राजद की गोद में जाकर अति पिछड़ों को धोखा दिया है नीतीश कुमार - डॉ मंतोष सहनी*
भाजपा में विकसित हो रही राजद की संस्कृति - ललन सहनी
प्रशांत किशोर के नेतृत्व से ही होगा बिहारियों का कायाकल्प - रोहित गिरी
पूर्वी चंपारण: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के अभियान से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। पूर्वी चंपारण जिले में जन सुराज के ज़िला मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कि गई। जन सुराज कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान आज यहां जारी एक बयान में जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रविश मिश्रा ने दी। जन सुराज में शामिल होने के बाद इन नेताओं ने कहा है कि नीतीश कुमार, लालू यादव और भाजपा ने कभी अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु नहीं सोंचा और हमारे वोट बैंक का इस्तेमाल कर हमारे समाज के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। वे सदैव हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उदासीन बने रहे और इस समाज के लिए कुछ भी नहीं किया। पूर्वी चंपारण जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाक्टर मंतोष कुमार सहनी ने कहा कि जिस जंगल राज के खिलाफ समाज ने नीतीश कुमार को नेता बनाया था फिर नीतीश कुमार उसी जंगल राज पार्ट टू का हिस्सा बनकर समाज के साथ धोखाधड़ी की है।इसके लिए अति पिछड़ा समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। जनता अब किसी के बहकावे में आकर ठगी का शिकार नहीं होगी।
बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों की सदस्यता से इस्तीफा देकर इन्होंने जन सुराज का दामन थामा है। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष डॉ मंतोष कुमार सहनी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक जदयू और भाजपा के नेताओं ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व मुखिया ललन सहनी ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज की सदस्यता ली। ललन सहनी ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार और बिहारियों के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी हैं और जन सुराज में ही समाज के सभी वर्गों का सम्मान और भविष्य निहित है।
जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रविश मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार, लालू यादव और भाजपा ने कभी अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नहीं सोचा और हमारे वोट बैंक का इस्तेमाल कर हमारे समाज के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। पूर्वी चंपारण जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मंतोष कुमार सहनी ने कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ समाज ने नीतीश कुमार को नेता बनाया था फिर नीतीश कुमार उसी जंगल राज पार्ट टू का हिस्सा बनकर समाज के साथ धोखाधड़ी किया है। इसके लिए अति पिछड़ा समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व मुखिया ललन सहनी ने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की आलोचना की और आरोप लगाया कि भाजपा में राजद संस्कृति बढ़ रही है, जो प्रदेश के लिए खतरनाक है। रविश मिश्रा ने बताया कि जन सुराज के संस्थापक सदस्य बनने वालों में डॉ मंतोष कुमार सहनी, बिहार प्रदेश भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यसमिति के सदस्य व पताही प्रखंड के परसौनी पंचायत के मुखिया डॉ ललन सहनी, जदयू जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता डॉ बासुदेव कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जदयू विनोद सहनी, गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी दूनबहादुर सिंह, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव राजेश गुप्ता, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष संजय मेहता, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सहनी हैं। मौके पर जन सुराज के जिला सभापति अजय देव, जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, जिला महासचिव जयमंगल कुशवाहा और जिला अभियान समिति के अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह जिला कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार तिवारी, समेत कई नेता मौजूद थे।
Dec 06 2023, 14:20