/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत साप्ताहिक अभियान का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया शुभांरभ Hazaribagh
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत साप्ताहिक अभियान का जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया शुभांरभ


हज़ारीबाग : आज भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश के आलोक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024 के अवसर पर साप्ताहिक गतिविधियों का शुभारम्भ जिला समाज कल्याण कार्यालय सभागार में श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने की।

 इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ की शपथ भी दिलायी गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिला एवं प्रखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

हस्ताक्षर एवं शपथ ग्रहण के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। इस अभियान के तहत दिनांक-20.01.2024 को टाटीझरिया प्रखंड में कार्यक्रम निर्धारित है। 

शपथ ग्रहण में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका अनुभा श्वेता होरो, सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार रजक, यमुना साव, विजय कुमार दास, प्यारी रविदास, प्रणव कुमार तिवारी, संगीता कुमारी, रोहित कुमार, नागेन्द्र कुमार, मुक्ति डालिम कुजूर, धर्मवीर धीरज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लैक क-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न

उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत SLAC Co-ordination Committee की बैठक संपन्न की गई।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ के कलंक को समाप्त करना और गरिमा को अपनाना है। समाज में कुष्ठ रोगियों के प्रति अभी भी घृणा समाप्त नहीं हुई है। जिसे हम सभी को मिलजुल कर इस भ्रांति को समाप्त करना है। यह पखवाड़ा पूरे जिले में 1212 गांव एवं 1976 स्कूलों में जागरूकता अभियान के द्वारा संचालित करने का लक्ष्य निर्धारित है।

अभी जिले में कुल कुष्ठ रोगियों की संख्या 329 है। यह रोग Mico-bactrium Lepry नामक जीवाणु से होता है। यह रोग न तो पूर्व जन्म का पाप है और ना ही अभिशाप।

मौके पर सिविल सर्जन, ACMO, DRCHO, DLO, DTO एवं जिले के सभी MOIC के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल बने बीजेपी झारखंड प्रदेश के सह-कोषाध्यक्ष, बीजेपी कार्यकर्ता और शुभचिंतकों में खुशी की लहर

हज़ारीबाग: भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने प्रदेश कमिटी का विस्तार करते हुए नई कमिटी की घोषणा कर दी। इसमें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को पहली बार प्रदेश कमिटी में जगह मिला है। उन्हें प्रदेश सह- कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

इधर विधायक मनीष जायसवाल को मिले नए दायित्व के बाद हजारीबाग के भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार की शाम में जैसे ही यह खबर आई विधायक मनीष जायसवाल से मिलने और उनके मोबाइल के जरिए उन्हें बधाई मिलना शुरू हो गया।

सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए भी लोगों ने बड़ी संख्या में उनकी तस्वीरें साझा करते हुए बधाई दिया ।

गुरुवार की सुबह विधायक आवासीय परिसर और विधायक सेवा कार्यालय में विधायक मनीष जायसवाल से मिलने तादाद में लोग पहुंचे और अपने- अपने तरीके से उन्हें शुभकामनाएं भेंट किया। बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी विधायक मनीष जायसवाल को शहर के सुभाष नगर और ग्रामीण क्षेत्र के बहेरी, सखिया, बेलामुंडवार के लोगों के बीच पहुंचे तो उन्होंने अंग- वस्त्र भेंटकर सम्मानित करते हुए भाजपा में नए दायित्व मिलने पर बधाई दिया।

यहां से जब विधायक मनीष जायसवाल कटकमसांडी प्रखंड की कंडसार और कठौतिया पहुंचे तो यहां भी गर्मजोशी से उनका नागरिक अभिनंदन हुआ और लोगों ने अपने तरीके से बधाई दिया ।

इधर विधायक मनीष जायसवाल को मिले इस नए दायित्व पर उन्होंने कहा की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में जो जिम्मेवारी दी है उसका पूरा निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और आने वाले पार्टी के मजबूती के साथ कार्यकर्ताओं के मान- सम्मान को ध्यान में रखते हुए ने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पुनः कमल खिलाने में अपना तन, मन और धन समर्पित कर दूंगा ।

हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की हुई समीक्षा बैठक

हज़ारीबाग: ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में मनरेगा योजना, आवास, पंचायत राज, रूर्बन मिशन, 15वें वित्त, जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रति पंचायत औसरत 2.6 योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसपर उपायुक्त ने पंचायत के प्रति गांव में पांच-पांच जनहित की योजना अनिवार्य रूप से संचालित करने एवं गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

ताकि स्थानीय रोजगार सृजनता के साथ-साथ जनहित की योजनाएं धरातल पर उतर सके।

इस क्रम में पोटो हो खेल मैदान योजना के संबंध में बताया गया कि 847 लक्ष्य के विरूद्ध 57 प्रतिशत मैदान चिन्हित कर कार्य संचालित कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने पूर्व में निर्देशित स्कूलों के खेल मैदान को योजना के तहत शामिल करते हुए स्वीकृत खेल मैदान बनाने का कार्य शुरू करने एवं संचालित कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।

वहीं अबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 120622 आवेदन शिविर के माध्यम से प्राप्ती के विरूद्ध शत प्रतिशत का वेरिफिकेशन कर लिया गया है। जिसमें 68746 योग्य लाभूकों के बीच आवास योजना से अच्छादित करने की बात कही गई। जिसपर उपायुक्त ने सभी मानकों को पूरा करने एवं आपत्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

चूरचू एवं डाडी बीडीओ व मनरेगा प्रोजेक्ट ऑफिसर को शोकॉज

वहीं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत लक्ष्य के विरूद्ध धीमी कार्य प्र्रगति पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसमें गति लाने का निर्देश दिया। इस क्रम में चुरचू एवं डाडी प्रखण्ड के लक्ष्य के विरूद्ध बेहद कम प्रगति पर उपायुक्न ने कड़ी फटकार लगाकर संबंधित बीडीओ व मनरेगा प्रोजेक्ट ऑफिसर को शोकॉज करने का निर्देश दिया।

बताया गया कि राज्य सरकार की फ्लैग्शीप योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करें इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगा।

बैठक में आंगनबाड़ी निर्माण, डोभा, एरिया मॉनिटरिंग एप्प के माध्यम से संचालित योजनाओं की इंट्री करने, बाब साहेब अम्बेडकर आवास योजना के लक्ष्य को ससमय हासिल करने, रूर्बन मिशन योजनाओं को पूरा करने के लिए लाभूकों को मोटिवेट करने, जेएसएलपीएस की योजनाओं को कन्वर्जन्स के माध्यम से पूरा करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

बैठक में उपायुक्त सहित जिला योजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

तकनिकी विभागों की समीक्षा बैठक में दिये गये आवश्यक निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में तकनिकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में भवन, रोड, विद्युत, पेयजल, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास, जिला परिषद आदि यांत्रिक विभागों के द्वारा संचालित जनहित की आधारभूत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।

मौके पर उपायुक्त ने क्रमवार सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का बाबत जानकारी हासिल करते हुए इन योजनाओं को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर योजनाओं को पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित योजनाएं एक दूसरे से परस्पर जुड़ी होती है इसके लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है ताकि विसंगतियों को दूर करते हुए कार्य समय पर पूरा किया जा सके। मौके पर पथ निर्माण एवं पेयजल स्वच्छता संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर कार्य करने को कहा।

उन्होंने कार्यों मंे संलग्न लापरवाह संवेदकों पर निश्चित रूप से कार्रवाई कर काली सूची में डालने का निर्देश दिया।

वहीं डीएमएफटी मद से पिछले माह स्वीकृत एवं आवंटित कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए सभी प्रक्रिया पूरा कर आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया।

श्री रामलीला कृष्णलीला महासमिति के द्वारा होगा भव्य रामोत्सव का आयोजन ,प्रेस वार्ता आयोजित

हज़ारीबाग: अयोध्या के बाद भगवान राम की दूसरी नगरी हजारीबाग के धर्म प्रेमियों एवम कलाकार समाज के द्वारा दिनांक 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हजारीबाग बड़ा अखाड़ा में दो दिवसीय रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत

दिनांक 21 जनवरी को सभी आयु वर्गो के लिए सुबह 11 बजे से पेंटिंग,फैंसी ड्रेस और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विषय रामायण ,दोपहर 2 बजे से सभी धर्मप्रेमियों एवं सहयोगियों का सम्मान समारोह ,शाम 4 बजे से संगीत सह भक्ति समूह नृत्य एवं शाम 5 बजे से दिल्ली रामलीला मैदान के तर्ज पर 80 कलाकारो से सुसज्जित भव्य रामलीला का प्रदर्शन किया जाएगा।

एवं दिनांक 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ , सुबह 9 बजे से राम दरबार पूजा अर्चना ,सुबह 11 से 1 बजे तक अयोध्या रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण एवं दोपहर 2 बजे से शोभा यात्रा श्री राम जनकी रथ का प्रस्थान नगर भ्रमण के बाद बड़ा अखाड़ा में वापसी एवं प्रसाद वितरण होगा।

500 वर्षों के बाद आए इस ऐतिहासिक पल को हजारीबाग के सभी नगरवासी कला के माध्यम प्रभु श्री राम के जीवन को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार महंत विजयानंद दास जी के मार्गदर्शन में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।प्रेस वार्ता के बाद सभी कलाकारो एवं मीडिया बंधुओ ने वरिष्ठ पत्रकार दिवंगत प्रो. शैलेश शर्मा को दो मिनट का मौन धरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। आज स्थानीय डॉल्फिन रिजॉर्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन समिति से कार्यक्रम संयोजक सुबोध आकाश,अध्यक्ष अमिताभ श्रीस्ताव,उपाध्यक्ष रामकिशोर सावंत,सचिव विशाल कुमार ,कोषाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, मुख्य निर्देशक राकेश गौतम सदस्य शशिकांत सिन्हा ,बबलु सिन्हा, मीडिया प्रभारी प्रदीप पाठक एवं

संरक्षक हर्ष अजमेरा,विकास कुमार,डॉक्टर अमला राणा ,राजीव रंजन मिश्रा मुख्य रूप से समिल्लित थे।

समाज कल्याण विभाग हजारीबाग का डायन प्रथा उन्मूलन अभियान जागरूकता रथ रवाना


हजारीबाग: सामाजिक कुरीति को दूर करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग के द्वारा चार जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उपायुक्त नैन्सी सहाय ने उपायुक्त आवासीय कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर उन्होंने कहा सभ्य समाज में डायन प्रथा एक कलंक की तरह है। यदा कदा इस तरह की बातें/ ख़बरें राज्य एवं ज़िले में आती है।

 इसी को ध्यान में रखते हुए आमलोगों को जागरूक करने एवं कानूनी प्रावधानों पर जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया है ताकि समाज में इस तरह बुराई को ख़त्म किया जा सके। उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका निभाएं, समाज को जागरूक करें। और खासकर इन मामलों के पीड़ित/ प्रभावित महिलाओं को समाज में उनका हक दिलाने में मदद करें और इनकी आवाज़ को बुलंद करें।

  

 जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दुप्रभा खलखो ने बताया कि समाज कल्याण विभाग आगामी 15 दिनों तक सघन जागरूकता अभियान चलाएगी। 

इस दौरान विभाग द्वारा लोगों को जागरूकता रथ, पोस्टर पंपलेट, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास करेगी। वैसे समाज कल्याण विभाग से सालभर महिलाओं, बच्चों आदि के हक, अधिकार एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी देने के लिए जन जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाता है।

 विभागीय गतिविधियों के अलावा कई गैर सरकारी संगठन इस कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने भी समाज के प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, आम लोगों को महिलाओं एवं बच्चियों को समाज में उनका सामाजिक एवं वैधानिक हक दिलाने में अहम भूमिका निभाने की अपील की। 

 जागरूकता रथ रवाना के मौके पर उपायुक्त नैन्सी सहाय के अलावा ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो, डीपीआरओ पंचानन उराव, ज़िला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन के अधिकारी एवं कर्मी मौजुद थे।P

हजारीबाग: गैरमजरूआ जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने की कारवाई


हजारीबाग: सदर अंचल अन्तर्गत मौजा-नवडीहा, थाना संख्या-162, खाता संख्या-47, प्लॉट संख्या-970, रकवा-14.18 एकड़ तथा प्लॉट संख्या-1092, रकवा-6.90 एकड़ गैरमजरूआ खास एवं प्रतिबंधित सूची के अन्तर्गत सरकारी भूमि पर 20-25 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जाने की सूचना पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने संज्ञान लेते हुए सरकारी ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण एवं उसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तीन दण्डाधिकारीयों जिसमें सीओ सदर शशि भूषण सिंह, सीओ इचाक मनोज कुमार महथा एवं सीओ कटकमसांडी अनिल कुमार सहित 100 की संख्या में जिसमें 60 पुरुष एवं 40 महिला सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर कारवाई को अंजाम देने का निर्देश दिया था।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने आज पूरे दल बल के साथ 17 जनवरी को यह कारवाई सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ की जिसे शाम 2 बजे तक अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भी इस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में शामिल थे। 

उपायुक्त ने बताया कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण करने वालों पर जिला प्रशासन सख्ती से कारवाई करेगी।

हजारीबाग विधायक ने गदोखर मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान, 22 जनवरी को हर्षोल्लासपूर्वक रामोत्सव मनाने का लोगों से किया आग्रह


हजारीबाग में भयंकर कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड और कनकनी होने के वाबजूद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल अहले सुबह ही रामकाज़ में जुट जा रहें हैं। बुधवार को विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम गदोखर के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचकर विशेष साफ़- सफाई अभियान चलाया। खुद विधायक मनीष जायसवाल ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर यहां झाड़ू लगाया और मंदिर में लगे झोल को साफ किया। तत्पश्चात अयोध्या ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी को हजारीबाग में भी ऐतिहासिक रूप से इसे रामोत्सव के रूप में मनाने का अपील ग्रामीणों से किया। अहले सुबह विधायक मनीष जायसवाल को पाकर ग्रामीणों में भी खासा उत्साह दिखा। कड़ाके की ठंड के वाबजूद ग्रामीण विधायक मनीष जायसवाल के स्वागत को आतुर दिखे और पुरे गांव के लोग एकजुट होकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग में विशेष उत्साह लोगों में देखा जा रहा है। पूरा क्षेत्र राममय हो चुका है। सभी लोग 22 जनवरी की तैयारी में जुटे हुए हैं और हजारीबाग में इस ऐतिहासिक दिन को स्मरणीय बनाने का प्रयास जारी है ।

मौके पर विशेष रूप से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, गदोखर मुखिया नारायण साव, बीरेंद्र कुमार बीरू, सोमर साहू, लखन साव, लक्ष्मण कुमार, जितेंद्र साव, लीला साव, दीपक कुमार, राजेन्द्र साव, किशोरी पासवान, रंजित दास, मुकेश साव, कारू भुइयां, छोटेलाल साव, बाबू पासवान, रामाशीष पासवान, सुरेंद्र पासवान, राजु ठाकुर, प्रकाश यादव, डब्लू साव, प्रकाश पासवान, प्रकाश कुमार, सुरेश साव, गुमानी साव, राम साव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग: ब्राउन शुगर के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


हजारीबाग पुलिस ने 25.03 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच कारोवारी को धर दबोचा है। एसपी अरविंद कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि शहर के लक्ष्मी टाकिज के नजदीक से देवाशीष चंद्र और छोटन साव और बंशीलाल चौक के पास से सुषमा देवी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ब्राउन शुगर को खरीद बिक्री कर रहे है। 

सूचना पर पुलिस एसपी ने सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति के नेतृत्व में छापमारी दल का गठन किया। छापामारी दल के द्वारा लक्ष्मी टॉकिज के पास देवाशीष चंद्र और छोटन साच जबकि बंशीलाल चौक के पास सुषमा देवी के पास से ब्राउन सुगर को जब्त किया गया। साथ ही ब्राउन सुगर के व्यापार में संलिप्त देवाशीष चंद्र पिता रामजी राम ग्राम हरीनगर थाना सदर जिला हजारोबाग, छोटन साव पिता स्व परमेश्वर

साब ग्राम डाड़ थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग, सुषमा देवी पति स्व गोपाल विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा पिता स्व गोपाल विश्वकर्मा दोनो बंशीलाल चौक के पास थाना सदर जिला हजारीबाग और अशोक कुमार पिता जितेन्द्र राम केदला नगर थाना मांडू जिला रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 16/24 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हज़ारीबाग : मोक्तमा में धान क्रय केंद्र का हुआ उद्घाटन


 हज़ारीबाग एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा धान क्रय केंद्र का शुभारंभ बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार,मंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा ,पसस प्रतिनिधि छोटन मेहता व पूर्व मुखिया मनोज मेहता ने संयुक्त रूप से किया।

युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि हज़ारीबाग एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के प्रोपराइटर पंकज कुमार के द्वारा सुरेंद्र कुमार व शुभम कुमार सोनी के देख रेख में धान क्रय केंद्र खोला गया।जो कि क्षेत्र के लिए सुविधाजनक व लाभकारी साबित होगा।क्षेत्र के किसानों से अनुरोध है कि आप अपना धान नजदीकी केंद्र में अवश्य दे।

 वार्ड सदस्य बिनय मेहता युवा सामाजसेवी रंजीत यादव,शिव कुमार मेहता,मनोज मेहता,धनेश्वर सोनी,बढ़न साव,कुली राम,,नरेश मेहता,सोनु कुमार,मनोज मेहता,दीलीप सोनी,बालदेव मेहता,किशोरी मेहता,रोहित राम,मंटू महतो,शिकु कुमार,स्याम कुमार,गेना महतो,सुमन कुमार,अजित कुमार इत्यादि लोग मौजुद थे।