/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz नवा रायपुर में आयोजित मैराथन दौड़ में सारडा ग्रुप के सीनियर मैनेजर की मौत Raipur
नवा रायपुर में आयोजित मैराथन दौड़ में सारडा ग्रुप के सीनियर मैनेजर की मौत


रायपुर -    नवा रायपुर में आयोजित मैराथन दौड़ के दौरान धावक की दौड़ के दौरान अचानक से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि मौत किस वजह से हुई है।

राखी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लेट्स रन छत्तीसगढ़ द्वारा द ग्रेट रन छत्तीसगढ़ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन नवा रायपुर में किया गया था। प्रतियोगिता 46 वर्षी गजानंद इंगले छह किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लिए थे। सुबह तकरीबन दौड़ के दौरान पीएचक्यू के पास वह अचानक से गिर गए। तत्काल वहां मौजूद अन्य धावकों ने उन्हें उठाने के प्रयास किया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार टाटीबंध निवासी हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने नामांकन किया था। सुबह लगभग वह समय पर पहुंच गए थे। अलग-अलग वर्ग में दौड़ थी। इंग्ले ने छह किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लिया। कुछ दूर दौड़ने के बाद वह अचानक से रूक गए और वहीं जमीन पर गिर गए।

अलग-अलग वर्ग में प्रतियोगिता

इस बार धावकों ने 10 किमी, 21 किमी और 42 किमी ने और छह किमी दौड़ श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए 3.51 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार था।

किसानों की समस्या लेकर CM साय के पास पहुंचे पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू

गरियाबंद-   पूर्व कृषि मंत्री और पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू ने मंत्रालय जाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देवभोग में अल्पवर्षा से प्रभावित कृषकों के बीमा प्रकरण की फाइल की गति बढ़ाने का आग्रह किया है.

बता दें कि, इस वर्ष देवभोग तहसील के 4 खरीदी केंद्र अंतर्गत आने वाले 27 गांव के 3622 किसानों ने समर्थन मूल्य में एक भी दाना धान नहीं बेचा है. इनकी मांग पर फसल बीमा की फाइल चलाई तो जा रही है, पर गति धीमी है. मामला पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के सज्ञान में आने के बाद सीएम से चर्चा कर जल्द अमल में लाने का आग्रह किया है.

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2013 में भी ऐसी स्थिति बनी थी. उस समय चंद्रशेखर साहू कृषि मंत्री थे. उनके पहल पर देवभोग तहसील में पहली बार प्रभावित कृषकों को 72 प्रतिशत फसल बीमा की राशि मिली थी. इस बार भी पूर्व मंत्री के पहल के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है.

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राज्य अतिथि गृह पहुंना में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी प्रतिनिधि मंडल में सर्व पवन नेताम, आर. एन. ध्रुव, सोमेश पात्रा, चमन ठाकुर, शिव कंवर,नकुल चन्द्रवंशी,आर सी ध्रुव आदि शामिल थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से प्रदेश धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहाँ राज्य अतिथि गृह पहुना में छ. ग. राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी,कम्प्यूटर ऑपरेटर कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की किसान हितैषी नीतियों के लिए मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेश समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे, प्रदेश उपाध्यक्ष- विनोद जायसवाल, पवन निर्मलकर, मीनाक्षी यादव प्रदेश सचिव- मोहन डहरिया प्रदेश संगठन प्रभारी- राकेश दुबे, राजकुमारी साहू, प्रकाश अधिकारी संयोजक- विद्याशंकर यादव संरक्षक- संतोष साहु , नरेश साहू। सदस्य – दुलार साहू, अजय चंद्राकर, प्रमिला मानिकपुरी, लता पटेल,अनुज यादव,मुरलीमनोहर दुबे,पुरुषोत्तम बरेठ, संदीप यादव, बलराम कौशिक, आशीष, रजक, नरेंद्र सिन्हा, बोधराम साहू, गौरव सिन्हा, भोलेश खरे, नरोत्तम ठाकुर,भोजराम साहू, दीपक सिन्हा,योगेंद्र रजक, भरत पटेल, देवकरण पांडे, रेखराम साहू विकास साहू, उपस्थित थे ।

सरकार बदली है, तो नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में भी सख्ती दिखनी चाहिये” अफसरों की हाईलेवल मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री साय बोले..


रायपुर-   मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। उनके साथ प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम, डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा भी गये हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की जायेगी। अभी तक प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका है, लिहाजा दिल्ली में नामों पर विचार किया जायेगा।

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ एक सौजन्य मुलाकात है। नक्सल घटना को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ हुई बैठक पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सल वारदात लगातार हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार बदली है तो नक्सलियों में बौखलाहट भी है। अधिकारियों की आज आकस्मिक बैठक ली गई है। सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। सरकार बदली है तो नक्सलियों के साथ लड़ाई में भी सख्ती दिखनी चाहिये। विगत सरकार के अधिक कर्ज पर चुनौतियां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा चुनौती बहुत बड़ी है। लेकिन पूरा विश्वास है की डबल इंजन की सरकार है, तो सब ठीक हो जाएगा

कांग्रेस, किसान और कर्जमाफीः धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस ने कबूल किया कि उसकी सरकार में अन्नदाता की हुई दुर्गति

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नारायणपुर जिले के ग्राम कुकड़ाझोर में किसान हीरा बढ़ई की आत्महत्या की घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, हम 5 साल से कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस ने किसानों को कर्ज के मकड़जाल में फांसकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया है.

आगे धरमलाल कौशिक ने कहा, यह बेहद गंभीर विषय है कि कांग्रेस के राज में कर्ज में डूबकर निराश हुए किसान अब तक कांग्रेस के पाप भोग रहे हैं. प्रदेश में अभी-अभी परिवर्तन हुआ है और कांग्रेस के राज में कर्ज में फंसे एक किसान ने आत्महत्या की है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने राज्य के किसानों के साथ धोखाधड़ी की. अन्याय की सारी सीमाएं लांघकर उनको काल के गाल में समाने के लिए छोड़ दिया.

कौशिक ने यह भी कहा कि, राजनीतिक पैंतरेबाजियों में कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है. 5 साल में किसानों का हाल इतना बेहाल कर दिया कि, किसान मौत को गले लगाते रहे. यह जो किसान की खुदकुशी की हृदयविदारक घटना सामने आई है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर भी कांग्रेस ने घटिया राजनीति करते हुए जांच कमेटी का ऐलान किया है. कांग्रेस को जांच यह करनी चाहिए कि, उनकी सरकार में कर्ज के बोझ से दबे किसान अब भी आत्महत्या कर रहे हैं तो कांग्रेस की सरकार चलाने वालों पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस ने लगातार किसान आत्महत्या का पाप किया है और अब यह कथित जांच कमेटी गठित कर यह कबूल किया है कि, उसकी सरकार में कर्ज में डूबे किसान ने खुदकुशी की है. जब कांग्रेस सरकार के मुखिया मुनादी पीटते रहे कि, किसानों को पैसा दिया है तो फिर किसान कर्जदार क्यों बने और आत्महत्या करने पर मजबूर क्यों हैं?

सीएम साय ने ली उच्च स्तरीय बैठक, नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश, कहा – केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद का खात्मा करेंगे

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उच्च स्तरीय बैठक ली। मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारी भी मौजूद है.

बता दें कि उच्च स्तरीय बैठक में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की गई. अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए. शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के निर्देश भी दिए गए. डीजीपी को स्वयं मॉनिटरिंग करने कहा गया है. मुख्यमंत्री साय ने कहा हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक है. विकास से लोगों का विश्वास जीतेंगे। केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद का ख़ात्मा करेंगे।

कांग्रेस 18 दिसंबर को क्राउड फंडिंग अभियान ’डोनेट फॉर देश’ की करेगी शुरुआत

रायपुर-   कांग्रेस पार्टी चंदा जुटाने के लिए क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत करने जा रही है। कांग्रेस ने इस अभियान का नाम ’डोनेट फॉर देश’ रखा है। 18 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा दिल्ली से इसकी शुरुआत की जाएगी। इस आशय की जानकारी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दिया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 138 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी देशवासियों से 138 रुपये के गुणक (जैसे, 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये, या अधिक) दान करने के लिए अनुरोध करती है, ताकि कांग्रेस पार्टी एक बेहतर भारत के लिए काम कर सके। कांग्रेस ने इस ऑनलाइन क्राउडफंडिंग के लिए दो चैनल बनाए हैं। इनमें एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल donateinc.in और आधिकारिक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस वेबसाइट www.inc.in शामिल हैं।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक ऑनलाइन होगा, जिसके बाद यह अभियान जमीनी अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत पार्टी से जुड़े स्वयंसेवी घर-घर जाएंगे और प्रत्येक बूथ में कम से कम 10 घरों को लक्षित करके हर घर से कम से कम 138 रुपये का अंशदान सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पार्टी के राज्य स्तर के पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्षों और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पदाधिकारियों को कम से कम 1,380 रुपये का योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जो लोग आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं, उन्हें भारतीय नागरिक होना चाहिए और उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। दानदाताओं को दान प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के 138वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 28 दिसंबर को नागपुर में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक रैली में कम से कम दस लाख लोग शामिल होंगे।

तत्वम क्लब के नाईट बाजार को अच्छा प्रतिसाद, राजधानी के ओमाया गार्डन में वृहद आयोजन

रायपुर-    तत्वम, 25 प्रतिभाशाली महिलाओं का समूह, है जो की राजधानी के कई बड़े बड़े आयोजनों के जानी पहचानी जाती है चूँकि तत्त्वम के द्वारा पिछले कई वर्षो से नाईट बाजार का आयोजन किया जाता रहा है ऐसे ही कई प्रकार इस प्रकार की कई चैरिटी का आयोजन कर चुका है। जैसे कोरोना के समय पीएम फंड के लिए यहां पर से सपोर्ट किया गया साथ ही और भी अन्य कार्यो की श्रृंखला में आकांक्षा और अन्य दिव्यांग स्कूलों में भी तत्वम के द्वारा कई प्रकार की सहायता किए गए हैं इस बार तत्वम 16 और 17 दिसम्बर को ओमाया गार्डन, वीआईपी रोड पर अपना सिगनेचर इवेंट नाइट बाजार लेकर फिर से आया है.

जिसमें प्रदेश के कई प्रतिष्ठित संस्थान के अलावा दूसरे राज्यों के भी लघु व्यवसायीयो ने अपनी स्टाल लगाकर अपने उत्पाद राजधानी वासियों के सामने प्रस्तुत किया है जिनमे जयपुर राजस्थान दिल्ली मुंबई कलकत्ता आदि शहरो के व्यवसायीयो ने हिस्सा लिया है जिसमे कोलकाता की नेहा बांका कपडे की नयी रेंज लेकर आई है इसी श्रृंखला में बाम्बे की सूप स्वागत पॉल गय्नेक वीनस दिल्ली से निधि गोयल विनायक केरेट के ज्वेलरी लेबरोंन डायमंड एम्बोस लुधियाना के साथ साथ राजधानी के प्रतिष्ठित संस्थान अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स सहेली ज्वेलर्स के स्टाल आगंतुको को खूब लुभा रहे है साथ ही गीत संगीत से व मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन ओमाया गार्डन में एक तरफ जहां बच्चों के खेलने के स्टाल के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट मोबाइल सेल्फी और परिधान के नए-नए क्लेवर होम डेकोर के आइटम ज्वेलरी और लघु व्यवसाय उत्पादों के साथ खानपान के लिए मशहूर व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं तत्वम के इस नाइट बाजार का उद्देश्य आकांक्षा मानसिक विकलांग स्कूल के स्टाल जिसमें आकांक्षा स्कूल के मानसिक विकलांग बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग आर्ट एंड क्राफ्ट के यहां पर स्टाल लगाए गए साथ ही सर्वदा स्कूल के द्वारा फ़ूड स्टाल लगाए गए हैं साथ ही ब्रह्मनाद ध्वनि उपचार के द्वारा रोगों का इलाज के साथ साथ नारायणा एम् एम् आई के स्टाल जो लोगों में काफी सराहा जा रहा है पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य है लघु व छोटे पैमाने के उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने और साथ ही ट्राइबल और ग्रामीण उत्पादों को लोगों के सामने लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताया गया हैतत्वम इसी तरह से आगे भी लोगों के सहायतार्थ को लेकर इस नाइट बाजार का आयोजन करता रहेगा ऐसी जानकारी सदस्यों के द्वारा दी गई कार्यक्रम की अध्यक्ष सिमरन होरा ,उपाध्यक्ष स्वीटी जुनेजा कोषाध्यक्ष रीना लुनावत के साथ साथ कार्यकर्ता स्मिता सराफ, अनीता,गरिमा ,सुगंधा ,ईशा, प्रियंका, परम ,लक्ष्मी ,आंचल, रिचा, ज्योति लुंकड़, ज्योतिअग्रवाल, साक्षी, शिल्पा, श्रद्धा, नताशा, शिफाली, स्नेहा, नेहा, नम्रता, श्वेता,. के द्वारा यह आयोजन को मूर्त रूप दिया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष बनेंगे रमन सिंह, दाखिल किया नामांकन, बोले- 90 विधायकों के संरक्षण का मिला दायित्व

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव, पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद रमन सिंह ने कहा, "आज मैंने नामांकन दाखिल किया है। मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं। हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है। मैं सभी को धन्यवाद दूंगा। मेरी कोशिश रहेगी की बेहतर ढंग से विधानसभा का संचालन हो और सारे मुद्दे राज्य के हित के लिए उठें।"