/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz *आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीएम/पुलिस अधीक्षक ने बलुआ घाट का किया निरीक्षण* Chandauli
*आगामी त्योहारों के मद्देनजर डीएम/पुलिस अधीक्षक ने बलुआ घाट का किया निरीक्षण*

चंदौली ।पीडीडीयू नगर जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मकर सक्रांति व मौनी अमावस्या स्नान को सकुशल,सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर निरीक्षण किया गया।वही गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी लेने के साथ वहां मौजूद सम्बंधित अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिया।इस बार मकर सक्रांति 14-15 व मौनी अमावस्या 9 फरवरी को पड़ रहा है।

बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर जनपद व गैर जनपदों एवं दूर दराज से हजारों लाखों कि संख्या में श्रद्धालु स्नान दान करने के लिए आयेंगे।इस बाबत घाट पर सुरक्षा ब्यवस्था,लाइटिंग, बैरिकेटिंग,महिला चेंजिंग रूम, घाट कि साफ-सफाई आदि ब्यवस्थाओ के बारे में गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से पूछताछ किया।

घाट पर बनने वाला जल पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया।संबंधित अधिकारीयों को बताया कि जिला पंचायत से गंगा में बैरिकेटिंग,घाट पर लाइट,चेंजिंग रूम की ब्यवस्था होती है।जिसपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत,ब्लाक कर्मियों को दुरुस्त ब्यवस्था करने को निर्देशित किया।वही गंगा सेवा समिति को खोया पाया सूचना की कैम्प लगाने के साथ प्राइवेट गोताखोरों को मुस्तैद रहने की बात कही।

उन्होंने कहा कि जल्द ही मौनी अमावस्या को लेकर बैठक होगी।पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नही होगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,डीपीआरओ, क्षेत्राधिकारी,खंड विकास अधिकारी दिब्या ओझा,जिला प्रशासनिक अधिकारी,एडीयो पंचायत सहित ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित थे।

*गांजा,मोबाइल,नगदी सहित कार बरामद,एक गिरफ्तार*

चंदौली ।पीडीडीयू नगर वादी तरूण सेठ पुत्र ज्ञानेन्द्र कुमार सेठ निवासी आदर्श नगर मडुवाडीह जनपद वाराणसी द्वारा तहरीर दिया गया था कि दिनांक- 31.12.2023 को अपने मामा के लड़के के साथ अपने मित्र से मिलने मोटरसाइकिल से नौगढ़ आए थे तदोपरान्त मधुपुर होते हुए वाराणसी जाने के दौरान रिठीया मोंड के करीब कार सवार 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में धक्का देकर एक मोबाईल, पर्स,1500 रूपये,आधार कार्ड छीन कर फरार हो गए।

उपरोक्त वादी की तहरीर के आधार पर मुं.अ.सं.04/24 धारा 356 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई विवेचना के दौरान पूर्व की दर्ज धारा में परिवर्तन कर धारा 392/411 का समावेश किया गया।

वही पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा.अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी नौगढ़ विमलेश कुमार मौर्य मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0स0 04/24 धारा 392/411भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण सिंह पटेल पुत्र संजय सिंह पटेल नि0 ग्राम कसयां थाना रावर्टगंज जनपद सोनभद्र को बरहवा पुल के पास से आर्टिगा कार वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक कार,21 किलो 222 ग्राम नाजायज गांजा व 2 मोबाइल,230 रूपया नगद बरामद हुआ।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

*चोरों के आतंक से थर्राया जनपद, कठपुतली बनी पुलिस,लाठी, डंडे, रॉड और असलहे से लैस बदमाशों ने मचाया तांडव, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना*


अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/पीडीडीयूनगर। जनपद चंदौली में हौसलाबुलंद चोरों का आतंक चरम पर है। चोरों के आतंक से आमजन भयक्रांत हो उठे हैं। बढ़ते चोरी/लूट की वारदातों पर नियंत्रण रखने को प्रयासरत पुलिस महकमा कठपुतली बनी हुई है। पीडीडीयू नगर क्षेत्र के अलीनगर कोतवाली के हाइवे के समीप पंचफेड़वा में मंगलवार की देर रात घटी वारदात ने इस बात के पुख्ता संकेत दे दिए हैं कि सिटी छोड़ अब चोरों के निशाने पर ग्रामीण अंचल आ रहा है। वारदात की जद में जाएं तो अभी तक घटी इस घटना के इनपुट तक पुलिस खंगालने में नाकाम दिख रही है।

बुजुर्ग की हालत गंभीर ट्रामा सेन्टर रेफर, युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी

घटना के बाबत नजर डालें तो नेशनल हाईवे-19 से सटे पंचफेडवा स्थित घर को दस – पंद्रह की संख्या में बीती रात के डेढ़ से दो बजे करीब पहुंचे चोरों ने घर के पीछे बने चैनल का ताला तोड़कर निशाना बनाना चाहा। हालांकि खटर–पटर सुनकर घर के बुजुर्ग चंद्रभूषण केशरी (65 वर्ष) जग गए और चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोरों से भिड़ गए। इस दौरान चार की संख्या में सीढ़ी से ऊपर पहुंचे चोरों ने लाठी और रॉड से बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया। पिता की आवाज सुनकर पुत्र प्रिंस जब पहुंचे तो पिता की हालत देख चोरों से भिड़ गए।

दस – पंद्रह की संख्या में चोरी की नियत से घूंसे चोरों ने बुजुर्ग और युवक को किया लहूलुहान

चोरों ने जुटकर दोनों पिता – पुत्र को जमकर पीट दिया। इस दौरान पुत्र पर असलहे की मूठ से भी वार कर दिया। किसी तरह उनके चंगुल से भागे पुत्र ने कमरा बंद कर अगल – बगल के लोगों को जब फोन लगाने लगा तो चोरों का झुंड मौके से फरार हो गया। आनन – फानन में मौके पर जुटे ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग की हालत चिंताजनक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी, एएसपी और अलीनगर थाना प्रभारी मयफोर्स समेत अल सुबह मौके पर पहुंच गए। मौका मुआयना कर एसपी ने घटना के बाबत बताया की बदमाशों की गिरफ्तारी को टीमें गठित कर दी गईं हैं, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

विदित हो कि पीडीडीयू नगर क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक छाया हुआ है। आए दिन घटित घटनाओं पर रोकथाम लगाने में पुलिस महकमा फिसड्डी साबित होता जा रहा है। मंगलवार की देर रात घटी वारदात ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पुलिस महकमा चोरों के लिए कठपुतली बन चुकी है। बेखौफ चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहें हैं, लेकिन घटना के अनावरण और संलिप्त गिरोह की गिरफ्तारी का आश्वासन देने वाले खाकी के सूरमाओं के आश्वासन फिसड्डी साबित हो रहा है।

हालांकि इस बार खुद मौके पर पहुंच कर अपराधों पर अंकुश लगाने को सचेष्ट एसपी डा. अनिल कुमार ने कमाल संभाली है और सीसीटीवी फुटेज में कैद फुटेज और डाग स्क्वायड की मदद से घटना के अनावरण को टीमें गठित कर दी हैं। बता दें कि एसपी भी इस तथ्य को समझ चूकें हैं कि अब ‘ सिंघम ‘ साहब की पहुंच से चोरों का रैकेट काफी दूर हैं।

*चोरी का मोबाइल बरामद एक गिरफ्तार*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली पीडीडीयू नगर।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी वह बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ।

अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी वह आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत डीडीयू के निर्देशन में जीआरपी/ आरपीएफ डीडीयू की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पास से एक अभियुक्त राहुल पासवान को गिरफ्तार किया गया ।

जिसके पास से पुलिस ने चोरी का एक मोबाइल बरामद किया पकड़ा गया अभियुक्त ट्रेनों वह स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी करता था।जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

*बैंक से 2 लाख निकाल कर जा रही महिला का उचक्कों ने किया गायब*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/पीडीडीयू नगर।

रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के अंदर स्थित स्टेट बैंक से मंगलवार की दोपहर रु 2 लाख निकाल कर अपने घर जा रहे पीड़ित का रुपया उच्चको द्वारा गायब कर दिया गया।

इस बाबत भुक्तभोगी आकाश पटेल नामक परशुराम निवासी ने बताया कि हम हमारी मामी सरिता देवी वह हमारी नानी शारदा देवी हमारे साथ बैंक से ₹ 2 लाख निकाल कर बैग में रखने के बाद अपने घर जा रहे थे और सड़क पर जाकर ऑटो पर बैठे इसी दौरान देखा कि पैसे वाला बैग फटा हुआ था और अंदर रखें रुपए गायब थे।

जिससे हम लोग सन्न रह गए जिसकी सूचना हमारा द्वारा मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई।

*चंदौली : नाबार्ड के तत्वाधान में एफपीओ की कार्यशाला हुई*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/ : जनपद में डीएम चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को बडौदा यू.पी. बैंक, चन्दौली के क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में एवं नाबार्ड के तत्वधान में FPO की कार्यशाला संपन्न की गई किसान उत्पादक संघों की महत्ता पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने FPO की उपयोगिता, किसानों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में FPO की भूमिका पर उपस्थित सहभागियों को अवगत कराते हुए FPO का भविष्य अति उज्जवल होने का विश्वास दिलाया।

जिलाधिकारी ने FPO गठन मे विधिसम्मत नियामक बिन्दुओं की अनुपलना पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम में तनुज कुमार सेन, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य वर्णित करते हुए FPO के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को इस कार्यशाला के माध्यम से दूर करने का आश्वासन दिया।

बडौदा यूपी बैंक चंदौली क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पी के सिंह ने बैंक की तरफ से आश्वस्त किया की FPO को बैंक की शाखाओं से पूर्ण सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम मे प्रशिक्षण देने हेतु पधारे कंपनी सेक्रेटरी सुमित सिंह ने उपस्थित सहभागियों से FPO पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, मनोज बरनवाल ,मुख्य प्रबंधक बी बी तिवारी एवं SBI के मुख्य प्रबंधक निशांत, FPO डीएस निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विभिन्न FPO तथा शाखा प्रबंधक आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन अमोल कुमार अग्रवाल मुख्य प्रबंधक बडौदा यूपी बैंक ने किया।

*चंदौली : एक चोरी का खुलासा करने में मशगूल रही ‘सिंघम*’

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/पीडीडीयूनगर। जनपद चंदौली में चोरी की घटनाएं पर पुलिस महकमा अंकुश लगाने में फिसड्डी साबित होता जा रहा है। बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े रेलवे कर्मियों के घरों को निशाना बनाकर नए वर्ष में लगातार जहां पांच से छह चोरी की घटनाओं को हौसला बुलंद चोरों ने अंजाम दिया तो मुगलसराय कोतवाली के एसएचओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।

हालांकि खबर को संज्ञान में लेकर सक्रियता से सिंघम साहब के भरोसेमंद सिपहसलारों ने मुखबिरों की सटीक सूचना पर सोमवार को रेलवे कर्मियों के घरों को निशाना बनाने वाले पांच शातिर चोरों ( जिसमें चार बाल अपचारी सम्मलित हैं) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के गहने, मोबाइल फोन और नगदी बरामद किए।

बरामदगी और गिरफ्तारी का जश्न मनाने की फुर्सत ही नहीं मिल पाई की लाचार पुलिस के आगे एक बार फिर बड़ी चुनौती सामने आ गई। हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े अलीनगर थाना क्षेत्र में दवा के लिए ताला बंद कर घर से बाहर गए परिजनों की अनुपस्थिति में एक बार फिर चोरी की घटना को बेखौफ रूप से अंजाम देकर ‘ सिंघम ‘ की पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती पेश कर दी है।

इस बार चोरों ने सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख की कीमती सामाग्रियों पर हाथ साफ किया है।

हनुमान जी भांति याद दिलाना पड़ा बल…

विदित हो कि चंदौली ने मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं के तदर्थ खबर के माध्यम से मुगलसराय पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए थे तो आनन – फानन में पुलिस ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर खुफिया नेटवर्क की मदद से इंडियन इंस्टीट्यूट कालोनी के खेल मैदान में चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे पांच चोरों को सामग्रियों और नगदी समेत धर दबोचा।

ठीक ही कहावत है कि बजरंगबली को भी उनका बल कौशल याद दिलाना पड़ता है। ठीक उसी प्रकार ‘ सिंघम ‘ की पुलिस भी बल को याद दिलाते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संजीवनी बूटी लाने का कार्य किया। हालांकि! यह खुशियां ज्यादा देर तक नहीं ठहरीं, इधर साहब मुगलसराय क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते रहे तो उधर चोरों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के लंका रोड स्थित एक घर को निशाना बना दिया और करीब बीस हजार नगदी समेत गहने ले उड़े। इस बार चोरों ने घरों के पीछे से नहीं बल्कि सामने के दरवाजे का ताला चटकाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया, वो भी दिनदहाड़े करीब साढ़े तीन बजे और लबे रोड।

बता दें कि इस बार जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया है, वह लबे रोड स्थित है। पीड़िता इंद्रावती देवी की माने तो वह अपने पति को दवा दिलवाने के लिए दो बजे घर से टोटो द्वारा निकली थी। साढ़े तीन बजे के करीब वापस आईं तो घर का ताला टूटा और दरवाजा खुला मिला। अनहोनी की आशंका होते ही अंदर घुसी तो चोरों ने छोटे बक्से और दूसरे कमरे में रखे बड़े बक्से का ताला तोड़कर नगदी, आभूषण और अन्य कीमती सामग्रियों पर हाथ साफ कर लिया था। सूचना देने पर घटना घटित होने की समयावधि के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मौका – मुआयना कर घटना के अनावरण का आश्वासन देकर चलते बनें। हालांकि इस बार चोरों ने चंदौली जनपद के सबसे पुराने और तजुर्बेकार एसएचओ की मांद में घुसने की जुर्रत की है तो पीड़ित परिजनों को भी आशा है कि घटना का खुलासा जल्द हो सकता है।

*म्यांमार से तस्करी कर ला रहे थे करोड़ों का सोना, डीआरआई ने डीडीयू जंक्शन पर पकड़ा*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली। म्यांमार से लाकर असम और फिर वहां से दिल्ली ले जाए जा रहे करोड़ों के सोने को डीआरआई वाराणसी की टीम ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। टीम ने डीडीयू जंक्शन से ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 सोने के बिस्कुट मिले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल इन्हे वाराणसी ले गई जहां स्पेशल सीजेएम के सामने पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।

कपड़े में बंधे हुए थे सोने के बिस्कुट

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की म्यांमार से गोल्ड बिस्कुट स्मगलर आसाम के गुवाहाटी से ट्रेन द्वारा दिल्ली लेकर जा रहे हैं। इसपर पीडीडीयू जंक्शन पहुंचकर प्लेटफार्म संख्या 7 पर रुकी ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के एस-1 कोच में बैठे दो व्यक्तियों की सटीक सूचना पवार तलाशी ली तो उनके पास से कपड़े में बंधे हुए 20 सोने के बिस्कुट मिले हैं जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ से अधिक है।

महाराष्ट्र और कोयम्बटूर के हैं तस्कर

तस्करों की पहचान तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी अरविंद चंद्रकांत कदम और महाराष्ट्र के सांगली के अमित श्रीरंग जाधव के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि सोना की खेप लेकर असम से दिल्ली जा रहे थे। दोनों को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

*चंदौली में हृदय विदारक घटना : भूख से तड़प रहे बच्चे ने मांगा भोजन तो छत से फेंका, फिर बेटे को लेकर कुएं में कूदकर दे दी जान

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली/सकलडीहा/जनपद चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुरा गांव से एक हृदय विदारक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। बता दें कि भूख से तड़प रहे चार वर्षीय बालक ने जब खाने की जिद की तो पिता ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन बच्चे को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए तो उसने पहुंचकर बेटे का इलाज खुद कराने की बात कहकर बच्चे को उठा ले गया। इसके पश्चात गांव पहुंचकर बच्चे के साथ कुएं में कूद गया। घटना को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन के पश्चात पिता का शव बाहर निकाल लिया है, लेकिन बच्चे की तलाश जारी है। मौके पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गोताखोरों की टीम भी पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार विशुनपुरा कला गांव निवासी अवकाश प्राप्त सैनिक स्व. दरोगा सिंह का बेटा आशुतोष सिंह (36 वर्ष) पांच बहनों का इकलौता भाई था। बहनों की शादी हो चुकी है। आशुतोष की दो शादियां हुई हैं। पहली शादी धीना थाना के कपसिया निवासिनी महिला से हुई थी। लेकिन वह अपने पति को छोड़कर चली गई। इसके पश्चात आशुतोष की दूसरी शादी गाजीपुर के गहमर निवासी खुशबू से हुई है। उससे एक चार वर्षीय पुत्र है। पति – पत्नी के बीच आए दिन हो रहे विवाद से अजीज खुशबू पति को छोड़कर मायके में रहने लगी। चार वर्षीय भतीजे की अच्छी देखभाल और परविश हेतु आशुतोष की बहन शीला अपने साथ महेषी ले गई, लेकिन चार दिन पहले आशुतोष अपनी बहन के यहां पहुंचकर अपने पुत्र को वापस ले आया।

आशुतोष की मां ने बताया कि सोमवार की दोपहर बच्चे ने पिता से खाना मांगा तो वह क्रोधित हो उठा और बच्चे को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को ग्रामीण निजी अस्पताल में ले गए तो आशुतोष वहां भी पहुंच गया और बेटे का इलाज खुद कराने की बात कहकर उसे लेकर चल दिया। गांव पहुंचकर उसने नहर किनारे स्थित कुएं में बेटे समेत छलांग लगा दी। इस दौरान खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाने लगे। सूचना मिलते ही सकलडीहा सीओ रघुराज, थाना प्रभारी राजीव सिंह मयफोर्स समेत मौके स्थल पर पहुंच गए।

गोताखोरों और अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंच दोनों की तलाश में जुट गई। काफी तलाश के बाद आशुतोष का शव बरामद हो गया। लेकिन बेटे की तलाश अभी भी जारी है। खबर लिखे जाने तक बेटे का शव बरामद नहीं हुआ । अंधेरे की वजह से कठिनाई होने के कारण अगले दिन तलाश की बात कहकर पुलिस चली गई। आशुतोष का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले के संबंध में सीओ रघुराज ने बताया कि आशुतोष मानसिक रूप से परेशान था और नशे का आदी भी था। किसी बात से खुन्नस खाकर उसने बेटे के साथ कुंए में छलांग लगा दी। आशुतोष का शव बरामद हो चुका है, बेटे के शव की तलाश जारी है। आगे पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*ट्रेन में महिला यात्री का छूटा सामान लौटाया*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली /पीडीडीयू नगर।बीते शनिवार को ट्रेन संख्या 12398 महाबोधी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक महिला यात्री का 02 छोटे- छोटे जूट के थैले उनके सीट पर ट्रेन में ही उस समय छूट गया जिस समय वह दिल्ली से प्रयागराज की यात्रा को समाप्त कर प्रयागराज उतरी।उस सामान में पूजा करने के लिए बहुत जरूरी सामग्री और अन्य आवाश्यक सामान था।

उक्त सामान को खोने से वह बहुत परेशान थी तो उन्होंने अपने सामान को वापस पाने के लिए रेल मदद पोर्टल के माध्यम से मदद की गुहार लगाई जिसके कारण रेलवे सुरक्षा बल थाना दीनदयाल उपाध्याय के अधिकारी और स्टाफ ने तत्परता दिखाया और ट्रेन के डीडीयू स्टेशन आते ही उनके बताए सीट पर जाकर उनका खोया सामान उतार कर सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल थाना रखा जिसे महिला यात्री के पिता शैलेन्द्र नाथ चटर्जी दिन रविवार को वहां आकर उस समान को पहचाना और उसे वापस पाया जिस पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद देते हुए यह बताया कि वे समान वे बहुत मुश्किल से जुटाए थे ।

गौरतलब हो की यात्री की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के वरीय अधिकारियों के निर्देशन में चलाए गए आभियान"ऑपरेशन अमानत" के तहत रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा इस तरह के कार्य लगातार किए जाते हैं।