/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704129450713665.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704129450713665.png StreetBuzz डुमरी थाना मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न Rajesh Kumar Das
डुमरी थाना मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न


डुमरी:अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त प्रखण्ड के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मंदिरों में होने वाले विविध धार्मिक कार्यक्रम को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने को ले गुरूवार को डुमरी थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने किया। प्रसाशन द्वारा बैठक में 22 जनवरी को आहुत कार्यक्रम को सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील दोनों समुदाय से की गई, एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान किसी को ऐसा भड़काऊ गीत या नारा नहीं बजाना है जिससे किसी की भावना को चोट पहुंचे साथ ही डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी वहीं शोभायात्रा निकालने की अनुमति अनुमंडल कार्यालय से लेना है जबकि शोभायात्रा में आग से संबंधित करतब नहीं दिखाना है।कहा कि कोई भी त्योहार या धार्मिक आयोजन आपसी सौहार्द को प्रगाढ़ करने की सीख देती है जिसे हम सभी को कायम रखना है। बैठक में एसआई लव कुमार सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडे भाजपा नेता निर्मल जायसवाल मुखिया खेमलाल महतो पूर्व पंसस विवेक कुमार,इदरीस अंसारी,इस्लाम अंसारी,बाजो दास,मो शमीम युवा कांग्रेस नेता गुड्डु मलिक,संतोष शर्मा,जागेश्वर राम,अनिकेत कुमार, डीलचंद दास,कैलाश कुमार दास,परमेश्वर पंडित, किशोर पंडित आदि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अंबष्ठ का निधन विधायक सहित कई नेताओं व पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अम्बष्ट फ़ाइल फोटो



गिरिडीह : गिरिडीह के दैनिक अखबार प्रभात खबर के संवाददाता 65 वर्षीय प्रमोद अम्बष्ठ का निधन गुरुवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से हो गई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए है। स्व प्रमोद पिछले कई सालों से प्रभात खबर में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य हिंदी दैनिक में भी कार्य किया। काम के प्रति समर्पित स्व प्रमोद कई शारीरिक परेशानियों के बावज़ूद जीवन के अंतिम समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। उनके निधन की सूचना गुरुवार को जैसे ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मिली तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जाया गया। उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेताओं और पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, कमल नयन छापरिया, नरेश सुमन, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चौधरी, रितेश सराक, रिंकेश कुमार, राजेश राज, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत, बिनोद शर्मा, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा, अविनाश सिन्हा, योगेश, लालू मिलन, मुजतबा, आशीष, नफीस अज़हर, चन्दन सिन्हा, समेत कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अंबष्ठ का निधन विधायक सहित कई नेताओं व पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अम्बष्ट फ़ाइल फोटोगिरिडीह : गिरिडीह के दैनिक अखबार प्रभात खबर के संवाददाता 65 वर्षीय प्रमोद अम्बष्ठ का निधन गुरुवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से हो गई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए है। स्व प्रमोद पिछले कई सालों से प्रभात खबर में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य हिंदी दैनिक में भी कार्य किया। काम के प्रति समर्पित स्व प्रमोद कई शारीरिक परेशानियों के बावज़ूद जीवन के अंतिम समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। उनके निधन की सूचना गुरुवार को जैसे ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मिली तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जाया गया। उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेताओं और पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, कमल नयन छापरिया, नरेश सुमन, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चौधरी, रितेश सराक, रिंकेश कुमार, राजेश राज, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत, बिनोद शर्मा, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा, अविनाश सिन्हा, योगेश, लालू मिलन, मुजतबा, आशीष, नफीस अज़हर, चन्दन सिन्हा, समेत कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अंबष्ठ का निधन विधायक सहित कई नेताओं व पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अम्बष्ट फ़ाइल फोटोगिरिडीह : गिरिडीह के दैनिक अखबार प्रभात खबर के संवाददाता 65 वर्षीय प्रमोद अम्बष्ठ का निधन गुरुवार की अहले सुबह हार्ट अटैक से हो गई। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को छोड़ गए है। स्व प्रमोद पिछले कई सालों से प्रभात खबर में बतौर संवाददाता काम कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य हिंदी दैनिक में भी कार्य किया। काम के प्रति समर्पित स्व प्रमोद कई शारीरिक परेशानियों के बावज़ूद जीवन के अंतिम समय तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। उनके निधन की सूचना गुरुवार को जैसे ही पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मिली तो उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि परिजनों के द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार के सुल्तानगंज ले जाया गया। उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित कई नेताओं और पत्रकार राकेश सिन्हा, अरविन्द कुमार, आलोक रंजन, कमल नयन छापरिया, नरेश सुमन, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, प्रमोद चौधरी, रितेश सराक, रिंकेश कुमार, राजेश राज, मनोज कुमार पिंटू, अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत, बिनोद शर्मा, सूरज सिन्हा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा, अविनाश सिन्हा, योगेश, लालू मिलन, मुजतबा, आशीष, नफीस अज़हर, चन्दन सिन्हा, समेत कई पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया।
धान की भूषि लदा पिकअप वेन से 84 पेटी अवैध शराब बरामद।
गिरिडीह /सरिया :- बुधवार की अहले सुबह सरिया पुलिस  ने गुप्त सूचना के आधार पर  भगत सिंह चौक पर वाहन जांच के क्रम मे पिकअप वाहन से भूसा लदा गाड़ी से अवैध शराब लदे कुल 84 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। शराब का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख  के आसपास बताया जा रहा है। बता दे की इनदिनों अवैध शराब लुकाछिपी कर धड़ल्ले से झारखण्ड के रास्ते बिहार भेजनें की कोसिस की जा रही है. परन्तु गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा की मुस्तैद पुलिस टीम अपराधियों की हर प्रयास को लगातार असफल की जा रही है।
भाकपा माले ने कमरेड महेन्द्र सिंह का मनाया 19वाँ शहादत दिवस समारोह

समारोह मे भाजपा हटाओं लोकतंत्र बचाओं का गुंजता रहा नारा

बगोदर :  भाकपा माले द्वारा पुर्व विधायक कामरेड महेंद्र सिंह का 19वां शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के शुरुआत मे बगोदर प्रखंड के खम्भरा गांव में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही बगोदर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सामने उनकी प्रतिमा स्थल पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद लोग जुलुस निकाल कर बगोदर बस पडाव पहुंचे जहाँ सकल्प सभा में जन सैलाब उमड़ पड़ी। समारोह कार्यक्रम के दौरान शुरूवात मे दो मिनट की मौन रख कर शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि डी गयी। समारोह मे उपस्थित वक्ताओं की लम्बई लाईन थी। परन्तु राजधनवार के पुर्व विधायक राजकुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के आड में भारतीय जनता पार्टी अपनी उल्लू सीधा कर रहा है । भाजपा के लोगों को राजनितिक पर विश्वास नही है इसलिए धर्म का सहारा ले रहा है । गिरिडीह जिले में 82 हजार टन अनाज घोटाला का खुलास हुआ लेकिन छोटाला पर करवाई नही हुई । इस लिए कहा गया है की दुध का रखवाला बिल्ली को रखिए गा तो 2024 में एक 5 किलो ग्र० अनज भी बंद हो जायेगा । विधायक विनोद सिंह ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा की कोयला लूट के ले जा रही ट्रेनों में भरकर और ट्रकों में भर भर कर ले जाया जा रहा लेकिन जब आप गिट्टी फोड रहे पत्थर फोड रहे है इसकी अनुमति आपको नही मिलेगी ग्राम सभा का हक नही है पिछले दिनों जब संसद की बैठक चल रही थी आवाज उठाने पर कई संसदों को निलंबित कर कानुन पास हो गई ।

भाजपा किसान मोर्चा की कामकाजी कार्यशाला का आयोजन।

गिरिडीह :- गिरिडीह के हरिचक स्थित भाजपा कार्यालय भवन मे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा एक कामकाजी कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप बर्मा ने किया वही संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री सह कोड़रमा सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने किया. कार्यक्रम मे सक्रिय कार्यकर्ता सत्यापन तथा निष्क्रिय कार्यकर्ताओ को सक्रिय करने पर बिशेष जोर दिया गया। वही किसानो के साथ सवांद स्थापित कर प्रधानमंत्री मोदी जी के योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की जिक्र की गयी। कार्यक्रम के पश्चात जिला अध्यक्ष के द्वारा अयोध्या मे बन रहे राममंदिर प्राणतिष्ठा आमंत्रण को लेकर कार्यकर्ताओ के बीच कैलेन्डर वितरण किया गया। मौक़े पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनमित अकेला, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, उपाध्यक्ष नकुल राय, अनूप सिन्हा, जिला महामंत्री जयप्रकाश मंडल, सांसद प्रतिनिधि मनोज चन्दवंशी, आईटी सेल जिला संयोजक राजेश कुमार दास, सोशल मिडिया प्रभारी मनोज पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष दिलचंद बर्मा, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
संत जेवियर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में जीप सदस्य सीओ, थाना प्रभारी अन्य हुए शामिल







प्रदर्शन करते छात्र

गिरिडीह :- सरिया प्रतिनिधि सरिया बागोडीह मोड़ समीप संत जेवियर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य आतिथि सीओ संतोष कुमार,जीप सदस्य अनूप पांडेय,थाना प्रभारी अनीश पांडेय, भाजपा नेत्री रजनी कौर, झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल मुख्य रुप से शामिल हुए । विज्ञान एवं वाणिज्य प्रदर्शनी में स्कूल के छात्रों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में नई तकनीक पर आधारित अनेक मॉडल बनाकर उनका प्रदर्शन किया। इनमें प्रमुख मॉडल न्यूक्लीयर पावर प्वाइंट, प्रदूषण रहित रिमोट चालित सौर ऊर्जा से चलने वाली अनेक गाड़ियां, चीनी मिल, वर्षा जल संरक्षण, मेट्रो रेल परिचालन व्यवस्था, स्मार्ट सिटी, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, लघु एवं वृहत सिंचाई परियोजना, आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती, प्रदूषणमुक्त परिवहन व्यवस्था, बढ़ती बैंकिंग व्यवस्था,स्मार्ट हाऊस आदि पर आधारित थे। छात्रों ने अपने बनाए मॉडल को दर्शकों को दिखाया तथा अंग्रेजी व हिन्दी में समझाया। आतिथियों,दर्शकों व अभिभावकों ने इस प्रयास की जमकर तारीफ की । । इस दौरान सीओ संतोष कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की विलक्षण प्रतिभाएँ खुलकर सामने आती है,अतः इसके लिए विद्यालय प्रबंधन धन्यवाद की पात्र है । वहीं जीप सदस्य अनूप पांडेय ने कहा कि विज्ञान बच्चों के मानसिकता का विषय है,विज्ञान को जीना चाहिए ।अपने ऊपर और अपने कर्म पर भरोसा रखें । साथ ही अपने आसपास के समस्याओं को देखें और महसूस करें और उसके समाधान पर पहल करें । कार्यक्रम के अंत में विधालय के निर्देशक बिनोद कुमार ने कार्यक्रम को छात्रों की बहुमुंखी विकास की प्रमुख कड़ी बताते हुए प्रतिभागी छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मुखिया धानेश्वर साव,बुधन साव ,बिनोद साव ,समेत विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्रा शामिल थे ।
घटवार घटवाल आदिवासी महासभा ने शाहिद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह का मनाया शहादत दिवस
रिपोर्ट -नवीन पाण्डेय

गिरिडीह : डुमरी/जी टी रोड मीना जेनरल हॉस्पिटल के सामने डुमरियाटाडं मैं 8 जनवरी को वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस के के मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया वही जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ने शाहिद की तस्वीर पर श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों की शहादत अतुल्य है हम सभी को जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष आदर्श समर्पण और बलिदान व्यथा नहीं जाने दे और कहां की स्वतंत्रता संग्राम के महानायक रहे अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह ने देश की आजादी मैं अहम भूमिका निभाई इस मौके में जिला परिषद सदस्य बैजनाथ महतो डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संचालक विनोद सिंह देवेंद्र सिंह राजू सिंह सुरेंद्र सिंह चेतलाल सिंह गणेश सिंह उपस्थित रहे
पदयात्रा कर भारत भ्रमण पर निकले यूपी के बैष्णोदास शिवकरण का गिरिडीह मे स्वागत।


गिरिडीह :- सैन्य शक्ति की रक्षा और नशा मुक्त युवा भारत की कामना लिए पदयात्रा कर भारत भ्रमण में निकले यूपी के फतेहपुर निवासी वैष्णोदास शिवकरण शनिवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान वैष्णोदास शिवकरण का स्वागत समाजिक कार्यकर्ता राहुल सिंह, भाजपा नेता विनय शर्मा और सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा के साथ स्कूल की छात्राओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ किया। हाथ में तिरंगा और भगवा ध्वज के साथ निकले यूपी के वैष्णोदास शिवकरण और समाजिक कार्यकर्ता राहुल सिंह के साथ स्कूली छात्राओं ने भी मां भारती के साथ भगवान राम के खूब जयकारे लगाएं। मौके पर शिवकरण ने कहा भी कि भारत संत और ऋषि मुनियों का देश है। जैन मुनियों ने भारत का मार्गदर्शन किया है तो सिखों के गुरुओं ने भारत को गौरवान्वित  किया है। संतों ने हमेशा भारत को विश्वगुरु बनने की प्रेरणा दी। लेकिन वर्तमान में युवा भटक चुके है और नशे के गिरफ्त में जा रहे है। जिसके के कारण देश पर संकट मंडरा रहा है। शिवकरण ने कहा कि सैन्य शक्तियों की रक्षा की कामना भी पदयात्रा का मुख्य उद्ेश्य है। कहा कि अब तक 12 हजार किमी की यात्रा कर चुके है और अब रामेशवरम से कन्याकुमारी की यात्रा होना है। इधर स्कूल पहुंचे शिवकरण का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया। जबकि शिवकरण के साथ समाजिक कार्यकर्ता, भाजपा नेता और प्राचार्य समेत छात्राओं ने पौधारोपण भी किया।