नगर एवं ग्रामीण अंचलों में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लोगों को ऑनलाइन हो रहे फ्राड से बचाने के उद्देश्य से नगर एवं ग्रामीण अंचलों में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, नगर के मजाशाह चौराहा,शहर बाजार, केशरी गंज तिराहा, लहरपुर गेट, एवं कोतवाली के सामने नुक्कड़ नाटक के जरिए साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें लोगों को अनजान नंबरों से आने वाली कालों से सावधान रहने और कोई को भी अपने एटीएम कार्ड बैंक खाता या ओटीपी शेयर ना करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि, आप अपने खातों संबंधी किसी भी तरह की कोई भी जानकारी किसी को शेयर न करें जानकार बने और सतर्क रहें तभी आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 नंबर पर डायल करके सूचना दें। नुक्कड़ नाटक में कलाकार परवेज खान, पृथ्वी सिंह चौहान, परमजीत राज, सूरज राय ने सभी लोगों को किसी अनजान नंबर से आई हुई कॉल पर कोई भी जानकारी न देने के लिए जागरूक किया और कोई भी लोन एप या अन्य ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी।
Dec 05 2023, 18:31