*गुणवत्ता के साथ वस्तुओं के निर्माण हो:नीरज*
संभल।उपभोक्ता न्यायलयों ने आम जनता को व्यापक लाभ दिया है उपभोक्ता शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज को बेहिचक बुलंद कर रहा है लेकिन सुविधाओं के अभाव, जवाबदेही मे कमी, समय पर न्याय ना मिलने के कारण आज भी उपभोक्ता ठगा महसूस कर रहा है। उपभोक्ता आंदोलन को साक्षरता की तर्ज़ पर चलना होगा तभी और जागरूकता आएगी।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,अधिवक्ता परिषद ब्रज संभल के सयुंक्त नेतृत्व मे राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर"विनिर्माण लागत एवं अधिकतम खुदरा मूल्य" नामक विषय एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला प्रचारक नीरज द्वारा बस्तुओं के निर्माताओं से आग्रह किया गया कि बस्तुओं का इस प्रकार करेंकि जो जन उपयोगी होने के साथ-साथ टिकाऊ हो किसी उपभोक्ता को उस बस्तु को खरीदने से कोई परेशानी ना हो प्रत्येक व्यक्ति चूँकि उपभोक्ता है ।
इसलिये बस्तु एवं सेवा प्रदाता का हित उपभोक्ता हित से जुडा है अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश संगठन मंत्री एवं समाजसेवी कपिल सिंघल ने ई कॉमर्स कंपनियों के लाभ एवं हानि से अवगत कराते हुए उपभोक्ता आंदोलन को और मजबूत करने पर बल दिया।
उपभोक्ता अधिवक्ता एवं अधिवक्ता परिषद ब्रज के जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने उपभोक्ता आंदोलन को साक्षरता की तर्ज पर चलाने एवं विधि अनुसार एवं समय पर निर्णय ना देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उपभोक्ता आयोगों के आधिकारियों की जवाबदेही तय करने पर दिया गया ।
गोष्टी को महावीर प्रसाद, सोनू गुप्ता एडवोकेट,नीलांशु वार्ष्णेय,पारस वार्ष्णेय एडवोकेट,सुमित श्याम, प्रियरतन आर्य, शशांक सर्राफ,देवेंद्र सागर एड. धर्मेन्द्र अग्रवाल, उमेशचंद सर्राफ,अभिषेक अग्रवाल, त्रिभुवन बजाज, अनिल चौधरी, प्रज्ञाश वार्ष्णेय, विपिन आर्य, ने भी गोष्टी को सम्बोधित किया।
अध्यक्षता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष सुधीर गर्ग व संचालन सोनू गुप्ता एडवोकेट ने किया।












Dec 26 2023, 16:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k