*पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाया गया*
खरगूपुर (गोंडा)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाया गया ।
स्थानीय नगर पंचायत सभागार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उनके चित्र पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव रस्तोगी ने पुष्प अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रस्तोगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई राजनीति के अजात शत्रु थे जिनके पास विषम परिस्थितियों में कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी ।
वैश्विक मंचों पर भारत को मिल रहे सम्मान व विरासत की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी। उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार कैसे उपयोगी होती है इसकी शुरुआत उन्होंने 1998 से प्रारंभ की आज वही परंपरा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्वहन किया जा रहा है जो देश एवं समाज के लिए नजीर बन रहा है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के राजनीतिक एवं व्यक्तित्व तथा निर्विवाद कार्यों का विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहनलाल भारती सभासद संतोष श्रीवास्तव जगदीश प्रसाद मिश्रा काली प्रसाद शिवम गुप्ता सिद्धनाथ पांडे संतोष गुप्ता अमित गुप्ता मोहम्मद हुसैन आदि लोग शामिल रहे।
Dec 26 2023, 11:10