मुजफ्फरपुर: जिला स्तरीय किशोर-किशोरियों का सम्मेलन" बाल- दरबार " कार्यक्रम का शुभारंभ
आज मुजफ्फरपुर विकास मंडल के परिसर में एक्शन एड के तत्वावधान में जिला स्तरीय किशोर-किशोरियों का सम्मेलन" बाल- दरबार " कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई सी डी एस, श्रीमति चांदनी सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, जय श्री , एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में विषय प्रवेश एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार ने किया और बताया कि उड़ान परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर जिले में यूनिसेफ और महिला एवं बाल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में किशोर किशोरियों ने पंचायत स्तर पर बाल हितैषी पंचायत बनाने हेतु पंचायत स्तर पर मांग पत्र तैयार कर ग्राम विकास योजना में शामिल करने हेतु बच्चों ने मुखिया जी व अन्य प्रतिनिधियों को सौंपा। उन्होंने बच्चों के चार अधिकार जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार व सहभागिता के अधिकार का उल्लेख किया। डीपीओ आईसीडीएस ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की माता-पिता आपके सबसे निकटतम मित्र हैं, किसी भी समस्या को उनसे शेयर करें ।उन्होंने स्वचछता पर जोर देते हुए सिनेटरी नेफकिन के इस्तेमाल पर विस्तार से जानकारी दी ।
माताओं एवं बच्चियों के लिए चलाए जा रहे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से मिलने वाली राशि का चर्चा किया। कहा कि आपको सही गलत, भेदभाव आदि की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने नारीवाद व सामाजिक जेंडर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह सपना था कि सभी लड़कियों को साइकिल मिलने से वे विद्यालय तक पहुंच पाएं। और इस योजना ने बच्चियों के शिक्षा में जबरदस्त प्रभाव डाला और बच्चियां आज सभी सेक्टर में अपना योगदान बढ -चढकर दे रही हैं।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जयश्री ने दलित विकास मिशन द्वारा चलाए जा रहे किशोर -किशोरियों के समूह के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि बच्चों को अध्ययन के अलावा खेलकूद, कलाकारी, संगीत आदि गतिविधियों में भाग ले ताकि आपका सर्वांगीण विकास हो सके जो किशोर और किशोरी सशक्तीकरण के लिए एक बड़ा माध्यम बन सकता हैं उन्होंने किशोर, किशोरी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके खाने पीने में पोषण आहार शामिल करने की बात कही। बाल संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार ने बच्चों को परवरिश योजना, चाइल्ड लाइन का नम्बर व कार्य, बाल विवाह , बाल श्रम व बाल संरक्षण के विषय में बच्चों को नियम कानून के प्रावधानों की चर्चा की
आकांक्षा सेवा सदन के सहयोग से विगत 16 दिनों से कुढ़नी, मड़वन, मुशहरी प्रखण्ड के पंचायतों में लैंगिक हिंसा और जेण्डर समानता की बात कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कही जा रही है। मध्य विद्यालय मादापुर में आज ग्रामीणों के बीच लैंगिक समानता के विचारों का प्रसार किया गया। सेवा सदन के अध्यक्ष बन्दना जी के सराहनीय पहल से मूर्त रूप से दिया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. ने महिला अधिकार की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आज सभी क्षेत्रांे में महिलाएं सवल हुई हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने भी महिलाओं की प्रेरक कहानियां के माध्यम से लोगों को जागरूक और मोटिवेट किया। मौके पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थें।
Dec 10 2023, 16:12