डेटा साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी पर चल रही कार्यशाला के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाशनाथ इंटर कॉलेज प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,डेटा साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी पर चल रही कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सीतापुर के निदेशक डॉ.जगवीर सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया |
कार्यक्रम के पहले सत्र में आई.ई.टी, सीतापुर के कंप्यूटर विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र कुमार ने साइबर सुरक्षा की दैनिक जीवन में आवश्यकता और देश की सुरक्षा के बारे में व्याख्यान देते हुए हैकिंग,फिशिंग ,साइबर स्टॉकिंग,रैंसम वेयर, स्पूफिंग आदि के बारे में जानकारी दी, तथा साइबर अपराध से सावधान रहने के लिए जागरूक करते हुए आधुनिक साइबर प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दी|
दूसरे सत्र में आई.ई.टी. सीतापुर के प्रोफेसर दुर्गेश कुमार गुप्ता ने कृषि के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को व्यवहार में लाने की जानकारी दी साथ ही साथ ड्रोन व ड्राइवर लेस ट्रैक्टर जैसी आधुनिक तकनीक की जानकारी दी |
कार्यशाला में आदर्श कैलाश नाथ, प्रभात मुन्नू लाल तथा मॉर्डन पब्लिक इंटर कॉलेज के 215 छात्रो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ.संदीप शुक्ला, श्रीश्याम, अनुराग मौर्य, विनोद कुमार शुक्ल, रमेश चन्द्र मिश्र एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |
Dec 07 2023, 19:24