/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz अनुपूरक बजट पर सीएम विष्णुदेव साय ने दिया जवाब, कहा- मोदी की गारंटी के क्रियान्वयन में हमने एक सेकंड नहीं लगाया… Raipur
अनुपूरक बजट पर सीएम विष्णुदेव साय ने दिया जवाब, कहा- मोदी की गारंटी के क्रियान्वयन में हमने एक सेकंड नहीं लगाया…

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनुपूरक बजट पर जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की शपथ लिए मुझे कुछ घंटे हुए थे, लेकिन मोदी जी की गारंटी का क्रियान्वयन करने हमने एक सेकंड का भी टाइम नहीं लगाया, क्योंकि मोदी जी की गारंटी का मतलब होता है गारंटी पूरा होने की गारंटी. सदन में प्रस्तुत अनुपूरक बजट, प्रदेश की जनता को मोदी जी द्वारा दी गई गारंटी पूरा करने की दिशा में हमारी सरकार का पहला कदम है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पूर्व सरकार ने 1 लाख 21 करोड़ रुपए से भी अधिक का बजट पेश किया था, सरकार ने राजस्व की व्यवस्था नहीं की थी. 5 साल के कार्यकाल में 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज सरकार ने लिया. इतनी विपरीत परिस्थिति के बाद भी हम घोषणाएं पूरा करने को प्रतिबद्ध हैं.

साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में राज्य के लगभग 18 लाख ग्रामीण परिवारों को पक्का आवास देने की गारंटी है, इसलिए हमारी सरकार इसकी व्यवस्था कर रही है. 3 हजार 7 सौ 99 करोड़ का प्रावधान ग्रामीण आवासों के लिए हमने इस अनुपूरक बजट में किया है. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की मांग वर्षों से चली आ रही थी. छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया ताकि छत्तीसगढ़ की जनता के सपनों को साकार किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए 2 साल के बकाया धान बोनस भुगतान के लिए द्वितीय अनुपूरक में 3800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया. महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक संबल देने के लिए महतारी वंदन योजना का प्रावधान हमने किया गया है. इसमें आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु द्वितीय अनुपूरक बजट में 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. 10 वर्ष की उम्र में ही मेरे पिता का साया मेरे सिर से उठ गया, मैं अपना जीवन छत्तीसगढ़ के नागरिकों की बेहतरी के लिए समर्पित करूंगा.

अनुपूरक प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हर घर तक नल से जल पहुंचाने की दिशा में हमने काम शुरू कर दिया है. 1 हजार 230 करोड़ रुपए का राज्यांश मद में प्रावधान किया गया है. कृषक जीवन ज्योति योजना के लिए अनुपूरक बजट में 1 हजार 102 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 255 करोड़ 25 लाख रुपए का राज्यांश प्रावधान किया गया है. हमारी सरकार के घोषणापत्र में हर वर्ग के लिए हितकारी प्रावधान हैं.

कांग्रेस का प्रदर्शन कल, राजधानी से लेकर जिला मुख्यालयों तक में होगा धरना-प्रदर्शन, निलंबन का जतायेंगे विरोध

रायपुर-  सांसदों के निलंबन पर दिल्ली से लेकर राजधानी रायपुर तक की राजनीति गरमायी हुई है। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस जिला मख्यालयों में कल यानि 22 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेगी। 142 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस ने देश भर में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में येधरना प्रदर्शन होगा। निलंबन का विरोध करते हुए एक दिवसीय प्रदर्शन कांग्रेस करेगी। राजधानी में शीर्ष नेता धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन होगा। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेतागण प्रदर्शन में शामिल होंगे।

कांग्रेस का कहना है कि यह लोकतंत्र की हत्या है और संसद को लोकतंत्र के कब्रिस्तान में बदल दिया गया है। हाल ही में नई दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक हुई थी। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस कृत्य के लिए फैसला लिया गया है। बैठक में सांसदों के निलंबन का पुरजोर विरोध किए जाने की बात कही गई है। जिसके लिए कांग्रेस द्वारा पूरे देश में 22 दिसंबर को एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट को बताया ‘ऊंट के मुंह में जीरा’, महतारी वंदन के साथ इन योजनाओं पर मांगा स्पष्टीकरण…

रायपुर,-   छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि अनुपूरक बजट से सभी वर्गों को निराशा हुई है. यह अनुपूरक बजट ऊंट के मुंह में जीरा है. इसके साथ ही बजट में 3100 में खरीदी की जिक्र नहीं होने के साथ उन्होंने महतारी वंदन योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर सहित बिजली बिल, गोबर खरीदी, गोमूत्र खरीदी के अलावा चावल योजना को लेकर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चर्चा के दौरान कहा कि धान बोनस को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़े किया. उन्होंने कहा कि केंद्र ने हमारी सरकार को बोनस देने से रोका. केंद्र सरकार ने कहा कि बोनस देंगे तो चावल नहीं लेंगे. मैंने केंद्र सरकार से बोनस पर रोक हटाने की मांग की थी. भारत सरकार ने हमारे रहते रोक नहीं हटाई थी.

भूपेश बघेल ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार है, आपको फोन से आदेश मिल जाएगा. लेकिन आदेश के बगैर आप बोनस का वितरण नहीं कर पाएंगे. भाजपा के घोषणापत्र में धान किसानों को 3100 देने की बात है, बाकी किसानों के संबंध में कोई बात नहीं कही गई है. बोनस को लेकर ही आपने बजट में प्रावधान किया है, लेकिन 3100 में खरीदी के संबंध में कोई बात नहीं कही गई है.

कांग्रेस विधायक ने महतारी वंदन योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के दायरे में कौन आएगा स्पष्ट हो. गैस सिलेंडर के लिए कौन-कौन पात्र हैं, यह भी स्पष्ट करें. बिजली बिल, गोबर खरीदी, गोमूत्र खरीदी होगी या नहीं स्पष्ट करें. चावल योजना जारी रहेगी या नहीं यह भी स्पष्ट होना चाहिए.

आवास योजना के सर्वे और क्वांटिटिव डाटा आयोग पर बहस के दौरान भूपेश बघेल ने आंकड़ों को लेकर सवाल उठाए. बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने पुराने सर्वे को फर्जी बताया था. इसके साथ ही कहा कि जो रिपोर्ट सदन में पेश नहीं हुई, उसके आंकड़े न बताएं.

तोड़ दी जय-वीरू की दोस्ती

विधानसभा में चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने सरगुजा विधायक राजेश अग्रवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अग्रवाल जी बड़े नेता को हरा कर आए हैं. वे भी उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें (मंत्रिमंडल) स्थान मिलेगा. इस पर राजेश अग्रवाल ने कहा कि मैंने तो आपकी मदद की है. भूपेश बघेल ने इस पर कहा कि आपने जय-वीरू की जोड़ी तोड़ दी.

22 को दिल्ली जायेंगे CM: BJP की दो दिवसीय बैठक में होंगे शामिल, मंत्रिमंडल के नामों पर भी होगी चर्चा

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 22 दिसम्बर को दिल्ली जायेंगे। 22 और 23 दिसम्बर को भाजपा की बैठक में दिल्ली में आयोजित है। बैठक में लोकसभा चुनाव, विकसित भारत संकल्प अभियान सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। चर्चा है कि मंत्रिमंडल को लेकर भी हाईकमान के नेताओं से भी चर्चा हो सकती है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 से 23 दिसंबर को पार्टी की एक बड़ी बुलाई है। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। ये बैठक जेपी नड्डा के नेतृत्व में होगी और बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी का टारगेट भी दिया जायेगा।

लोकसभा चुनाव की आतंरिक बैठकों में जेपी नड्डा ने 35 करोड़ वोटरों का टारगेट सेट किया है. साल 2019 में बीजेपी को लगभग 22 करोड़ वोट मिले थे. ये लक्ष्य यूं ही हवावाजी नहीं है बल्कि इसके लिए बीजेपी के ज्यादातर जिला कार्यालयों में इसके लिए 300 से ज्यादा कॉल सेंटर पहले से काम कर रहे हैं और जिले के कार्यकर्ता और विधायक जनसंपर्क बना रहे हैं।

भाजयुमो संकल्प लें, सभी 11 लोकसभा सीटें मोदी को उपहार में देंगे : विष्णुदेव साय

रायपुर-  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की मंडल सशक्तिकरण कार्यशाला बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सम्पन्न हुई। भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्पिता बड़ाजेना, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमन दीप सिंह, भाजयुमो प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस, दीप ज्योति मुंड द्वारा माँ भारती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्धघाटन किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ भाजपा की सरकार बनाने भाजयुमो के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर विश्वास किया है, हर वादे को पूरा करना है। एक छोटा सा कार्यकर्ता आज मुख्यमंत्री बना है। ये सिर्फ भाजपा में ही संभव है। पार्टी सब का काम देखती है। समय के अनुसार उसका ध्यान भी रखती है। हम चुनाव जीते हैं, इसमें मोदी की गारंटी का बहुत बड़ा योगदान है। सबका साथ लेकर सबका विकास हमको करना है। मोदी का भरोसा जनता में बरकरार रखना है। मोदी की गारंटी पांच साल में पूर्ण होगी। पहली कैबिनेट में गरीबों को मकान देने का काम हमने किया है। मोदी की गारंटी में 12 लाख किसानों को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर दो साल का बोनस दिया जाएगा। महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं ने जो योगदान दिया है उसके तहत 12000 रुपये प्रति साल देने की योजना जल्द लागू होगी। पीएससी घोटाला में उच्च स्तरीय जांच होगी। उन्होंने भाजयुमो को संकल्प दिलाया कि छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट लाना है। विकसित भारत के रथ में सहभागी बन के जनता तक पहुँचना है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है जिसमें हमारी पूर्ण भूमिका है, जनता तक इसकी जानकारी देना है।

उप मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हमने बहुत सोच विचार के भाजयुमो की टीम बनाई है। इस टीम को 10 साल तक लोग याद रखेंगे। हमारे युवा मोर्चा ने कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंका। कांग्रेस के लोग सत्ता सुख भोगने आये थे। जनता के काम करने नहीं। उसी जनता ने कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंका। भाजयुमो को योजना बनना होगी। जहां हारे हैं वहां और मेहनत कर के लोकसभा में जीत सुनिश्चित करना होगा। कार्यकर्ता अगर ठान लें तो कोई भाजपा को नहीं हरा सकता। मंडल सशक्तिकरण अभियान पर विशेष ध्यान सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में योजनाबध्द तरीके से केंद्रित करना होगा। हर वर्ग हर समाज तक भारत सरकार की उपलब्धि पहुँचाना है। सेवा रचनात्मक कार्य से युवाओं को अपने साथ जोड़ना है। पार्टी के विकसित भारत संकल्प में पूरी ताकत के साथ भाजयुमो को प्रदेश में लगना है।

उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार जब जब बनती है जहाँ जहाँ बनती है, अथक प्रयासों से बनती है। छत्तीसगढ़ के 5 साल का अंधकार अब खत्म हुआ है। सूर्योदय हुआ है, नवा सवेरा है। भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को सवारा था फिर से विकास से सजाएंगे। कैबिनेट की पहले बैठक में 18 लाख गरीब परिवार का घर बनाने का निर्णय लिया गया। मंडल शक्तिकरण में एक मंडल 7 दिन रहना है। प्रवास करना है। प्रवास करोगे तो व्यक्तित्व का विकास होगा। सभी का आवासीय प्रवास होना चाहिए। आने वाले आम चुनाव में भाजयुमो का काम बोलना चाहिए। संगठन का काम बहुत पवित्र काम है।

छत्तीसगढ़ भाजपा ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, बस्तर के इस विधायक को मिली जिम्मेदारी

रायपुर-   भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है. जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज विधान सभा के समीप स्थित जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में विधान सभा के समीप स्थित जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया

सौंदर्यीकरण के तहत चौक में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति एवं लोक कला को प्रदर्शित किया गया है।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिँह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायकगण, विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित हैं ।

विधानसभा सत्र के आखिरी दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा, उमेश पटेल ने धान खरीदी, बेरोजगारी भत्ता और कर्जा माफी का उठाया मुद्दा, बिजली बिल हाफ योजना की

रायपुर-    विधानसभा सत्र के आखिरी दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो गई है। 2023 का अनुपूरक बजट 12 हजार, 992 करोड़, 70 लाख 98 हजार का अनुपूरक बजट है। विपक्ष की ओर उमेश पटेल ने चर्चा की शुरुआत करते हुए धान खरीदी की चौथी किस्त, बेरोजगारी भत्ता और कर्जा माफी करने की भी मांग की, इसके साथ ही सरकार पर दोहरा चरित्र का आरोप लगाया।

उमेश पटेल ने बिजली बिल हाफ योजना की स्थिति की भी जानकारी सरकार से मांगी, जिसपर सत्ता पक्ष के कई सदस्यों ने उन्हें टोका। टोका टाकि के बीच भाजपा के सदस्य अजय चंद्राकार, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल ने कई सवाल पूछे। जिसके बाद उमेश पटेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप किसी के इशारो पर ना चले, खुद फैसला लें, मंत्रिमंडल भी खुद से बनाये।

उमेश पटेल के बयान पर धर्मजीत सिंह ने कसा तंज – उमेश भतीजे भूल गए क्या ? कांग्रेस के लोग तो छिकने के लिए भी 10 जनपद से पूछते थे, जब अनुमति मिलती थी तब छिकते थे।

अजय चंद्राकर भी चुटकी लेते हुए कहा – अभी-अभी सरकार बनी है मंत्रिमंडल बना नहीं है और अभी से सवाल उठा रहे हैं इनका तो सवाल उठाने का नैतिक दायित्व नहीं बनता

विपक्ष ने सदन मे बिरनपुर की घटना और रूप सिँह सलाम की बस्तर मे घटना की सी बी आई जाँच की मांग की जिसपर सत्ता पक्ष ने जवाब देते हए कहा – कुछ दिन रुकिये कई लोग जेल जायेगे।

अजय चंद्राकर ने कहा – नरवा घरवा घूरवा बारी घोंटलो का अड्डा था, दूसरे मद का दूसरे मद मे उपयोग कर पैसे की बर्बादी हुई, सी बी आई पर प्रतिबंध हटाएंगे हम, पिछले दरवाजे से आई पी एस आई ए एस बनाये गए, मूर्ति के नाम पर पैसा कोई खा सकता है तो केवल ये लोग। राम भगवान की मूर्ति मे पैसा खा गए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा : ‘महतारी वंदन योजना’ पर उमेश पटेल ने सत्ता पक्ष को घेरा, कहा- अनुपूरक बजट के लिहाज से 30 लाख महिलाओं को ही मिलेगा, 70 लाख

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सत्ता पक्ष को महतारी वंदन योजना और धान खरीदी पर घेरा. विधायक ने महतारी वंदन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अनुपूरक बजट से समझ में आया कि केवल यह 30 लाख महिलाओं को ही दिया जाएगा, जिससे यह आंकलन निकल रहा है कि 70 लाख महिलाओं को यह सरकार ठगेगी.

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने किसानों से अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी में 21 क्विंटल 3100 में धान खरीदी की बात कही गई. जबकि हमने 20 क्विंटल की बात कही थी, तब इसका विरोध किया गया. कल 21 क्विंटल का आदेश जारी हुआ, लेकिन प्रावधान नहीं है. आदेश जारी कर दिया, लेकिन सोसायटी को आदेश दिया. 700 क्विंटल छोटी सोसायटी और 1600 से ज्यादा बड़ी सोसायटी नहीं खरीद पाएंगे. किसानों को न्याय योजना की चौथी क़िस्त दें. जल्द मंत्रिमंडल का गठन कीजिए, 

उमेश पटेल ने कहा कि भाजपा की फ्लैगशिप योजना ‘महतारी वंदन योजना’ के लिए बजट में 1200 करोड़ के प्रावधान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इसे मार्च तक के लिए अनुपूरक बजट माने तो जो प्रावधान किया गया है, और इनके कैलकुलेशन के हिसाब से चले तो 1 महीने में 300 करोड़ रुपए है. और इस अनुपूरक बजट से समझ में आया कि केवल यह 30 लाख महिलाओं को ही दिया जाएगा, जिससे यह आंकलन निकल रहा है कि 70 लाख महिलाओं को यह सरकार ठगेगी. इन्होंने पहले किसानों को ठगा और अब माताओं को ठगने का काम कर रहे हैं.

कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन कर्जमाफी नहीं. किसान कर्जमाफी नहीं होने से आत्महत्या कर रहे हैं. आज लोग बोल रहे कका कैसे चल दिए समझ नहीं आ रहा. महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाया, इसलिए इन्हें बढ़त मिली. 1200 करोड़ रुपए का प्रवधान इसके लिए किया है. अगर मार्च तक के लिए होगा तो 70 लाख महिलाओं के साथ धोखा करना चाह रहे हैं. सिर्फ एक तिहाई लोगों को (30 लाख महिलाओं) एक हजार देने जा रहे है. 15 साल ठगे हैं, अब 5 साल भी ठगेंगे.

भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में रामलला ‘खायेंगे’ ननिहाल का चावल, 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री साय हरी झंडी दिखाकर करेंगें

रायपुर-   छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है. माता कौशल्या का जन्म स्थान छत्तीसगढ़ का चंद्रखुरी है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला को उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ के धान बीज का चावल प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा.

आपको बता दे अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में होने वाले इस महा आयोजन में भांचा राम के ननिहाल से 300 मैट्रिक टन चावल भेजा जाएगा। 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन चावल भेजेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हरी झंडी दिखाकर चावल से भरे ट्रकों को रवाना करेंगे।

“पूजित अक्षत” (पूजा किया गया चावल) वितरित किया जाएगा

1 से 15 जनवरी तक देश के पांच लाख गांवों में “पूजित अक्षत” (पूजा किया गया चावल) वितरित किया जाएगा. विभिन्न इलाकों के मठ-मंदिरों में भी त्योहार मनाने कीअपील की जायेगी. देशभर के 50 केंद्रों के कार्यकर्ता पूजित चावल को विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाएंगे। देशभर से भगवान राम के भक्त लाइव फीड के जरिए राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकेंगे. मंदिर ट्रस्ट ने हर गांव और कस्बों के मंदिरों में टेलीविजन स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की है. ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि इससे अयोध्या में पर्यटकों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।