*शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने गोआश्रय स्थलों का किया निरीक्षण*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जिले में संचालित गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु जिले के 02 दिवसीय भ्रमण पर आये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर निदेशक सूडा आनन्द कुमार शुक्ला ने वृहस्पतिवार को ब्लाक कैसरगंज अन्तर्गत गो आश्रय स्थल परसेण्डी व ब्लाक फखरपुर के अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल सौगहा का निरीक्षण कर निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. शाही, पशु चिकित्साधिकारी फखरपुर डॉ. सुभाष चन्द्र मौर्या सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
गोआश्रय स्थल सौगहना के निरीक्षण के दौरान श्री शुक्ला ने गोआश्रय स्थल पर चारा भूसा, पेयजल, शेल्टर व तैनात कार्मिकों तथा उनके भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी को बताया गया कि यहां पर कुल 736 गोवंश संरक्षित है जिनके लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा व चारा उपलब्ध है।
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत संरक्षित गोवंशों की ईयर टैगिंग की जाय तथा ठंड से बचाव के लिए गोवंशों के लिए टाट कोट का प्रबन्ध किया जाय। नोडल अधिकारी ने सुझाव दिया कि ठंड के प्रभाव को कम करने के लिए गो आश्रय स्थलों में बिछावन के रूप में पुआल लकड़ी का बुरादा तथा गन्ने के अवशेष का प्रयोग किया जाय ताकि गोवंशों का ठंड से समुचित बचाव किया जा सके।
शीत ऋतु में वृद्ध, अशक्त व नवजात गोवंश पर विशेष ध्यान दिया जाय। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ऐसे कोई भी गोवंश रात्रि में खुले स्थान में न रहने पायें, इसकेे लिए पृथक रूप से विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
नोडल अधिकारी ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना से आच्छादित परिवारों से दूरभाष पर बात की तथा भुगतान इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया गोआश्रय स्थल पर तैनात केयर टेकर सहित अन्य कार्मिकों का समय से मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाय।
इसी प्रकार नोडल अधिकारी श्री शुक्ला ने अस्थायी गोआश्रय स्थल परसेण्डी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां पर नोडल अधिकारी को बताया कि कुल संरक्षित 501 गोवंशों में नर पशुओं की संख्या 310 तथा मादा की संख्या 191 है। परसेण्डी गोआश्रय स्थल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिया कि नियमित रूप से गो आश्रय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का प्रभावी पर्यवेक्षण कर शासन की मंशानुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
Jan 15 2024, 18:49