अखिल भारतीय चाणक्य परिषद का तीसवां स्थापना दिवस 14 जनवरी को
गोंडा । जनपद के विभिन्न स्थानों पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने संगठन के 30 वे स्थापना दिवस समारोह को मनाने के लिए संगठन के लोगों से किया ।
जनसंपर्क तैयारियां तेज संगठन का उद्देश्य ब्राह्मणों के हितों की रक्षा करना इसके लिए किसी भी ब्राह्मण समुदाय का सहयोग करना तथा आगे बढाना उक्त बातें संगठन प्रदेश अध्यक्ष पं दीलीप राम त्रिपाठी ने जनसंपर्क दौरान लोगों से व्यक्त किया।
अखिल भारतीय चाणक्य परिषद का तीसवा स्थापना दिवस हर साल की तरह अगामी 14 जनवरी को अयोध्या स्थित सूर्यकूंड के ऐतिहासिक मंदिर पर मनाया जाएगा इस मौके पर विशाल ब्राह्मणों का सम्मेलन का आयोजन किया गया है सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठन के लोग देश व प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पर संगठन के लोग लगे हुए हैं ।
इसी कडी मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पं दीलीप राम त्रिपाठी अपने संगठन के लोगों साथ जनपद के नवाबगंज वजीरगंज मनकापुर और तरबगंज के विभिन्न स्थानों पर लोगों से मुलाकात कर स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम मे शामिल होने और सहयोग करने के लिए लोगों से संपर्क किया।
उन्होंने कहा कि संगठन अपने ब्राह्मण समाज के लिए हमेशा खडा रहा है और खडा रहेगा संगठन के साथ ज्यादती वर्तमान मे हो रही है इसलिए सर्व समाज के लिए भी संगठन को मजबूत करने की जरूरत है ब्राह्मण हमेशा मार्ग दर्शन कर समाज का निर्माण करता रहा है।
इस बार भी कर रहा है इस मौके पर संगठन कोषाध्यक्ष पं क्षीरेश्वर दत्त मिश्रा पं सत्यदेव मिश्र पं जयगुरुदेव शुक्ला अभय शुक्ला आनंद दुबे सुनील चौबे आलोक ओझा सुरेश शुक्ला दिवाकर तिवारी पंश्याम त्रिपाठी पं अंबरीश चंद पांडेय चंदन पाठक सचिन तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Dec 24 2023, 16:57