गजब : शराब के नशे थंब इंप्रेशन दिलाने शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंच गया स्कूल का हेडमास्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक स्कूल मास्टर शराब के नशे में दो शिक्षकों का थंब इंप्रेशन दिलाने पहुंचा। इतना ही नहीं उसने शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमकर हंगामा और कर्मियों से हाथपाई की। इस दौरान मौके पर हड़कंप मचा रहा। हालांकि बाद में पुलिस ने हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया। हेड मास्टर की पहचान 2005 के नियोजित शिक्षक जितेंद्र राय के रुप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के शिक्षा भवन स्थित जांच कैंप में शराब पीकर थंब इंप्रेशन दिलाने पहुंचा हेड मास्टर ना नाम बता पा रहा था और ना ही हस्ताक्षर कर रहा था। हंगामे और कर्मियों के साथ हाथापाई के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी खुद खींचकर हेड मास्टर को बाहर लेकर गए। वहीं पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मिठनपुरा थाने के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि बांद्रा के लोहरखा प्राथमिक स्कूल के शिक्षक जितेंद्र राय वर्तमान में वहां पर हेडमास्टर है। इस स्कूल में बीपीएससी से नियुक्त दो शिक्षकों का थंब इंप्रेशन दिलाने पहुंचे थेय़ हेडमास्टर पूरी तरह से नशे में धुत थे। कर्मियों को रोकने पर हेड मास्टर कर्मियों से भी उलझ गए हाथापाई तक करने लगे। इसे लेकर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने हेडमास्टर को ग्रिफ्तार कर लिया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jan 11 2024, 15:23