/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz छापेमारी में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियोग पंजीकृत Gonda
छापेमारी में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 अभियोग पंजीकृत

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम ग्राम खैरी, मन्शापुरी व रानीपुरवा कोतवाली नगर गोण्डा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और 600 किलो लहन नष्ट किया गया। मौके पर दो चढ़ी भट्टी नष्ट किया गया है। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 600 किलो महुआ लहन एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा 02 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया औचक निरीक्षण, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए दिए आवश्यक निर्देश

गोण्डा- आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना धानेपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें थाना परिसर, भोजनालय, थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने रिकार्डों को अद्यतन करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाने के त्योहार, मासिक व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया तथा सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने एचएस चेकिंग, लम्बित लविवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।इस मौके पर थानाध्यक्ष धानेपुर अंकुर वर्मा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक आदित्य गौतम व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 73 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियोग पंजीकृत

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम इमिलिया गुरदयाल, राधेपुरवा थाना कोतवाली नगर गोण्डा में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान कुल 73 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। और 450 किलो लहन नष्ट किया गया। मौके पर दो चढ़ी भट्टी नष्ट किया गया है। इसके साथ ही आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 03 अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान 73 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर 450 किलो महुआ लहन एवं शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा 03 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

पुलिस चौकी कहोबा के स्टाफ ने स्कूली छात्र व छात्राओं को नारी शक्ति-नारी सम्मान के बारे में जागरूक किया

मनकापुर(गोण्डा) ।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर पुलिस चौकी कहोबा के स्टाफ ने स्कूली छात्र/छात्राओ को नारी शक्ति-नारी सम्मान के बारे में जागरुक किया।

क्षेत्र के सोहास के मजरा नट्बीरपुरम् में स्थित सर्वेश्वरी विद्या पीठ विद्यालय परिसर में पुलिस चौकी कहोबा स्टाफ के एसआई राम प्रसाद महिला आरक्षी विनीता व आरक्षी महेश निषाद द्वारा स्कूली छात्राओ को "मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी एक-रूप अनेक के बारे में विस्तार से समझाया गया और महिला आरक्षी ने नारी स्वालम्बन, नारी सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा व नारी सम्मान के साथ साथ अन्य कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक हरीश पाण्डेय, प्रधानाचार्य अवनीश कुमार, एल पी मिश्रा, पूजा, किरन, प्रज्ञा, मुस्कान, ज्योति सविता, रेशमी, अंतिमा, सुरभि सहित समस्त बच्चे उपस्थित रहे। चौकी के प्रभारी के द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में भी बच्चों को अच्छे ढंग से बताया गया। विद्यालय परिवार द्वारा पुलिस चौकी कहोबा से आये हुए स्टाफ का सम्मान किया गया और आभार भी व्यक्त किया गया।

स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मिला मंच,दो दिवसीय प्रतियोगिताओ का हुआ समापन

नवाबगंज (गोण्डा)। शहरो में जहां खेल के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध हैं वहीं हमारे ग्रामीण अंचलों में खेल के प्रति लोगों में रुचि और संसाधन धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।

ऐसे में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ों को एक बेहतरीन मंच प्रदान करने और संसाधन देने के लिए लगातार काम कर रहा है।

क्षेत्र के सिरसा गांव स्थित फातिमा इंटर कॉलेज में विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता एक सराहनीय प्रयास है। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के विभिन्न खेल विधाओं के दिग्गजों ने 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को अपना दम-खम दिखाया।

इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी ने की। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वाॅलीबाल, कबड्डी, कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रिया यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में अकलेष तुलसीपुर माझा को प्रथम, उदयराज को दूसरा और दीपक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि बालिका वर्ग में ज्योति यादव तुलसीपुर माझा प्रथम, रीतू दूसरे एवं माला तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर की दौड़ में निरंजन यादव माझा राठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी की प्रतियोगिता में दुर्गागंज की सीनियर पुरूष टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं बालकों के जूनियर वर्ग में महेशपुर की टीम ने गोकुला की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महिला कबड्डी में दुल्लापुर की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का आरंभ 21 और समापन 22 दिसंबर को हुआ। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि आगामी 23 और 24 तारीख को मनकापुर के भिटौरा स्थित फायर स्टेशन पर भी ऐसी ही प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

आयोजन के दौरान खेल शिक्षक उमेश नरायन तिवारी, अनुपम श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, सविता तिवारी ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव ने विजयी खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान पीआरडी के जवान तिलकराम, रामजनक मौजूद रहे।

सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत

गोण्डा । बीती रात थाना क्षेत्र छपिया में खोडारे- बभनान मार्ग पर खोडारे की तरफ से आ रही एक क्योटो कार द्वारा मझरेठी के पास साइकिल सवार व्यक्ति जिसका नाम गोकरन पुत्र मेहीलाल उम्र लगभग 30 बर्ष निवासी रमादत्तपुर थाना खोडारे को बचाने के चक्कर में कार द्वारा साइकिल को टक्कर मारते हुए कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे आम के पेड से जाकर टकरा गयी । साइकिल सवार व्यक्ति गोकरन पुत्र मेहीलाल को सीएचसी भुक्कनपुर अस्पताल भेजा गया जहाँ अस्पताल मे इलाज के दौरान साइकिल चालक गोकरन की मृत्यु हो गयी।

कार मे सवार सात लोग जिनका नाम इस्तकार पुत्र अली हसन उम्र लगभग 30 वर्ष , सुधु(सिराज अहमद) पुत्र मो0 रफीक उम्र लगभग 35 वर्ष,अब्दुल हकीम पुत्र हनीफ उम्र लगभग 22 वर्ष, मो0 औयुल पुत्र मो0 अयूब उम्र लगभग 26 वर्ष,दीपचन्द्र पुत्र बाजीदेव उम्र लगभग 25 वर्ष ,शफीक पुत्र जहीर खान उम्र लगभग 24 वर्ष तथा अरशद पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 15 वर्ष निवासीगण ग्राम बभनगांव थाना खोडारे के हैं। उक्त सभी को सीएचसी गौर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है ।जिसमे सुधु(सिराज) पुत्र मो0 रफीक को CHC गौरा मे मृत घोषित कर दिया गया है तथा इस्तिकार व अब्दुल हकीम को इलाज हेतु बस्ती रेफर किया गया तथा अन्य चार को प्राथमिक उपचार के बाद CHC गौरा से छुट्टी दे दी गई । मौके पर पुलिस बल मौजूद है तथा शान्ति व्यवस्था कायम है । विधिक कार्यवाही की जा रही है

*पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना कोतवाली देहात का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश*

 गोण्डा ।   आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने थाना को० देहात का औचक निरीक्षण किया। जिसमें थाना परिसर, भोजनालय, थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने रिकार्डाें को अद्यतन करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाने के त्योहार, मासिक व अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया तथा सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।

 इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अरुण कुमार, पीआरओ पुलिस अधीक्षक आदित्य गौतम व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत इमरती विसेन पहुंचे प्रभारी मंत्री

गोण्डा । गोण्डा जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास खंड झंझरी के ग्राम पंचायत इमरती विसेन में मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उतर प्रदेश अनिल राजभर की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण किया गया। इसके अलावा पीएम किसान सम्मनान, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपी गई।मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सरकार बनते ही नारा दिया कि सबका साथ - सबका विकास। इसके बाद उन्होंने इसमें सबका विश्वास और सबका प्रयास जोड़ा।

 इसी का नतीजा है कि जनता पिछली सरकारों पर विश्वास नहीं करते थी परंतु अब लोगों को इस सरकार पर पूरा विश्वास है यह सरकार सभी लोगों का समान रूप से विकास कर रही है। लोगों का विश्वास निरंतर बना हुआ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रमुख जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की पात्र व्यक्तियों को संतृप्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगी। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं से गांव के लोगों को भी शहरी सुविधाएं मिल रही है। किसान सम्मान निधि किसानों के खाते में भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि निराश्रित, दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को समय से पेंशन मिलने के साथ सभी को स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए हर घर जल योजना के तहत सभी परिवारों में पानी पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने का कार्य हो रहा।

इसके बाद उन्होंने उन्होंने कृषि, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, पंचायती राज समाज कल्याण विभाग आदि की तरफ से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली और लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर श्रमदान किया और बच्चों का अन्नप्राशन कराया।

 उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलायी। लोगों ने कहा कि वह 2047 तक भारत को विकसित बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। कई लाभार्थियों ने कअपनी कहानी अपनी जुबानी बताई। 

इस दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा। वृहस्पतिवार को जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से वार्ता की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कारागार अस्पताल में जाकर वहां पर भर्ती कैदियों से मुलाकात किया, साथ ही सभी भर्ती कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाए जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी कैदियों को ठंड से बचाव हेतु सभी व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान सीजेएम, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव की घोषणा होते ही समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के विश्वनोहरपुर गांव मे गुरुवार की अपरहान भाजपा कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरन सिंह के पैतृक आवास पर अचानक पटाखों के चलने और बृजभूषण सिंह जिंदाबाद के नारों से माहौल पट गया। गांव और आसपास के लोग एक दूसरे को मिठाई खालकर खुशी का इजहार करते दिखे। इस दौरान सासंद के द्वितीय पुत्र करन भूषण सिंह भी अपने समर्थकों का आभार प्रकट करते नजर आये।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के विश्वनोहरपुर गांव मे कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के आवास पर सुबह से लोग कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जानकारी लेते रहे। जैसे ही अपराह्न तीन बजे चुनावो की घोषणा हुआ कि कैसरगंज भाजपा सांसद समर्थन प्राप्त प्रत्याशी संजय सिंह उर्फ बब्बलू को 40 वोट मिला।

वही विपक्ष को मात्र 7 वोट मिला। सम्रथको मै खुशी की लहर दौड़ गयी, लोग जश्न मनाने लगे और पटाखा दगाकर और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करने लगे । इस मौके पर सांसद पुत्र व राष्ट्रीय कुश्ती संघ पूर्व उपाध्यक्ष रहे करन भूषण सिंह ने सभी को मिठाई खिलाया।

सासंद के दब दबे से क्षेत्र के लोग चर्चा करते नजर आये मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि सतीश सिंह, सुल्तान सिंह सोनू सिंह प्रधान, लालजी सिंह रिशू सिंह रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय, संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान आनंद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।