/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चाईबासा :नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाकर एक ग्रामीण चुड़ू सिरका की कर दी हत्या,पुलिस जांच में जुटी saraikela
चाईबासा :नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाकर एक ग्रामीण चुड़ू सिरका की कर दी हत्या,पुलिस जांच में जुटी

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले अंतर्गत बहुल नक्सल प्रभावित के जेटेया थाना क्षेत्र स्थित बहुल पड़ने वाले बुरु राईका गांव में बीती रात नक्सलियों दस्ता ने चुडू़ सिरका नामक व्यक्ति की हत्या पुलिस मुखबिरी के आरोप लगाया गया ।जो ग्रामीणों चर्चा होने लगा और यह बाते सामने आ रही है।

 हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हे। इधर पुलिस ने बताया की ऐसी सूचना मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है । पुलिस घटनास्थल के लिये जरूरी सतर्कता को बरतते हुये निकल गई है। ज्ञात है कि चुडू़ सिरका वर्षों से नक्सलियों के निशाने पर था। वह गांव से भाग भाग कर अन्यत्र रहा करता था। सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के दौरान नक्सलियों ने चुडू़ सिरका को लाखों रूपये बदली करने हेतु दिया था । लेकिन नक्सलियों का सारा पैसा को चुडू़ ने गबन कर दिया और वापस नहीं लौटाया था ।

 इसके अलावे चुडू़ की एक बहन 25 लाख रूपये का इनामी कुख्यात नक्सली नेता संदीप दा के दस्ते की सदस्या थी । बाद में पुलिस ने उसे पकड़ जेल भेजा था । चुडू़ पर यह भी आरोप है कि वह संदीप दा की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाते हुये पुलिस के लिये मुखबिरी किया था ।उसकी सूचना के बाद हीं संदीप को जेटेया में एक फुटबौल मैच के दौरान पुलिस ने पकडा़ था । 

संदीप की गिरफ्तारी से कुछ दिन पूर्व पुलिस ने बुरु राईका गांव के समीप एक पहाडी़ पर शरण लिये संदीप के दस्ता की जानकारी पुलिस को चुडू़ ने दिया था । इसके बाद पुलिस ने रात में चुडू़ को उसके घर से अपने साथ लेकर नक्सलियों के ठहरने वाले स्थान की घेराबंदी घर अहले सुबह संदीप व उसके दस्ते के नक्सली पर फायर झोंका था. इस हमले में संदीप बाल-बाल बच निकला था । 

घटनास्थल से भारी मात्रा में समान व एके-47 का मैगजीन आदि मिला था।

सराईकेला:रोजगार और कानूनी जागरूकता को लेकर चलाया गया अभियान


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ प्रखण्ड़ अनतर्गत पंचायत गौरांगकोचा एवं लेपाटाड़ पंचायत के अधीन विभिन्न गाँव के महिलाओं को जानकारी दिया गया की जिला सरायकेला मे यह योजना झारखण्ड राज्य में अनुसुचित जाति सहकारिता विकास निगम रांची के सहजन से प्रायोजित है , 

एवं इस सभा के अध्यक्ष श्री नियुक्ति सिन्हा एवं सिविल कोर्ट सरायकेला के PLV कार्तिक गोप ने डॉ भीमराव अम्बेडकर से मधुमख्खी योजना से लाभ दिलाने हेतु ग्रामीण महिलाओं को आवेदन करवाया गया है।

 इस कार्यक्रम के दौरान गांव के ग्रामीण महिला लक्ष्मी लायक, कौशल्या लायक, जल सहिया करुणा गोप , भारती लायक, ममता लायक समु बुदालंग के अध्यक्ष लखीमनी उरांव प्रमिला उरांव समु के दालग्राम के अध्यक्ष चायना लायक रातुलीलहरा सुजा सिंह देवकी गोप कैशला उरांव के साथ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला खरसावां: CM उत्कृष्ट विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत जिला स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया

सरायकेला : आज 31 जनवरी 2024 को CM उत्कृष्ट विद्यालय में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत सरायकेला खरसावां द्वारा जिला स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगरई, DEO जितेंद्र कुमार सिन्हा, ADPO प्रकाश कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगरई द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग पुस्तक से दोस्ती करें इससे बेहतर दोस्त कोई नहीं हो सकता है।

जिला स्तरीय पुस्तकालय पुस्तक मेले में 3 CM उत्कृष्ट विद्यालय,

सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सभी आदर्श विद्यालयों, सभी मॉडल स्कूलों एवं अन्य विद्यालय के शिक्षकों, छात्र छात्राओं, बच्चों के अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।

बच्चों ने अपने पसंद के पुस्तकों का चयन किया बच्चे पुस्तक मेले में काफी उत्साहित दिखे

बच्चों के अभिभावक कह रहे थे वर्तमान समय में इस तरह का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाना चाहिए ताकि सभी विद्यालय के बच्चे पुस्तक मेला में शामिल हो सके।

कार्यक्रम का संचालन अतुल आनंद ने किया, इसकी जानकारी फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने दी.

जिला स्तरीय पुस्तक मेला में नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया, समय प्रकाशन, यश प्रकाशन, क्रोम प्रकाशन, राजपाल एंड संस, नई किताब प्रकाशन समूह व अन्य प्रकाशनों अपनी स्टॉल 

लगाये।

वर्तमान समय में जहां बच्चे मोबाइल में इंटरनेट की ओर भाग रहे हैं ऐसे समय में इस तरह का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किए जाने वाले प्रयास सराहनीय है इससे बच्चे पुस्तक की ओर आकर्षित होंगे ।

सरायकेला :उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न*

*

सरायकेला :- उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान, 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक गूगल मीट के माध्यम से आहूत किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कुष्ठ विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया एवं कार्यों को दिन प्रतिदिन और भी बेहतर बनाने का निर्देश दिया। 

आगे बैठक के दौरान जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. निशांत प्रिय द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।

 

इसके अलावे बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला स्तर पर कुष्ठ रोग से संबंधित किये जा रहे कार्यों एवं वर्तमान में ईलाजरत मरीजों की जानकारी से अवगत हुए।

30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर से चलाने की बात कही और इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। 

आगे सिविल सर्जन द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि स्पर्श कार्यक्रम के इस वर्ष के थीम - "कलंक को मिटाना एवं गरिमा को अपनाना" को जमीनी स्तर पर लाने हेतु इस 15 दिवसीय स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2024 के तहत जिले के प्रत्येक गांव मे ग्राम सभा का आयोजन कर कुष्ठ रोग के लक्षण एवं उपचार के संबंध में व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया, ताकि समाज में कुष्ठ को लेकर फैली भ्रांतियों, छुआ-छुत जैसे बातों को दूर कर रोगमुक्त किया जा सके। साथ ही उन्होंने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शिक्षको के द्वारा बच्चों को कुष्ठ रोग से संबन्धित आम सवाल जवाब, रोग के लक्षण, जांच, उपचार एवं भ्रांतियों पर चर्चा व जागरूक कराने के उदेश्य से कार्यक्रम आयोजित कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।

 

जिला समन्व्य समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर ग्राम सभा प्रमुख/मुखिया/वार्ड सदस्य/गणमान्य व्यक्ति एवं सहिया के द्वारा कुष्ठ रोग से अपने-अपने गाँव को मुक्त करने हेतु आम सभा को संबोधित करते हुए ग्रामवासियों को इस बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में कार्य करें। इसके अलावे उप विकास आयुक्त ने अभियान में कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, जनसंदेश, पम्पलेट्स, डिस्प्ले बोर्ड इत्यादि के द्वारा लोगों को जागरूक करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।

 

मीटिंग में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला कुष्ठ पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक , WHO एवं DFIT के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों के विदाई समारोह में हुए शामिल

.

सरायकेला: जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. जो कोशिश करते है सफलता उन्हें अवश्य हासिल होती है. इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए हमेशा कोशिश करना चाहिए. 

वे बुधवार को कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के विदाई समारोह को संबोधित कर रही थी. दसवीं के विद्यार्थियों के विदाय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को एक लक्ष्य निर्धारित कर अपना पढ़ाई करना चाहिए और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए.

शिक्षा के विकास में रहेंगे सक्रिय

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विकास में उनका हर संभव सहयोग आैर योगदान रहेगा. बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिले, इसका दायित्व सिर्फ शिक्षकों का ही नहीं है. इसके लिए अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. क्षेत्र में शिक्षा के विाकस के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाने की जरूरत है।

 मौके पर कुकड़ू प्रखंड के प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, इंटर कॉलेज तिरुलडीह के प्राचार्य उपेंद्र नाथ महतो, प्रधानाध्यापक सुषेण कुमार महतो, सुषेण कुमार, निरंजन महतो, सुनील कुमार महतो, गंगाधर महतो, अशोक कुमार महतो, वकील चंद्र महतो समेत बड़ी संख्या में शिक्षाप्रेमी और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सरकार दोषी के ऊपर कार्यवाई न कर, निर्दोष छात्रों के ऊपर लाठी बरसा रही है : बाबूलाल मरांडी


रांची: जेएसएससी की हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में आज छात्रों के ऊपर किए गए लाठी चार्ज की घटना की निंदा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि JSSC की परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक होने के बाद छात्रो के द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बुरी तरह से लाठी चार्ज करना युवाओ की आवाज़ को दबाना है।

उन्होंने कहा कि निर्दोष छात्रों को बुरी तरह पीटा गया जबकि इस प्रकरण में पूरी तरह से दोषी सरकार, JSSC एवं एजेंसी है। उन्होंने JSSC के चेयरमैन, सदस्यों एवं एजेंसी के ऊपर FIR करने की मांग की है।

बाबूलाल मरांडी कहा कि इस लाठी चार्ज में घायल छात्रों का उचित इलाज करवाया जाय।

जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों के विदाई समारोह में हुए शामिल


सरायकेला: जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. जो कोशिश करते है सफलता उन्हें अवश्य हासिल होती है. इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए हमेशा कोशिश करना चाहिए. 

वे बुधवार को कुकड़ू स्थित शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के विदाई समारोह को संबोधित कर रही थी. दसवीं के विद्यार्थियों के विदाय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को एक लक्ष्य निर्धारित कर अपना पढ़ाई करना चाहिए और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए.

शिक्षा के विकास में रहेंगे सक्रिय

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विकास में उनका हर संभव सहयोग आैर योगदान रहेगा. बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिले, इसका दायित्व सिर्फ शिक्षकों का ही नहीं है. इसके लिए अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. क्षेत्र में शिक्षा के विाकस के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक निभाने की जरूरत है।

 मौके पर कुकड़ू प्रखंड के प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, इंटर कॉलेज तिरुलडीह के प्राचार्य उपेंद्र नाथ महतो, प्रधानाध्यापक सुषेण कुमार महतो, सुषेण कुमार, निरंजन महतो, सुनील कुमार महतो, गंगाधर महतो, अशोक कुमार महतो, वकील चंद्र महतो समेत बड़ी संख्या में शिक्षाप्रेमी और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सरायकेला: गौरांगकोचा एवं लेपाटाड़ पंचायत के अधीन विभिन्न गाँव के महिलाओं को दी गई जानकारी


सरायकेला :- सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ प्रखण्ड़ अनतर्गत पंचायत गौरांगकोचा एवं लेपाटाड़ पंचायत के अधीन विभिन्न गाँव के महिलाओं को जानकारी दिया गया की जिला सरायकेला मे यह योजना झारखण्ड राज्य में अनुसुचित जाति सह कारीता विकास निगम रांची के सहजन से प्रयाजित है एव ईस सभा के अध्यक्ष श्री नियुक्ति सिंहा एवं सिविल कोर्ट सरायकेला के PLV कार्तिक गोप ने ड0 भिमराम अम्बेडकर से मधुमख्खी योजना से लाभ दिलाने हेतु ग्रामीण महिलाओं को आवेदन करवाया गया है। 

इस कार्यक्रम के दौरान गांव के ग्रामीण महिला लक्ष्मी लायक, कौशल्या लायक, जल सहिया करुणा गोप , भारती लायक, ममता लायक समु बुदालंग के अध्यक्ष लखीमनी उरांव प्रमिला उरांव समु के दालग्राम के अध्यक्ष चायना लायक रातुलीलहरा सुजा सिंह देवकी गोप कैशला उरांव के साथ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला :"पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत : 30 जनवरी महात्मा गांधी शहादत दिवस कार्यक्रम


सरायकेला : पर्यटन मंत्रालय (भारत सरकार) के कार्यक्रम स्वदेश दर्शन 2.0 अंतर्गत पर्यटन जागरूकता अभियान कार्यशाला के दौरान आज महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको याद किया गया और उनके देश के लिए दिए गए बलिदान को याद करते हुए सभी प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी पर अपने विचार साझा किए और 2 मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक श्री अंकित राणा ने की. 

आई एच एम के प्रतिनिधि

ट्रेनिंग पार्टीसिपेट

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री दीपक कुमार विश्वकर्मा ने पहल की और कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सहयोग किया ।

सरायकेला : चिलगु में सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का शुभारंभ, कलश यात्रा में भावविभोर हुए श्रद्धालु


सरायकेला : कोल्हान के चिलगु पुनर्वास स्थल में आज से सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यहां श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति, चिलगु की ओर से 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित की गई हैं। 

आज महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से जल उठाकर शहरबेड़ा होते हुए चिलगु का भ्रमण किया, इसके बाद दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना किया गया।

 कलश यात्रा के दौरान राधा कृष्ण नाम का भजन - कीर्तन भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूरे कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए भावविभोर हो गए। 

आज हनुमान चालीसा व महाआरती - कल से श्रीमद्भागवत कथा

चिलगु में आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा वाचन किया जाएगा। यहां बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। जबकि आज शाम को हनुमान चालीसा तथा महाआरती होगी। शाम को श्रीमद्भागवत गीता की पूजा अर्चना भी होगी।

 यहां पश्चिम बंगाल के नदिया - श्रीधाम नवद्वीप से आए हुए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महायज्ञ के साथ प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का मूल श्लोक पाठ होगा। वहीं, शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संगीतमय सुमधुर श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनाई जाएगी। 

अंतिम दिन श्रीमद्भागवत परिक्रमा तथा भोग वितरण किया जाएगा।