*जंगली सागौन सहित ग्रामीण क्षेत्र से लदी दो पिकप पर लदा करीब पकड़ा 37 बोटा सागौन लकड़ी*
![]()
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के टिकरी रेंज पर लगातार दूसरे माह भी वनमाफियाजंगली सागौन सहित ग्रामीण क्षेत्र से लदी दो पिकप पर लदा करीब पकड़ा 37 बोटा सागौन लकड़ीओं पर वनविभाग ने की कडी कारवाई।
जंगली सागौन सहित ग्रामीण क्षेत्र से लदी दो पिकप पर लदा करीब पकड़ा 37 बोटा सागौन लकड़ी। वनाधिनियम तहत की कारवाई। वनमाफियाओ से भिडंत पर वनविभाग ने फायरिंग कर वनमाफियाओ मे फैलाया दहशत। नही बख्शा जाएगा वनमाफियाओ को टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने दी जानकारी ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के टिकरी रेंज पर मंगलवार को वन विभाग के टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। जानकारी मे बताया कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के परसापुर थनवा निबिहा मार्ग पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक पिकप जिसपर लकडी लदी थी, रोकने का प्रयास किया पर पिकप लेकर ड्राइवर भागने लगा, तब वनविभाग के द्वारा जब फायरिंग की गई तो वह लोग पिकप छोड़ फरार हो गए, जब पिकप की जाच की गई तो पिकप पर जंगल की करीब 12 बोटा सागौन लकडी बरामद हुई ।
इस पिकप पर कुल चार लोग सवार थे सभी भाग गये, जब गाडी का पता किया गया तो गाडी मालिक उदय सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी भिटौरा मनकापुर व उस पिकप का ड्राइवर संतराम पुत्र जवाहरलाल निवासी मनकापुर बंदरहा का गाडी के दस्तावेज से मिला दो और कई शिनाख्त नही हो पाया इस मामले मे दो नामजद और दो अगत सहित कुल चार लोगों पर 26 फारेस्ट एक्ट, 41/42,52क वनाधिनियम तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वही बीते शुक्रवार को वनविभाग ने कोतवाली क्षेत्र के गैलन ग्रंट गांव के जमुनहा मे ग्रामीण अंचल की एक पिकप पर लदी सागौन लकड़ी को पकड़ा था इन दोनो मामले में वनविभाग वनाधिनियम के तहत कार्रवाई कर अग्रिम कारवाई भी जल्द करायेगा। इस मौके पर डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार, वनदरोगा मनीष सिंह , पशुपतिनाथ शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। रेंज अधिकारी ने कहा कि जंगल व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चौकसी बढा दिया गया है वनमाफियाओ के मंसूबो पर पानी फेरने के लिए वनविभाग के कर्मचारी लगातार सक्रिय है।
वनविभाग के इस कारवाई की लोग तारीफ कर रहे हैं लोगों का मानना है कि वनविभाग दोहरी कारवाई कर रहा है वनविभाग के मिलीभगत बिना पेड़ों की कटना संभव नही है फिलहाल वनविभाग वनमाफियाओ पर लगातार दूसरे महीने मे कडी कारवाई किया





नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के मैनपुर गांव में काली माता मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन भंडारे साथ हुआ।
गोण्डा- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी। जिसके फलस्वरूप गोवंश तस्करी करने के 03 आरोपी अभियुक्तों को 04-04 वर्ष का कठोर कारावास व रूपए 06-06 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।
Feb 06 2024, 18:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k