CM विष्णुदेव साय की पहल पर बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, मुख्यमंत्री के गृह ग्राम से शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए शिविर की होगी शुरु
जशपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आज से जिले में बिजली बिल की समस्या के निराकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. विद्युत विभाग के डीई ने सी संबंध में आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, शिविर का शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम बगिया से शुरू होगा. इस शिविर में विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित होगें. इस शिविर में बिजली बिल और बिजली की समस्या से जुड़ी सभी प्रकार समस्या के संबंध में उपभोक्ता आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. इन समस्याओं का अधिकारी तत्काल निराकरण करेगें.
आयोजन के पहले चरण में जिले कुनकुरी, दुलदुला, करडेगा, नारायणपुर, कोतबा और कांसाबेल में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद जिले के सभी क्षेत्र में इस तरह का शिविर का आयोजन किया जाएगा. उल्लेखनिय है, बिजली बिल, ट्रांसफार्मर मे खराबी जैसी समस्यायें अक्सर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के पास आते रहते हैं. समस्या का निराकरण ना होने पर उपभोक्ता परेशान हो कर भटकते रहते हैं. उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहल की है.
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बिजली बिल हाफ का वायदा कर,जीत हासिल की थी. लेकिन,सत्ता में आने के बाद,कांग्रेस का यह वायदा,सरकारी कागजों में सिमट कर रह गया. गांव से लेकर शहर के उपभोक्ता,भारी बिजली बिल को लेकर हलकान होते रहे. लेकिन,पूरे पांच साल तक उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. मुंख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल के बाद उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है.
Dec 20 2023, 18:22