/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz एंबुलेंस में 40 लाख के गांजा तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार Raipur
एंबुलेंस में 40 लाख के गांजा तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार

रायपुर-   राज्य की सीमा से लगे क्षेत्रों के अलावा भीतरी इलाकों में पुलिस नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच रायपुर पुलिस ने एंबुलेंस में गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 72 अलग-अलग पैकेट में रखा हुआ करीब 364 किलों गांजा बरामद किया है.

बता दें कि राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में गांजे की तस्करी करने वाले सक्रिय हैं. ओडिशा से कभी बस के जरिए तो कभी कार के माध्यम से गांजा की तस्करी के मामले में पुलिस घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा है, लेकिन इस मामले में तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए नया तरीका अपनाते हुए एंबुलेंस से गांजा की तस्करी कर रहे थे. इस बारे में मुखबिर ने आमानाका थाना प्रभारी को सूचित किया. जिसके बाद आमानाका के थाना प्रभारी संतराम सोनी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए.

मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने डूमर तालाब के पास चाणक्य स्कूल टर्निग पर घेराबंदी की, इस दौरान पुलिस को देख 3 बदमाश एंबुलेंस छोड़कर फरार रो गए. एंबुलेंस की तलाशी लेने पर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. एंबुलेंस में अलग-अलग 72 पैकेटों में करीब 364 किलो गांजा रखा हुआ था. पुलिस ने जब एंबुलेंस के ड्राइवर से इसके बारे में पुछा तो उसने अपने साथियों के साथ गांजा को ओडिशा से लाकर बलौदाबाजार के रास्ते दूसरे राज्य में खपाने का खुलासा किया.

पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर सुरज खूटे पिता कृष्णलाल खुटे (उम्र 22 साल) को गिरफ्तार किया है, जो कि डोंगियाभाठा सारंगढ़ का रहने वाला है. उसने पूछताछ में बताया कि फरार साथियों में एक का नाम गोलू चन्द्रा है जो कि सारंगढ़ के ग्राम सलौनी कला का रहने वाला है, वहीं अन्य दो युवकों का नाम उसे मालूम नहीं है.

मामले में पुलिस ने एंबुलेंस क्रमांक CG/04/HD/ 8385 (कीमत 10 लाख) और 72 पैकेट में बंद 364 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 36 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस आरोपी सुरज खूटे और उसके साथियों के खिलाफ एन. डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं.

छत्‍तीसगढ़ शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन किसान आत्‍महत्‍या मुद्दे पर हंगामा, स्‍थगन प्रस्‍ताव पर अड़े विपक्ष ने किया वाकआउट

रायपुर-    छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की शुरुआत में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी और डा रामलाल भारद्वाज को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद दो मिनट का मौनकर रखकर सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्‍थगित कर दी गई।

सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले किसान आत्महत्या पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। विपक्ष ने सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले नारायणपुर के किसान आत्महत्या मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सदन में कहा, विशेष परिस्थिति है, किसान ने कर्ज के बोझ से आत्महत्या की है, महत्वपूर्ण मुद्दा है, इसपर चर्चा होनी चाहिए।

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, नियम प्रक्रियाओं से परे सदन नहीं चल सकता, स्थगन का उल्लेख नहीं किया गया है, इसलिए चर्चा उचित नहीं है।

नेताप्रतिपक्ष डा चरण दास महंत, गरीब की दुख सुनने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, अध्यक्ष दयालु है, दिल दरिया है, उसमें किसान या आदिवासी समा सकता है, चर्चा होनी चाहिए।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, अभिभाषण पर चर्चा के दिन नियम के विपरीत चर्चा की मांग हो रही। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, सत्र आहूत होने के बीच आत्महत्या हुई है, बाद में चर्चा संभव नहीं है, इसे ग्राह्य करके चर्चा कराया जाए।

धरमलाल कौशिक ने कहा, अगले सत्र में नियम के तहत चर्चा हो सकती है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नियम में यही है कि एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा सत्र के मध्य जो घटना होती है उस पर चर्चा होती है इसे ग्राह्य किया जाए।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, यह विषय आधारित सत्र है। कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने कहा, किसान आत्महत्या न करे इसलिए चर्चा आवश्यक है।

अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले किसान की मौत पर चर्चा को लेकर विपक्ष अड़ा रहा। इसके बाद हंगामे के बीच विपक्ष ने वाकआउट कर दिया।

इसी बीच सदन में नारायणपुर में किसान आत्महत्या पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्‍ताव दिया। अजय चंद्राकर ने कहा, स्थगन की सूचना नहीं है, इससे पहले व्यवस्था आनी चाहिए।

आसंदी की व्यवस्था के अनुसार पूर्व में ही स्थगन और चर्चा के मांग की सूचना दी जाती है। अल्प सूचना में स्थगन ध्यानाकर्षण नहीं लिया जा सकता है। आसंदी ने स्थगन सूचना को अग्राह्य कर दिया। चर्चा नहीं कराने के विरोध में विपक्ष ने बहिर्गमन कर दिया।

चिरमिरी-नागपुर हाल्ट रेल लाइन निर्माण के लिए विधायक जायसवाल मिले मुख्यमंत्री साय से, भूमि अधिग्रहण के साथ राज्यांश जारी करने की मांग…

कोरिया-    मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र सौंपा. इसमें चिरमिरी-नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण एवं राज्यांश की राशि 120 करोड़ 50 लाख रुपए जारी करने की मांग की.

विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने 3 दिवसीय विधानसभा सत्र में प्रथम दिवस शपथ के उपरांत दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्र खड़गवां के लाखों लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग चिरमिरी-नागपुर हाल्ट रेल लाइन निर्माण को लेकर मांग पत्र सौंपा.

ज्ञात हो कि 2018 में रेलवे बोर्ड एवं तत्कालीन भाजपा सरकार के बीच 50-50 प्रतिशत व्यय राशि से 241 करोड़ की लागत से एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे. इसके तहत स्वीकृत चिरमिरी-नागपुर हाल्ट रेल लाइन निर्माण में आ रही दिक्कतों की जानकारी विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री साय को दी.

जायसवाल ने बताया कि इस स्वीकृत रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा आज तक नहीं हुआ है, साथ ही राज्यांश की राशि 120 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट भी प्रदान नहीं होने से इस महत्वपूर्ण परियोजना को पूर्ण होने में काफी विलंब हो चुका है. इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री से विधायक ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करवाए और आगामी बजट में राज्यांश की राशि जारी करने का आग्रह किया है.

नवनिर्वाचित विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, खड़गवां के लाखों लोगों को इस परियोजना के पूर्ण होने से अंबिकापुर से चलने वाली सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस गाड़ियों का लाभ मिल सकेगा. इसके साथ ही नागपुर पैसेंजर हाल्ट स्टेशन को भी पूर्ण स्टेशन का दर्जा भी प्राप्त हो जाएगा, और वहां यात्री सुविधाओं में विस्तार हो सकेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने अपने ओएसडी पी दयानंद को बोलकर इस महत्वपूर्ण रेल लाइन में अभी तक के प्रोग्रेस रिपोर्ट की सारी जानकारी मांगी है.

विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि चुनाव में मैने अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता के साथ कहा था कि रेल लाइन का भूमिपूजन हमने किया था, और उसका निर्माण भी हम ही पूरा कराएंगे. इसी क्रम में सबसे पहला मांग पत्र मैंने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सौंपा. मुख्यमंत्री साय ने काफी गंभीरता के साथ पूरे प्रोजेक्ट को समझा और इसमें उन्होंने अपनी रुचि भी दिखाई है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और आगामी बजट में राज्यांश की राशि भी जारी हो जाएगी.

नंदकुमार साय प्लानिंग के तहत आये थे कांग्रेस में” अमरजीत भगत का बड़ा बयान, बोले, चुनाव की रणनीति जानकर वापस जा रहे, उधर सीएम विष्णुदेव बोले…

रायपुर-   वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। साय ने अपना त्यागपत्र पार्टी अध्यक्ष को दिया है, वहीं प्रतिलिपि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और प्रभारी कुमारी सैलजा को भेजा है। पत्र में उन्होंने जिस बात का जिक्र किया है, उससे एक बात तो साफ है कि वो कांग्रेस पार्टी के हालिया रूख से बेहद नाराज थे। ना टिकट मिला और ना ही पार्टी में सम्मान मिला, जिससे वो व्यथित नजर आये, जिसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

इधर साय के इस्कीफे पर राजनीति शुरू हो गयी है। नंदकुमार साय के कांग्रेस से इस्तीफा दिये जाने के मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने तल्ख बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की प्लानिंग का ये हिस्सा था, प्लानिंग के तहत नंद कुमार साय कांग्रेस में आए थे। उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कांग्रेस की रणनीति के बारे में जानकारी ली और फिर चुनाव खत्म होने के बाद फिर से वो वापस जा रहे हैं।

वहीं वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस तो डूबती नैया है। हारे हुए प्रत्याशी कांग्रेस छोड़कर भाग रहे है। वहीं अमरजीत भगत के जासूस वाले बयान पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि साय जी हमसे वरिष्ठ हैं हमारे मार्गदर्शक रहे हैं। वहीं बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह तो प्रदेश अध्यक्ष ही बताएंगे। आपको बता दें कि विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद नंदकुमार साय ने उनसे मुलाकात की थी। तभी से अटकलें लगने लगी थी, कि कहीं वो घर वापसी तो नहीं करेंगे।

मोदी की एक और गारंटी पूरी, किसानों के लिए राज्य सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला, जारी हुआ आदेश

*

रायपुर-   मोदी की गारंटी पर अमल शुरू हो गया है। पहले 18 लाख गरीबों को मकान देने के फैसले पर कैबिनेट की मुहर के बाद अब 21 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदी का वादा भी भाजपा ने पूरा कर दिया है। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने इस संबंध में सभी कमिश्नर और कलेक्टर को आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की जाती है।

एसपी रामगोपाल गर्ग ने 7 साल की बच्ची दी बड़ी सौगात, आरक्षक के पद पर दी नियुक्ति

दुर्ग-    जिले की पुलिस विभाग में महज 7 वर्ष के बच्ची को नियुक्ति दी गई है। बाल आरक्षक के रुप में भर्ती किए गए, बच्चे के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। अपनी मां के साथ पहुंचे बच्चे को दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने नए वर्ष पर सौगात देते हुए नियुक्ति का आदेश प्रदाय किया। दुर्ग एसपी ने नियुक्ति आदेश के साथ बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट भी प्रदाय किया।

दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि अंजली भट्ट को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इनके पिता अतुल भट्ट आरक्षक के पद पर दुर्ग ज़िले में पदस्थ थे। नौकरी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर एसपी रामगोपाल गर्ग के द्वारा अनुकम्पा नियुक्त के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी सभी कार्रवाई जल्द पूरी करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर 7 साल की बच्ची अंजलि भट्ट को पुलिस विभाग में बाल आरक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर आरक्षक के पद पर पदस्थ किया जाएगा।

वहीं दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग ने दिवंगत आरक्षक अतुल भट्ट के आकस्मिक निधन पर परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी। परिवार को किसी भी प्रकार की आवश्यकता में दुर्ग पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वास्त किया गया, अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी होते ही परिवार द्वारा ख़ुशी जाहिर की गई एवं दुर्ग पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही जल्द कर नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार भी प्रकट किया गया।

CM साय ने पंडित सुंदरलाल शर्मा और ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती पर किया नमन, कहा- हमेशा याद किए जाएंगे योगदान

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय पंडित सुंदरलाल शर्मा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया. साय ने कहा है कि, पंडित सुंदरलाल शर्मा ने छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलनों की मजबूती और जनजागरण के लिए भरसक प्रयत्न किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास, छुआ-छूत, रूढिवादिता जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया. वे किसानों के अधिकारों की लड़ाई के रूप में प्रसिद्ध कंडेल सत्याग्रह के प्रमुख सूत्रधार थे. साय ने कहा कि पंडित सुदरलाल शर्मा के जीवन मूल्य सदा प्रेरणा देते रहेंगे.

उन्होंने ठाकुर प्यारेलाल सिंह के छत्तीसगढ के लिए अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा है कि, ठाकुर साहब छत्तीसगढ़ में सहकारी आंदोलन के पुरोधा के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने न सिर्फ गरीबों की सेवा की बल्कि उनके अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया.वे छात्र जीवन से ही स्वाधीनता आंदोलनों से जुड़े. छत्तीसगढ़ में छात्रों को संगठित रूप से आंदोलनों से जोड़ने का श्रेय भी ठाकुर साहब को जाता है. उन्होंने अत्याचार और अन्याय के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की और जन असंतोष को संगठित दिशा प्रदान की. राजनांदगांव में मिल मजदूरों को संगठित कर ठाकुर प्यारेलाल सिंह ने कुशल नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने जन-जागरण के लिए भी कई काम किये.उनके योगदान हमेशा याद किए जाएंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर : प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल संध्या का आयोजन

रायपुर-   पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल संध्या का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन तथा अटल जी के जीवन पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सुशासन दिवस के आयोजन के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों, नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। जारी निर्देश में कहा गया है कि सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक में प्रारंभ किया जाए। ’सुशासन दिवस’ के अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा नगरीय निकायों में ’सुशासन स्थापित’ करने का संकल्प भी लिया जाए।नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों, नगरीय निकाय के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से सुशासन दिवस आयोजन के संबंध में जिले के समस्त निगम, पालिका, पंचायतों को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी करने कहा गया है।

दुर्ग में मनाई गई दिग्गज कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की जयंती, बाबूजी की विनम्रता और सादगी को किया याद

दुर्ग-   राजनीति के एक विराट व्यक्तित्व दिग्गज कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा की आज जयंती मनाई गई। दुर्ग में राजेंद्र पार्क चौक स्थित दिग्गज नेता के प्रतिमा स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और नागरिकों ने बाबूजी को पुष्पांजलि अर्पित की। प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित करने वाले हर शख्स के जेहन में बाबूजी की स्मृतियां जैसे तैर रही थी।

श्रध्दांजलि कार्यक्रम के दौरान भजन की सुमधुर लहरियां गूंजती रही। राजनीति के एक दैदीप्यमान नक्षत्र को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी रहा। प्रतिमा स्थल पर आज श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मोतीलाल वोरा के पुत्र पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक बीडी कुरैशी, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, राजीव वोरा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, राधेश्याम शर्मा, मदन जैन, दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, सीजू एंथोनी, प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, अमृत जैन, राजेश शर्मा, सत्यवती वर्मा, रत्ना नारमदेव, जमुना साहू, नजहत परवीन, निर्मला साहू, श्रद्धा सोनी, निकिता मिलिंद, खिलेश्वरी देवांगन, नासिर खोखर, अनीस रजा, फत्ते सिंह भाटिया, लिखन साहू, रायसिंह ढिकोला, आनंद कपूर ताम्रकार, परमजीत सिंह भुई, प्रेमलता साहू, घनश्याम देवांगन, प्रेम वैष्णव, गौरव उमरे, बसंत खिलाड़ी, नगर निगम के पार्षदगण व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ शासन ने विधायक निधि का 118.80 करोड़ रूपये किया जारी, जानिए किस क्षेत्र को कितनी मिली रकम

रायपुर-   विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के शेष बजट की एक तिहाई राशि 118 करोड़ 80 लाख रूपए छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा के लिए संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा आज जिलों को आवंटित कर दी गई है.

राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को इस राशि का उपयोग प्रतिमाह समानुपातिक व्यय की सीमा के अधीन मार्च 2024 तक किए जाने के निर्देश दिए गए है। योजना के तहत आकस्मिक व्यय की राशि पूर्व के बजट आवंटन में जारी की जा चुकी है. उक्त आवंटित राशि में आकस्मिक व्यय की राशि शामिल नहीं है. उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत बजट की दो तिहाई राशि का आबंटन मई 2023 में ही जिलों को किया जा चुका है.

जानिए किस विधानसभा क्षेत्र को मिली कितनी मिली रकम

1. आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय द्वारा पत्र के अनुसार कोरिया, सरगुजा, जशपुर, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कांकेर, बस्तर जिले को पृथक-पृथक रूप से 3 करोड़ 96 लाख रूपए.

2. दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर को पृथक-पृथक रूपए से 1 करोड़ 32 लाख रूपए.

3. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को 1 करोड़ 58 लाख 40 हजार रूपए.

4. कोण्डागांव, कबीरधाम और गरियाबंद को पृथक-पृथक रूप से 2 करोड़ 64 लाख रूपए.

5. दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा जिले को पृथक-पृथक रूप से 7 करोड़ 92 लाख रूपए.

6. कोरबा, महासमुंद, बलौदाबाजार को पृथक-पृथक रूप से 5 करोड़ 28 लाख रूपए.

7. सूरजपुर और बलरामपुर जिले को को पृथक-पृथक रूप से 3 करोड़ 30 लाख रूपए.

8. रायगढ़ जिले को 6 करोड़ 60 लाख रूपए.

9. बिलासपुर जिले को 7 करोड़ 12 लाख 80 हजार रूपए.

10. मुंगेली जिले को 3 करोड़ 16 लाख 80 हजार रूपए और राजधानी रायपुर जिले के 9 करोड़ 24 लाख रूपए के राशि आबंटित की गई है.