/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz 22 को दिल्ली जायेंगे CM: BJP की दो दिवसीय बैठक में होंगे शामिल, मंत्रिमंडल के नामों पर भी होगी चर्चा Raipur
22 को दिल्ली जायेंगे CM: BJP की दो दिवसीय बैठक में होंगे शामिल, मंत्रिमंडल के नामों पर भी होगी चर्चा

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 22 दिसम्बर को दिल्ली जायेंगे। 22 और 23 दिसम्बर को भाजपा की बैठक में दिल्ली में आयोजित है। बैठक में लोकसभा चुनाव, विकसित भारत संकल्प अभियान सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। चर्चा है कि मंत्रिमंडल को लेकर भी हाईकमान के नेताओं से भी चर्चा हो सकती है।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 से 23 दिसंबर को पार्टी की एक बड़ी बुलाई है। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। ये बैठक जेपी नड्डा के नेतृत्व में होगी और बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी का टारगेट भी दिया जायेगा।

लोकसभा चुनाव की आतंरिक बैठकों में जेपी नड्डा ने 35 करोड़ वोटरों का टारगेट सेट किया है. साल 2019 में बीजेपी को लगभग 22 करोड़ वोट मिले थे. ये लक्ष्य यूं ही हवावाजी नहीं है बल्कि इसके लिए बीजेपी के ज्यादातर जिला कार्यालयों में इसके लिए 300 से ज्यादा कॉल सेंटर पहले से काम कर रहे हैं और जिले के कार्यकर्ता और विधायक जनसंपर्क बना रहे हैं।

भाजयुमो संकल्प लें, सभी 11 लोकसभा सीटें मोदी को उपहार में देंगे : विष्णुदेव साय

रायपुर-  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की मंडल सशक्तिकरण कार्यशाला बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सम्पन्न हुई। भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्पिता बड़ाजेना, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमन दीप सिंह, भाजयुमो प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस, दीप ज्योति मुंड द्वारा माँ भारती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्धघाटन किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ भाजपा की सरकार बनाने भाजयुमो के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा पर विश्वास किया है, हर वादे को पूरा करना है। एक छोटा सा कार्यकर्ता आज मुख्यमंत्री बना है। ये सिर्फ भाजपा में ही संभव है। पार्टी सब का काम देखती है। समय के अनुसार उसका ध्यान भी रखती है। हम चुनाव जीते हैं, इसमें मोदी की गारंटी का बहुत बड़ा योगदान है। सबका साथ लेकर सबका विकास हमको करना है। मोदी का भरोसा जनता में बरकरार रखना है। मोदी की गारंटी पांच साल में पूर्ण होगी। पहली कैबिनेट में गरीबों को मकान देने का काम हमने किया है। मोदी की गारंटी में 12 लाख किसानों को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर दो साल का बोनस दिया जाएगा। महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं ने जो योगदान दिया है उसके तहत 12000 रुपये प्रति साल देने की योजना जल्द लागू होगी। पीएससी घोटाला में उच्च स्तरीय जांच होगी। उन्होंने भाजयुमो को संकल्प दिलाया कि छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट लाना है। विकसित भारत के रथ में सहभागी बन के जनता तक पहुँचना है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है जिसमें हमारी पूर्ण भूमिका है, जनता तक इसकी जानकारी देना है।

उप मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हमने बहुत सोच विचार के भाजयुमो की टीम बनाई है। इस टीम को 10 साल तक लोग याद रखेंगे। हमारे युवा मोर्चा ने कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंका। कांग्रेस के लोग सत्ता सुख भोगने आये थे। जनता के काम करने नहीं। उसी जनता ने कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंका। भाजयुमो को योजना बनना होगी। जहां हारे हैं वहां और मेहनत कर के लोकसभा में जीत सुनिश्चित करना होगा। कार्यकर्ता अगर ठान लें तो कोई भाजपा को नहीं हरा सकता। मंडल सशक्तिकरण अभियान पर विशेष ध्यान सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में योजनाबध्द तरीके से केंद्रित करना होगा। हर वर्ग हर समाज तक भारत सरकार की उपलब्धि पहुँचाना है। सेवा रचनात्मक कार्य से युवाओं को अपने साथ जोड़ना है। पार्टी के विकसित भारत संकल्प में पूरी ताकत के साथ भाजयुमो को प्रदेश में लगना है।

उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार जब जब बनती है जहाँ जहाँ बनती है, अथक प्रयासों से बनती है। छत्तीसगढ़ के 5 साल का अंधकार अब खत्म हुआ है। सूर्योदय हुआ है, नवा सवेरा है। भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को सवारा था फिर से विकास से सजाएंगे। कैबिनेट की पहले बैठक में 18 लाख गरीब परिवार का घर बनाने का निर्णय लिया गया। मंडल शक्तिकरण में एक मंडल 7 दिन रहना है। प्रवास करना है। प्रवास करोगे तो व्यक्तित्व का विकास होगा। सभी का आवासीय प्रवास होना चाहिए। आने वाले आम चुनाव में भाजयुमो का काम बोलना चाहिए। संगठन का काम बहुत पवित्र काम है।

छत्तीसगढ़ भाजपा ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, बस्तर के इस विधायक को मिली जिम्मेदारी

रायपुर-   भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है. जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज विधान सभा के समीप स्थित जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर में विधान सभा के समीप स्थित जीरो पॉइंट चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया

सौंदर्यीकरण के तहत चौक में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति एवं लोक कला को प्रदर्शित किया गया है।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिँह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायकगण, विधान सभा सचिव श्री दिनेश शर्मा भी उपस्थित हैं ।

विधानसभा सत्र के आखिरी दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा, उमेश पटेल ने धान खरीदी, बेरोजगारी भत्ता और कर्जा माफी का उठाया मुद्दा, बिजली बिल हाफ योजना की

रायपुर-    विधानसभा सत्र के आखिरी दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो गई है। 2023 का अनुपूरक बजट 12 हजार, 992 करोड़, 70 लाख 98 हजार का अनुपूरक बजट है। विपक्ष की ओर उमेश पटेल ने चर्चा की शुरुआत करते हुए धान खरीदी की चौथी किस्त, बेरोजगारी भत्ता और कर्जा माफी करने की भी मांग की, इसके साथ ही सरकार पर दोहरा चरित्र का आरोप लगाया।

उमेश पटेल ने बिजली बिल हाफ योजना की स्थिति की भी जानकारी सरकार से मांगी, जिसपर सत्ता पक्ष के कई सदस्यों ने उन्हें टोका। टोका टाकि के बीच भाजपा के सदस्य अजय चंद्राकार, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल ने कई सवाल पूछे। जिसके बाद उमेश पटेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप किसी के इशारो पर ना चले, खुद फैसला लें, मंत्रिमंडल भी खुद से बनाये।

उमेश पटेल के बयान पर धर्मजीत सिंह ने कसा तंज – उमेश भतीजे भूल गए क्या ? कांग्रेस के लोग तो छिकने के लिए भी 10 जनपद से पूछते थे, जब अनुमति मिलती थी तब छिकते थे।

अजय चंद्राकर भी चुटकी लेते हुए कहा – अभी-अभी सरकार बनी है मंत्रिमंडल बना नहीं है और अभी से सवाल उठा रहे हैं इनका तो सवाल उठाने का नैतिक दायित्व नहीं बनता

विपक्ष ने सदन मे बिरनपुर की घटना और रूप सिँह सलाम की बस्तर मे घटना की सी बी आई जाँच की मांग की जिसपर सत्ता पक्ष ने जवाब देते हए कहा – कुछ दिन रुकिये कई लोग जेल जायेगे।

अजय चंद्राकर ने कहा – नरवा घरवा घूरवा बारी घोंटलो का अड्डा था, दूसरे मद का दूसरे मद मे उपयोग कर पैसे की बर्बादी हुई, सी बी आई पर प्रतिबंध हटाएंगे हम, पिछले दरवाजे से आई पी एस आई ए एस बनाये गए, मूर्ति के नाम पर पैसा कोई खा सकता है तो केवल ये लोग। राम भगवान की मूर्ति मे पैसा खा गए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा : ‘महतारी वंदन योजना’ पर उमेश पटेल ने सत्ता पक्ष को घेरा, कहा- अनुपूरक बजट के लिहाज से 30 लाख महिलाओं को ही मिलेगा, 70 लाख

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सत्ता पक्ष को महतारी वंदन योजना और धान खरीदी पर घेरा. विधायक ने महतारी वंदन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अनुपूरक बजट से समझ में आया कि केवल यह 30 लाख महिलाओं को ही दिया जाएगा, जिससे यह आंकलन निकल रहा है कि 70 लाख महिलाओं को यह सरकार ठगेगी.

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने किसानों से अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी में 21 क्विंटल 3100 में धान खरीदी की बात कही गई. जबकि हमने 20 क्विंटल की बात कही थी, तब इसका विरोध किया गया. कल 21 क्विंटल का आदेश जारी हुआ, लेकिन प्रावधान नहीं है. आदेश जारी कर दिया, लेकिन सोसायटी को आदेश दिया. 700 क्विंटल छोटी सोसायटी और 1600 से ज्यादा बड़ी सोसायटी नहीं खरीद पाएंगे. किसानों को न्याय योजना की चौथी क़िस्त दें. जल्द मंत्रिमंडल का गठन कीजिए, 

उमेश पटेल ने कहा कि भाजपा की फ्लैगशिप योजना ‘महतारी वंदन योजना’ के लिए बजट में 1200 करोड़ के प्रावधान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इसे मार्च तक के लिए अनुपूरक बजट माने तो जो प्रावधान किया गया है, और इनके कैलकुलेशन के हिसाब से चले तो 1 महीने में 300 करोड़ रुपए है. और इस अनुपूरक बजट से समझ में आया कि केवल यह 30 लाख महिलाओं को ही दिया जाएगा, जिससे यह आंकलन निकल रहा है कि 70 लाख महिलाओं को यह सरकार ठगेगी. इन्होंने पहले किसानों को ठगा और अब माताओं को ठगने का काम कर रहे हैं.

कर्जमाफी की बात कही थी, लेकिन कर्जमाफी नहीं. किसान कर्जमाफी नहीं होने से आत्महत्या कर रहे हैं. आज लोग बोल रहे कका कैसे चल दिए समझ नहीं आ रहा. महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाया, इसलिए इन्हें बढ़त मिली. 1200 करोड़ रुपए का प्रवधान इसके लिए किया है. अगर मार्च तक के लिए होगा तो 70 लाख महिलाओं के साथ धोखा करना चाह रहे हैं. सिर्फ एक तिहाई लोगों को (30 लाख महिलाओं) एक हजार देने जा रहे है. 15 साल ठगे हैं, अब 5 साल भी ठगेंगे.

भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या में रामलला ‘खायेंगे’ ननिहाल का चावल, 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री साय हरी झंडी दिखाकर करेंगें

रायपुर-   छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है. माता कौशल्या का जन्म स्थान छत्तीसगढ़ का चंद्रखुरी है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला को उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ के धान बीज का चावल प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा.

आपको बता दे अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में होने वाले इस महा आयोजन में भांचा राम के ननिहाल से 300 मैट्रिक टन चावल भेजा जाएगा। 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन चावल भेजेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हरी झंडी दिखाकर चावल से भरे ट्रकों को रवाना करेंगे।

“पूजित अक्षत” (पूजा किया गया चावल) वितरित किया जाएगा

1 से 15 जनवरी तक देश के पांच लाख गांवों में “पूजित अक्षत” (पूजा किया गया चावल) वितरित किया जाएगा. विभिन्न इलाकों के मठ-मंदिरों में भी त्योहार मनाने कीअपील की जायेगी. देशभर के 50 केंद्रों के कार्यकर्ता पूजित चावल को विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाएंगे। देशभर से भगवान राम के भक्त लाइव फीड के जरिए राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकेंगे. मंदिर ट्रस्ट ने हर गांव और कस्बों के मंदिरों में टेलीविजन स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की है. ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि इससे अयोध्या में पर्यटकों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।

कांग्रेस में भले लोगों का कोई काम नहीं’: नंदकुमार साय के इस्तीफा पर केदार कश्यप का तंज, कहा- तोड़ने में भरोसा करने वाली कांग्रेस खुद टूट रही…

रायपुर-   वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप का बयान सामने आया है. केदार कश्यप ने कहा कि, तोड़ने में भरोसा करने वाली कांग्रेस खुद टूट रही है. कांग्रेस में भले लोगों का कोई काम नहीं है. महंत रामसुंदर दास जी के साथ कांग्रेस ने राजनीति की. पूरे प्रदेश में सर्वाधिक अंतर से हार के बाद उन्हें कांग्रेस के भीतर का घटिया खेल समझ में आ गया तो उन्होंने कांग्रेस त्याग दी. कई और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कांग्रेस छोड़ दी. अब वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. यह कांग्रेस की अंतर्कथा का प्रमाण है.

आगे केदार कश्यप ने कहा, नंदकुमार साय जी को भूपेश बघेल कांग्रेस में ले तो गए, लेकिन उन्हें यथोचित सम्मान नहीं दिया. भूपेश बघेल वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय को मोहरे की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन चुनाव में आदिवासी समाज ने आदिवासी विरोधी कांग्रेस को सबक सिखा दिया. आदिवासी समाज का सम्मान केवल भाजपा ही कर सकती है. हमने देश को आदिवासी महिला राष्ट्रपति दिया और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के रूप में आदिवासी मुख्यमंत्री दिया. कांग्रेस आदिवासी नेताओं का सिर्फ दोहन करने का काम करती है. आदिवासी शोषण कांग्रेस का इतिहास रहा है. चंद महीनों में नंदकुमार साय का कांग्रेस से मोह भंग हो गया. वे भूपेश बघेल और कांग्रेस की असलियत से परिचित हो गए हैं.

केदार कश्यप ने आगे कहा कि, कुछ कांग्रेसी कांग्रेस छोड़ रहे हैं. कुछ जिम्मेदार कांग्रेसी कांग्रेस पर संगठन में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस में चली कारस्तानियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले कुछ कांग्रेसियों का कांग्रेस निष्कासन कर रही है. दरअसल कांग्रेस खुदकुशी कर रही है. आत्मघाती कदम उठा रही है.

केदार कश्यप ने प्रदेश में हार के बाद कांग्रेस में मचे हाहाकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, जिन लोगों को अपनी हार की समीक्षा करके उससे सबक लेना था, वे कांग्रेसी आपसी जूतमपैजार में लगे हैं. इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप से लेकर इस्तीफों और निष्कासन का जैसा दौर कांग्रेस में चल रहा है, उससे जाहिर है कि कांग्रेस जनादेश के मर्म को समझने तैयार ही नहीं है.

केदार कश्यप ने आगे कहा कि, विधानसभा चुनाव में हार के बाद जिस तरह कांग्रेस के पदाधिकारियों पर गंभीर टिप्पणियां की जा रही हैं. पैसे लेकर पदों की रेवड़ी बांटने से लेकर चुनाव की टिकट बेचने तक के आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति में रचे-बसे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है. पूर्व विधायकों महंत रामसुंदर दास और मोहितराम केरकेट्टा के इस्तीफों ने कांग्रेस के अंदरखाने रचे गए राजनीतिक षड्यंत्रों को भी प्रमाणित किया है. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने इस्तीफा देकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को चुनाव लड़ाने और रामसुंदर दास व छाया वर्मा के क्षेत्र में बदलाव के षड्यंत्रों के आरोपों के दाग कांग्रेस कैसे धो पाएगी? अब वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय का कांग्रेस छोड़ना इसी श्रृंखला की ताजी कड़ी है.

केदार कश्यप ने कहा कि, भाजपा शुरू से कहती रही कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना रखा था. अब यही बात कांग्रेस के एक महामंत्री ने केंद्रीय नेतृत्व को भेजी अपनी एक चिठ्ठी में भी कही है कि ‘दिल्ली के लिए’ छत्तीसगढ़ मौज-मस्ती का अड्डा बन गया था. कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ियावाद के नाम पर पाखंड तो खूब किया लेकिन छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य प्रदेशों के आयातित नेताओं को पद बांटकर छत्तीसगढ़ की राजनीतिक क्षमताओं का खुला अपमान किया. पूरे पांच साल के शासनकाल में कांग्रेस के कार्यकर्ता हर तरह से अपमानित हो रहे थे, अब उनका आक्रोश व्यक्त हो रहा है. ये सारे तथ्य अब कांग्रेस के लोग ही जग जाहिर कर रहे हैं कि कांग्रेस में किस तरह पदों की रेवड़ियां बांटी जा रही थीं! कांग्रेस को अब आत्ममंथन करने की जरूरत है, लेकिन वह यह करने के बजाय अब भी अपने नेताओं के आक्रोश व आवाज को दबाने के अलोकतांत्रिक रवैए का परिचय दे रही है. नतीजा सामने है कि, कांग्रेस में पतझड़ चल रही है. यह पार्टी भविष्य में केवल ठूंठ में बदल जाएगी.

एंबुलेंस में 40 लाख के गांजा तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार

रायपुर-   राज्य की सीमा से लगे क्षेत्रों के अलावा भीतरी इलाकों में पुलिस नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच रायपुर पुलिस ने एंबुलेंस में गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 72 अलग-अलग पैकेट में रखा हुआ करीब 364 किलों गांजा बरामद किया है.

बता दें कि राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में गांजे की तस्करी करने वाले सक्रिय हैं. ओडिशा से कभी बस के जरिए तो कभी कार के माध्यम से गांजा की तस्करी के मामले में पुलिस घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा है, लेकिन इस मामले में तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए नया तरीका अपनाते हुए एंबुलेंस से गांजा की तस्करी कर रहे थे. इस बारे में मुखबिर ने आमानाका थाना प्रभारी को सूचित किया. जिसके बाद आमानाका के थाना प्रभारी संतराम सोनी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए.

मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने डूमर तालाब के पास चाणक्य स्कूल टर्निग पर घेराबंदी की, इस दौरान पुलिस को देख 3 बदमाश एंबुलेंस छोड़कर फरार रो गए. एंबुलेंस की तलाशी लेने पर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. एंबुलेंस में अलग-अलग 72 पैकेटों में करीब 364 किलो गांजा रखा हुआ था. पुलिस ने जब एंबुलेंस के ड्राइवर से इसके बारे में पुछा तो उसने अपने साथियों के साथ गांजा को ओडिशा से लाकर बलौदाबाजार के रास्ते दूसरे राज्य में खपाने का खुलासा किया.

पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर सुरज खूटे पिता कृष्णलाल खुटे (उम्र 22 साल) को गिरफ्तार किया है, जो कि डोंगियाभाठा सारंगढ़ का रहने वाला है. उसने पूछताछ में बताया कि फरार साथियों में एक का नाम गोलू चन्द्रा है जो कि सारंगढ़ के ग्राम सलौनी कला का रहने वाला है, वहीं अन्य दो युवकों का नाम उसे मालूम नहीं है.

मामले में पुलिस ने एंबुलेंस क्रमांक CG/04/HD/ 8385 (कीमत 10 लाख) और 72 पैकेट में बंद 364 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 36 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस आरोपी सुरज खूटे और उसके साथियों के खिलाफ एन. डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

छत्‍तीसगढ़ शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन किसान आत्‍महत्‍या मुद्दे पर हंगामा, स्‍थगन प्रस्‍ताव पर अड़े विपक्ष ने किया वाकआउट

रायपुर-    छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की शुरुआत में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी और डा रामलाल भारद्वाज को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद दो मिनट का मौनकर रखकर सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्‍थगित कर दी गई।

सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले किसान आत्महत्या पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। विपक्ष ने सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले नारायणपुर के किसान आत्महत्या मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सदन में कहा, विशेष परिस्थिति है, किसान ने कर्ज के बोझ से आत्महत्या की है, महत्वपूर्ण मुद्दा है, इसपर चर्चा होनी चाहिए।

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, नियम प्रक्रियाओं से परे सदन नहीं चल सकता, स्थगन का उल्लेख नहीं किया गया है, इसलिए चर्चा उचित नहीं है।

नेताप्रतिपक्ष डा चरण दास महंत, गरीब की दुख सुनने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, अध्यक्ष दयालु है, दिल दरिया है, उसमें किसान या आदिवासी समा सकता है, चर्चा होनी चाहिए।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, अभिभाषण पर चर्चा के दिन नियम के विपरीत चर्चा की मांग हो रही। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, सत्र आहूत होने के बीच आत्महत्या हुई है, बाद में चर्चा संभव नहीं है, इसे ग्राह्य करके चर्चा कराया जाए।

धरमलाल कौशिक ने कहा, अगले सत्र में नियम के तहत चर्चा हो सकती है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नियम में यही है कि एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा सत्र के मध्य जो घटना होती है उस पर चर्चा होती है इसे ग्राह्य किया जाए।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, यह विषय आधारित सत्र है। कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने कहा, किसान आत्महत्या न करे इसलिए चर्चा आवश्यक है।

अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले किसान की मौत पर चर्चा को लेकर विपक्ष अड़ा रहा। इसके बाद हंगामे के बीच विपक्ष ने वाकआउट कर दिया।

इसी बीच सदन में नारायणपुर में किसान आत्महत्या पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्‍ताव दिया। अजय चंद्राकर ने कहा, स्थगन की सूचना नहीं है, इससे पहले व्यवस्था आनी चाहिए।

आसंदी की व्यवस्था के अनुसार पूर्व में ही स्थगन और चर्चा के मांग की सूचना दी जाती है। अल्प सूचना में स्थगन ध्यानाकर्षण नहीं लिया जा सकता है। आसंदी ने स्थगन सूचना को अग्राह्य कर दिया। चर्चा नहीं कराने के विरोध में विपक्ष ने बहिर्गमन कर दिया।