/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :अयोध्या में श्री राम लला की दर्शन करके लौटे राम भक्तों को रघुनाथपुर में भव्य रूप से किया स्वागत। saraikela
सरायकेला :अयोध्या में श्री राम लला की दर्शन करके लौटे राम भक्तों को रघुनाथपुर में भव्य रूप से किया स्वागत।


सरायकेला : अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से लौटने के क्रम में नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में ईचागढ़ विधनसभा क्षेत्र के राम भक्त कार सेवक मिथिलेश महतो, पुर्णेश बाबा, संजय चौधरी, डा. अरुण चंद्र गोराई, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नीमडीह के खंड कारवा माणिक मंडल एवं सतीश कुमार को सुबोध गोराई के अध्यक्षता में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व झिमड़ी एवं सिंदूरपुर में भी राम भक्तों को स्वागत किया गया। 

इस मौके पर मिथिलेश महतो ने कहा कि अयोध्या में स्थित आकर्षक मंदिर में प्रभु रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अतुलनीय रहा। उस ऐतिहासिक क्षण को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पुरे विश्व के सनातन धर्मियों के साढ़े पांच सौ साल की मनोकामना पूरी हुई। 

डा. चंद्र मोहन गोराई ने कहा कि श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण और श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा पूरे विश्व में यह संदेश दिया कि भारत अति शीघ्र विश्व गुरु बनेगा। इस अवसर पर सुरेंद्र नाथ दास, अर्जुन महतो, हेमंत दास, अनिल दास गोस्वामी उपस्थित थे।

सरायकेला :झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति का मिलन समारोह में गरजे: सुखराम हेंब्रम,*

 कहा -झारखंड में पदाधिकारी मालिक नहीं जनता का सेवक हैं और सेवा करें*

सरायकेला : झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति का ईचागढ़ विधान सभा स्तरीय मिलन समारोह नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में स्थित वन विश्रामागार में पूर्व मुखिया सुनील सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

 इसके पूर्व नीमडीह मोड़ स्थित शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर आंदोलनकारियों ने आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम के नेतृत्व में श्रद्धासुमन अर्पित किया। उपस्थित सभी आंदोलनकारियों ने मिलन समारोह स्थल में तमाम स्वतंत्रता सेनानी एवं झारखंड निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं के चित्र पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

उपस्थित सैकड़ों आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी ने कहा कि झारखंड आदिवासी मूलवासियों के हित में चिंतन करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के महत्वाकांक्षी सोच है कि हर कोने के आंदोलनकारी का पहचान हो। इसलिए उनके कार्यकाल में आंदोलनकारियो को चिह्नित करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित किया गया। इस योजना के तहत गांव - टोला से आंदोलनकारियो को चिह्नित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सुखराम हेंब्रम ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होकर 24 साल बीत गया है लेकिन गिने चुने आंदोलनकारियो को ही पिछले सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है।

 जबकि ईचागढ़ विधनसभा क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने झारखंड राज्य कैसे बनेगा इसके लिए आंदोलन में शामिल हुए। जिसमें कितने पढ़े लिखे लोग नौकरी को भी त्याग दिया। लेकिन उन्हें भी आंदोलनकारी का दर्जा अब तक नहीं मिला है और इस राज्य में जो सम्मान नहीं मिला। जो लोग आंदोलन में कभी शामिल नहीं हुआ वैसे लोग राज्य का मंत्री बना है। झारखंड राज्य में झारखंडियों को अधिकार, मान, सम्मान मिलना चाहिए। अगर पदाधिकारी झारखंडियों के साथ अन्याय करेंगे तो सहन नहीं किया जायेगा। 

परिचय देना पड़ता हे हम लोगो को 24 बर्ष तक हम लोग बर्दास्त किए हे।ओर नही चलेगा , अब हम लोग ठांगीं , परसा ,उठाने पर मजबूर हो जाएंगे,हम लोगो यहां राजनीति करने नही आए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, अधिवक्ता महेंद्र नाथ महतो, शशिकांत, विश्वनाथ मंडल, हाड़ीराम सोरेन, कृष्णदास महतो, मंदाकिनी सिंह, रमेश माझी, रामप्रसाद महतो, सुनील सिंह, हरि सिंह, रांगु माझी, बाउरी किस्कू, बुद्धेश्वर गोप ,राजेश्वर मुदि आदि उपस्थित थे।

चिलगु साप्ताहिक हाट में नहीं बिकी मांस - मछली, प्याज - लहसुन वाले सामानों की बिक्री बंद - शराब की बिक्री हुई कम*

*

सरायकेला :- चिलगु में चल रहे सनातन धर्म सम्मेलन से श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों के हृदय में भी आस्था जगी है। श्रीमद्भागवत कथा से उत्पन्न आस्था का ऐसा प्रभाव पड़ा है कि दुकानदारों ने मांस, मछली, अंडा की बिक्री बंद कर दी है। 

रविवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में इस बार मांस, मछली की दुकानें बंद रहीं। वहीं, प्याज - लहसुन उपयोग कर तैयार किए जाने वाले खाद्य सामग्री जैसे समोसा, आलू चोप, पकौड़ा, भुजिया, गोलगप्पे नहीं बिके। इसके अलावा प्रतिदिन चिलगु मोड़ पर लगने वाली मुर्गा एवं मछली की दुकानें बीते मंगलवार से बंद है। प्रतिदिन लगने वाला ठेला खोमचा भी बंद है। 

चिलगु मोड़ पर फास्टफूड समेत अन्य दुकान लगती हैं जो पूर्णत बंद है। इन दिनों चिलगु समेत आसपास के गांव कृष्णमय हो गया है। 

आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि शराब और मांस - मछली में दिन - रात गोते लगाने वाले युवा पीढ़ी भी प्रतिदिन संध्या काल में श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनने को पहली पंक्ति में बैठ रहे हैं। युवाओं ने शराब के साथ साथ मांस, मछली, प्याज, लहसुन को त्याग कर दिया है। युवा सुबह नहा धोकर कर हरिनाम जप रह रहे हैं।

संध्या में तिलक लगाकर कथा स्थल पर जमीन पर बैठकर भक्ति में लीन हो रहे हैं। यह दृश्य देख हर कोई इसे ऐतिहासिक क्षण बता रहा है। 

श्रीमद्भागवत कथा ने कम की शराब की बिक्री 

चिलगु में स्थित सरकारी शराब दुकान में बीते मंगलवार से शराब की बिक्री न के बराबर हो रही हैं। संभवतः यह सिलसिला अगले मंगलवार तक चलता रहेगा क्योंकि श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को होगा।

सुबह से शाम तक जिस सरकारी शराब दुकान में बड़ों से लेकर युवाओं की भीड़ बनी रहती हैं, वहां बीते मंगलवार से कोई झांकने तक नहीं जा रहा है। दूसरे क्षेत्र से एक - आध लोग ही शराब खरीदने एऐ रहे हैं।

दुकानदार ने बताया कि जब से चिलगु में कलश स्थापना हुई हैं, उस दिन से शराब की बिक्री काफी कम हो गई हैं। पहले की तुलना इस समय 20 प्रतिशत बिक्री हो रही हैं जो दूसरे क्षेत्रों से आने वाले ग्राहक खरीद रहे हैं।

सरायकेला : बाल गोपाल और यशोदा मैया की कथा श्रवण कर भावविभोर हुए श्रद्धालु, दूर - दराज के रिश्तेदार भी पहुंच रहे चिलगु।*

*

सरायकेला : प्रखंड के चिलगु में श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के तहत प्रतिदिन संध्या काल में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही हैं। कथा प्रवचन की जानकारी होने के बाद दूर दराज के रिश्तेदार एवं सगे संबंधियों का आगमन हो रहा है, जो कथा श्रवण कर रहे हैं। 

रविवार को श्रीमद्भागवत कथा में बाल गोपाल, यशोदा मैया तथा नटखट कन्हैया की कथा सुनाई गई, जिसे सुनकर श्रद्धलु भावविभोर हो गए। यहां कथावाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा नटखट कन्हैया की कथा सुनाई तो सभी श्रद्धलुओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। वहीं, जब यशोदा मैया संवाद सुनाई गई तो सभी लोग भावुक हो उठे। 

इस मौके पर पंडित गोपाल कृष्ण महापात्र, भीम महापात्र, दुर्योधन गोप, शिवचरण राजवार, गौतम धीवर, मुन्ना मोदक, फणीभूषन गोप, रंजीत गोप, बिष्णु गोप, किष्टो दास, देव महापात्र, मिथुन चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।

सरायकेला : कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर पांच से नौ फरवरी तक लगी नो इंट्री।*

*

सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो में श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम के दौरान कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर सभी प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी ने उक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश के तहत पांच से नौ फरवरी तक दोपहर 12 से शाम छह बजे तक का कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर सभी प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा.उक्त आदेश चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में लिया गया है।

श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ा 

श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति द्वारा पांच से नौ फरवरी तक कपाली के डोबो में श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कथा सुनने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. 

इस दौरान आवागमन की समस्या उत्पन्न होने का अंदेशा है. कथा सुनने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस लिए उक्त सड़क पर बड़े मालवाहक व भारी वाहनों का परिचालन बंद किया गया है. कथा आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सरायकेला : चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में सुनील कुमार रजवाड़ ने रविवार को योगदान दिया. चौथे बैच के अधिकारी सुनील कुमार रजवाड़ इसके पूर्व विशेष शाखा में पदस्थापित थे. रविवार को उन्होंने चांडिल के निवर्तमान एसडीपीओ संजय कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया. संजय कुमार सिंह का तबादला जमशेदपुर में यातायात डीएसपी के रूप में किया गया है. नए एसडीपीओ सुनील कुमार रजवाड़ ने अपना योगदान देने के साथ ही काम प्रारंभ कर दिया है. चांडिल प्रखंड के डोबो में होने वाले श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियों की जानकारी लेने और आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था किस प्रकार बना रहे इसके लिए उन्होंने अनुष्ठान स्थल का दौरा किया ।

सरायकेला:पालगम सोनाजाहिरा में नवकुंज राधा नाम संकीर्तन को लेकर 501 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा।*

*

सरायकेला:- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित पालगम में संयुक्त रूप में धुनाबुरु एवं मातकमडीह पंचायत सोलोआना कमेटी द्वारा पालगम सोनाजाहिरा में आयोजित पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलने वाले नव कुंज राधा नाम संकीर्तन महायज्ञ को लेकर रविवार को 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा।

 कलश यात्रा स्वर्ण रेखा नदी घाट छतरडीह से प्रारंभ होकर पालगम गांव होते हुए सोनाजाहिरा नवाकुंज मंदिर परिसर पहुंचा जहां पुरोहितों द्वारा विधिवत कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान आगे आगे संकीर्तन मंडली चल रही थी। इस दौरान कलश लाने वाले माता बहनों के लिए कमेटी द्वारा सरवत की व्यवस्था की गई थी। 

कलश यात्रा में भाजपा नेत्री सारथी महतो व भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में पैदल नदी से लेकर नवकुंज मंदिर परिसर तक पहुंचे। सारथी महतो ने कहा इस प्रकार के आयोजन से लोगों के परिवार में सुख शांति बरकरार रहती है। भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान का होना काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा इस प्रकार का आयोजन से मन को प्रसन्नता मिलती है और पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है जिससे लोगो में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर दिलीप महतो, अमृत महतो, मोतीलाल कुंभकार, पशुपति महतो, मुकेश चंद्र महतो, सरोज दास, लम्बोदर महतो, परिक्षित महतो, बिजय महतो, भदरू सिंह सरदार, देवर्षि महतो, संजय महतो, प्रहलाद महतो, फटीक कालिंदी, आनंद महतो आदि दो पंचायत के भक्ति वृंद उपस्थित थे।

सरायकेला:पालगम सोनाजाहिरा में नवकुंज राधा नाम संकीर्तन को लेकर 501 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा।

*

सरायकेला:- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित पालगम में संयुक्त रूप में धुनाबुरु एवं मातकमडीह पंचायत सोलोआना कमेटी द्वारा पालगम सोनाजाहिरा में आयोजित पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलने वाले नव कुंज राधा नाम संकीर्तन महायज्ञ को लेकर रविवार को 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा।

 कलश यात्रा स्वर्ण रेखा नदी घाट छतरडीह से प्रारंभ होकर पालगम गांव होते हुए सोनाजाहिरा नवाकुंज मंदिर परिसर पहुंचा जहां पुरोहितों द्वारा विधिवत कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान आगे आगे संकीर्तन मंडली चल रही थी। इस दौरान कलश लाने वाले माता बहनों के लिए कमेटी द्वारा सरवत की व्यवस्था की गई थी। 

कलश यात्रा में भाजपा नेत्री सारथी महतो व भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में पैदल नदी से लेकर नवकुंज मंदिर परिसर तक पहुंचे। सारथी महतो ने कहा इस प्रकार के आयोजन से लोगों के परिवार में सुख शांति बरकरार रहती है। भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान का होना काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा इस प्रकार का आयोजन से मन को प्रसन्नता मिलती है और पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है जिससे लोगो में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर दिलीप महतो, अमृत महतो, मोतीलाल कुंभकार, पशुपति महतो, मुकेश चंद्र महतो, सरोज दास, लम्बोदर महतो, परिक्षित महतो, बिजय महतो, भदरू सिंह सरदार, देवर्षि महतो, संजय महतो, प्रहलाद महतो, फटीक कालिंदी, आनंद महतो आदि दो पंचायत के भक्ति वृंद उपस्थित थे।

सरायकेला :सुनील कुमार रजवार ने लिया चांडिल एसडीपीओ का पदभार।


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल के 13वें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में सुनील कुमार रजवार ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। जेपीएससी चतुर्थ बैच के अधिकारी सुनील कुमार रजवार इसके पूर्व विशेष शाखा में पदस्थापित थे। 

पदभार लेने के बाद नवपदस्थापित एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और गैरकानूनी कार्यों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता मव शामिल रहेगी। अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बना रहे, लोगों को पुलिस पर भरोसा हो और आम लोग भी अपनी बातों को पुलिस के समक्ष बेहिचक रख सके, ऐसा प्रयास करेंगे। 

उन्होंने कहा कि गैर कानूनी धंधों पर लगाम लगाया जाएगा। गैर कानूनी धंधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपराध नियंत्रण में पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।

ग्रामीणों ने टाटा पुरुलिया रोडसुकासारी मार्ग पर पानी निकासी एवं अंडरपास की मांग को लेकर मिले जनप्रतिनिधि से*

*


सरायकेला : टाटा पुरूलिया एन एच 32 मुख्य राज्य मार्ग में आवाजाही को देखते हुए । सुकसारी के साथ दर्जनों ग्राम वासी ने सड़क चौड़ीकरण में सुकासारी मार्ग पर पानी निकासी एवं अंडरपास की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि रांची लोकसभा के संजय सेठ एवं ईचागढ़ के विधायक सविता महतो से किए है। 

सुकसारी के साथ दर्जनों गांवों 

के लोगो का कहना है कि चौक से बेहतर अंडरपास होने से सड़क दुघर्टना से लोग का जान का खतरा चौक अनुपात में कम होगी।

इस मार्ग को देखते हुए रांची संसद संजय सेठ ने परियोजना निदेशक परियोजना कार्यान्वयन इकाई, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पुरूलिया को लिखित भेजकर पानी निकासी और अंडरपास की मांग की है।संसद संजय सेठ का कहना गांव को आने जाने में परेशानी नहीं हो। इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए। सुरक्षा दृष्टिकोण से अंडरपास का निर्माण कार्य कारया जाए।

ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक मलखान सिंह ने मजदूरों के हक की लड़ाई की बात कही

*

सरायकेला : ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने जयप्रकाश उद्यान में आयोजित वनभोज समारोह में मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों की हक की लड़ाई जितेंगे और उन्हें अधिकार दिलाकर रहेंगे. 

इसके लिए सिर्फ मजदूरों का सहयोग चाहिए. मजदूर हाथ बढ़ाए और भरोसा रखें. वनभोज समारोह में अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने समारोह में कहा कि 15 से 20 लाख मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है. मजदूरों को सरकार से मिलनेवाली सरकारी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं है.बावजूद इस बारे में किसी तरह की प्रतिक्रिया नेताओं की नहीं आ रही है.

कोल्हान में अब तक कई कंपनियां एक-एक कर बंद हो गई हैं. इसमें कांड्रा का ग्लास फैक्ट्री, तार कंपनी, केबुल कंपनी, अभिजीत स्टील कंपनी समेत कई कंपनियां बंद हो चुकी है. इसको लेकर किसी तरह की आवाज नहीं उठ रही है.

 किसी तरह की प्रतिक्रिया भी नहीं आ रही है.एक उदाहरण देते हुए ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि बंगलुरू में 176 मजदूरों ने आत्महत्या कर ली है. इसका कारण यह है कि 8 घंटे की बजाए मजदूरों से 12 घंटे तक काम लिया जा रहा है. ऐसे में मजदूर तनावग्रस्त हो जाते हैं. इसके बाद इसका नतीजा विपरीत निकलता है.

टायो कंपनी की कहानी बताते हुए अरविंद सिंह ने कहा कि जब कंपनी बंद होनेवाली थी तब प्रबंधन की ओर से बहाली निकाली गई थी.

मशीनों को खरीदने का काम किया जा रहा था. तब मजदूरों की क्या दुर्दशा होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि आज ओडिशा में आयरन ओर की माइंस चल रही है, लेकिन झारखंड का क्यों बंद कर दिया गया है. यह सरकार की कैसी व्यवस्था और पॉलिसी है.

सरायकेला में जहां पर डैम बनाने की सालों से मांग की जा रही थी वहां पर आज रूंगटा स्टील बनकर खड़ी है. अगर वहां पर डैम बना होता तब भी लोगों को रोजगार मिल सकता था. अब खरकई नदी का पानी दूषित होगा और उसका प्रभाव आम जन-जीवन पर ही पड़ेगा.वनभोज समारोह में अरविंद सिंह ने कहा कि आने वाला दिन मजदूरों के लिए संघर्ष का है. इसके लिए उन्हें रणनीति बनानी होगी. बैठक करनी होगी, सेमिनार का आयोजन करना होगा घरों से निकलना होगा और एकजूटता दिखानी होगी. अगर कहीं पर अच्छा काम हो रहा है तो उसे प्रोत्साहित करना चाहिए और कहीं काम ठीक नहीं हो रहा है कि तो मिलकर उसे ठीक करवाने का भी काम करना चाहिए।