/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आकांक्षी जिला के संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित muzaffarpur
विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आकांक्षी जिला के संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आकांक्षी जिला के भारत सरकार के नोडल पदाधिकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव श्री सुनील कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभागार में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।

इससे पूर्व मध्य विद्यालय शरफुद्दीन, बोचहां प्रखंड के संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिए। वहां लगाए गए भारत सरकार कार्यक्रम के विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। 

जहां लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही थी। कार्यक्रम की गतिविधि को पोर्टल पर अपलोड भी किया जा रहा था ।बैठक में उन्होंने कहा कि कई योजनाओं में अभी सैचुरेशन होना बाकी है शुरुआती दौर में तकनीकी खराबी आने के कारण पोर्टल पर अपलोड में समस्या आ रही थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है। 

उन्होंने आकांक्षी जिला अंतर्गत किए गए कार्यों और उनके टीमों को सराहा। बताते चले की आकांक्षी जिला में विगत वर्ष जिला 23 करोड़ का अवार्ड पाया जिसका विभिन्न योजनाओं में प्राक्कलन बनाकर मूर्त रूप दिया जा रहा है।

 पीरामल फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर अकरम जी ने पीपीटी के माध्यम से सचिव महोदय को अवगत कराया ।डीपीयू आईसीडीएस चांदनी सिंह ने भी सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में शहरी क्षेत्र में मैपिंग के संबंध में समस्याएं और जानकारी रखी ।प्रत्येक प्रखंड स्तर पर एनआरसी और आंगनबाड़ी केंद्र एएनसी कॉर्नर बनाने की बात कही गई ।सचिव महोदय ने जिला के सभी टीम सदस्यों और टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिया। 

उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की सफलता योजना की क्रियान्वयन और जन भागीदारी पर निर्भर करती है । 360 डिग्री अप्रोच पर कार्य करने की आवश्यकता है ।उन्होंने मेगा फूड पार्क और साइंस केंद्र की संभावना पर खुशी व्यक्त किया ।बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, डायरेक्टर NEP संजय कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर: जिला स्तरीय किशोर-किशोरियों का सम्मेलन" बाल- दरबार " कार्यक्रम का शुभारंभ


आज मुजफ्फरपुर विकास मंडल के परिसर में एक्शन एड के तत्वावधान में जिला स्तरीय किशोर-किशोरियों का सम्मेलन" बाल- दरबार " कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई सी डी एस, श्रीमति चांदनी सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, जय श्री , एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम में विषय प्रवेश एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने किया और बताया कि उड़ान परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर जिले में यूनिसेफ और महिला एवं बाल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में किशोर किशोरियों ने पंचायत स्तर पर बाल हितैषी पंचायत बनाने हेतु पंचायत स्तर पर मांग पत्र तैयार कर ग्राम विकास योजना में शामिल करने हेतु बच्चों ने मुखिया जी व अन्य प्रतिनिधियों को सौंपा। उन्होंने बच्चों के चार अधिकार जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार व सहभागिता के अधिकार का उल्लेख किया। डीपीओ आईसीडीएस ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की माता-पिता आपके सबसे निकटतम मित्र हैं, किसी भी समस्या को उनसे शेयर करें ।उन्होंने स्वचछता पर जोर देते हुए सिनेटरी नेफकिन के इस्तेमाल पर विस्तार से जानकारी दी ।

माताओं एवं बच्चियों के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से मिलने वाली राशि का चर्चा किया। कहा कि आपको सही गलत, भेदभाव आदि की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने नारीवाद व सामाजिक जेंडर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह सपना था कि सभी लड़कियों को साइकिल मिलने से वे विद्यालय तक पहुंच पाएं। और इस योजना ने बच्चियों के शिक्षा में जबरदस्त प्रभाव डाला और बच्चियां आज सभी सेक्टर में अपना योगदान बढ -चढकर दे रही हैं।

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जयश्री ने दलित विकास मिशन द्वारा चलाए जा रहे किशोर -किशोरियों के समूह के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि बच्चों को अध्ययन के अलावा खेलकूद, कलाकारी, संगीत आदि गतिविधियों में भाग ले ताकि आपका सर्वांगीण विकास हो सके जो किशोर और किशोरी सशक्तीकरण के लिए एक बड़ा माध्यम बन सकता हैं उन्होंने किशोर, किशोरी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके खाने पीने में पोषण आहार शामिल करने की बात कही। बाल संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार ने बच्चों को परवरिश योजना, चाइल्ड लाइन का नम्बर व कार्य, बाल विवाह , बाल श्रम व बाल संरक्षण के विषय में बच्चों को नियम कानून के प्रावधानों की चर्चा की

आकांक्षा सेवा सदन के सहयोग से विगत 16 दिनों से कुढ़नी, मड़वन, मुशहरी प्रखण्ड के पंचायतों में लैंगिक हिंसा और जेण्डर समानता की बात कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कही जा रही है। मध्य विद्यालय मादापुर में आज ग्रामीणों के बीच लैंगिक समानता के विचारों का प्रसार किया गया। सेवा सदन के अध्यक्ष बन्दना जी के सराहनीय पहल से मूर्त रूप से दिया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. ने महिला अधिकार की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आज सभी क्षेत्रांे में महिलाएं सवल हुई हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने भी महिलाओं की प्रेरक कहानियां के माध्यम से लोगों को जागरूक और मोटिवेट किया। मौके पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थें।

फेसबुक पर हुआ पुलिस वाले से प्यार तो लड़की यूपी से पहुंची बिहार, इस आईपीएस के निर्देश पर हुई शादी

मुजफ्फरपुर: इन दिनों युवाओं में सोशल मीडिया का जबरदस्त क्रेज है। इसका जादू अब पुलिसवालों पर भी सिर चढ़ कर बोल रहा है।

 मुजफ्फरपुर का भी एक मामला अब काफी चर्चा में है। जहां यूपी की लड़की जो लखनऊ में पढ़ाई कर रही थी उसे फेसबुक पर मुजफ्फरपुर के एक रेल सिपाही से प्यार हो गया। प्यार कुछ इस तरह परवान चढ़ा की लड़की यूपी से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के कार्यलय में गुहार लगाने पहुंच गई। 

फिर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को पूरी बात बताई गई। दोनों ने सच्चे प्यार को देखते हुए रेल एसपी के आदेश पर दोनो की शादी रेल थाने में बीती रात करवाई गई। वहीं आज शुक्रवार को मंदिर और कोर्ट में भी दोनो की शादी पूरी विधि विधान से करवाई गई।

मुजफ्फरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुँची,कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा

बिहार के मुजफ्फरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुँची 

 जो पूरे मुजफ्फरपुर जिले के गाँव गाँव में लोगों के बीच केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ भ्रमण कर रही हैं

 जो 26 जनवरी तक पूरे जिले में भ्रमण करेगी.. सबसे पहले यह विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ मुशहरी प्रखंड अंतर्गत शहरी क्षेत्र के जुब्बा सहनी पार्क ऑडिटोरियम पहुंचकर दिया योजनाओं की जानकारी और लाभ ऑन द स्पॉट दे रही है ... खासकर उज्जवला योजना का लाभ लेने वाली मुस्लिम महिला रुकसाना खातून और खुशबू खातून ने लाभ लेकर इसके फायदे को बताती नजर आ रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रही हैं....

भाजपा ने रेवंत रेड्डी की 'बिहार डीएनए' टिप्पणी की निंदा की, पुतला दहन कर जताया विरोध

मुजफ्फरपुर: तेलंगाना के मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के द्वारा एक बयान में बिहारियों के डीएनए और जाति विशेष पर सवाल उठाया गया था जिसका गुरूवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बिहार भाजपा में आक्रोश है। इसी को लेकर पूरे बिहार में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पुतला फूंका गया।

इस क्रम में शुक्रवार को स्थानीय मीठनपुरा स्थित पानी टंकी चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पुतला फूंका गया। और रेवंत रेड्डी सहित कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगने की मांग की गई। 

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने रेड्डी की बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस पर विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया कि कांग्रेस क्षणिक लाभ के लिए भारतीय सभ्यता, सांस्कृतिक, अध्यात्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक एकता को तोड़ने पर आमादा है। 

उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है।

और समय-समय पर बिहारियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर देश ही नही बल्कि दुनियाभर में बिहार का परचम लहराया है।

उन्होंने कहा कि इसी पावन भूमि पर महाबोधि मंदिर स्थित है। बिहार की पावन भूमि पर अनेक संतो का जन्म हुआ, इसी पावन भूमि पर दुनिया के बहुत से हिस्सों में लोग पढना लिखना भी नहीं जानते थे, उस समय बिहार शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र रहा। कहा कि बिहार की ही पावन भूमि पर अशोक, 

अजातशत्रु, बिम्बिसार और अन्य महान राजाओं का जन्म हुआ। आज़ाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जन्म भी बिहार में ही हुआ है। सिक्खों के दसवे गुरु गोविद सिंह का जन्म भी बिहार की राजधानी पटना में हुआ। आज भी भारत के सबसे ज्यादा भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बिहार से ही निकलते हैं, 

ऐसे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बिहार के डीएनए को लेकर दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता तब तक शांत नही बैठेंगे जबतक रेड्डी सार्वजनिक तौर पर अपने आपत्तिजनक बयान के लिए माफी न मांग लें।

वहीं मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य ने कहा कि बिहार के लोग बिहार के अपमान को भूलने वाले नही अगर जब भी रेड्डी बिहार की धरती पर पहुंचेंगे तो उसका भाजपा द्वारा पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।

कहा कि संवैधानिक रूप से उच्च पद पर आसीन व्यक्ति का किसी राज्य और जाति विशेष पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी उस व्यक्ति ही नही बल्कि उसके दल की ओछी मानसिकता का परिचायक है।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष अंकज कुमार, जिला मंत्री नचिकेता पाण्डेय, नंदकिशोर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम, राकेश पटेल, मोर्चा प्रभारी रवि रंजन शुक्ला, विस प्रभारी उमेश पाण्डेय सहित अमित राठौर, देवकांत झा, हरिकिशोर बैठा, आकाश पटेल, विशाल कुमार, अंजय गुप्ता, राकेश रंजन, अनिल कुमार, रामू गुप्ता, राहुल कुमार, राजेश प्रजापति, शिबू सोनी, विक्की प्रजापति,छोटु दास, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

निर्वाचक सूची को स्वच्छ एवं सुदृढ़ करने की अनवरत प्रयास जारी

मुजफ्फरपुर: आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारी के मद्देनजर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत योग्य एवं छुटे हुए सभी पात्र मतदाताओं को जोड़ने एवं अपात्र मतदाताओं को सूची से विलोपन करने का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रखण्ड के संबंधित पदाधिकारी एवं ए.ई.आर.ओ. के साथ अभियान के संबंध में प्रगति की समीक्षा की। निर्वाचन सूची की शुचिता एवं सुदृढ़ीकरण की दिशा में अबतक 90 हजार से अधिक प्रपत्र-6 में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त किया गया है, जिसकी क्रमिक रूप से सत्यापन किया जा रहा है। उक्त आंकड़े में लगभग 26 हजार 18-19 आयुवर्ग के आवेदन है। इसी प्रकार प्रपत्र-7 में लगभग 30 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसे सूची से विलोपित करने की प्रक्रिया जारी है। यह इस बात का संकेत है कि निर्वाचक सूची अधिक शुद्ध और मजबूती की ओर बढ़ा है। निर्वाचन प्रक्रिया सहज तथा स्वस्थ्य निर्वाचक सूची निर्माण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

 अधिक से अधिक प्रपत्र-6 में 27 अक्टूबर के बाद से नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलायी जा रही है। निर्वाचक सूची में लिंगानुपात को मजबूती प्रदान करने के लिए महिला मतदाताओं को भाड़ी संख्या में जोड़ने की जरूरत है। अभी भी कांफी संभावनाएं है, जिससे की निर्वाचन में उनकी भागीदारी को बढ़ाया जा सके। जीविका एवं आई.सी.डी.एस. के द्वारा लगातार लिंगानुपात को बेहतर करने की कवायद की जा रही है। ग्राम संगठन एवं आॅगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। उद्देश्य बस एक है की नो वोटर लेफ्ट विहाईन्ड। प्रति संध्या प्रगति की माॅनिटरिंग की जा रही है। 

इसके अतिरिक्त निर्वाचक सूची प्रेक्षक और वरीय पदाधिकारी द्वारा सुपर चेकिंग भी किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठक की जा रही है ताकि निर्वाचन की पारदर्शिता अक्षुण्ण रहे। इपिक प्राप्ति एवं वितरण भी किया जा रहा है। 

बैठक में ई.आर.ओ. सकरा संजय कुमार, ई.आर.ओ., गायघाट अमित कुमार, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, डी.पी.एम. जीविका अनिशा गांगुली, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।

सरैया प्रखंड के उ.म.वि.शेखधनवत विद्यालय में प्रभारी द्वारा किया जा रहा कच्चा अंडा वितरित, इस लापरवाही मामले में ऑडियो वायरल

बिहार के मुजफ्फरपुर में सरैया प्रखंड के उ.म.वि.शेखधनवत विद्यालय में विगत दो माह से प्रत्येक शुक्रवार को अंडा नही दिया जा रहा था... पिछले शुक्रवार ;(दिनांक 01.12.2023) को क्षेत्र मे वरीय पदाधिकारिओं की औचक निरीक्षण की आहट पाकर आनन फानन मे अंडा मंगाया गया तथा बच्चो के बीच बगैर उबाले जबरन कच्चा अंडा वितरण कर दिया गया।

जिसको लेने मे बच्चों ने असमर्थता व्यक्त कर रहे थे क्योंकि कि कच्चा अंडा विद्यालय अवधि में खा नही सकते थे.. तथा 4 बजे तक उसे सहेज कर रखना संभव नही था।

 इसलिये बच्चों ने अंडा उस दिन नही लिया .. पुन: आज दिनांक 8.12.2023 (शुक्रवार)को बच्चे द्वारा विरोध करने के बाद भी विद्यालय प्रभारी द्वारा कच्चा अंडा ही वितरण करने का निर्णय लिया जा रहा है और शिकायत करने वालो को कहा जा रहा कि उपर मेरा शिकायत कर दीजिए हम समझ लेगे।

अब लाख टके की बात है कि ऐसा क्यों हो रहा है और किसके शह पर हो रहा है.संबंधित अधिकारी इस मामले पर त्वरित संज्ञान ले तथा व्यवस्था सुधार करवाने का कष्ट करे. नही तो बच्चों के तन मन मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है और बच्चों के अभिभावक विद्यालय में आंदोलन करने की रणनीति बना रहे है.. जिसका ऑडिओ वायरल हो रहा है.

निर्वाचक सूची में लिंगानुपात सुदृढ़ करने के लिए की गयी बैठक

आगामी लोक सभा निर्वाचन प्रक्रिया सहज तथा स्वस्थ्य निर्वाचक सूची निर्माण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अधिक से अधिक प्रपत्र-6 में 27 अक्टूबर के बाद से नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलायी जा रही है। 86 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो गये हैं। इसी बीच उप विकास आयुक्त -सह- ई.आर.ओ., बरूराज आशुतोष द्विवेदी ने 18+ से आयुवर्ग के युवा मतदाताओं को भी अधिकाधिक जोड़ने की पहल हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची में लिंगानुपात को मजबूती प्रदान करने के लिए महिला मतदाताओं को भाड़ी संख्या में जोड़ने की जरूरत है। अभी भी कांफी संभावनाएं है, जिससे की निर्वाचन में उनकी भागीदारी को बढ़ाया जा सके। इसी मद्देनजर आज जीविका एवं आई.सी.डी.एस. के साथ उन्होंने बैठक कर इस संबंध में निदेश दिया। विडियो काॅन्फ्रेसिग से प्रखण्ड स्तर के संबंधित पदाधिकारी भी जुड़े रहें। ग्राम स्तर पर संगठित प्रत्येक जीविका निकाय को 20 तथा प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर 10 प्रपत्र-6 में महिलाओं को जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया, जिसकी प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका एवं कम्यूनिटी मोबलाईजर लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। बताते चले कि जिले में 5617 आॅंगनबाड़ी केन्द्र तथा 3500 ग्राम संगठन जीविका निकाय है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि औराई, बरूराज, साहेबगंज के निर्वाचक सूची में लिंगानुपात कमतर है। बैठक में ई.आर.ओ. सकरा संजय कुमार, ई.आर.ओ., गायघाट अमित कुमार, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, डी.पी.एम. जीविका अनिशा गांगुली, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।

पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के फेसर स्टेशन पर 13009/13010 दून एक्सप्रेस का ठहराव

हाजीपुर: 07.12.2023

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा और योगनगरी ऋषिकेश के मध्य चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 13009/13010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस का पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के फेसर स्टेशन पर दिनांक 08.12.2023 सेे 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । 

 

दिनांक 08.12.2023 सेे वाली गाड़ी संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 05.54 बजे फेसर पहुंचकर 05.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 19.27 बजे फेसर पहुंचकर 19.29 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

                          

लोन दिलाने के नाम पर मुखिया की पुतौह-पत्नी सहित गांव के दर्जनों महिलाओं से ठगी का मामला आया सामने

मुजफ्फरपुर: बिहार में भले ही सुशासन के दावे किए जा रहे हैं,लेकिन गांव के पढ़े लिखे से लेकर अनपढ़ भोले भाले महिलाओं से लोन दिलाने नाम पर बेख़ौफ़ रूप से ठगी का धंधा सामने आने लगा है। 

ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिला के बन्दरा प्रखण्ड क्षेत्र से सामने आया है,पियर थाना क्षेत्र के बंगाही गांव में स्थानीय बड़गांव पंचायत के मुखिया मोहम्मद अब्दुल सत्तार अंसारी के परिवार की महिलाओं समेत गांव की दर्जनों महिलाओं से लोन निकालने का नाम पर हजारों रुपए ठगी कर लिया गया। समूह के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई है। इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब युवक महिलाओं से पैसा लेकर चंपत हो गया,बैंक खाते में पैसे नहीं आए और उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बताने लगा। ठगी करने आया सख्स एक स्वतंत्रता माइक्रोफाइनेंस बोचहां शाखा के अधिकारी के रूप में गांव में आया था। जिसने अपना नाम मुन्ना कुमार और मोनू कुमार बताया था।

 बड़गांव मुखिया की पत्नी-पुतौह सहित गांव की दर्जनों महिलाओं को विश्वास में लेकर उसने ठगी का शिकार बनाया। खासकर वैसे महिलाओं को भी टारगेट किया गया जिनके पति घर पर नहीं रहते हैं या गैर प्रदेशों में नौकरी या मजदूरी कर रहे हैं। इस दौरान बजाप्ता गांव में महिलाओं की बैठक भी की गई और उन्हें 80 हजार रुपए लोन देने तथा उसका इंश्योरेंस करने की बात बताकर प्रत्येक महिलाओं से 1520 रुपए की ठगी की गई। कई महिलाओं से कैश पैसा लिए गए तो कई से यूपीआई स्कैनर के माध्यम से मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए। जाते समय उक्त ठगेरों ने कहा कि रविवार की शाम तक सभी महिलाओं के खाते में लोन के 80 हजार रुपए आ जाएंगे।

 लिहाजा किसी ने स्वरोजगार के लिए तो किसी ने घर के कर्ज आदि सधाने के लिए,किसी ने घर परिवार की जरूरी काम को लेकर तो किसी ने बाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई में मदद को लेकर सपना पाला और 80 हजार रुपए लोन लेने के प्रयास में झांसे में आते गए।जब 24 घण्टे की समयावधि के बजाय कई दिन बीतने के बाद भी खाते में पैसे नहीं आए तो ठगी के शिकार लोगों में शक बढ़ाना शुरू हो गया। जब उसके (ठगेरों)मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसने नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया।

 मामले की सूचना जब मुखिया अब्दुल सत्तार अंसारी को मिली तो उन्होंने डीटेल्स खंगालनी शुरू की। उन्होंने बताया कि उनके परिवार समेत गांव के दर्जनों महिलाओं से यह वसूली की गई है। प्रत्येक महिलाओं से 1520 रुपए कैश या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लिया गया है। 

कई महिलाएं अभी भी शर्म के कारणों से कुछ नहीं बता रही है,जबकि दर्जनों लोग मुखरता से अपनी शिकायत कर रहे हैं। घटनाक्रम की तत्काल मौखिक शिकायत पीयर थाने की पुलिस से भी की गई है। प्रखंड के संबंधित अधिकारियों को भी इस मामले में बताया गया है,हालांकि लिखित शिकायत अब तक नहीं की गई है।