डॉ आसिफ को यूथ आईकॉन आफ होम्योपैथी से किया जाएगा सम्मानित
रायबरेली।24 दिसंबर को लखनऊ के ऑडिटोरियम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले होम्योपैथिक रेव्यूलेशन के आयोजन में डॉ आसिफ सिद्दीकी को यूथ आईकॉन आफ होम्योपैथ से सम्मानित किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि बताते की डॉ आसिफ कई सालों से डलमऊ में होम्योपैथी का इलाज कर रहे हैं और कई बड़ी-बड़ी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को होम्योपैथी इलाज से ठीक भी किया इसी का परिणाम है कि लखनऊ के सबसे बड़े ऑडिटोरियम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होमियोपैथी रिवॉल्यूशन जिसमें वो चिकित्सक जिनका भारत वर्ष में अद्भुत योगदान रहा है और जो इस युग के नये चिकित्सक जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने देश में अहम भूमिका निभा रहे है।
देश के कई महान होम्योपैथिक चिकित्सक इस कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएंगे जिसमें अपने रायबरेली जिले से डॉ. आसिफ़ सिद्दीक़ी को चुना गया जिनको यूथ आइकॉन ऑफ़ होम्योपैथी से सम्मानित किया जायेगा जो पूरे ज़िले के लिये गौरव की बात है ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्वनी चौबे (केन्द्रीय मंत्री),ब्रजेश पाठक(उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री उत्तरप्रदेश)दयाशकर मिश्रा (आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश)
दिनेश शर्मा (राज्य सभा सदस्य सह पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) होंगे इस कार्यक्रम में नवनीत सिकेरा आई पी एस (भौकाल वेब सीरीज,रामजी सिंह अध्यक्ष( एच एम ए आई),कपिल देव ( पूर्व क्रिकेट कप्तान)मदन लाल ( पूर्व क्रिकेट) कुमार विश्वास ( कवीराज)डॉ हरिओम पवार पवनदीप और अरुणिता (इंडियन आइडल) व अन्य अधिकारी एवं मंत्री मौजूद रहे।
Dec 14 2023, 08:50