/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz विकसित भारत संकल्प यात्रा : 19 दिसंबर को प्रत्येक विकासखण्ड के 2_2 ग्राम पंचायत में होगा कार्यक्रम Raipur
विकसित भारत संकल्प यात्रा : 19 दिसंबर को प्रत्येक विकासखण्ड के 2_2 ग्राम पंचायत में होगा कार्यक्रम

महासमुंद-   विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत जिले में महासमुंद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खरोरा से 16 दिसंबर से हुआ है। यह यात्रा अब जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में प्रस्थान करेगा। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा 19 दिसंबर मंगलवार को जिले के पांचो विकासखंड के दो-दो ग्राम पंचायत से प्रारंभ होगा ।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक ने बताया कि महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत साराडीह एवं मुढ़ेना में, बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सम्हर एवम् बीजरापाली में , विकासखंड पिथोरा अंतर्गत ग्राम लाखागढ़ एवम राजा सेवईया,बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम बांसुला एवम अरेकल तथा सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम बैतारी वा चट्टी गिरोला में आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिविरो के लिए सभी पूर्व तैयारी कर लें। उन्होंने सभी नियुक्त नोडल अधिकारियों एवम शिविर प्रभारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश देते हुए खाद्य, स्वास्थ्य, आधर अपडेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के अधिकाधिक छूटे लोगों के फॉर्म भरवाए जाएँ और अन्य फ्लैगशिप स्कीम वाले विभाग भी योजनाओं की जानकारी सहित सूची तैयार कर विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र आदि योजनाओं के हितग्राही संकल्प यात्रा में शामिल कर अनुभव साझा करेंगे।

इस संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत, प्रधानमंत्री मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारण, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत, ऑन स्पाट क्विज, महिला सदस्यों द्वारा धरती कहें पुकार के और स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि रिकार्ड का शतप्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ प्लस उपलब्धि, जल जीवन मिशन की संतृप्ति आदि की उपलब्धियों पर उत्सव मनाया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अभिनंदन और पुरस्कार वितरित की जाएंगी।

आज बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि चंद्राकर एवम जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया एवम आवश्यक तैयारी की गई।

संत देश समाज और कालखंड से होते हैं ऊपर-विजय पांडेय

बिलासपुर-    ज़िला कांग्रेस कमेटी शहर ग्रामीण द्वारा छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरु घासीदासजी का प्राकट्य दिवस मनाया गया और उनके बताए मार्ग को आत्मसात करने की बात की गई ।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि संत देश, समाज और कालखंड से ऊपर होते हैं। उनके विचार कालजयी होते हैं। ऐसे ही महान समाज सुधारक ,संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदासजी ने सतनाम पंथ चलाकर छत्तीसगढ़ में व्याप्त सामाजिक कुरूतियों को मिटाने का काम किया। बाबा ने अपने सात सिद्धांतों को प्रतिपादित किया। जिसे उनके अनुयायी पंथी लोक नृत्य के माध्यम से जन कल्याण के लिए प्रसारित-प्रचारित करते हैं,आज भी उनके विचारों को अपनाकर स्वस्थ और विकसित समाज की स्थापना की जा सकती है ।

संयोजक ज़फ़र अली, एसएल रात्रे, हरीश तिवारी ने कहा कि सतनामी समाज का उल्लेख 1672 में मिलता है । उनका पंजाब से विस्थापन हुआ और एक परिवार छत्तीसगढ़ आ गया। उसी परिवार में बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म 18 दिसम्बर 1756 को हुआ। बाबा ने छाता जंगल को अपना तपोभूमि बनाया और कैवल्य ज्ञान प्राप्त होने के पश्चात अपना जीवन ईश्वर की आराधना और समाज सुधार में व्यतित किये। उन्होंने सत्य पर चलने पर जोर दिया। उन्होंने जीव हत्या, मांस भक्षण, शराब पीना, व्यभिचार सामाजिक भेदभाव को दूर कर सत्य पर चलने की शिक्षा दी। सामाजिक समरता लाने में बाबा का योगदान अविस्मरणीय है।

कार्यक्रम में त्रिभुवन कश्यप, ऋषि पांडेय,विनोद साहू,जगदीश कौशिक, सीमा घृटेश, सुभाष ठाकुर,ब्रजेश साहू, राम दुलारे रजक,चंद्रहास केशरवानी, मनोज शर्मा, मनोज सिंह, राजेश ताम्रकार, अफरोज बेगम, सुदेश नन्दिनी, पुष्पा शर्मा,चंद्रहास शर्मा, राजेश शर्मा, सुभाष सराफ,गणेश मेरसा, गणेश रजक,राजेश केसरी,भरत जोशी,गौरव एरी आदि उपस्थित थे।

इंडोर स्‍टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू, कल साय कैबिनेट का होगा विस्तार

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का कल विस्तार हो सकता है। शाम 7 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। खबर है कि आधा दर्जन मंत्री कल शपथ ले सकते हैं। इधर इंडोर स्टेडिम में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गयी है। जानकारी के मुताबिक नये और पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस बात के संकेत दिये थे कि नये मंत्रिमंडंल के शपथ में अब ज्यादा वक्त नहीं है । मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि समय पर मंत्रिमंडल विस्तार की जानकारी दे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही होगा।

जानकारी के मुताबिक इंडोर स्टेडियम में नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। इस शपथग्रहण में 5 हजार से ज्यादा लोग उपस्थित हो सकते हैं। हालांकि किन किन मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी, इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन खबर है कि अनुभवी चेहरों के रूप में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित कुछ और विधायकों को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

सीएम साय ने गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के विजेता विद्यार्थियों को वितरित किए पुरस्कार

बिलासपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर के गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती समारोह एवं कुल उत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरूघासीदास का सामाजिक समरसता एवं समानता का संदेश आज अधिक प्रासंगिक एवं सार्थक है। उनके उपदेश का असर है कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता बनी हुई है। बाबा जी के बताये रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ सरकार सामाजिक समरसता को और मजबूत करने का प्रयास करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल ने की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुलपति द्वारा संपादित किताब ‘गुरू घासीदास सतनाम पंथ के प्रवर्तक’ का विमोचन भी किया। साय ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री साय ने बाबा घासीदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद शैक्षणिक संस्थाओं के अंतर्गत गुरू घासीदास विश्वविद्यालय में उनका यह पहला कार्यक्रम है। उन्होंने वृहद् स्तर पर जयंती समारोह आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। साय ने कहा कि 18 वीं सदी में देश में सामाजिक भेदभाव एवं छूआछूत की भावना चरम पर थी। समाज में ऊंच-नीच की भावना गहराई तक जड़ जमाए थी। ऐसे हालात में बाबा गुरू घासीदास जी का अवतरण हुआ। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का उपदेश देकर सामाजिक समरसता का सूत्रपात किया। हमें गर्व है कि बाबा गुरू घासीदास जी के नाम पर पूरे देश का एकमात्र विश्वविद्यालय बिलासपुर में है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद एवं जनता के सहयोग से छत्तीसगढ़ को और समृद्ध राज्य बनाएंगे। प्रकृति ने छत्तीसगढ़ की भूमि को उर्वरा बनाया है। यहां खनिज एवं वन संसाधनों की बहुलता है। छत्तीसगढ़ को देश का नम्बर वन राज्य बनाने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के अन्य प्रकल्पों पर काम के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की। मुख्यमंत्री ने जयंती के अवसर पर कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ किया। 2 सौ यूनिट ब्लड संकलन का लक्ष्य इस शिविर में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए संचालित सस्ते केन्टीन की प्रशंसा की। यहां मात्र 10 रूपये में बच्चों को भरपेट एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन परोसा जाता है। फिलहाल 600 बच्चे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घासीदास विश्वविद्यालय के केन्द्र के राजधानी में विस्तार के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने बाबा जी के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 18 लाख आवासहीन परिवारों को मकान देने का निर्णय लिया है। ये सब लोग पिछले पांच साल से मकान को लेकर काफी परेशान थे। राज्य सरकार ने मकान देने में काफी सहानुभूति पूर्वक निर्णय लिया है। बाबा जी ने अपने संपूर्ण जीवन काल में सामाजिक समरसता बनाने और विषमता को दूर करने का काम किया। उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब उनके बताये रास्ते पर चलकर समृद्व छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे। कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय को गर्व है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री साय पहले दौरे पर हमारी शैक्षणिक संस्थान में आये। उन्होंने कहा कि मनखे-मनखे एक समान का बाबाजी का संदेश अभूतपूर्व है। उनके संदेशों की भावना को हमारे संविधान में भी शामिल किया गया है। जिसके कारण देश आज तरक्की के नये आयाम स्थापित कर रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल एटीईक्यू इन्टरनेशन के अध्यक्ष डॉ. विलियम पेन्टर ने भी बाबा जी के जीवन संदेश और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया । संस्था के प्रोफेसर डॉ. टी.आर. रात्रे ने बाबा जी के जीवन दर्शन, शिक्षा एवं संदेश पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के कुलसचिव मनीष श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया।

दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रायपुर लौटे डिप्टी सीएम अरुण साव, कहा-

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के शपथ ग्रहण के बाद सभी को मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार है. इसी बीच डिप्टी सीएम अरुण साव दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौट आए है. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा हुई है. उन चर्चाओं के जो परिणाम है समय आने पर आप सबको पता चलेगा.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा ‘हमारी यह प्राथमिकता है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत दिया है हम छत्तीसगढ़ की जनता की इच्छा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए काम करेंगे’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ ही साथ जनता तक पहुंचे इसके लिए काम करेंगे.

बता दे कि साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल शाम हो सकता है, जिसमें 4 पुराने, 6 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. हर लोकसभा से एक मंत्री बनाए जाने का कयास लगाया जा रहा है. मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद कल इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

ड्राई डे पर अवैध शराब का परिवहन करते एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बिलासपुर-   सिविल लाइन पुलिस ने दिसम्बर ड्राई डे के दिन अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 35हजार 810 रुपये के कीमत के अंग्रेजी शराब, बीयर और एक ओला स्कूटी जब्त किया है।

दरअसल, सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इमलीपारा में सरकंडा निवासी आयुष शर्मा जो अपने ओला स्कूटी में अंग्रेजी शराब और बीयर का अवैध परिवहन कर रहा है। जिसपर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके से दबिश देकर आरोपी आयुष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब व ओला स्कूटी जब्त कर उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति ने मुख्य सचिव से की मांग, कहा- “31 दिसंबर धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम या उत्सव नहीं, रात 12 बजे तक ध्वनि विस्तार

रायपुर-   छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति ने 31 दिसंबर को नववर्ष के कार्यक्रमों में रात 12 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति न देने की मांग करते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. समिति ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि गत वर्ष 2022 में जिस प्रकार पूरे प्रदेश के लिए 31 दिसंबर की रात ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति अचानक दी गई थी वैसी अनुमति इस वर्ष ना दी जावे. क्योंकि इसकी आड़ में देर रात तक तेज आवाज से ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाए जाते है असहनीय ध्वनि प्रदूषण होता है.

बता दें कि बीते साल छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण मंत्रालय ने अचानक, अज्ञात कारणों से 30 दिसंबर 2022 को पत्र जारी कर 31 दिसंबर 2022 की रात के लिए 10 से अर्धरात्रि 12 बजे तक लाउडस्पीकर या जन उद्बोधन प्रणाली के उपयोग की अनुमति पूरे प्रदेश के लिए जारी की थी. जिसकी आड़ में देर रात तक पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों में होटल पार्टी इत्यादी में ध्वनि प्रदूषण किया गया कई स्थानों में लॉ एंड आर्डर भी बिगड़ा।

31 दिसंबर कोई धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम या उत्सव नहीं है

समिति ने मुख्य सचिव को लिखा है कि ध्वनि (विनियमन और नियंत्रण) नियमों के तहत इस प्रकार की अनुमति सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक या किसी उत्सव के लिए दी जा सकती है. नियमों के अनुसार छूट के दिनों की संख्या और विवरण राज्य सरकार को अग्रिम रूप से अधिसूचित करना है. सामान्य: इस प्रकार की छूट नव वर्ष चालू होते ही या चालू होने के पूर्व अधिसूचित की जानी चाहिए ना कि अचानक एक दिन पूर्व. समिति ने कहा है कि भारतीय परम्पराओं के तहत 31 दिसंबर ना तो कोई धार्मिक ना ही सांस्कृतिक और ना ही किसी उत्सव की श्रेणी में आता है.

डॉ राकेश गुप्ता (9424223860) विश्वजीत मित्रा अध्यक्ष (700018238), मंजीत कौर बल, व्यासमुनि दिवेदी, डॉ. अनिल जैन, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. विकास अग्रवाल, नॉमान अकरम, शरद शुक्ला, हेमंत बैद, अमिताभ दीक्षित एंव सभी सदस्य छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति रायपुर.

दिवंगत पंचायत अनुकंपा संघ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल से की मुलाकात, अपनी एक सूत्रीय मांग से कराया अवगत…

रायपुर- दिवंगत पंचायत अनुकंपा संघ ने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डॉ रमन सिंह और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

इसी के साथ उन्होंने अपनी एक सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति से भी उन्हें अवगत कराया, साथ ही अपनी अनुकंपा मांग के निराकरण के लिए भी निवेदन किया, संगठन संघ के मुलाकात के दौरान पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे जिसमें प्रांत अध्यक्ष अश्वनी सोनवानी, उपाध्यक्ष राजेश्वरी दवे, सचिव भारती वर्मा, मीडिया प्रभारी त्रिवेणी यादव, के साथ चित्रलेखा साहू प्रतिमा साहू राधा साहू, माया बंजारे, प्रभा गुरुपंच, योगिता धुर्वे, अश्वनी, अमिला, गोमती धुर्वे, रुक्मणि डहरिया, घनश्याम, नंदिनी निषाद, विकास तिवारी मौजूद रहे ।

मुख्यमंत्री साय ने लालपुर धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का मुंगेली जिले के लालपुर पहुंचने पर हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत किया गया। हेलीपेड पर विधायक पुन्नूलाल मोहिले सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने साय का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुंगेली जिले के लालपुर धाम में बाबा गुरू घासीदास की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की। इस मौके पर विधायक पुन्नूलाल मोहिले सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

दंतेवाड़ा में नक्‍सलियों का उत्‍पात, एनमडीसी के पंप हाउस में की आगजनी, पर्चे फेंक भारत बंद का किया आह्वान

दंतेवाड़ा- छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात विगत 15 दिनों से लगातार जारी है। इसी क्रम में नक्‍सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के एनमडीसी के पंप हाउस को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने बचेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशनगर स्थित एनमडीसी के पंप हाउस में आगजनी कर दी है, जिससे एनएमडीसी का काम प्रभावित हो गया।

दरअसल, यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। यहां नक्सलियों ने पंप हाउस को आगे के हवाले कर दिया। मौके पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके है। बतादें कि हफ्ते भर में नक्सली बस्तर के अलग-अलग जिलों में जवानों को निशाना बनाने में कामयाब हुए हैं, तो वहीं कुछ दिन पूर्व दंतेवाड़ा जिले के भांसी क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी की थी।

अरनपुर जगरगुंडा मार्ग पर भी लगाए बैनर

नक्सली भारत बंद को लेकर एक बार फिर आक्रामक हो गए है। बचेली में आगजनी के साथ नक्सलियों ने अरनपुर- जगरगुंडा मार्ग पर कामरगुड़ा के पास भी बैनर पोस्टर लगा भारत बंद का आह्वान किया है।

सुकमा मुठभेड़ में सीआरपीएफ एसआइ बलिदान

एक दिन पहले बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी बलिदान हो गए। रेड्डी आंध्रप्रदेश के करनूल के रहने वाले थे। वहीं कांस्टेबल रामू को भी गोली लगी है। घायल जवान को हेलीकाप्टर के रायपुर भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि बेदरे कैंप से उर्सांगल की ओर निकली सुरक्षा बल की टुकड़ी पर नक्सलियों ने रविवार की सुबह घात लगाकर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इसके बाद मुठभेड़ स्थल के आस-पास के क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान में चार संदिग्धों को सुरक्षा बलों ने पकड़ा है।