*1 से 6 जनवरी तक 'स्वनिधि से समृद्धि' एवं 'मैं भी डिजिटल' योजना से जुड़ेंगे पथ विक्रेता*
![]()
गोण्डा। भारत सरकार की ओर से पटरी व फेरी लगाने वाले पथ विक्रेताओं को पी०एम० स्वनिधि योजना एवं स्वनिधि से समृद्धि अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए सूडा की ओर से 1 से 6 जनवरी तक विशेष शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में जिला मुख्यालय गोण्डा के मोहल्ला मेवातियान में आश्रय गृह के प्रथम तल पर कैंप किया गया है, जो कि आईटीआई चौराहे से आगे फुरकानिया मदरसे के पास स्थित है। सिटी मिशन मैनेजर अंशिका श्रीवास्तव ने बताया कि मैं भी डिजिटल के तहत सभी को डिजिटल सुविधा दी जाएगी। इसके लिए जिले के पटरी व फेरी विक्रेता कैंप में पहुंचेंगे और इसका लाभ प्राप्त करेंगे।
स्वानिधि योजना में शहरी पथ विक्रेताओं को पहली, दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में ऋण सहायता भी प्रदान की जाएगी और इस दौरान बैंक के माध्यम से आने वाली अड़चनों का भी मौके पर ही निदान किया जाएगा।


नवाबगंज(गोण्डा)।पुलिस और खनन माफियाओं की सांठगांठ का एक नया मामला प्रकाश में आया है। खनन के इस मामले जहां राजस्व विभाग कारवाई और पुलिस द्वारा खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकडने की बात कह रहा हैं वहीं पुलिस कुछ और ही बता रही है।

गोण्डा । आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/ चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चेकिंग व पैदल गस्त की गयी।
Dec 28 2023, 16:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k