दो गैंगस्टर आरोपियों की 70 हजार रूपये क़ीमत की दो बाइकों को पुलिस ने किया जब्त
खरगूपुर (गोंडा)।गोकशी के अपराध में लिप्त दो गैंगस्टर आरोपियों की 70 हजार रूपये क़ीमत की दो बाइकों को पुलिस ने जब्त कर लिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम लोनावाला दरगाह निवासी चुन्ना उर्फ इरफान व नियाज हुसैन गोकशी के अपराध में लिप्त हैं।इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम तथा यूपी गैंगस्टर अधिनियम आदि के मामले में मुकदमा दर्ज है।
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह,नायब तहसीलदार सदर अनुराग पांडे, उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आरोपियों के घर लोनावा दरगाह गांव में पहुंच कर दो बाइकों को जब्त कर थाने में दाखिल किया गया है।जिसकी कीमत 70 हजार रूपये बताई जाती है।थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि गोकशी व अन्य अपराधिक कृत्यों से आरोपियों द्वारा अर्जित धन से उक्त बाइकों को खरीदा गया था। उन्होंने बताया कि गोवध के अपराधों में लिप्त अन्य आरोपितों की भी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी।
Dec 24 2023, 17:02