/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz खनन माफिया ने किया सैकड़ों ट्राली मिट्टी का खनन Gonda
खनन माफिया ने किया सैकड़ों ट्राली मिट्टी का खनन

नवाबगंज(गोण्डा)।पुलिस और खनन माफियाओं की सांठगांठ का एक नया मामला प्रकाश में आया है। खनन के इस मामले जहां राजस्व विभाग कारवाई और पुलिस द्वारा खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकडने की बात कह रहा हैं वहीं पुलिस कुछ और ही बता रही है।

 क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के भुजवन पुरवा मजरे में रामसिंह पुत्र जवाहर के खेत से कुख्यात खनन माफिया धनीराम पासवान ने अवैध रूप से सैकड़ों ट्राली मिट्टी का खनन कर बेच दिया जब इसकी भनक राजस्व विभाग के अधिकारियों को हुई तो मौक पर पंहुचे हल्का आरक्षी ने खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ लिया वहीं हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि 100 घन फुट की परमीशन पर लगभग 250 फुट मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया गया है जिसकी रिपोर्ट अग्रिम कारवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

 पुलिस खनन में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड कर ले गई है। गांव के लोग भी पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली ले जाने की बात भी स्वीकार रहे हैं। इस मामले के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि कोई भी ट्रैक्टर-ट्राली नहीं पकडी गई है।

अब सवाल ये है कि यदि पुलिस ने खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी तो क्या कारवाई हुई। गांव के लोगों की मानें तो मौके पर पंहुचे एसएस त्रियुगी नरायन शर्मा और हल्का आरक्षी रविकेश ने खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया था ।

यह सनसनीखेज़ घटनाक्रम कहीं ना कहीं पुलिस और खनन माफियाओं की सांठगांठ की तरफ इशारा कर रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि खनन माफिया इतने रसूखदार हैं कि वह पुलिसया कारवाई को प्रभावित करने का माद्दा रखते हैं या फिर पुलिस द्वारा आर्थिक लाभ के लिए ऐसा किया गया। फिलहाल ये जांच का विषय है।

 इस मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रांतीय पदाधिकारियों का बीआरसी पर हुआ स्वागत

नवाबगंज/बेलसर (गोंडा)। प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के आगमन पर शिक्षकों ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।नवाबगंज के ब्लाक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को नव निर्वाचित प्रांतीय मंत्री सुशील कुमार प्रथम बार पहुंचे। यहां पर उनका संघ के शिक्षकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यहां ब्लाक अध्यक्ष सुशील पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, मणि श्रीवास्तव, सऊद रईस, रामचंदर, प्रयाग जायसवाल आदि रहे।

बेलसर ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को प्रांतीय लेखाकार के रूम में नव निर्वाचित राजेश कुमार शुक्ल के प्रथम आगमन पर शिक्षकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षक नेता हेमंत पांडेय, पुष्कर तिवारी, सत्यवर्त वर्मा, अनिल मिश्र, आर पी सिंह, एस एन पांडेय, सुषमा उपाध्याय, सनोज आदि लोग उपस्थित रहे।

*छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की समय सारणी निर्धारित*

गोण्डा ।जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति एवं सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु अलग-अलग संशोधित समय सारिणी जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि जनपद में स्थित नवीन शिक्षण संस्थान एवं पूर्व में सम्मिलित संस्थान द्वारा 1 जनवरी 2024 तक मास्टर डाटा तैयार करने की समय अवधि निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रथम चरण में तिथि 31 दिसंबर 2023 एवं द्वितीय चरण में 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक तथा सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के साथ छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 10 जनवरी 2024 तक नियत की गई है।

*आवारा पशु से टकरा कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल*

नवाबगंज (गोंडा),। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव निवासी बाइक सवार दो युवक आवारा पशु से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गये। एक घायल युवक का इलाज अयोध्या के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

लौव्वाबीरपुर गांव के डिहवा मजरा निवासी युवक धर्मेंद्र (27) गांव के ही पडाइन पुरवा निवासी अपने दोस्त सुनील यादव (26) पुत्र राम सजन के साथ मंगलवार को दुर्जनपुर एक निमंत्रण में गया था।

वहां से वापस घर आते समय रास्ते में परसिया तालाब के पास वह एक आवार पशु से टकरा गया जिससे बाइक चला रहे धर्मेंद्र को गंभीर चोंटे आई और बाइक पर बैठा सुनील भी चोटिल हो गया। दोनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी लाया गया जहां धर्मेन्द्र की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया जबकि दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

*छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की समय सारणी निर्धारित*

गोण्डा । जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति एवं सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु अलग-अलग संशोधित समय सारिणी जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि जनपद में स्थित नवीन शिक्षण संस्थान एवं पूर्व में सम्मिलित संस्थान द्वारा 1 जनवरी 2024 तक मास्टर डाटा तैयार करने की समय अवधि निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रथम चरण में तिथि 31 दिसंबर 2023 एवं द्वितीय चरण में 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक तथा सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के साथ छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 10 जनवरी 2024 तक नियत की गई है।

पैदल गस्त कर बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, सर्राफा बाजार, ग्राहक सेवा केन्द्र व आस-पास संदिग्ध अनावश्यक खड़े व्यक्ति व वाहन आदि को किया गया चेक

गोण्डा । आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/ चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चेकिंग व पैदल गस्त की गयी।

जिसमें मोटसाइकिल पर ट्रिपलिंग, बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी, हाई स्पीड बाइक, मुँह पर ढांटा/गमछा/मास्क आदि पहने बाइक पर सवार नए उम्र के लड़को की चेकिंग कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। तथा पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, शराब की दुकान, सर्राफा बाजार, ग्राहक सेवा केन्द्रों व उनके आस-पास संदिग्ध अनावश्यक खड़े व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी।

भीड़- भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक है वहां महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग की गई ।

*प्रत्येक विकासखंड पर लगेगा रोजगार मेला, दिए जाएंगे रोजगार*

गोण्डा । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कौशल विकास समिति की बैठक आहूत की गई ।जिसमें कौशल विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बै

ठक में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकासखंड स्तर पर रोजगार मेला के आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई। कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक ने बताया कि 3 जनवरी को बभनजोत, 5 को छपिया, 6 को मनकापुर, 8 को नवाबगंज, 10 को वजीरगंज, 11 को तरबगंज, 12 को बेलसर, 15 को रुपईडीह, 16 को इटियाथोक, 18 को मुजेहना, 20 को पंडरी कृपाल, 22 को झंझरी, 24 को कटरा बाजार 27 को हलधरमऊ, 29 को कर्नलगंज और 31 को परसपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

रोजगार मेले के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सभी ब्लॉकों में मुख्यालय परिसर में ही मेले का आयोजन किया जाए। यदि परिसर में जगह ना हो वहां ऐसी जगह पर मेले का आयोजन किया जाए जहां पर पर्याप्त जगह हो। जिलाधिकारी ने कहा कि रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए। बैंक, उद्योग, श्रम आदि अन्य विभागों के द्वारा भी रोजगार मेले का प्रचार प्रसार कराया जाये जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार छात्र इसका लाभ उठा सके।

उन्होंने निर्देश दिए की सभी रोजगार मेलों में लक्ष्य से अधिक छात्रों को रोजगार दिया जाए इसके लिए कंपनियों को पहले से निर्देशित कर दिया जाए कि वह किसी भी दशा में रोजगार मिले से अनुपस्थित ना रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों को नजदीक से नजदीक जगह पर रोजगार दिया जाए जिससे कि उन्हें रोजगार करने में सहूलियत हो।

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को रोजगार मेले का सफल आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी तैयारियां समय से पूरी कर लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी एनआरएलएम सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बदलने लगी गांवों की सूरत

कर्नलगंज (गोंडा)। वर्षों से विकास का सपना संजोये उन गांवों की सूरत अब बदलने लगी है जो नगर निकाय चुनाव से पूर्व नगरीय क्षेत्र में शामिल किए गए थे।

कर्नलगंज तहसील मुख्यालय से मात्र एक किमी की दूरी पर स्थित राजस्व ग्राम कुम्हरगड़ी हमेशा उपेक्षित ही रहा है। यहां के लोग जल निकासी की समस्या से जहां त्रस्त थे वहीं अच्छी सड़क के लिए भी तरसते थे। ऊबड़ -खाबड़ खड़ंजे पर चलने को मजबूर थे।

नगर निकाय चुनाव से पूर्व कई अन्य गांवों के साथ ही कुम्हरगड़ी को भी नगर पालिका परिषद की सीमा में शामिल कर दिया गया था। चुनाव के समय जो वादा चेयरमैन रामलली ने किया था उसे पूरा करने में अब वह जुट गईं हैं।

चेयरमैन प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल ने बताया कि कुम्हरगड़ी वार्ड में मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली के खम्भे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जल निकासी के लिए नाली बनाई जा रही है। साथ ही छोटे-छोटे मोहल्ले को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि जहां जरूरत होगी वहां आरसीसी सड़क का भी निर्माण कराया जायेगा। साथ ही तालाब और कुंआ का सुंदरीकरण तथा मरम्मत का काम कराया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि पिपरी गांव में भी विकास का काम चल रहा है। वर्षों से विकास का जो सपना लोग देख रहे थे वह अब पूरा होता दिख रहा है। जिससे लोगों में ख़ुशी की लहर है।

पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राजा चतुर्वेदी ने दर्जनों समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क

नवाबगंज (गोंडा)। पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राजा चतुर्वेदी ने दर्जनों समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। क्षेत्र के दुल्लापुर, तुरकौली,नवाबगंज बाजार, नवाबगंज गिर्द आदि गांवों में पूर्व मंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से मुलाकात कर उनका दुख:दर्द साझा किया साथ ही समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की एवं कार्यकर्ताओं के पेंच कसे।इस दौरान उन्होंने लोगों को समाजवादी पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों की याद दिलाते हुए समर्थन की अपील की।

 उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि - भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा लोगों को धर्म और जाति में बांटकर देश और समाज को कमजोर कर रही है। सोमवार को राजा चतुर्वेदी बल्लीपुर गांव में आयोजित पूर्व मंत्री स्व पंडित सिंह की माता हंसराजी सिंह के तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए और श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई की बैठक का हुआ आयोजन

गोण्डा । आज रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा सभागार में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद के समस्त बालकल्याण/किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बैठक में बालसंरक्षण, पाक्सो एक्ट, जे०जे० एक्ट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान पाक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धी अपराधों में की जाने वाली कार्यवाहियो के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने बालश्रम, जुबेनाइल एक्ट, पाक्सो एक्ट, गुमशुदगी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल-विवाह, बाल तस्करी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि थानों पर उक्त घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए तलाश गस्ती व अन्य प्रचार-प्रसार कराए, गुमशुदा बालक/बालिकाओं की बरामदगी होने पर नियमानुसार सादे वस्त्रों में बालकल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

पाक्सो एक्ट के मामलों में नाबालिग से बातचीत के दौरान सादे वस्त्रों में ही रहे। महिला सम्बन्धी अपराधों में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही पीड़िता से पूछताछ की जाए। बालश्रम व बाल-भिक्षावृत्ति के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाकर उनको मुक्त कराया जाए।

इस कार्यशाला में किशोर न्याय बोर्ड, संयुक्त निदेशक अभियोजन, श्रमविभाग, चाइल्डलाइन, बालकल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, ए0एच0टी0यू0/एच0जे0पी0यू0, मण्डलीय यूनीसेफ व अन्य विभागों के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहै।