सेक्स स्टोरी:राशि बग्गा ने रचा इतिहास बिना IIT-IIM की डिग्री के मिला 85 लाख का सैलरी पैकेज, कहानी आपको भी करेगी प्रेरित
नयी दिल्ली : भारत में हाल के वर्षों में IIT और IIM से पढ़ने वाले छात्रों के लिए नौकरी प्लेसमेंट पैकेज बढ़ रहे हैं। लेकिन अब एक करोड़ तक के पैकेज सिर्फ IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों तक ही सीमित नहीं है।
आज हम आपको एक ऐसी लड़की राशि बग्गा की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिन्हें IIT-IIM की डिग्री के बिना 85 लाख का सैलेरी पैकेज मिला है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्नेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर (IIIT-NR) की बीटेक की छात्रा राशि बग्गा ने 85 लाख रुपये का वार्षिक नौकरी पैकेज हासिल करके इतिहास रचा है।
राशि को ये जॉब ऑफर कैंपस प्लेसमेंट के दौरान मिला है। उन्होंने कई युवाओं को अपनी कहानी से प्रेरित किया है।राशि बग्गा ने 85 लाख रुपये वाला नौकरी पैकेज हासिल करके पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये 2023 में IIIT-NR के किसी छात्र को दिए जाने वाले अब तक के सबसे अधिक सैलरी पैकेज है।
कौन हैं राशि बग्गा?*
राशि बग्गा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली हैं। राशि के पिता शरणजीत बग्गा सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और उनकी मां मनीषा बग्गा एक हाउस वाइफ हैं। राशि बग्गा की शुरुआती पढ़ाई बिलासपुर से ही हुई है। उन्हें इंजीनियरिंग में करियर बनाने की प्रेरणा अपने भाई से मिली थी।
राशि बचपन से ही पढ़ने में तेज थी लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनका पढ़ाई से ध्यान हट रहा था। तब उनके पिता उनका सपोर्ट सिस्टम बने।
राशि अपने पिता का अपनी सफलता के पीछे अहम रोल मानती हैं। राशि ने पिता के कहने पर ही गेट की तैयारी शुरू की थी। राशि का कहना है कि उन्होंने गेट नहीं दिया लेकिन इसकी तैयारी उन्हें इंटरव्यू में बहुत काम आई।
Jan 02 2024, 22:30