/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवम वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने की प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक Jamshedpur
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवम वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने की प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक

ठंड को लेकर स्कूलों के समय में बदलाव का अनुपालन कराने तथा प्रमुख चौक चौराहों में अलाव व्यवस्था के दिये निर्देश

विधि व्यवस्था की समीक्षा कर सतर्कता बरतने का दिया गया निर्देश

---------------------------

तापमान में गिरावट व शीतलहरी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सजग है।ठंड से किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं हो इसे देखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवम वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि आगामी 25 जनवरी तक तापमान में ऐसे ही गिरावट बने रहने की सम्भावना है। बच्चों के स्वास्थ सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में दिनांक 19.01.2024 से दिनांक 25.01.2024 तक के लिये वर्ग-KG से वर्ग-05 तक की कक्षायें पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया है। वहीं वर्ग-06 से वर्ग-12 तक की कक्षायें पूर्ववत् पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक संचालित होंगी। मध्याह्न भोजन पूवर्वत चालू रहेगा।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी बीडीओ/ सीओ व थाना प्रभारी व नगर निकाय पदाधिकारी को लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीब, बेसहारा, खुले में सोने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से रैन बसेरा या नजदीकी सामुदायिक भवन पहुंचाएं। ठंड से बचाव को लेकर सभी प्रमुख चौक चौराहों व सार्वजनिक स्थलों में अलाव की व्यवस्था रखें। बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरा व सामुदायिक भवनों में भोजन का इंतजाम रखें।

बैठक में विधि व्यवस्था की भी समीक्षा कर सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व डीएसपी ऑनलाइन बैठक से जुड़े।

दो साल के कोर्स को 15 दिनों में कराने के लिए किया जा रहा है निबंधन, पारा मेडिकल स्टाफ ने किया विरोध प्रदर्शन

  


झारखंड के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दो साल के कोर्स को 15 दिनों में पूरा कराया जा रहा है, इसके लिए निबंधन किया जा रहा है. इससे पारामेडिकल स्टाफ में आक्रोश देखा जा रहा है. 

मंगलवार को पारा मेडिकल स्टाफ का गुस्सा फूट पड़ा. पारामेडिकल स्टाफ ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 

इस दौरान हेमंत सोरेन और बन्ना गुप्ता हाय-हाय के भी नारे लगाए गए. पारामेडिकल स्टाफ का कहना था कि उन लोगों ने दो साल का डिप्लोमा कोर्स किया है और साथ ही एक साल का इंटर्नशिप को भी पूरा किया है जिसके बाद वे लोग अनुबंध पर काम कर रहे है.

 अब झारखंड सरकार द्वारा पारामेडिकल स्टाफ को स्थाई करने के लिए कुल 600 से ज्यादा पद निकाले गए है जिसके लिए झारखंड में निबंधन होना आवश्यक है. अब पूर्व में जिन लोगों ने राज्य के बाहर छह माह का कोर्स किया है उन्हें मात्र 15 दिनों की ट्रेनिंग देकर उनके बराबर ही दर्जा दिया जा रहा है.

 साथ ही झारखंड में उनका निबंधन भी करा दिया जा रहा है. अब पारामेडिकल स्टाफ खुद को ठगा महसूस कर रहे है. 

बन्ना गुप्ता ने भी नहीं की मदद

पारामेडिकल स्टाफ ने बताया कि पूर्व में इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी जिसके बाद मामले को संज्ञान में लिया गया था पर अब फिर से 15 दिनों की ट्रेनिंग देकर निबंधन कराया जा रहा है.

 पारामेडिकल स्टाफ एसोसिएशन द्वारा कई बार बन्ना गुप्ता से शिकायत की गई पर कोई हल नहीं निकला. उन्होंने डीएलसी को भी इसकी जानकारी दी पर कोई भी उनकी मदद को तैयार नहीं है. बताया गया कि जितने भी रिक्त पदों की भर्ती निकाली गई है उसमें भी 50 प्रतिशत आरक्षित है. 

पारामेडिकल स्टाफ ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनती है तो यह आंदोलन और उग्र होगा.

पप्पू सरदार ने बिष्टुपुर श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद किया भगवान का निःशुल्क बैच वितरण


जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित आंघ्रभक्त श्रीराम मंदिर में सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक समाजसेवी पप्पू सरदार ने पूजा अर्चना कर भगवान श्रीराम के बैच (बिल्ला) का आम लोगों के बीच निःशुल्क वितरण का शुभारंभ किया।

 पंडित संतोष कुमार के नेतृत्व में पांच पंडितों ने पूजा की। साथ ही जय श्रीराम के आकार का बनाकर 1100 दिये प्रज्जवलित किये गये। पूजा एवं आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर समाजसेवी पप्पू सरदार ने पांचों पंडितों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 पप्पू के सेवा कार्य को देखते हुए प्र्रमुख पंडित संतोष कुमार ने भी पप्पू को सम्मानित किया। इस दौरान पप्पू सरदार ने कहा कि अयोध्याधाम में बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश के साथ हमारे जमशेदपुर में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है। इसमें सभी जमशेदपुर वासियों को भी अपने शहर को राममय बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से हर संभव प्रयास करना चाहिए।

 इस अवसर पर मंदिर परिसर एवं आस-पास उपस्थित सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद एवं भगवान श्रीराम के बैच का वितरण किया गया।

अयोध्याधाम में रामभक्तों के दर्शन के लिए भाजपा ने तैयार किया मेगा प्लान


अयोध्याधाम में रामभक्तों के दर्शन के लिए भाजपा ने तैयार किया मेगा प्लान, 29 जनवरी एवं 19 फरवरी को टाटानगर स्टेशन से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जमशेदपुर लोकसभा स्तरीय बैठक मेंभाजपा ने बनाई रूपरेखा, सांसद विद्युत महतो समेत शामिल हुए तमाम वरीय नेतागण।

जमशेदपुर। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी हैं। 22 जनवरी को होने वाली भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए सम्पूर्ण विश्व व्याकुल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए भी खुल जाएगा। वहीं, अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए भाजपा की तरफ से भी मेगा प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत रेलवे की ओर से लोगों की मांग को देखते हुए अभी 29 जनवरी एवं 19 फरवरी को टाटानगर स्टेशन से दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। 

इस यात्रा के तह हज़ारों श्रद्धालुओं को राम मंदिर के विधिवत दर्शन करवाने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में, मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर एवं जमशेदपुर ग्रामीण की लोकसभा स्तरीय संयुक्त बैठक बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन के मानस सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, विनय लाल, बब्बन गुप्ता, शशि भूषण भगत समेत पार्टी के तमाम वरीय नेताओं के संग विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए।

 बैठक में जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न मंडलों के बूथों से हजारों कार्यकर्ताओं को आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से टाटानगर स्टेशन से दर्शन नगर के लिए 29 जनवरी एवं 19 फरवरी को एकसाथ ले जाया जाएगा। टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन का समय सुबह 11:50 बजे है। जो अगले दिन सुबह 3:20 में दर्शन नगर पहुंचेगी। 20 बोगियों वाली इस आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दे रही है जिसमें पहले श्रद्धाजलुओं का आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात के साथ पंजीयन होगा। 

इसके बाद चयनित यात्रियों को परिचय पत्र दिया जाएगा। यात्रियों को ट्रेन खुलने से 2 घंटे पहले स्टेशन आने एवं अपने साथ गर्म कपड़े एवं बिछावन साथ लाने का आह्वान किया गया है। श्री रसम जन्मभूमि अयोध्या दर्शन के लिए आने-जाने का किराया 1300/- रखी गयी है। इस किराया शुल्क में राम भक्तों के लिए ट्रेन पर चढ़ने से लेकर अयोध्या दर्शन कराकर वापसी तक भोजन-पानी, ठहरने का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा वहां पर उनके रहने खाने व सभी व्यवस्थाओं का भी इंतजाम भाजपा की तरफ से किया जाएगा। सभी बोगियों में पार्टी की ओर से एक बोगी प्रमुख नियुक्त किये जाएंगे। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्षों को यात्रा के निमित्त रामभक्त आरक्षण पर्ची दी गयी।

बैठक में जानकारी देते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि यह हर्ष की बात है कि अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए रेलवे की ओर से संचालित होने वाले स्पेशल ट्रेन में पहला ट्रेन जमशेदपुर लोकसभा को दिया गया है। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा रहे लोगों को किसी तरह की कोई दिक्क़त नहीं हो। उन्होंने विश्वास जताया कि अभी 29 जनवरी और 19 फरवरी के लिए स्पेशल ट्रेन दी गयी है, आगे इसकी संख्या बढ़ेगी।

वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि रामलला के दर्शन करने वाले जत्थे में भजन-कीर्तन मंडली भी होगी। जो श्रीराम के भजन गाते हुए अयोध्या तक पहुंचेगी। अयोध्या पहुंचने पर वहां खाना, ठहरना एवं नाश्ता के संग प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं के दर्शन से लेकर सकुशल घर वापसी तक सभी व्यवस्था संगठन की तरफ से की जा रही है।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता बब्बन गुप्ता ने बताया कि मंडल अध्यक्ष अपने बूथों के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों की पूरी सूची 19 जनवरी तक जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करा दें। कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। इन तिथि पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो नहीं पहुंच पा रहे हैं उनके लिए पार्टी द्वारा विचार करके लोकसभा क्षेत्र के निर्धारित समय अनुसार अयोध्या धाम में मंदिर दर्शन कराने की व्यवस्था की जा रही है।

जमशेदपुर : भाजपा महानगर द्वारा अयोध्या में श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व मकर संक्रांति पर संगीतमय रामचरितमानस सुंदरकांड पाठ का आयोजन


जमशेदपुर। पांच सौ वर्षों के कठिन संघर्ष और तपस्या के बाद अयोध्याधाम में बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। संपूर्ण भारतवर्ष को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के द्वारा लौहनगरी को राममय बनाने के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है।

 भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा अयोध्या नगरी में बने भव्य राम मंदिर में श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व रविवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संगीतमय रामचरितमानस सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। 

साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित सुंदरकांड पाठ में सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा समेत पार्टी के तमाम वरीय नेताओं के संग सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

 इस दौरान देश एवं विदेशों में ख्याति प्राप्त पुरोहित पंडित अभिषेक पाठक एवं मानस सत्संग समिति के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया।

 मंडली के मनमोहक भजन प्रस्तुति से जिला कार्यालय राममय हो गया। भाजपा कार्यकर्ता भजनों पर झूमते नजर आए। सुंदरकांड पाठ को लेकर भाजपा की ओर से जिला कार्यालय में आकर्षक पुष्पसज्जा, ध्वज सज्जा एवं विद्युत सज्जा की गई थी। वहीं, सुंदरकांड के समापन के पश्चात कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग एवं चूड़ा-दही, तिलकुट का श्रद्धापूर्वक वितरण किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

 भाजपा की ओर से 4 काउंटर पर प्रसाद एवं दो काउंटर पर पेयजल की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी को ‘राम ज्योति’ के लिए लोगों के बीच निःशुल्क 11 मिट्टी के दीपक, 11 बाती और एक धर्मध्वजा भेंटकर लोगों से घरों एवं प्रतिष्ठानों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया गया। करीब 15 हजार दीपक, बाती एवं धर्मध्वजा लोगों की भेंट की गई। 

इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि पांच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। भगवान राम को चौदह वर्ष का वनवास हुआ था किन्तु अयोध्या को तो पांच सौ वर्ष का वनवास झेलना पड़ा। 

हमारे कण-कण में बसे भगवान राम लगभग पांच सौ वर्षों की कठिन प्रतिक्षा के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजित हो रहे हैं। इस ऐतिहासिक क्षण से पहले अयोध्याधाम ही ही बल्कि पूरा देश राममय होने लगा है। 

वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि अयोध्याधाम में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे विश्व में उत्साह का माहौल है। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए पूरे देश ही नही अपितु समस्त विश्व व्याकुल है। इस दिशा में भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से सुंदरकांड पाठ एवं दीपोत्सव मनाने के लिए निःशुल्क भेंट की जाने वाली सामग्री को लेकर लोगों में उत्साह है।

भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि पांच सौ वर्षों के कठिन तप, त्याग और संघर्ष के बाद अब हमारे आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकट आया है। इस ऐतिहासिक क्षण की खुशियां मनाने और शहरवासियों के सुख, समृद्धि और विश्व कल्याण की भावना के संग राम नाम की अलख जगाने के उद्देश्य से जिला भाजपा कार्यालय में पूरे भक्तिमय माहौल में संगीतमय रामचरितमानस सुंदरकांड पाठ सम्पन्न हुआ। 

कहा कि भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं मिट्टी के दिये, बाती एवं धर्मध्वजा वितरण कर कण-कण में व्याप्त राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। 

सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध परंपरा को और निखारकर पूरे प्रदेश को राममय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 से 20 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से जिला भाजपा कार्यालय में लोगों को मिट्टी के दिये, बाती एवं राम ध्वज भेंटकर उन्हें पारंपरिक माहौल में राम उत्सव मनाने के लिए आग्रह किया जाएगा।

बनारस और ऋषिकेश के तर्ज पर जमशेदपुर में भी गंगा आरती का होगा आयोजन


जमशेदपुर: बनारस और ऋषिकेश के तर्ज पर जमशेदपुर में भी गंगा आरती की तैयारी की जा रही है। वैसे सोनारी के दो मुहानी संगम पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

यहां 14 जनवरी के दिन बनारस से आए 10 पुरोहित गंगा आरती कर लोगों को ऋषिकेश और बनारस के गंगा आरती का दर्शन कराएंगे। वहीं 13 जनवरी को पर्यावरण और नदी को बचाने को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।

उधर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारी काफी जोर-जोर से चल रही है ।गंगा आरती के दिन मुख्य अतिथि भारत सरकार के कृषि एवं जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद रहेंगे।

गिरिडीह:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट व निर्वाचन संबंधी प्रचार प्रसार को ले जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

गिरिडीह:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) व निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर बुधवार को जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह जागरूकता वाहन जिला मुख्यालय,सभी अनुमंडल कार्यालय,प्रखंड कार्यालयों में घूम घूम कर ईवीएम वीवीपीएटी तथा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देगा। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से 06 एलईडी जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है।

एलईडी वैन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही ईवीएम प्रशिक्षण पर व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा करने और मतदाता जागरूकता संदेश देने में भी मदद मिलेगी। मतदाता जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ईभीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी देगा कि कैसे इवीएम व वीवीपैट मशीन कार्य करता है।

साथ ही जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो को कलर फोटो, एड्रेस सुधार कराने आदि कार्यों की जानकारी के अलावा 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर को मतदान हेतु प्रेरित किया जाय, ताकि वे अपने मताधिकार की ताकत को जान सके एवं मतदान के दिन वे मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बन सके।

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रशिक्षण व जागरूकता हेतु उपयोग में लाये जा रहे सभी इवीएम व वीवीपैट मशीनों पर पीले रंग का स्टीकर लगाया गया है, ताकि इसे आसानी से पहचाना जा सके। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईवीएम मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन के साथ दण्डाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी।

गिरिडीह:फेयर प्राईस शॉप डीलर एसोसिएशन ने हड़ताल लिया वापस


गिरिडीह:फेयर प्राईस शॉप डीलर एसोसिएशन द्वारा 1 जनवरी से मांगों के समर्थन में जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को आज 10 जनवरी से वापस ले लिया गया है।

इस संबंध में जिले में डीलर संघ के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण महतो, उपाध्यक्ष चंदेश्वर महतो,नारायण मंडल,संयुक्त सचिव केदार प्रसाद बरनवाल, कोषाध्यक्ष अखिलेश राणा व मीडिया प्रभारी अरूण जायसवाल ने बुधवार को

एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सरकार के द्वारा

डीलरों के मांगों पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया गया है।

साथ ही जनवरी माह में कई पर्व त्योहार हैं, जिसको देखते हुए हड़ताल वापस ले लिया गया है।

वहीं उपरोक्त लोगों ने डुमरी प्रखंड के सभी डीलरों एवं एसएचजी से जुड़े सदस्यों से अनाज उठाव कर अपने राशन कार्डधारियों के बीच वितरण करने की अपील की है।

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मण्डल स्कूल परिसर मे बहरागोड़ा पोलिटेक्निक कालेज द्वारा साइंस फेस्ट का आयोजन

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मण्डल स्कुल परिसर मे बहरागोड़ा पोलिटेक्निक कालेज द्वारा साइंस फेस्ट का आयोजन किया गया जहाँ जिले भर से बड़ी संख्या मे स्कूली छात्र शामिल हुए.

तकनिकी क्षेत्र मे स्कूली छात्रों की रूचि कों बढ़ाने हेतु इस फेस्ट का आयोजन किया गया, इस फेस्ट मे खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल्स प्रस्तुस किये, इनमे कई ऐसे मॉडल्स भी है जो वायु प्रदुषण कों कम करने और प्रकृति के संरक्षण पर भी आधारित थे।

बहरागोड़ा पोलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य ने कहा की इस तरह के आयोजन से स्कूली छात्रों के भीतर साइंस के प्रति रूचि बढ़ती है और आगे चलकर ये उनके उच्च शिक्षा मे भी काफ़ी अहम् साबित होता है.

कांग्रेस नेता के भाई शहजाद और एक पुलिस कर्मी के हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जमशेदपुर: मानगो में जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास साहा आकाश के सामने 8 दिसंबर को कांग्रेस नेता डाबर के भाई शहजाद उर्फ टांडा और एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या के दो आरोपियों सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र के रायडीह के राजू तांती उर्फ़ भुवन तांती और सरायकेला के ही गम्हरिया के काशीडीह के शत्रुघ्न हांसदा को मुसाबनी के बेनाशोल से गिरफ्तार किया है।

इनके अलावा चार अन्य बदमाश मुसाबनी के तालाडीह का रहने वाला भीम मुर्मू, आदित्यपुर के निराजगंज का रहने वाला धीरेंद्र महतो, सरायकेला जिले के कांड्रा के कुमारडाही का रहने वाला मुकेश कुमार महतो और सरायकेला जिले के ही आरआईटी थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा का रहने वाला राज महतो शामिल हैं।

इन सब के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन गोली, एक चापड़, एक कटर, 1 टन अल्युमिनियम एवं कॉपर का तार, एक टाटा 407 वाहन, दो मोटरसाइकिल, 13 हजार 920 रुपए और 5 मोबाइल सेट बरामद किया है। एसएसपी किशोर कौशल ने साकची स्थित अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुसाबनी पुलिस को सूचना मिली थी कि बेनाशोल में स्वर्णरेखा नदी के किनारे पंप हाउस के पास कुछ बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं।

इसी पर घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार किया गया। कुल 6 बदमाश गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में दो बदमाशों शत्रुघ्न हांसदा और राजू तांती ने बताया कि वह मानगो में शहजाद उर्फ टांडा और पुलिस जवान की हत्या की घटना में शामिल थे। पूछताछ में यह भी पता चला कि इन दोनों ने 8 जनवरी की रात तलाडीह के डीवीसी पावर स्टेशन से कापर और अलमुनियम का तार भी चोरी किया था। पुलिस ने चोरी का तार भी इनके पास से बरामद किया है।