/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz तो अब पत्थलगांव बनेगा नया जिला, विधायक गोमती साय ने कहा- जितनी भी ताकत लगानी पड़े, मैं अडिग हूं Raipur
तो अब पत्थलगांव बनेगा नया जिला, विधायक गोमती साय ने कहा- जितनी भी ताकत लगानी पड़े, मैं अडिग हूं

पत्थलगांव-   विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार विधायक गोमती साय पत्थलगांव पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू और मिठाइयों से तौलकर गोमती साय का स्वागत किया. इस दौरान पत्थलगांव को जिला बनाने के लिए विधायक गोमती साय का साफ कहना है कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है. अब पत्थलगांव को नया जिला बनाने के लिए उन्हें जितनी भी ताकत लगानी पड़ेगी, इस काम के लिए वे अडिग हैं.

पत्थलगांव में कांग्रेस के वयोवृद्ध विधायक रामपुकार सिंह को गोमती साय ने चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में पराजित किया है. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का विजय जुलूस निकाल कर खुशियों का इजहार किया. नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में महिलाओं की बेहद अहम भूमिका है. इनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार सुदृढ़ पहल करेगी.

गुरू घासीदास जयंती पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर-   उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुघासीदास बाबा के जयंती पर प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी में बधाई और शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही उन्होंने सतनाम संदेश भी दिया है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ी में दिए अपने सतनाम संदेश में कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के जयंती हे. मनखे-मनखे एक समान के संदेश देवइया परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के जयंती के अवसर म जम्मो सामंगवारी मन ल मे जयंती के गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ शुभकामना देतत हंव. अउ हम सब मिलके बाबा के बताए रद्दा म चलके छत्तीसगढ़ ल विकास के दिसा म लेके जाना हे.

मंत्रिमंडल गठन के लिए अभी करना होगा इंतजार, दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, बोले, नए और पुराने चेहरे को मिलाकर बनेगा मंत्रिमंडल, किसानों की चिंता पर

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एकदिवसीय दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के अलावे प्रभारी ओम माथुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुखभाई साथ हुई है। रायपुर लौटे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंत्रिमंडल गठन के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

उन्होंने कहा कि नए और पुराने चेहरे को मिलाकर मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा, यह पूछे जाने पर की क्या विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा, जवाब में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा।

वहीं किसानों की चिंता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, मोदी की गारंटी है, जितने में खरीदने की बात हुई है उतने में धान की खरीदी की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष ये तेवर कांग्रेस सरकार में दिखाते तो शायद कांग्रेस को ये दिन देखने न पड़ते: रंजना साहू

रायपुर-   भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस द्वारा नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पर करारा पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा की सर‌कार पर वादे न निभाने, नक्सलवाद बढ़ने और नारायणपुर में किसान की आत्महत्या के मामले में कम-से-कम वे तो प्रलाप करके राजनीतिक बयानबाज़ी न दें। श्रीमती साहू ने कहा कि डॉ. महंत कुछ भी कहने से पहले अपनी कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और कुशासन को याद रखें तो ज्यादा बेहतर होगा।

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्रीमती साहू ने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना नहीं दिए जाने के नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पांच साल सत्ता में रहते कांग्रेस ने महिलाओं को 500 रुपए क्यों नहीं दिए? विधवा निराश्रित पेंशन की कितनी किश्तें कांग्रेस सरकार ने वादे के मुताबिक जमा कीं? पूर्ण शराबबंदी के नाम पर गंगाजल की सौगंध खाने वालों को महिलाओं के साथ की गई विश्वासघात की पराकाष्ठा को नहीं भूलना चाहिए । पाँच साल सरकार में रहकर वादाखिलाफी करने वाले भाजपा की पांच दिन की उस सरकार पर तानाकशी करने की नादानी कतई न करें, जिसने सत्ता सम्हालते ही प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करके 18 लाख गरीब परिवारों के चेहरों पर विश्वास की रौनक ला दी है और 25 दिसंबर को 'सुशासन दिवस' पर किसानों को दो साल के बकाया बोनस के भुगतान की घोषणा कर दी है। श्रीमती साहू ने कहा कि पराजय के बाद कांग्रेसी इतने विचलित हो गए हैं कि भाजपा सरकार द्वारा 'मोदी की गारंटी पर सक्रिय क्रियान्वयन से घबराकर बेवजह के बयान न दे।

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक - श्रीमती साहू ने डॉ. महंत के उस कथन को भी आड़े हाथों लिया, जिसमें भाजपा सर‌कार के आते ही नक्सलवाद बढ़ने की बात कही गई है। श्रीमती साहू ने नक्सलवाद के नासूर को कांग्रेसी कुशासन का कलंकित अध्याय बताते हुए कहा कि काँग्रेस शासन में एक तरफ अपराधों की नित-नई कलंक गाथाएं लिखी जा रही थीं, वहीं दूसरी ओर नक्सलवादी खून की नदियाँ बहा रहे थे। नक्सलियों की धमकी से दुबकी बैठी भूपेश बघेल की सरकार शहीद जवानों का अंतिम संस्कार तक उनके गांवों में नहीं करा पा रही थी। इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है ? श्रीमती साहू ने कहा कि नारायणपुर में एक किसान की आत्महत्या कांग्रेसी कुशासन की एक मिसाल है। पांच साल तक कर्ज माफी के ढिंढोरची बने फिरते रहे कांग्रेसी पहले यह बताएं कि कर्जमाफी और किसानों की बेहतरी के दावों के बाद भी किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या के लिए विवश क्यों हुआ? मतलब साफ है कि कर्जमाफी के ढोल में पोल थी और किसानों की कर्जमाफी के नाम पर कपट किया गया।

CM का दिल्ली दौरा: मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने की प्रदेश प्रभारी से मुलाकात, प्रदेश के मुद्दे पर हुई चर्चा

दिल्ली-    दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा ने प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर से मुलाकात की। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान प्रदेश की स्थिति और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गयी। माना जा रहा है कि कुछ देर बाद ही नये मुख्यमंत्री की मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी होगी।

दरअसल प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर काफी इंतजार चल रहा है। खबर है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा मंत्रिमंडल के गठन को लेकर ही है। राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा कर मंत्रियों के नाम फाइनल किया जायेगा। हालांकि कुछ कयास ये भी लग रहे हैं कि फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा। मंत्रिमंडल गठन में अबी कुछ दिन का वक्त लग सकता है।

फिलहाल सभी की नजर मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर है। लौटने के बाद क्या नये मंत्रियों का शपथ होता या फिर विधानसभा के सत्र के बाद ही नये मंत्रियों की ताजपोशी होगी।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

रायपुर-    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना त्याग पत्र प्रस्तुत किया है। जिसमें सिंह ने लिखा है कि-

वर्तमान में मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद का निर्वहन कर रहा हूँ, किन्तु भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु नामित किया गया है। अतः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से मेरा त्यागपत्र सादर प्रस्तुत है, कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार की जायें।

आपको बता दें आज रविवार को डॉ. रमन को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। 2018 में डॉ. रमन सिंह को भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। वे लगातार पांच सालों तक वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं।

रायपुर गुढ़ियारी में एक बार फिर श्री बागेश्वर धाम हनुमंत कथा का भव्य आयोजन 23 जनवरी से

रायपुर-   छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर की पावन धरा में फिरसे एक बार विश्व विख्यात संत शिरोमणि पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर) के मुखारविंद से श्री राम भक्त हनुमान की हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन होगा, यह भव्य आयोजन एक्स आर्मी फाउंडेशन एवं स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने, कोटा, गुढ़ियारी में संपन्न होगा। यह आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नही अपितु पूरे देश व विदेशो में दिनाँक 23 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 तक संस्कार tv चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया व देखा जाएगा। हनुमंत कथा की भव्यता को देखते हुए एवं जनसैलाब की सुविधा के लिए हर प्रकार की यथा संभव व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की जाएगी।

व्यवस्था के संबंध को लेकर दिनाँक 17 दिसम्बर 2023, दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे आम बैठक रखा गया था, जिसमे व्यवस्था प्रभारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जावेंगी, साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया जाएगा। छत्तीसगढ़ वासियों को श्री राम भक्त हनुमान की जीवंत हनुमंत कथा सुनने का सु-अवसर मिलेगा इसके पूर्व पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा किये गए श्री राम कथा सुनने का अवसर मिला था। इस कलयुग में हनुमंत लाल अमर है। समय समय पर हिन्दू सनातन धर्म के द्वारा ऐसे आयोजनो से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कार को आगे बढ़ाने का बल मिलता है, जिससे कि युवा पीढ़ी समाज को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाते है।

सीआईआई यंग इंडियंस रायपुर चैप्टर ने वार्षिक बैठक का किया आयोजन, अनुजा भंडारी बनाई गईं अध्यक्ष और गौरव अग्रवाल बने सह-अध्यक्ष

रायपुर-   यंग इंडियंस रायपुर चैप्टर ने अपनी वार्षिक बैठक रायपुर में आयोजित की. वार्षिक सत्र में सीआईआई रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सदस्यों को वर्ष 2023 में यंग इंडियंस रायपुर चैप्टर द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी.

जिसमें प्रमुख परियोजनाएं उद्यमशीलता मानसिकता के निर्माण के लिए युवा उत्सव 2.0, मियावाकी वन का विकास स्थापना थी. पक्षी संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम चौक पर पहाड़ी मैना, दिव्यांग बच्चों के लिए समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए दिव्य उत्सव, गांधी उद्यान में पहला मियावाकी सार्वजनिक वन विकसित करना, ग्रामीण परियोजनाओं को बढ़ावा देना- स्वयं सहायता समूहों और स्वास्थ्य शिविरों को रोजगार के अवसर प्रदान करना, सुनो रायपुर रोड ट्रैफिक पुलिस विभाग रायपुर के साथ सुरक्षा, छोटे बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए छोटा कॉप सत्र, उद्यमिता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों के साथ स्कूली छात्रों की थालिर वर्टिकल भागीदारी और बाल यौन शोषण के खिलाफ बच्चों को संवेदनशील बनाने पर प्रोजेक्ट मासूम. वर्ष के दौरान क्लाइमेट चेंज वर्टिकल ने जल पुनर्जीवन के लिए 4 तालाब और रायपुर के आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 1.5 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र को कवर करने वाले 5 मियावाकी वन विकसित किए.

वार्षिक दिवस 2023 के मुख्य अतिथि विधायक बृजमोहन अग्रवाल थे, जिन्होंने 2023 की वार्षिक रिपोर्ट का अनावरण किया. अपने भाषण में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यंग इंडियंस रायपुर शहर के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं और कैसे उद्योगपति सामाजिक सरोकारों में शामिल होना चाहिए.

शशांक नाथानी राष्ट्रीय सह अध्यक्ष एक्सेसिबिलिटी, यंग इंडियंस ने सभा को संबोधित किया और बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 6223 सदस्यों और 66 चैप्टर में 169,000 युवाओं के साथ और युवा के लिए सदस्यता में नई ऊंचाइयों को छू गया है. यंग इंडियंस के प्रमुख हितधारकों – MYTRI और एंगेजमेंट डिलिवरेबल्स, यंग इंडियंस परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने से सभी अध्यायों में अर्थ, मूल्य और जुड़ाव जारी रहा. यंग इंडियंस ने 4000 से अधिक सत्रों के साथ अपने जुड़ाव सत्रों के माध्यम से सदस्यों और समाज के लिए विकास सहभागिता मंच प्रदान करना जारी रखा. शशांक नाथानी ने सदस्यों को 21-22 दिसंबर 2023, चेन्नई में आयोजित होने वाले यंग इंडियंस के वार्षिक टेक प्राइड और राष्ट्रीय वार्षिक दिवस में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया.

अनुजा भंडारी प्रोपराइटर, अनुजा शुक्ला एंड कंपनी पार्टनर, केएस शुक्ला एंड कंपनी, भंडारी साज एंड एसोसिएट्स को सीआईआई रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. भंडारी 33 वर्ष की हैं और वह रायपुर में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्हें इस क्षेत्र में 11 साल का अनुभव है. उन्होंने पुणे में स्नातक और मास्टर डिग्री और चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी की. अपनी सीए योग्यता के बाद वह 4 साल तक ग्रांट थ्रोन्टन इंडिया के साथ काम कर रही थीं और फिर शादी के बाद रायपुर चली गईं. इसके अलावा, सीए की प्रैक्टिस के साथ-साथ उन्होंने रायपुर से एलएलबी की पढ़ाई भी पूरी की है. पिछले 7 वर्षों में उन्होंने जीएसटी, आयकर और खातों के क्षेत्र में अपने ग्राहकों को उनके व्यवसाय में मदद करने के लिए लोगों, प्रक्रिया और प्लेटफ़ॉर्म परिवर्तन का नेतृत्व किया है. अनुजा को दौड़ना पसंद है और वह यात्रा करना पसंद करती है. अनुजा पिछले 5 वर्षों से यी रायपुर चैप्टर की सदस्य हैं और उन्होंने सक्रिय रूप से परियोजनाओं का नेतृत्व किया है और विभिन्न सीआईआई परियोजनाओं में भाग लिया है.

नई सरकार से जनता को उम्मीद , जल्द ही भ्रष्टाचार विरोध जीरो टाँलरेंस नीति लागू करेगी सरकार

रायपुर-   प्रदेश में नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कामकाज संभालने के साथ ही विकास का खाका खींचना भी शुरू कर दिया है. कैबिनेट की पहली बैठक में मोदी की पहली गारंटी गरीब के लिए पीएम आवास को पूरा करने का काम किया. इसी के साथ शुरुआती 100 दिन में विभिन्न सेक्टर के मुद्दों पर काम किया जाएगा. अपेक्षाएं बता रहा है यह प्रदेश में लंबी समय से बनी बड़ी समस्या है. बहुमत देने के बाद जनता चाहती है कि सरकार इस दिशा में तेजी से कम करें. ताकि सबका साथ सबका विकास हो सके.

नक्सलमुक्त प्रदेश

नक्सली से निपटने के लिए फोर्स के जवानों को आधुनिक हथियारों से लैस करने की जरूरत है. इससे जवान की कार्य क्षमता में इजाफा होने के साथ ही नक्सली हिंसा से निपटने में मदद मिलेगी. प्रभावित इलाकों में फोर्स का मूवमेंट बढ़ने से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी. विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराए जाने पर लोग मुख्य धारा से जुड़ेंगे. रोजगार के साधन उपलब्ध कराने से नक्सलियों के झांसे में नहीं आएंगे. इस समय नक्सलियों से निपटने के लिए केंद्रीय फोर्स के साथ राज्य पुलिस और बस्तरिया बटालियन को तैनात किया गया है.

भाजपा के चुनाव जीतने की बड़ी वजह भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा है. भाजपा ने उस समय कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए. जिसमें शराब घोटाला, महादेव एप, खनन घोटाले जैसे मुद्दे प्रमुख है. जिन पर ईडी ने कड़ी कर्रवाई भी की है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार भी सख्त है.इन सबके बाद जनता को भरोषा है कि सरकार 100 दिन में भ्रष्टाचार विरोध जीरो टाँलरेंस नीति लागू करेगी.

मुख्यमंत्री साय ने बाबा गुरू घासीदास जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने ’मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ सामाजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया। श्री साय ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है और अनुकरणीय है।