों की सम्पति जलकर राख़। डुमरी के सासारखो पंचायत स्थित नारंगी गांव की घटना Rajesh Kumar Das
आगजनी मे घर, नगदी समेत हजारों की सम्पति जलकर राख़। डुमरी के सासारखो पंचायत स्थित नारंगी गांव की घटना

गिरिडीह:- डुमरी प्रखंड के ससारखो पंचायत स्थित नारंगी गांव में बुधवार की रात एक घर में आग लगने से 94 हजार नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य के घरेलु सामान जलकर राख हो गया। इस आगलगी घटना में खपरैल की घर पूरी तरह से जल कर राख हो जाने से घर वालों के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब तीन बजे नारंगी निवासी गोपाल ठाकुर के घर में आग लग गयी। गोपाल ठाकुर कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम करता है। घटना के वक्त भी वह कोलकाता में था। घटना के समय उसकी पत्नी अंजू देवी अपने दो बच्चों के साथ घर के एक कमरे में सोयी हुई थी कमरे में घुंआ भरने और आग की गर्मी से उसकी नींद खुली तो आनन-फानन में वह अपने बच्चों को लेकर कमरे से भागी और शोर मचाने लगी। शोर सुन कर आसपास के लोग वहां इकटठा हो गये और आग पर काबु पाने का प्रयास करने लगे।


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नारंगी निवासी भाजपा नेता कमलापति मंडल ने बताया कि उसने मौके पर से ही दमकल विभाग के एक अधिकारी के नंबर पर फोन किया परंतु उक्त अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। भाजपा नेता कमलापति मंडल ने बताया कि यदि समय पर उसकी नींद नहीं खुलती तो एक बड़ा हादसा घट सकती थी। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बाल्टी से और समीप स्थित एक कुंए में मोटर लगाकर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने तक बहुत देर हो चुकी थी। अंजू के अनुसार आगलगी में घर बनाने के लिए घर पर रखा लगभग 90 हजार रूपया और उसके दोनों बच्चों को स्कूल द्वारा डीबीटी के माध्यम से मिला चार हजार रूपया सहित 50 किलो चावल,50 किलो आलू,कपड़ा,बर्तन, खाट,खप्पर,रोला जलकर बर्बाद हो गया।

रांची में ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान कार्रवाई का उम्मीद। इधर सीएम आगमन को लेकर गिरिडीह स्टेडियम में चल रही तैयारी.


गिरिडीह एक ओर जहां बुधवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं एक फरवरी को गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित सीएम हेमंत सोरेन के एक दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी भी युद्धस्तर पर चल रही है। करीब 15 हजार वर्गफीट में हजारीबाग के टेंट हाउस द्वारा न सिर्फ भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। बल्कि सीएम हेमंत के साथ मंत्री आलमगीर आलम, बेबी देवी, हफीजुल हसन के बड़े बड़े कटआउट भी लगाए जा रहे है।

बता दे कि गिरिडीह स्टेडियम में एक फरवरी को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन द्वारा आबुआ आवास योजना के लाभुको के बीच राशि का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में सुबे के कई मंत्रीयों के अलावे सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद सिंह समेत सतारूढ़ दल के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।


हालांकि इन सब के बीच ईडी की दबिश के कारण रांची में उत्पन्न राजनीति हलचल के बीच गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित सीएम के कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन भी काफी उलझन मे हैं। क्यूंकि बुधवार को ईडी पूछताछ के बाद अगर कोई बड़ी कार्रवाई होती है तो गुरुवार को गिरिडीह में आयेाजित एक दिवसीय कार्यक्रम कही टल ना जाए। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा लाखों खर्च कर सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारी तैयारी की जा रही है।
जमुआ के पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता चंद्रिका महथा का निधन
गिरिडीह :- जमुआ के पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता चंद्रिका महथा (55 वर्ष) का निधन हो गया. वे देवरी प्रखंड के तपसीडीह (खोजारटोल) गांव के रहनेवाले थे. जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक बीमार थे. रांची के मेदांता अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. जहां इलाज के दौरान  रविवार की अहले सुबह चार बजे उनकी मृत्यु हो गयी है. पूर्व विधायक के निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. महथा वर्ष 2009  में झारखंड विकास मोर्चा से जमुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके थे. वर्ष 2009 से 2014 तक उन्होंने जमुआ विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया. वर्ष 2023 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
टीआरपी +2 उच्च विद्यालय मे झंडोतोलन। लेदा टिकैत ने फहराया तिरंगा।


गिरिडीह : सदर प्रखंड के लेदा पंचायत स्थित टी आर पी +2 उच्च विद्यालय मे धूम धाम से झंडोतोलन कर 75वीं गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर टीआरपी +2 उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्य एशियन उपल हेरेंज की अगुवाई मे लेदा टिकैत  राजेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा तिरंगे को फहराया गया। झंडोतोलन के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया वही कार्यक्रम  के दौरान अतिथि के रूप मे आये गाँव के गणमान्य लोगों ने देश के महापुरुषों को याद करते हुए देश भक्ति के भाषण भी दिए। कार्यक्रम के अंत मे टिकैत राजेश सिंह हाथो खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्कुल की छात्रा पूजा कुमारी को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। मौक़े पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष  राजेश कुमार राम, सभी शिक्षक एवं शिक्षिका, लेदा पंचायत की मुखिया, पसस,  वार्ड सदस्य, समेत गांव के कई गणमान्य उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना मे दो घायल.
गिरिडीह :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोवाड़ कोडरमा पथ पर बाघमारा के पास सड़क दुर्घटना ने दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. दुर्घटना ग्रस्त टीवीएस स्पोर्ट् बाइक संख्या JH 11W 3781 से दो युवक बिरनी की योर से गिरिडीह की तरफ जा रहा था। घायल युवको की पहचान नहीं हो पायी है। स्थानीय वार्ड सदस्य हरिहर तुरी ने बताया कि कोवाड़ कोडरमा पथ पर बाघमारा के पास यह मोड़ दुर्घटना के मामले मे ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है इस मोड़ पर अबतक दर्जनों लोगों कि मौत सड़क दुर्घटना मे हो चुकी है। दुर्घटना मे घायल युवको को स्थानीय सिंदवरिया मुखिया रामेश्वर प्रसाद बर्मा ने ऑटो से सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। घटना के संबंध मे मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने कहा कि यह स्थान सड़क दुर्घटना के मामले मे अति संवेदनसिल स्थल बनता जा रहा है। इस स्थल को दुर्घटना के मामले मे ब्लैक स्पॉट जोन के रूप मे चिन्हित कर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मै प्रसाशन से मांग करूंगा।
मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान के अंतिम दिन पत्रकारों ने किया रक्तदान।


गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की ओर से चलाए जा रहे 10 दिवसीय रक्तदान अभियान के अंतिम दिन शनिवार को समापन के मौके पर गिरिडीह प्रेस क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। इस मौके पर अभिषेक सहाय, कौशल कुमार, जगजीत सिंह बग्गा, आशीष कुमार, नयन पटेल, बिनोद शर्मा, मनोहर कुमार, राजेश कुमार दास समेत कई पत्रकारों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। वहीं मौके पर संघ के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, प्रेस क्लब के महासचिव सह रेडक्रॉस के चेयरमैन अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, रिंकेश कुमार, शहिद राजा, निशांत गुप्ता, सुरेन्द्र यादव सहित कई पत्रकार मौजूद थे। शिविर के दौरान पहली बार रक्तदान करने वाले पत्रकारों को प्रेरणा शाखा की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रेडक्रॉस के चेयरमैन सह प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार ने कहा कि अपनी खबरों के माध्यम से समाज में जागृति लाने वाले खबरनवीसों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर खुद भी जागरूक व संवेदनशील होने का परिचय दिया है। वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने रक्तदान को महादान बताते हुए लोगों से रक्तदान के लिए स्वेच्छा से आगे आने की अपील की।


इस दौरान प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने प्रेरणा शाखा के चलाए जा रहे दस दिवसीय अभियान के अंतिम दिन प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान किए पर बधाई देते हुए कहा कि दस दिवसीय इस अभियान के दौरान कई संगठनों व इंडस्ट्रिज के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया है। जिनके सहयोग से दस दिनों में करीब डेढ़ सौ यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ तारकनाथ देव, अधिवक्ता राजीव सिन्हा, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, संयोजिका कविता राजगढ़िया, अंशु केडिया, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
डुमरी थाना मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न


डुमरी:अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त प्रखण्ड के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मंदिरों में होने वाले विविध धार्मिक कार्यक्रम को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने को ले गुरूवार को डुमरी थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने किया। प्रसाशन द्वारा बैठक में 22 जनवरी को आहुत कार्यक्रम को सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील दोनों समुदाय से की गई, एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान किसी को ऐसा भड़काऊ गीत या नारा नहीं बजाना है जिससे किसी की भावना को चोट पहुंचे साथ ही डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी वहीं शोभायात्रा निकालने की अनुमति अनुमंडल कार्यालय से लेना है जबकि शोभायात्रा में आग से संबंधित करतब नहीं दिखाना है।कहा कि कोई भी त्योहार या धार्मिक आयोजन आपसी सौहार्द को प्रगाढ़ करने की सीख देती है जिसे हम सभी को कायम रखना है। बैठक में एसआई लव कुमार सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडे भाजपा नेता निर्मल जायसवाल मुखिया खेमलाल महतो पूर्व पंसस विवेक कुमार,इदरीस अंसारी,इस्लाम अंसारी,बाजो दास,मो शमीम युवा कांग्रेस नेता गुड्डु मलिक,संतोष शर्मा,जागेश्वर राम,अनिकेत कुमार, डीलचंद दास,कैलाश कुमार दास,परमेश्वर पंडित, किशोर पंडित आदि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अंबष्ठ का निधन विधायक सहित कई नेताओं व पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अम्बष्ट फ़ाइल फोटो



गिरिडीह : गिरिडीह के दैनिक अखबार प्रभात खबर के संवाददाता 65 वर्षीय प्रमोद अम्बष्ठ का निधन गुरुवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से हो गई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए है। स्व प्रमोद पिछले कई सालों से प्रभात खबर में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य हिंदी दैनिक में भी कार्य किया। काम के प्रति समर्पित स्व प्रमोद कई शारीरिक परेशानियों के बावज़ूद जीवन के अंतिम समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। उनके निधन की सूचना गुरुवार को जैसे ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मिली तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जाया गया। उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेताओं और पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, कमल नयन छापरिया, नरेश सुमन, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चौधरी, रितेश सराक, रिंकेश कुमार, राजेश राज, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत, बिनोद शर्मा, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा, अविनाश सिन्हा, योगेश, लालू मिलन, मुजतबा, आशीष, नफीस अज़हर, चन्दन सिन्हा, समेत कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अंबष्ठ का निधन विधायक सहित कई नेताओं व पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अम्बष्ट फ़ाइल फोटोगिरिडीह : गिरिडीह के दैनिक अखबार प्रभात खबर के संवाददाता 65 वर्षीय प्रमोद अम्बष्ठ का निधन गुरुवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से हो गई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए है। स्व प्रमोद पिछले कई सालों से प्रभात खबर में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य हिंदी दैनिक में भी कार्य किया। काम के प्रति समर्पित स्व प्रमोद कई शारीरिक परेशानियों के बावज़ूद जीवन के अंतिम समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। उनके निधन की सूचना गुरुवार को जैसे ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मिली तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जाया गया। उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेताओं और पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, कमल नयन छापरिया, नरेश सुमन, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चौधरी, रितेश सराक, रिंकेश कुमार, राजेश राज, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत, बिनोद शर्मा, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा, अविनाश सिन्हा, योगेश, लालू मिलन, मुजतबा, आशीष, नफीस अज़हर, चन्दन सिन्हा, समेत कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अंबष्ठ का निधन विधायक सहित कई नेताओं व पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अम्बष्ट फ़ाइल फोटोगिरिडीह : गिरिडीह के दैनिक अखबार प्रभात खबर के संवाददाता 65 वर्षीय प्रमोद अम्बष्ठ का निधन गुरुवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से हो गई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए है। स्व प्रमोद पिछले कई सालों से प्रभात खबर में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य हिंदी दैनिक में भी कार्य किया। काम के प्रति समर्पित स्व प्रमोद कई शारीरिक परेशानियों के बावज़ूद जीवन के अंतिम समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। उनके निधन की सूचना गुरुवार को जैसे ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मिली तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जाया गया। उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेताओं और पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, कमल नयन छापरिया, नरेश सुमन, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चौधरी, रितेश सराक, रिंकेश कुमार, राजेश राज, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत, बिनोद शर्मा, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा, अविनाश सिन्हा, योगेश, लालू मिलन, मुजतबा, आशीष, नफीस अज़हर, चन्दन सिन्हा, समेत कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।