विधानसभा में गूंजा हसदेव अरण्य का मुद्दा : नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा – जनता को लाभ देना छोड़ उद्योगपति को पहुंचा रहे फायदा, हसदेव को उजड़ने
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज हसदेव अरण्य का मुद्दा नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने उठाया. अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान महंत ने कहा, जनता को लाभ मिलना शुरू भी नहीं हुआ और अडानी को लाभ देना शुरू हो गया. हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ों की कटाई की अनुमति दे दी गई है. हसदेव को बचाने आंदोलन कर रहे आदिवासियों की गिरफ्तारी हो गई है.
डॉ. महंत ने कहा हसदेव क्षेत्र में समृद्ध जंगल है. हाथियों सहित अनेक जानवरों का रहवास क्षेत्र है. उस इलाके में खनन से सब बर्बाद हो जाएगा. हसदेव को बचाने हमारी सरकार में सदन में संकल्प लाया गया था. हमने खनन का विरोध किया था. मैं यही चाहता हूं कि सरकार हसदेव को उजड़ने से रोके.
चरणदास महंत ने कहा, 30 हजार से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं. ढाई लाख पेड़ काटे जाएंगे, इसे रोका जाना चाहिए. हसदेव अरण्य को लेकर धर्मजीत सिंह ने कहा, पेड़ों को काटे जाने की अनुमति भूपेश सरकार ने दी है. चरणदास महंत ने कहा- अडाणी को जल जंगल जमीन न दें. इससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा, इसे रोका जाना चाहिए.
Dec 21 2023, 20:32