आसनसोल शिल्पाँचल मे बढ़ी ठंड को देखते हुए कृष्णेन्दू मुखर्जी के तरफ से श्री श्री छिन्नमस्तिका काली मंदिर मे जरुरत मंदों को किया गया कंबल वित्रण।
कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के डिसरगड़ मे स्थित श्री श्री छिन्नमस्तिका काली मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को कंबल वित्रण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिस कार्यक्रम मे गरीब असहाय व जरुरत मंदों को कंबल दिया गया, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, अमृतांजन नंदी, जीएम सोदपुर इसीएल, नीलाद्रि रॉय डायरेक्टर टेक्निकल इसीएल, नीलेन्द्र कुमार सिंह प्रोजेक्ट प्लानिंग इसीएल मानिक लाल अचार्य सेकेट्री मंदिर कमिटी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, इस कार्यक्रम मे उपस्थित भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की छिन्नमस्तिका मंदिर कमिटी की ओर से उनको आमंत्रित किया गया था, वह उनके आमंत्रण पर यहाँ पहुँचे हैं, साथ ही उन्होने यह भी कहा की इस मंदिर के प्रति लोगों की बहोत बड़ी आस्था जुड़ी हुई है, जो आस्था मंदिर कमिटी के सदस्यों के इस तरह के कार्यक्रम कर गरीब, असहाय व जरूरत मंदों की मदद करने के लिये प्रेरित कर्ती है।
कृष्णेन्दू मुखर्जी ने कहा की वह माँ छिन्नमस्तिका से यह प्रार्थना करते हैं की वह मंदिर कमिटी के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान करें उनके इस होंसले को और भी मजबूत करें की वह भविष्य मे और भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब, असहाय व जरुरतमंदों की मदद कर सकें उनके हर तरह की समस्याओं मे कमिटी उनके साथ खड़ी रह सके।
कृष्णेन्दू मुखर्जी जो कि सहर के जाने माने समाजसेवी और भाजपा नेता हैं उनके सौजन्य से 500 माताओ को कम्बल बितरण किया गया और इस तरह के कार्यक्रम में वो बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। उन्होनो कहा कि उनका प्रण है कि आसनसोल मे किसी भी माताओं और बहनो को ढंड में कंबल की वजह से तकलीफ उठाने नहीं देंगे। उन्होनो ने जानकरी दी कि अगले एक महीने में वो जरूरत मंदो को 20000 कंबल बाटेंगे।

कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के डिसरगड़ मे स्थित श्री श्री छिन्नमस्तिका काली मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को कंबल वित्रण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिस कार्यक्रम मे गरीब असहाय व जरुरत मंदों को कंबल दिया गया, इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, अमृतांजन नंदी, जीएम सोदपुर इसीएल, नीलाद्रि रॉय डायरेक्टर टेक्निकल इसीएल, नीलेन्द्र कुमार सिंह प्रोजेक्ट प्लानिंग इसीएल मानिक लाल अचार्य सेकेट्री मंदिर कमिटी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, इस कार्यक्रम मे उपस्थित भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की छिन्नमस्तिका मंदिर कमिटी की ओर से उनको आमंत्रित किया गया था, वह उनके आमंत्रण पर यहाँ पहुँचे हैं, साथ ही उन्होने यह भी कहा की इस मंदिर के प्रति लोगों की बहोत बड़ी आस्था जुड़ी हुई है, जो आस्था मंदिर कमिटी के सदस्यों के इस तरह के कार्यक्रम कर गरीब, असहाय व जरूरत मंदों की मदद करने के लिये प्रेरित कर्ती है।

29th Dec Mumbai: In a rendezvous at the enchanting rooftop lounge, Yuhi, nestled amidst the picturesque Powai skyline, Rajveer Singh aka RV the ace journalist had the privilege of engaging with influential personalities from various domains, amplifying the euphoria of their dining escapades.
समीर परिमल के संयोजन में "हमनवा" द्वारा उर्दू और फ़ारसी के प्रसिद्ध शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती के अवसर पर पटना के खादी मॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें कई बड़े शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नईदिल्ली - क्रिसमस डे के ऊपर नई दिल्ली में हाइपिड मीडिया एजुकेशन कनेक्ट और नीति आयोग द्वारा देश भर में अपने कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हॉस्पिटल्स,डॉक्टर्स एवं आयुर्वेद संस्थानों को बुलाया गया जिसमें भारत में आयुर्वेदिक योगदान के लिए एस्कलेकेयर वेलनेस को सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के सांसद श्री संतोष बगरोड़िया,देश के जाने माने डॉक्टर व कई विश्वविद्यालय के कुलपति मौजूद थे कार्यक्रम मैं अपने -अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया जिसमें राज्यसभा के सांसद द्वारा एस्कलेकेयर वेलनेस को समन्नानित किया गया एस्केकेयर वेलनेस भारत में आयुर्वेद और उद्यमिता पर पिछले कई महीनों से कार्य कर रही है और अपने उत्कृष्ट उत्पादों को भारत में बेच रही है जिससे एक आमजन को आयुर्वेद की जानकारी मिल रही है इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से कंपनी की डायरेक्टर श्री हिम्मत काठात एवं लीगल एडवाइज़र लालचंद कुमावत को सम्मान दिया गया
दिल्ली के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली का प्रतिबिंब एवं भारत मंच के माध्यम से MSME PCI के सहयोग द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सचिवालय में किया गया जहां समस्त राज्यों से सराहनीय कार्य करने वालों को आमंत्रित किया गया एवं सम्मानित किया गया वहीं दिल्ली की कुछ ऐसी संस्थाएं जो अच्छा कार्य करके अपनी पहचान बना रही है उनको भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री रामनिवास गोयल स्पीकर दिल्ली विधानसभा ,जगदीश यादव अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग कमीशन चेयरमैन दिल्ली सरकार ,समाजसेवी ममता चौधरी ,एसीपी संदीप मल्होत्रा ,इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा ,इंस्पेक्टर संजय, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान शामिल रहे वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन में मशहूर कवि b.n भारद्वाज एवं विनोद पाल ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली का प्रतिबिंब के प्रधान संपादक सुमीत भोजगी एवं भारत मंच के प्रेसिडेंट डॉ प्रशांत द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवी सरला चौधरी, सतीश गहलोत, सूर्यकांत , डॉ ऐ ऐ शेख, इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान, एडवोकेट मेहमूद अहमद, करतार सिंह गहलोत, राहुल डगर, राहुल चौहान, डॉ एच् बी एस lamba, शालिनी त्रिखा,इमोचोबा सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, मोहन लाल, अंजलि कंबोज, डॉ संतोष चौधरी, DUSIB डायरेक्टर राजवीर सिंह, शिक्षा के छेत्र में नीतू सिंह, रुकसाना व दारा सिंह मीणा आदि को सम्मानित किया गया। वहीं MSME PCI के चेयरमैन विजय कुमार के साथ साथ Sanjeev thaper Punjab
Mumbai, 11th Dec: The esteemed gathering, graced by notable personalities revered for their fervor for gastronomy and exploration of culinary frontiers, indulged in an exclusive interview with Rajveer Singh from timesnowbusiness.com. Among the luminaries present were Akshay Sanghvi, Chef Juliano Rodrigues, Rajdev Aulakh, Irfan Shaukat, Randeep Gujral, Shubam Pancheshwar, Jasmeen Chandok, Jash Notaria, and Utkarsh Samel. Each luminary, possessing an unparalleled expertise in their domain, added a distinctive hue to the tapestry of flavors that enveloped the evening at the latest brain child of Dynamic Entrepreneur Kanish Bhaskar Shetty, "THE PALATE"
Aptar Pharma, a global leader in drug delivery systems, services and active material science solutions, today announced the opening of its new Aptar Mumbai site, which will increase manufacturing capabilities in South East Asia.
Blue Records production house organised the grand finale of mr miss Asia international & mrs Asian Diva season 2 in sonipat at hotel antillia by zion in the grand finale there are more than 45 participants participated in the finale in the show Varun nadiyan from shimla won the title of Mr Asia international, yashvi Kumar from Dehli become miss Asia international and Shalini Gupta from up won mrs Asian Diva other than this Krishna Rastogi Sakshi Singh babita Sharma won the title of first runner ups on this occasion celebrity guest femina miss india Nandini Gupta director rkay Gupta miss russia sofiya , grommer sarthak Chaudhary, creative head Manya Rastogi mangaer Nilesh and others were present blue Records is one of the foremost productions house in India blue Records provides the best platform for all those who wants to make their career in modelling director of blue Records mr rkay Gupta said soon they are going to launch the season 3 of the show those who wants to register they can register on our website.
Jan 03 2024, 14:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k