/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642416507655360.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642416507655360.png StreetBuzz आरा में हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर की हत्या, सनसनी Bhojpur
आरा में हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर की हत्या, सनसनी


आरा। आरा-सिन्हा मुख मार्ग पर शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभा डुमरा गांव स्थित गरैया मठ के समीप रविवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके फरार हो गए। उधर घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार,टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ पहले आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद एएसपी परिचय कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है।

जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार चर पुलवा निवासी बिरेंद्र राय का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ अंगद है। वह रमना रोड स्थित पीडब्लूडी पानी टंकी में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम करता था। इधर मृतक के बड़े भाई हरेंद्र कुमार ने बताया कि वह घर से बाहर कम से गए हुए। जबकि उनका भाई अभिषेक कुमार उर्फ अंगद घर पर था। तभी किसी ने फोन कर उसे शोभा डुमरा गांव बुलाया।

इसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या दी। इसकी सूचना उन्हें उनकी भांजी ने फोन कर दी। जिसके बाद वह आरा सदर अस्पताल पहुंचे। वहीं दूसरी ओर मृतक के बड़े भाई हरेन्द्र कुमार ने अपने भाई के मोहल्ले एवं शोभी डुमरा गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि युवक की हत्या किसने और क्यों की। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार लेनदेन को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को करीब साढ़े तीन बजे एक सूचना प्राप्त होती है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत शोभी डुमरा गांव में टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार के रहने वाले अभिषेक यादव को किसी ने गोली मारी है। जिसके बाद घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज से पहले ही मौत हो गई। आरंभिक जांच में मृतक को तीन गोली लगने की जानकारी है

। प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि अभिषेक की कुछ ही दिनों बाद शादी होने वाली थी और किसी ने आज फोन करके उसे शोभी डुमरा बुलाया। उसके बाद गोली लगने की सूचना मिली है। सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना के संबंध में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के कारण और घटना करने वाले अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाई आरंभ कर दी गई है। बता दे कि मृतक की शादी संदेश थाना क्षेत्र के देउआर गांव में तई हुई थी। उसका 26 फरवरी को तिलक और दो को बारात जाने वाली थी।

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उसके सिर पर शादी का सेहरा सजाने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई। जहां एक तरफ घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। वही उसकी मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में छोटा था। मृतक के परिवार में मां बागमनी देवी,दो भाई हरेंद्र कुमार उर्फ डोमन, हनुमान व तीन बहन गुलाबी,मोती एवं रिंकू है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां बागमनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एनटीपीसी नबीनगर में धूम धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान : मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी नबीनगर

एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) ने 75वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में धूमधाम से मनाया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता 

ने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी को स्वीकार किया। आयोजित परेड में CISF के साथ साथ बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र- छात्रों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्दन कुमार सामंता ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान है।

परेड के बाद बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र छात्राओं तथा स्वरा महिला संघ के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने प्लांट के कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिटोरियस पुरस्कार के सम्मानित किया। 

साथ ही केन्द्रीय केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं DGR Guards को भी उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा DG CISF श्री राघवेन्द्र सिंह भी कार्यकर्म में उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।

वो चित्रकार जिसने सजाया हमारा संविधान, एक नाम जो संविधान की हर पृष्ठ पर है मौजूद, जानिए दिलचस्प बातें

#knowaboutwhodecoratedour_constitution

हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे। हममें से ज्यादातर लोगों को ये पता है कि भारत का संविधान किसने बनाया। लेकिन क्या हमें इस बात की जानकारी है कि हमारा संविधान किसने सजाया? 

29 अगस्त 1947 को भारतीय संविधान के निर्माण के लिए प्रारूप समिति की स्थापना की गई और इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर को जिम्मेदारी सौंपी गई। दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से परखने के बाद डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर लिया। हम यह जानते हैं कि संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर थे जिनके निर्देशन में भारत का संविधान लिखा गया। लेकिन क्या हम ये जानते हैं कि हमारे संविधान को जिन चित्रों से सजाया गया है, वो किसके निर्देशन में तैयार किया गया।

बता दें कि इसे बनाने वाले थे विख्यात चित्रकार नंदलाल बोस। दरअसल जब संविधान तैयार किया जा रहा था, उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इन्हें सजाने वाला ढूंढ रहे थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू शांतिनिकेतन में आए हुए थे। तब उनकी मुलाकात नंदलाल बोस से हुई। यहां नंदलाल बोस कलाभवन के प्राध्यापक के तौर पर काम कर रहे थे। पंडित नेहरू ने उन्हें संविधान को भारतीय चित्रों सजाने का उनसे आग्रह किया, जिन्हें नंदू बोस ने मान लिया।

संविधान को सजाने के लिए 21 हजार रूपये मेहनताना

221 पेज के इस दस्तावेज के हर पन्ने पर तो चित्र बनाना संभव नहीं था।लिहाजा, नंदलाल जी ने संविधान के हर भाग की शुरूआत में 8-13 इंच के चित्र बनाए। संविधान के कुल 22 भाग हैं। इस तरह उन्हें भारतीय संविधान की इस मूल प्रति को अपने 22 चित्रों से सजाने का मौका मिला। इन 22 चिज्ञों को बनाने में चार साल लग गए। इस काम के लिए उन्हें 21 हजार रूपये मेहनताना के तौर पर दिया गया। 

संविधान की सजावट में संस्कृति की छाप

भारत के संविधान को नंदलाल बोस के निर्देशन में शांतिनिकेतन के कलाकारों ने अपने अद्भुत चित्रों से सजाए हैं। इनमें मोहनजोदड़ो, वैदिक काल, रामायण, महाभारत, बुद्ध के उपदेश, महावीर के जीवन, मौर्य, गुप्त और मुगल काल, इसके अलावा गांधी, सुभाष, हिमालय से लेकर सागर आदि के चित्र सुंदर बन पड़े हैं। वास्तव में यह चित्र भारतीय इतिहास की विकास यात्रा हैं। इन चित्रों की की शुरुआत होती है भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के शेर से। अगले भाग में भारत की प्रस्तावना लिखी है, जिसे सुनहरे बार्डर से घेरा गया है।

एक चित्रकार को 21 हजार, एक ने ठुकराया हर उपहार

एक तरफ नंनलाल बोस ने अपनी कलाकारी के लिए मात्र 21 हजार रूपये लिए तो वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे कलाकार प्रेम बिहारी रायजादा ने मेहनताना ठुकरा दिया था। भारत के संविधान से जुड़ी एक और रोचक जानकारी यह है कि इसकी मूल प्रति टाइपिंग या प्रिंट में उपलब्ध नहीं है। संविधान की मूल प्रति हिंदी और अंग्रेजी में हाथ से लिखी गई है। इसे प्रेम बिहारी रायजादा ने लिखा है। रायजादा ने पेन होल्डर निब से संविधान के हर पन्ने को बहुत ही खूबसूरत इटैलिक अक्षर में लिखा है।सुलेखन यानी कैलिग्राफी प्रेम बिहारी का खानदानी शौक था।

संविधान के हर पृष्ठ पर लिखा अपना नाम

संविधान को बनाने में जहां 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे, वहीं इसे हाथों से लिखने में 6 महीने का समय लगा था। जब प्रेम बिहारी से सरकार ने इस काम को पूरा करने के लिए मेहनताना के बारे में पूछा, तो उनका जवाब बड़ा गंभीर था। उन्होंने कहा, मुझे एक भी पैसा नहीं चाहिए। ना ही कोई महंगा उपहार चाहिए। लेकिन उन्होंने संविधान के हर पृष्ठ पर अपना नाम और अंतिम पृष्ठ पर अपने दादाजी का नाम लिखने की शर्त रख दी, जिसे सरकार ने मान लिया।

कोयल पैक्स में 17 किसानों से लगभग 2434 क्विंटल धान की खरीद की गई

सीसी खत्म होने के अभाव में नहीं हो रही धान की खरीद

आरा। संवाददाता संवाददाता अरुण कुमार ओझा। चरपोखरी प्रखंड अंतर्गत कोयल पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे पैक्स में लगभग 17 किसानों का 2434 क्विंटल धान की खरीद हो पाई है। सीसी समाप्त होने के कारण हमारे पैक्स में धान खरीद का काम बाधित हो गया है। सरकार के द्वारा जितने सीसी दी गई थी उतने की खरीद हो पाई है। अगर सीसी नहीं बढ़ाई गई तो हमारे पैक्स में धान खरीद का काम बाधित रहेगी। हम अपने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह करते हैं कि हमारे सीसी को बढ़ाया जाए जिससे हमारे पैक्स में धान खरीद का काम बाधित पड़ा हुआ है उसको फिर से चालू हो सके। अभी बहुत सारे किसानों का धान बिक्री के लिए तैयार है पर सीसी नहीं होने के कारण हम मजबूर हैं सीसी को बढ़ा दिया जाए तो हम सारे किसानों का धान एक साथ खरीद सकते हैं। कोयल पैक्स में कुल 210 किसान ऑन लाइन किया है मात्र 17 किसानों से अधिप्राप्ति हुई है जिलाधिकारी महोदय से आग्रह है कि किसानों को देखते हुए कोयल पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुमार की सीसी को बढ़ाया जाए। जिससे हमारे किसान बिचौलियों को धन बेचने के लिए मजबूर ना हो।

बैंक में 16 लाख की डकैती, एसपी समेत 150 पुलिसकर्मी पहुंचे, पीछे के दरवाजे से लुटेरे फरार...

आरा: आरा में बुधवार को हुई बैंक लूट ने पुलिस की नींद उड़ा दी। पांच हथियारबंद लुटेरों ने लगभग साढ़े 16 लाख रुपये लूटने के साथ ही पुलिस को चकमा भी दिया। आरोपियों ने महज 4 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिर बैंककर्मियों को कमरे में बंद कर भाग गए। चौंकाने वाली बात यह है कि अपराधी भागते वक्त बैंक को अंदर से लॉक कर दिया। शटर भी डाउन कर दिया। इधर, अचानक पुलिस को इसकी भनक लगी। फौरन पुलिस बैंक के बाहर पहुंची।

लुटेरों द्वारा दरवाजा लॉक भी कर दिया गया था। सभी को लगा कि लुटेरे बैंक में ही हैं, इससे इलाके में दहशत मच गई। पुलिस ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। एसपी से लेकर अन्य सभी पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस बाहर से आरोपियों को सरेंडर करने की अपील करती रही। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। तो लुटेरे अंदर नहीं मिले। पुलिसकर्मियों ने बंधक बनाए गए बैंक कर्मियों को छुड़ाया।

बताया जा रहा है कि कतीरा मोड़ पर एक्सिस बैंक में सुबह 10 बजकर 15 मिनट में पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश घुसे थे। एक मिनट के अंदर सभी बैंक स्टाफ को पेंट्री रूम बंद कर दिया। किसी व्यवसाई का कैश जमा होने के लिए आया था जो कैश काउंटर पर रखा था। अपराधी इसे उसे लूट कर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। 15 मिनट बाद एसपी प्रमोद कुमार समेत 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंच गए। भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस जवानों ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया।

30 मिनट तक पुलिस वाले सरेंडर करने के लिए बैंक के बाहर से अनाउंसमेंट करते रहे। हालांकि बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्टाफ को कैंटीन में बंधक बनाकर कैश लेकर भाग गए थे। इसके बाद पुलिस के जवान शटर उठाकर बैंक के अंदर गए। पुलिस को बैंक के अंदर एक भी बदमाश नहीं मिले।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के द्वारा पुष्टि करते हुए बताया गया कि लगभग साढ़े 16 लाख रुपया अपराधी लूट कर भागे है। एसपी द्वारा बताया गया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस दो मिनट के अंदर बैंक पहुंच गई उसके बावजूद अपराधी बैंक के मेन गेट पर ताला मार भाग गए थे। इस वजह से थोड़ा कंफ्यूज़न पुलिस को हुआ कि अपराधी अंदर ही हैं लेकिन जब ताला तोड़ा गया तो पता चला कि अपराधी पहले ही कैश लूट कर भाग गए। पुलिस द्वारा शहर के चारों तरफ़ नाकाबंदी कर दी गई है। जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार किया जायगा और पैसा की बरामदगी की जायगी।

तिलक-विवाह में फायरिंग होने पर कन्या व वर पक्ष पर होगी कार्रवाई...

 

आरा : वैवाहिक और अन्य समारोहों में फायरिंग और उससे होने वाली कांडों को रोकने के लिए भोजपुर पुलिस पहल कर रही है। आयोजक से लेकर थानाध्यक्ष तक की जवाबदेही तय की जा रही है। इसके तहत संबंधित घरों तक जाकर पुलिसकर्मी और चौकीदार नोटिस पहुंचा रहे हैं। इस बारे में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने सभी पुलिस उपाधीक्षकों, अंचल पुलिस निरीक्षकों, थानाध्यक्षों व चौकिदारों को निर्देश दिया है

कि अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम से संबंधित व्यक्ति और वैवाहिक समारोहों में दोनों पक्षों को फायरिंग की अनुमति नहीं होने की नोटिस देना है। शादी समारोह से पहले वर और वधू दोनों पक्षों को घोषणापत्र देना होगा कि फायरिंग नहीं होगी। 

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हथियारों के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग होने पर अब आयोजकों के खिलाफ भी अपराधियों को संरक्षण देने संबंधी केस दर्ज किया जाएगा। हालांकि, उससे पहले पुलिस की ओर से आयोजकों को नोटिस के जरिए आगाह किया जा रहा है। शादी विवाह वाले घरों तक नोटिस पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों की ओर से चौकीदारों के जरिए शादी विवाह सहित हर बड़े आयोजन और सामूहिक कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस दी जा रही है। नोटिस के माध्यम से आयोजकों को किसी भी तरह के लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी हथियारों के प्रदर्शन एवं हर्ष फायरिंग की अनुमति नहीं देने की बात समझायी जा रही है।

नोटिस प्राप्त करने के बाद आयोजकों द्वारा स्थानीय थाने में शपथ के जरिए हर्ष फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने की जानकारी देनी होगी। उसके बावजूद समारोह में हर्ष फायरिंग या हथियारों के प्रदर्शन की शिकायत मिली, तो आयोजकों के खिलाफ अपराधियों का सरंक्षण देने का केस किया जायेगा।

एसपी ने बताया कि काफी पहले से ही शादी विवाह सहित अन्य समारोहों में हर्ष फायरिंग और हथियारों का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की जा रही है। उसके बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं हो रही है। उसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कदम उठाया जा रहा है। फायरिंग होने पर विवाह भवन और कन्या-वर पक्ष घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी।

सुसाइड पॉइंट बना कोइलवर का सिक्स लेन ब्रिज


आरा। जिले के कोइलवर सोन नदी पर बने नए सिक्स लेन पुल से एक बार फिर एक युवती ने छलांग लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। हालांकि युवती के सोन नदी में गिरते ही स्थानीय लोगो द्वारा उसे आनन-फानन में ईलाज के लिए कोइलवर पीएचसी ले गए जहां उसका इलाज

किया गया। जिसे बाद युवती की परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए उसे अपने साथ ले गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आत्महत्या करने की नीयत से युवती ने पुल से सोन नदी में छलांग लगाई थी

लेकिन जाको राखे साइयां मार सके न कोय। लड़की को गभीर चोट आई है लेकिन युवती फिलहाल ठीक है। स्थानीय मो० आसिफ ने बताया ये पहली घटना नहीं है जब किसी युवती ने पुल के ऊपर से छलांग लगाई हो इससे पूर्व भी 2-3 युवतियों ने पुल से छलांग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त करने के कोशिश की है। कोइलवर का नया सिक्स लेन पुल अब सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है।

 पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ताकि भविष्य में फिर कोई अप्रिय घटना ना घटे।

अब गीत संगीत में भी होने लगे आर के सिंह के विकास के चर्चे।

आरा :.तन्या फिल्म के बैनर तले एक हिंदी सॉन्ग रिलीज हुआ। मेरा सांसद मेरा अभिमान। जिसको सुरों से सजाया है।चर्चित गायिका शालू सिंह ने।

शब्दों का संग्रह कर गीत को लिखे गीतकार विनय बेलाउर ने,

संगीत अशोक बाबा का है।

 यह एलबम रिलीज होते हीं चर्चा का विषय बना। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद राज कुमार सिंह के दारा किए गए भोजपुर में विकास के कार्यों का उल्लेख किया गया है।

गायिका शालू सिंह ने कहा की मेरा सांसद मेरा अभिमान गीत हमने इसलिए गाया कि भोजपुर में  आजादी के बाद पहली बार किसी सांसद ने इतना विकास किया।

जैसे कोइलवर में सिक्स लेन पुल, पूर्वी गुमटी पर ओभर ब्रिज,रेलवे स्टेशन का जीर्णोधार, आरा से कई नई ट्रेनों का परिचालन । इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, गांव-गांव बिजली, पी सी सी रोड ढलाई, फोर लेन सड़क , हाई मास्क लाइट, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट , किसान के खेतों में बिजली इत्यादि।

गीतकार विनय बेलाउर ने कहा की मुझे ऐसे सांसद पर गर्व है।जो भोजपुर के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इसलिए मैने लिखा मेरा सांसद मेरा अभिमान।संगीतकार अशोक बाबा ने कहा कि आम जनता को ऐसे नेताओं की जरूरत है।

रही मेरी संगीत की बात तो,लोगों को जरूर पसंद आएगी। इस गीत के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया गया है।

उर्दू प्राथमिक विद्यालय,बड़ौरा का हुआ शिलान्यास

स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया शिलान्यास!

शिक्षा विभाग और विधायक निधि के संयुक्त फंड से बनेगा उर्दू प्राथमिक विद्यालय,बड़ौरा

अपने शिक्षा के लिए संघर्षशील बड़ौरा के बच्चों के जज्बे को सलाम--मनोज मंज़िल

स्कूल निर्माण के सवाल पर गड़हनी बाजार 55 घण्टे चला था सड़क पर स्कूल आंदोलन!

उर्दू प्राथमिक विद्यालय, बडौरा, प्रखंड-गडहनी, भोजपुर 19 सितंबर 1947 को स्थापित हुआ था, स्कुल के पुनर्निर्माण के लिए आज वादे के अनुसार स्कूल की 76वीं वर्षगांठ पर शिलान्यास किया गया ।

शिलान्यास होने की खुशी में बच्चों ने केक काटकर स्कूल का वर्षगाँठ मनाया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाकपा-माले के बड़ौरा पंचायत प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने किया।

विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि विगत 15 सालों से जर्जर और खंडहर हो चूका था, स्कूल निर्माण के सवाल पर मैंने 6 बार विधानसभा में सवाल भी किया शिक्षा मंत्री से भी मिला, पूर्व अपर मुख्य सचिव से भी मिला, पूर्व व वर्तमान जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी से कई बार मिला, जबाब में विभाग द्वारा स्कूल बनाने की बात भी कही गई लेकिन अभी तक स्कूल निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नही की गई। स्कूल निर्माण कराना तो दूर की बात 14 अगस्त को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से झूठ बोलकर की स्कूल निर्माण शुरू किया जाएगा स्कूल को ही JCB से जमींदोज कर दिया गया और कहा गया की पंचायत सरकार भवन के गार्ड रूम में होगा स्कूल का संचालन और पढाई । यह सरासर धोखा है । इसके विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के जमीन पर ही तिरपाल टांगकर अपने बच्चों की खुद ही पढाई शुरू की । अभिभावकों ने स्कूल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की दशा में 4 सितम्बर 2023 से आरा-सासाराम स्टेट हाईवे के गड़हनी बाज़ार पर 55 घंटों तक सड़क पर स्कूल आंदोलन किया, वार्ता में DDC भोजपुर और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 19 सितंबर से स्कूल निर्माण शुरू करने की बात कही थी तब जाकर आंदोलन समाप्त किया गया था । मैने अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये दिया है ताकि स्कूल का गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो सके,जरूरत पड़ी तो और राशि दी जायेगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मो.अहसन ने बच्चों के संघर्ष की सराहना की और बच्चों को रोज स्कूल जाने को प्रेरित किया ।

प्रमुख नेताओं में भाकपा माले चरपोखरी अंचल सचिव महेश प्रसाद,गड़हनी अंचल सचिव सुनील कुमार,जिला कमिटी सदस्य किसान नेता राम छपित राम,जनकवि कृष्ण कुमार निर्मोही,अवधेश पासवान,श्यामलाल,राम बाबू यादव,मुमताज अली,मो. कादिर बड़ौरा पंचायत समिति बिनोद यादव, ज़फर रजा,मंजूर रज़ा,तसौवर अली,मो.अनीश, आरवाईए नेता हरिनारायण साव, सोनू कुमार,अप्पू यादव,छात्र नेता सनोज चौधरी,विकास मल्होत्रा,विकास कुमार, मो.सोनू,सड़क स्कूल आंदोलन के युवा नेता अरमान,आलिम अख्तर,एजाज आरिफ,तराना राज,रिजवान अख्तर,शाहिद,मंजर अली,राजा,शोहराब,आयूब,नईम, मो.इंजमाम, आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाली छात्राओं में कनीज फातिमा,अफसाना बानो,रुख्सार खातून,नासरीन परवीन,चांदनी,सैरुन निशा,तबस्सुम,शायरा खातून सहित सैकड़ों जनता मौजूद रही ।

बिहार को विश्व पटल पर स्थापित कर बिहारी पहचान को स्थापित करने के उद्देश्य से एक बैठक का किया गया आयोजन

भारत के जाने माने सिनियर पुलिस पदाधिकारी और 2003 बैच के बरिष्ठ IPS श्री विकास वैभव जी के आरा आगमन पर सर्किट हाउस,आरा में नमस्ते बिहार के बैनर तले लेट्स इंस्पायर बिहार,पटना द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में बिहार को विश्व पटल पर स्थापित कर बिहारी पहचान को स्थापित करने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक की अध्यक्षता  लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक श्री विकास वैभव आई॰पी॰एस ने किया। इस अवसर पर संचालन संगठन के संयोजक राहुल कुमार ने किया। बैठक में प्रो०दिनेश जी,प्रो० अरूण जी,मंगलम,विक्की जी वार्ड सदस्य मुन्ना जी संत जेवियर्स के निदेशक सनोज कुमार,प्रमोद कुमार राय,अभिषेक कुमार,तरूण कश्यप,उतम जी के अलावे बहुत से बुद्धिजीवी,समाजसेवी और विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले युवा साथी उपस्थित रहे।

 आदरणीय विकास वैभव जी के संबोधन और समाज के चहुंमुखी विकास के लिए उनके प्रयास को सहयोग हेतु मै मनोज कुमार सिंह भी LIB के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण किया तथा अपने लयबद्ध पंक्तियों से आदरणीय का स्वागत अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर उपस्थित संगठन के सदस्यों का हृदय से अभिनंदन किया।

 मैने संकल्प लिया कि शिक्षा,स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में समाज के चहुंमुखी विकास हेतु लोगों को प्रेरित कर इस अभियान का हिस्सा बनाकर, बिहार की पहचान विश्व पटल पर स्थापित करने हेतु प्रयासरत रहूंगा।