/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार* Azamgarh
*आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के अंबारी से गोधना मार्ग बसही अशरफपुर जाने वाले तिराहे के पास से रात गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।

निहार नन्दन कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर द्वारा दाखिला तहरीर और जिला अधिकारी द्वारा अनुमोदित शुदा गैंग चार्ट के आधार पर एक जनवरी को थाना फूलपुर में गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 बनाम के तहत सूरज सरोज पुत्र फिरतू सरोज निवासी सराय मोहन थाना बरदह एवं अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह को पंजीकृत किया था।

जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना पवई आजमगढ़ द्वारा की जा रही है । सोमवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उर्फ सोनी पुत्र रामप्रसाद पाण्डेय निवासी बिजौली थाना बरदह को अंबारी से गोधना मार्ग बसही अशरफपुर जाने वाले तिराहे के पास से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया।

*आजमगढ़:- डीहपुर गांव में धूमधाम से मनाई गई देश की प्रथम महिला शिक्षिका की जयंती*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष एवं महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी । इस दौरान पदाधिकारियों ने बार और ब्रेंच का तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया ।

सोमवार को फूलपुर वार एशोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी । एल्डर कमेटी के अध्यक्ष पी सी श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम

अध्यक्ष श्रीराम यादव एवं

महामंत्री घनशयाम तिवारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इसके बाद कोषाध्यक्ष सतिराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पांडेय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद एवं प्रवीण कुमार यादव , उपमंत्री प्रकाशन बृजराज यादव, उपमंत्री मुमताज अहमद मंसूरी, उपमंत्री पुस्तकालय देवीशरण पांडेय को शपथ दिलायी गयी ।

वक्ताओ ने अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। बार और ब्रेंच के बीच तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया । मुख्य अतिथि लखनऊ से मधुलिका यादव का लोगों ने स्वागत किया ।

उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप प्रताप सिंह एवं तहसीलदार चमन सिंह ने बार एशोसिएशन के नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बार ब्रेंच की गरिमा को बनाये रखने की अपील किया । दीवानी आजमगढ़ के अध्यक्ष अशोक पांडेय ,मार्टीनगंज अध्यक्ष अवनीश सिंह , निजामाबाद अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी इस अवसर पर निवर्तमान लाल चंद यादव , पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,रमेश चंद शुक्ला ,देश राज यादव , इश्तियाक अहमद ,अधिवक्ताओं में कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, शमीम काजिम ,रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह आदि रहे। अध्यक्षता पीसी लाल श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया ।

*आजमगढ़ :फूलपुर तहसील बार के अध्यक्ष और महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ पद*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़। फूलपुर तहसील बार एसोशिएसन के चुनाव में अध्यक्ष एवं महामन्त्री सहित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी । इस दौरान पदाधिकारियों ने बार और ब्रेंच का तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया ।

सोमवार को फूलपुर वार एशोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी । एल्डर कमेटी के अध्यक्ष पी सी श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम

अध्यक्ष श्रीराम यादव एवं

महामंत्री घनशयाम तिवारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इसके बाद कोषाध्यक्ष सतिराम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पांडेय , कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद एवं प्रवीण कुमार यादव , उपमंत्री प्रकाशन बृजराज यादव, उपमंत्री मुमताज अहमद मंसूरी, उपमंत्री पुस्तकालय देवीशरण पांडेय को शपथ दिलायी गयी ।

वक्ताओ ने अधिवक्ताओं के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने पर जोर दिया। बार और ब्रेंच के बीच तालमेल बनाये रखने का आश्वासन दिया । मुख्य अतिथि लखनऊ से मधुलिका यादव का लोगों ने स्वागत किया ।

उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप प्रताप सिंह एवं तहसीलदार चमन सिंह ने बार एशोसिएशन के नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बार ब्रेंच की गरिमा को बनाये रखने की अपील किया । दीवानी आजमगढ़ के अध्यक्ष अशोक पांडेय ,मार्टीनगंज अध्यक्ष अवनीश सिंह , निजामाबाद अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी इस अवसर पर निवर्तमान लाल चंद यादव , पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,रमेश चंद शुक्ला ,देश राज यादव , इश्तियाक अहमद ,अधिवक्ताओं में कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, महेंद्र यादव, राजकुमार प्रजापति, जलालुद्दीन, अंगद यादव, शमीम काजिम ,रामानन्द यादव, ह्र्दयशंकर मिश्रा, इकबाल अहमद, श्रीनाथ सिंह, फूलचंद यादव, नितिन सिंह, विजय सिंह आदि रहे। अध्यक्षता पीसी लाल श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया ।

*आजमगढ़ :बनकट गांव में अराजक तत्वों ने खंडित की अम्बेडकर प्रतिमा, प्रशासन ने लगाई नई प्रतिमा*

कृष्ण मोहन उपाध्याय

निजामाबाद ( आजमगढ़ )। तहबरपुुुुर थाने के बनकट गांव में अराजक तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को खंडित कर दिया। सुबह अम्बेडकर प्रतिमा खंडित किये जाने की खबर सुनते ही भीड़ इकट्ठा हो गयी। प्रशासन ने नई प्रतिमा लगाई।

तहबरपुुुुर थाने के बनकट गांव में रविवार की रात अराजक तत्वों ने बनकट गांव में लगी अम्बेडकर प्रतिमा को खंडित कर दिया। सोमवार की सुबह जब प्रतिमा खंडित किये जाने की खबर चलीं तो भीड़ जुट गई। और लोग आक्रोशित हो उठे।

घटना की सूचना मिलते ही निजामाबाद के नायाब तहसीलदार व तहबरपुुुुर थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गयी। लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। और प्रशासन ने नई प्रतिमा लगवाई।

घटना स्थल पर पूर्व सांसद डा0 बलिराम , चेतई राम एडोकेट , ओमकार शास्त्री ,बिनोद चौहान, राम पूजन, सागर , ध्यान चन्द गौतम, डा0 बाबूराम, कमलेश, मनोज कुमार, नन्हकू प्रसाद, रबिन्दर कुमार भारती, हरिश्चन्द्र, संजय भारतीय , सहित दर्जनों बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*आजमगढ़:- लखनऊ में कार से हुई सड़क दुर्घटना में डॉ अजय की मौत*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के पूरा शिवरामपुर निवासी लखनऊ में डॉक्टर की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी है। दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अभी शव घर पर नहीं पहुँचा है।

डॉ अजय कुमार भारती 32 पुत्र नंदलाल भारती निवासी पूरा शिवरामपुर पवई थाना पवई लखनऊ में डॉक्टर थे। रात में 11 बजे कार से चार लोग कहीं जा रहे थे। इस बीच किसी वाहन की चपेट में आ गए। जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गयी। दूसरा व्यक्ति जौनपर जनपद के निवासी था। बाकी दो लोगों की जानकारी नहीं है।

डॉ अजय तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। सबसे छोटा भाई पवन भारती पीसीएस है। वहीं बीच वाला भाई पवन भारती भारत पेट्रिलियम में जॉब करता है। माता इमिरती देवी और पत्नी सबिता का बुरा हाल है। उनके पास 4 साल का एक बेटा है।

*आजमगढ़:- किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। दिसंबर माह में लड़की को भगाने वाले आरोपित को पवई पुलिस ने रैदा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओ में चालान कर दिया है।

विगत 28 दिसंबर को पवई थाने पर शिकायत की गई थी कि सूरज पुत्र शिवचरन चमार निवासी दोस्तपुर थाना पवई लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया। उसके परिवार वालों से पूछने पर उसके परिवार वालों द्वारा गाली देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी।

जिसके सम्बन्ध में सूरज पुत्र शिववचन , सूरज का पिता शिववचन, सूरज की माता आशा देवी , भाई सन्दीप एवं भाई सन्तोष पुत्रगण शिववचन समस्त निवासी दोस्तपुर थाना पवई आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। रविवार को उ0नि0 बद्रीनाथ मौर्या मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज पुत्र शिववचन चमार निवासी ग्राम दोस्तपुर थाना पवई आजमगढ़ को रैदा मोड़ से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 ब्रदीनाथ मौर्या, का0 अनुपम यादव थाना पवई जनपद आजमगढ़ रहे।

*आजमगढ़ :माहुल से छेड़खानी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाने पर 31 नवम्बर को एक वादिनी द्वारा शिकायत की गई कि वादिनी असरफिया कान्वेंट स्कूल इमामगढ़ माहुल पुलिस थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ में पढ़ाती है।

जहां पर कप्यूटर बाबू के पद पर कार्यरत अवध बिहारी द्वारा वादिनी के साथ छेड़खानी की गई। वादिनी के विरोध करने पर अवध बिहारी द्वारा गाली गलौज दी गई जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर अहरौला पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

मुकदमा की विवेचना उप निरीक्षक शिव सागर यादव द्वारा की जा रही थी। कि आज रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमें में आरोपी को माहुल फूल पुर रोड पर देखा गया है। उप निरीक्षक शिव सागर यादव व मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम अवध बिहारी यादव पुत्र रामचिरंजीव निवासी सोनाई थाना मेजा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष बताया गया।

अहरौला पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।

*आजमगढ़ : आटो रिक्शा चालक का संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिला शव ,परिजनों में मचा कोहराम*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ ।फूलपुर कोतवाली के भदसार गांव के पास रविवार की सुबह ऑटो रिक्शा चालक का संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे शव मिला। सूचना पर फूलपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।

फूलपुर कोतवाली के सज‌ई गांव निवासी राजनाथ हरिजन 47 वर्ष पुत्र हरिलाल ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार की सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में फूलपुर कोतवाली के भदसार गांव के पास सड़क किनारे मिला।

शव के बगल में ही उसका ऑटो रिक्शा खड़ा था । गांव के लोगो ने रविवार की सुबह शव को देखा ,तो डायल 112 नम्बर पर सूचना दिया । मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी । जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी सरोजा और पुत्र किशन सहित परिजनों में कोहराम मच गया ।

फूलपुर कोतवाल निहार नन्दन कुमार का कहना है कि सन्दिग्ध परिस्थितियों में ऑटो चालक का शव सड़क किनारे मिला है। उसका ऑटो रिक्शा भी बगल में खड़ा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चलेगा ।

*आजमगढ़ :दीदारगंज में नव वर्ष पर पत्रकार मिलन और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । नव वर्ष पर दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी मैरेज हाल में जी जी एस न्यूज 24की तरफ से नव वर्ष पर पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया । जिसमें जनपद तथा गैर जनपदों के समाचार सम्पादकों, पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।

कार्य के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्श मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र विशिष्ट अतिथि चिकित्साधिकारी फूलपुर डॉ मो अजीम अहमद रहे ।

मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण कन्त मिश्रा ने उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोक तंत्र के चोथे स्तम्भ हैं ,जो दिन रात धूप, वरसात तथा ठंडक की परवाह किए वगैर अपनी जान को जोखिम में डालकर समाचार संकलन कर समाचार पत्रों तथा न्यूज चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन की आवाज को जनता जनार्दन तक पहुंचाते हैं , तथा जनता जनार्दन की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य हमारे पत्रकार भाई करते है जो स्वागत योग्य हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ मो अजीम ने पत्रकारों के स्वास्थ्य पर चिंता ब्यक्त करते हुए कार्य क्रम को सम्बोधित किया।

कार्य क्रम में आये हुए सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर तथा देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान ट्राफी एवम प्रशस्तिपत्र मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के हाथों दिया गया । सम्पादक चंद्रशेखर मौर्य के द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बिजेंद्र बी यादव, सिद्धेश्वर पांडेय, वीरेंद्र कुमार यादव, सरफराज अहमद, रवि यादव, बृजभान विश्व कर्मा ,र्दुर्गेश मिश्र, शिवलाल यादव, विवेकानंद पांडेय, सुमन सिंह, अबूतलहा, अंशू, अंशिका, अंजली, साक्षी, पृथ्वीराज सिंह आदि उपस्थित थे। कार्य क्रम का कार्य क्रम की अध्यक्षता डा0सुरेश चंद यादव एवं संचालन वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार यादव एवं बिजेंद्र यादव ने किया । कार्य क्रम की सफलता पर जी जी एस न्यूज 24के संपादक चंद्रशेखर मौर्य ने कार्य क्रम में आये हुए पत्रकार भाईयों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

*सुर संग्राम विजेता वीरेंद्र भारती के चचेरे भाई की ट्रक की चपेट मैं आने से मौत ,परीक्षा दिलाने जाते समय हुआ हादसा*

 उपेन्द्र पांडेय

आजमगढ़:अहिरौला थाना क्षेत्र के टहर किशुन देवपुर गांव निवासी सुर संग्राम वीरेंद्र भारती के चचेरे भाई दिवाकर गौतम पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष उम्र 22 वर्ष बाइक से अपनी दो बहनें प्रियंका और अंशु को परीक्षा दिलाने जा रहे थे ।कि अचानक राजकीय बालिका महाविद्यालय समदी नारायणपुर के पास अहिरौला से कप्तानगंज की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 हादसे में उनकी दो बहने गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने जिसकी सूचना परिजनों को दिया हादसे की सूचना मिलने पर परिजन एवं ग्रामीणों ने पहुंचकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और हादसे के बारे में अहिरौला थाने पर सूचित किया सड़क हादसे की जानकारी क्षेत्र भ्रमण पर निकले स्थानीय विधायक संग्राम यादव को हुई।

 उन्होंने मौके पर पहुंचकर मानवीय व्यवहार दिखाते हुए संवेदना व्यक्त किया और मौके पर मौजूद अहिरौला थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे से उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग रखी सड़क हादसे एवं मार्ग जाम होने की सूचना मिलती ही बूढ़नपुर उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने मौके पर पहुंचकर अहिरौला थाना अध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 एसडीएम से अपनी बात रखने के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने जाम हटाया जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को थाने पर लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ही नौकरी करके पूरे परिवार का जीवकोपार्जन करता था ।

परिवार में इसके अलावा और कोई कमाई का स्रोत नहीं है मृतक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा एवं अविवाहित था।