/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz *सड़क पैचिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति,जिम्मेदार मौन* Raibareli
*सड़क पैचिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति,जिम्मेदार मौन*

रायबरेली।सीएम योगी जहां प्रदेश में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए कड़े निर्देश जारी कर रहे हैं।वहीं लगातार भ्रष्टाचार के आरोप झेलने वाले लोक निर्माण विभाग पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ रहा है। डलमऊ तहसील क्षेत्र में सड़क पैचिंग के नाम पर सरकारीखजाने को हजम करने में कोई कसर नही बरती जा रही है। पहले लगातार सड़को के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो अब मरम्मत के नाम पर धन डकारा जा रहा है। इस बंदरबांट में ठेकेदार जमकर मलाई काट रहे हैं।

मानकों का नही रखा गया ध्यान,सरकारी पैसे की हो रही लूट

डलमऊ तहसील क्षेत्र में इस समय कई मार्गो पर इस समय पैचिंग का कार्य चल रहा है। जगतपुर-मुराईबाग मुख्य मार्ग से भरसना जाने वाली सड़क में भी मरम्मत कार्य प्रगति पर है। सड़क मरम्मत में मानक तार तार कर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मानक को दर किनार कर सड़क की पैचिग की जा रही है, जो कि दूसरे दिन से ही उखड़ने भी लगी है। सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क योजना का भरपूर लाभ उठाने में ठेकेदार पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं।ग्रामीणों की मानें तो मानक के मुताबिक न तो तारकोल डाला जा रहा है और न ही गिट्टी व मिक्चर की लेयर। यही नहीं मरम्मत से पूर्व मिट्टी को साफ करने के बजाए महज खानापूर्ति की जा रही है। आलम यह है कि श्रमिक सड़क पर पैचिग कर रहे हैं और पीछे पैचवर्क उखड़ रहा है।स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से इस मामले जांच कराने और कार्रवाई की मांग की है।

सड़क पैचिंग के यह हैं मानक

विभागी सूत्रों के मुताबिक सरकारी मानक में सड़कों के बीच में गड्ढे होने पर उन्हें गिट्टी, तारकोल के मिक्सचर से बंद किया जाता है। इसे पैचवर्क कहा जाता है। इसके लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। पैचिग के लिए पहले सड़क के गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई और गहराई नापी जाती है। गड्ढे के आधार पर उसका स्टीमेट तैयार करके बजट निर्धारित किया जाता है। पैचिग के दौरान पहले कम से कम डेढ़ इंच की गिट्टी और डस्ट डालकर मिक्स करना चाहिए। इसी क्रम में आधे इंच की गिट्टी डालकर तारकोल से लेपन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। पैचिग से पहले सड़क पर पड़ी मिट्टी की सफाई करनी होती है, मगर किसी भी सड़क के मरम्मत में शायद ही यह मानक पूरे किए जाते हों।

अवर अभियंता का बेतुका बयान

डलमऊ तहसील क्षेत्र में सड़कों में पैचिंग के नाम पर हो रहे खेल पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि ठंड की वजह से पैचिंग गड़बड़ हो गयी होगी। उसमें चिंता की बात नही है, अगर सड़क में कहीं कोई गड़बड़ी है तो सही करवा दिया जाएगा।

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम को आगामी 24 को

रायबरेली।जिला मास्टर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एसएम सिंह के परामर्श के अनुसार अब जिले में टीमों का चयन किया जाएगा।यह प्रतियोगिता मोतीलाल नेहरू स्टेडियम को आगामी 24 दिसंबर को होगी।

बैडमिंटन सुबह 8:30 बजे से सिंगल एवं डबल्स 35 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर अपनी-अपनी वर्ग में खिलाड़ी पुरुष एवं महिला चयनित किए जाएंगे। पंजीकरण फॉर्म व पंजीकरण शुल्क आयोजन स्थल पर ही जमा करना होगा।एथलेटिक्स के तहत 100 मीटर ,200 मी, 400 मीटर, 800 मीटर ,1500 मीटर, 3000 मी, 10000 मीटर ,पैदल चाल गोला फेक चक्का फेंक भाला फेंक ट्रिपल जंप हर्डल लंबी कूद ऊंची कूद हैमर थ्रो आदि की प्रतियोगिताएं संपन्न होगी।

सभी पुरुष एवं महिला खिलाड़ी जो 35 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर हैं।5 वर्ष के ग्रुपों के अंतराल में अपने-अपने ग्रुप में प्रतिभाग करते हुए जनपदीय टीम में चयनित होंगे ।पंजीकरण फार्म एवं पंजीकरण शुल्क आयोजन स्थल पर ही जमा करना होगा।

आचार्य की पुण्यतिथि पर विशेष:गांव में सरपंच और बाहर आचार्य के रुप में प्रसिद्ध हुए महावीर प्रसाद द्विवेदी

दुर्गेश मिश्र

रायबरेली। हिंदी को संजीवनी प्रदान करने वाले लेखक और विलक्षण व्यक्तित्व के रूप में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की पहचान है। आज हिंदी का जो स्वरुप सबके सामने है उसमे आचार्य जी की महती भूमिका है।ऐतिहासिक पत्रिका ''सरस्वती के जरिए उन्होंने हिंदी साहित्य को नई दिशा दी। सन 1903 से 1920 तक सरस्वती का संपादन कर ''द्विवेदी-युग का प्रवर्तन सर्वमान्य आचार्य के रूप में समादृत हैं।

कम लोग जानते हैं कि संपादन करने से पहले आचार्य महावीर अपने गांव के सरपंच थे। सरपंच करते हुए नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए काफी काम किया था। यही नहीं, अपनी पत्नी की मूर्ति भी स्थापित करवाई थी। ऐसा उदाहरण बहुत कम देखने को मिलता है।

गांव के सरपंच के रुप में रखा सबका ध्यान

जिले के दौलतपुर गांव में 9 मई 1864 को महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म हुआ था। उन्होंने हिंदी भाषा-साहित्य के क्षेत्र में अपनी कीर्ति-पताका फहरायी साथ ही सामाजिक सरोकारों की दृष्टि से भी उनका कोई जोड़ नहीं था। करीब 100 वर्ष पहले वह दौलतपुर के विलेज मुंसिफ और दौलतपुर ग्राम के पहले सरपंच के दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर चुके थे। उस समय उन्होंने स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए स्कूल, कांजी हाउस, चिकित्सा-सुविधा की व्यवस्था करायी थी। आचार्य द्विवेदी नारी को सम्मान देने के साथ आगे बढऩे को प्रोत्साहित करते थे।

जब जनेव उतार के दलित के पैर बांध दिया था

एक बार उनके यहां एक दलित को सर्प ने काट लिया आस पास कोई बचाव का साधन न देख उन्होंने उसके पैर में अपना जनेव उतार कर बांध दिया था। इससे उसकी जान बच गई। अपनी शैली से वो अक्सर लोगो को चौका दिया करते थे। समाज में ऐसे विरले ही लोग होते हैं जिन्हें लोग हमेशा हृदय में रखना चाहते हैं।

पत्रकारिता में कभी नही किया समझौता

उस समय की प्रतिष्ठित पत्रिका सरस्वती में संपादन के दौरान एक मित्र ने उन्हें एक बोरी चीनी भिजवाई थी। उसके कुछ दिन बाद एक लेख भेजा था जो उनके मानक के अनुरुप नही था उसे उन्होंने नही छापा एक बार उनके उस मित्र ने याद दिलाया कि उनका लेख नही छापा तो वो बोले वो छपना उचित नही उसमे केवल आपकी महिमा लिखी गई इससे पाठकों को कोई लाभ नही होगा। इस पर बात ही बात में एक बोरी चीनी की उन्हें याद दिलाई उन्होंने कहा बोरी वैसी ही रखी है और उसे तुरंत उस मित्र के यहां भिजवा दी।

पत्नी के आदर और प्रेम और सम्मान की पराकाष्ठा थी उनकी प्रतिमा की स्थापना

आचार्य ने दौलतपुर ग्राम में अपने निवास के समक्ष स्थापित मंदिर में अपनी दिवंगत पत्नी की संगमरमर की प्रतिमा को स्थापित करवाया था। पत्नी की प्रतिमा को मंदिर में प्रतिष्ठापित कराने पर उनका उस समय उपहास भी किया गया था। पर मजबूत हृदय के आचार्य पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह अनवरत अपने कार्य में लगे रहे। आचार्य महावीर प्रसाद की तरह अपनी पत्नी की प्रतिमा स्थापना कराने वाला कोई बिरला ही मिलेगा।

आचार्य सरस्वती पत्रिका का संपादन करने के पूर्व आचार्य महावीर रेल विभाग में कार्यरत थे। मुंबई, झांसी आदि नगरों में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। झांसी में पदस्थ रहते हुए ही उन्होंने अपने स्वाभिमान के चलते अंग्रेज अधिकारी का विरोध करते हुए रेल विभाग की नौकरी से त्याग पत्र दे दिया। रायबरेली में 21 दिसंबर 1938 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी।

*तंबाकू मुक्त जिला घोषित हुआ हुआ रायबरेली*

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एफजी कालेज ऑडीटोरियम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले को तम्बाकू,धूम्रपान मुक्त घोषणा पत्र का अनावरण फीता काटकर किया गया किया ।

जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनपद को तम्बाकू , धूम्रपान मुक्त घोषित कराने में सराहनीय कार्य करने की प्रंशसा करते हुए आगे भी प्रयास जारी रखने को कहा। मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों,एनसीसी कैडेट, प्रशिक्षु एएनएम को तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद का किसी भी प्रकार से सेवन न करने एवं तम्बाकू उत्पाद बनाने वाली कम्पनियों को किसी प्रकार का सहयोग न करने की शपथ जिलाधिकारी द्वारा दिलायी गयी।

प्रदेश पर पहले स्थान पर है जनपद

डीएम ने बताया की महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उप्र लखनऊ के आदेशानुसार एवं उप्र वालेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन के सहयोग से गिरी विकास संस्थान लखनऊ के सर्वे के आधार पर तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पाद के उपयोग न करने में प्रदेश में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अरविन्द कुमार द्वारा कहा गया कि आप अपने आपको स्वस्थ्य रखते हुये समाज को आगे ले जाने का कार्य करते हैं, क्योंकि तम्बाकू, पान,मसाला,गुटका का सेवन कर आप अपना और अपने परिवार का सही तरह से पालन पोषण नहीं कर पायेंगे। गैर संचारी रोगों का पता लगने में समय लगता है। जो लोग तम्बाकू धूम्रपान का प्रयोग करते हैं। वह इसके शिकंजे में जल्दी आ जाते है, जिससे आयु से पहले उनकी मृत्यु हो सकती है।

शैक्षिक संस्थान के 100 गज के अंदर तंबाकू उत्पादों को बेचना अपराध

सतीश त्रिपाठी, राज्य सलाहकार, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा बताया गया कि शिक्षण संस्थानो के 100 गज के दयारे मे किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादो को बेचना एक दण्डनीय अपराध है।आज के युवा को इस तम्बाकू नशे से दूर रखना ही हम सबका संकल्प है।पुनीत श्रीवास्तव, क्षेत्रीय समन्वयक ने कोटपा अधिनियम के तहत तम्बाकू ,धूम्रपान मुक्त की प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से फैक्ट शीट को दर्शाया।

आगे प्रयास करते रहना सबकी जिम्मेदारी

जिला सलाहकार पूनम यादव ने बताया गया कि तम्बाकू , धूम्रपान मुक्त जिला घोषित होने के उपरांत भी हमे आगे कार्य करते रहना है। हमे लगातार समाज को ले कर के इंफोर्समेंट करते रहना है। जिससे जनपद पूर्णतयाः तम्बाकू मुक्त घोषित रहे। हमे प्रयास के साथ सभी को जागरूक कराते हुये जुर्माना कर, अपने-अपने संस्थानों, कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त रखना है।

इस अवसर पर डीएस अस्थाना, अंजली सिंह, एसके पाण्डेय, ओम प्रकाश, संजीव गुप्ता, विनय पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, श्रेयजीत श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की जिला कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित, ओमप्रकाश मिश्र बने अध्यक्ष, धीरज को महामंत्री की कमान

रायबरेली- नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश की जिला इकाई का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसकी घोषणा जिला संयोजक दुर्गेश मिश्र ने शुक्रवार को की। जिसमें संरक्षक महेश त्रिवेदी को चुना गया। अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र बने वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज अवस्थी कर महामंत्री की कमान धीरज श्रीवास्तव के हांथ सौंपी गई।

कोषाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी और उपाध्यक्ष शशांक सिंह,सुशील सिंह,सिद्धार्थ त्रिवेदी,अनुपम दीक्षित को बनाया गया। संगठन मंत्री संदीप पाण्डेय और मंत्री रत्नेश त्रिवेदी पिंटू,रत्नेश मिश्र,मनीष अवस्थी,सूरज यादव,वैभव बाजपेई बने। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी हर्षित द्विवेदी को दी गई। कार्यकारिणी सदस्य में बृजेश पांडेय,प्रशांत त्रिपाठी,मनोज मिश्र,आलोक मिश्र,आलोक त्रिवेदी,मोहित मोदनवाल,देवेश वर्मा,योगेश त्रिवेदी,राजू त्रिपाठी,राघवेंद्र शुक्ल,शंकर सिंह,अजय अग्रवाल,केशव,अखिल श्रीवास्तव,आलोक पांडेय,प्रकाश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव,दुर्गेश पांडेय को चुना गया। विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में रोहित मिश्र को चुना गया।

शुक्रवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया की अध्यक्ष के अस्वस्थ रहने या अनुपस्थित रहने पर कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में दुर्गेश मिश्र जिम्मेदारी निभाएंगे। सभी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। मौके पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार और जिला इकाई के सदस्य मौजूद रहे।

*उधार के भवन में अव्यवस्थाओं के बीच चल रहा राजकीय हाई स्कूल*

रायबरेली।जगतपुर में अपना नवनिर्मित भवन टूट जाने के बाद राजकीय हाई स्कूल उधार के भवन में अव्यवस्थाओं के बीच यह संचालित हो रहा है। जूनियर हाई स्कूल के अतिरिक्त दो कक्षों में यह राजकीय हाई स्कूल संचालित हो रहा है। यहां न ही ऑफिस है न ही कोई लैब। कोई समुचित व्यवस्था नही है इससे शिक्षण कार्य मे दिक्कत आ रही है। हालत ये है की उधार के भवन में राजकीय हाई स्कूल संचालित हो रहा है।

7 वर्ष तक बच्चों को अपने भवन का इंतजार था। जब भवन बन कर तैयार हुआ ही की वह गंगा एक्सप्रेस वे में चला गया। इस पर इस नवनिर्मित भवन को ढहा दिया गया । दूसरा नया भवन अभी तक नहीं बनाया गया है। जिससे दो कमरों में 112 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। बरामदे से ऑफिस का संचालन हो रहा है।

क्षेत्र के रोझइया भीखम शाह में 2016 से राजकीय हाई स्कूल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। अब इस स्कूल का संचालन जूनियर हाई स्कूल के दो कमरों से हो रहा है। इस विद्यालय में कक्षा 9 में 75 छात्र व छात्राएंतथा कक्षा 10 में 37 बच्चेशिक्षा गृहण कर रहे हैं।

यहां तीन शिक्षक, एक लिपिक, प्रधानाचार्य कार्यरत है। बच्चों के लिए विज्ञान के लैब तक नही है। किसी तरह शिक्षण कार्य किया जा रहा है। भवन ढहा दिए जाने के बाद नए भवन का प्रस्ताव रामगढ़ टिकरिया गांव में किया गया है। अभी अनुमोदन न मिलने के कारण भवन नहीं बनाया जा सका। इंचार्ज प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने बताया कि किसी तरह शिक्षण कार्य किया जा रहा है कमरों की संख्या बहुत कम है इसी से कार्य चलाया जा रहा है।

*न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न,प्राथमिक विद्यालय बिछौरा का रहा दबदबा*

गदागंज, रायबरेली। विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के न्याय पंचायत थुलरई , गौरा व अलावलपुर में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत अलावलपुर की क्रीडा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय बेहीखोर में संपन्न हुई । प्राथमिक वर्ग के 100 मीटर 200 मी दौड़, कबड्डी ,खो खो, लेखन व क्विज़ प्रतियोगिता में अधिकांशतः प्राथमिक विद्यालय बिछौरा का दबदबा रहा । वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग के दौड़, कबड्डी ,खो खो आदि प्रतियोगिताओं में अधिकांशतः अलावलपुर विद्यालय ने बाजी मारी । संचालन दुशान्त प्रताप सिंह ने किया । सेवानिवृत शिक्षक परमेश्वर दीन अध्यक्ष रहे । प्रधान सुभेन्द्र प्रताप सिंह, दुशान्त प्रताप सिंह अभिषेक बाजपाई, शैलेंद्र सिंह, रामकृपाल यादव, सर्वेश कुमार, संतोष राजभर, संजय सिंह ,आशीष आदि शिक्षक मौजूद रहे ।

50 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शैलेंद्र , रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

न्याय पंचायत थुलरई की प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शैलेंद्र , रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शिवेंद्र व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शिवेंद्र व रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर दौड़ में बालक व बालिका वर्ग में क्रमशः शिवेंद्र व रिया ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया । खो खो में भी प्रावि कितूली के बच्चे विजयी रहे । प्राथमिक स्तर के कबड्डी में बालक वर्ग में प्रावि थुलरई व बालिका वर्ग में प्राथमिक विधालय पुराना का पुरवा विजयी रहा । उच्च प्राथमिक स्तर के कबड्डी बालक व बालिका वर्ग में कम्पोजिट विधालय बनापार विजयी रहा ।

50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

न्याय पंचायत गौरा में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा में सम्पन्न हुआ । जिसमें प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर दौड़ में साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर दौड़ में अनुज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में निकिता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक स्तर की कबड्डी में कम्पोजिट विधालय अम्बारा मथाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में प्रावि मुरेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

400 मीटर दौड़ में भी सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अशोक कुमार , 200 मीटर में भी अशोक कुमार , 400 मीटर दौड़ में आनंद ने व बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मानसी , 200 मीटर दौड़ में सोनम ने , 400 मीटर दौड़ में भी सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कबड्डी बालिका वर्ग में कंपोजिट विधालय मुरेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर जूनियर शिक्षक संघ के हरकेश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के शैलेश पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी ,उपाध्यक्ष मनीष दीक्षित, प्रमोद द्विवेदी , राजकुमार सिंह , रविंद्र सिंह , उमेश त्रिवेदी ,जितेन्द्र आदि शिक्षक मौजूद रहे ।

डॉ आसिफ को यूथ आईकॉन आफ होम्योपैथी से किया जाएगा सम्मानित

रायबरेली।24 दिसंबर को लखनऊ के ऑडिटोरियम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले होम्योपैथिक रेव्यूलेशन के आयोजन में डॉ आसिफ सिद्दीकी को यूथ आईकॉन आफ होम्योपैथ से सम्मानित किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि बताते की डॉ आसिफ कई सालों से डलमऊ में होम्योपैथी का इलाज कर रहे हैं और कई बड़ी-बड़ी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को होम्योपैथी इलाज से ठीक भी किया इसी का परिणाम है कि लखनऊ के सबसे बड़े ऑडिटोरियम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होमियोपैथी रिवॉल्यूशन जिसमें वो चिकित्सक जिनका भारत वर्ष में अद्भुत योगदान रहा है और जो इस युग के नये चिकित्सक जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने देश में अहम भूमिका निभा रहे है।

देश के कई महान होम्योपैथिक चिकित्सक इस कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएंगे जिसमें अपने रायबरेली जिले से डॉ. आसिफ़ सिद्दीक़ी को चुना गया जिनको यूथ आइकॉन ऑफ़ होम्योपैथी से सम्मानित किया जायेगा जो पूरे ज़िले के लिये गौरव की बात है ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्वनी चौबे (केन्द्रीय मंत्री),ब्रजेश पाठक(उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री उत्तरप्रदेश)दयाशकर मिश्रा (आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश)

दिनेश शर्मा (राज्य सभा सदस्य सह पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) होंगे इस कार्यक्रम में नवनीत सिकेरा आई पी एस (भौकाल वेब सीरीज,रामजी सिंह अध्यक्ष( एच एम ए आई),कपिल देव ( पूर्व क्रिकेट कप्तान)मदन लाल ( पूर्व क्रिकेट) कुमार विश्वास ( कवीराज)डॉ हरिओम पवार पवनदीप और अरुणिता (इंडियन आइडल) व अन्य अधिकारी एवं मंत्री मौजूद रहे।

स्थानांतरण के बाद भी कुर्सी नहीं छोड़ रहा दरोगा

हरचन्दपुर,रायबरेली। स्थानांतरण के बाद भी थाना से एसआई सुरेंद्र प्रताप का कुर्सी से मोह नहीं छूट रहा है। एसआई अपनी ठसक दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भारी पड़ रहे हैं। वहीं थाना हरचन्दपुर की बात करें तो अभी भी अधिकारियों सहित नेताओं से जुगाड़ लगाकर दरोगा जी थाने में जमे है।

आखिरकार स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद भी एसआई सुरेंद्र प्रताप को थाने से रिलीव क्यों नहीं किया जा रहा है यह लोगों के समझ से परे है।

थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने और कामकाज में पारदर्शिता और कसावट लाने के मकसद से तबादला नीति बनाई गई।

जिसके तहत पुलिस अधीक्षक ने थानों में लंबे समय से जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण किया था। जबकि कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो लंबे समय से थाना में पदस्थ है और इनकी शिकायत भी पुलिस अफसरों तक पहुंच चुकी है।

इस तरह यह पुलिसकर्मी पुलिस विभाग की तबादला नीति को मुंह चिढ़ा रहा है। दरोगा जी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्षों से हरचन्दपुर थाने में जमे है। नेताओं या फिर विभागीय आकाओं के सरपरस्ती में अपनी ठसक दिखा रहे हैं हालांकि बदली का जब फरमान आया तो बेचैन हो उठे।

सूत्र बताते हैं कि यह दरोगा जी थाने में रहकर लंबे समय से चांदी काट रहे हैं और खूब उगाही - बगाही कर रहे हैं। अब जब ट्रांसफर हुआ तो यह अपने आकाओं के पास फिर माथा टेकने पहुंच रहे हैं और अपने ट्रांसफर को रुकवाने के प्रयास में लग गए हैं।

अनियंत्रित कार एक दुकान में घुसी, एक घायल

विंध्यवासिनी शुक्ला

डलमऊ,रायबरेली।सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई।जिससे एक अधेड़ घायल भी हो गया।

दरअसल सोमवार की रात करीब दस बजे एक कार घोरवारा के निकट अनियंत्रित हो गई। इसने पहले घोरवारा निवासी साइकिल सवार 50 वर्षीय सुरेश शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी।

इसके बाद वह साहिल की दुकान में जा घुसी। इस कार में लाखों के पटाखे लदे थे। ये तो गनीमत थी की कोई विस्फोट नही हुआ नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ग्रामीणों ने बताया की इस कार में लाखो के पटाखे लदे थे यदि विस्फोट हो जाता तो भयंकर आग लग सकती थी। इससे दूकानदार साहिल का भी काफी नुकसान हुआ।

स्थानीय लोगो की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कार चालक व कार को घोरवारा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में घोरवारा चौकी प्रभारी निखिल मलिक से बात करने का प्रयास किया गया, मगर उनसे संपर्क नही हो सका।